Science GK Questions: बेहतरीन जीके के 25 सवाल - Interesting GK Questions in Hindi

भौतिक जगत एवम् प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को ही हम विज्ञान कहते हैं । आज हम आप के लिए जीके के 25 सवाल और Science GK Questions लेकर आए हैं । ये बहुत ही Intreresting GK Questions in Hindi में होने वाले हैं । General Science हमारे लिए बहुत ही आवश्यक होती है , ये अधिकतर परीक्षाओं में पूछी जाती है । इन्ही को ध्यान में रखते हुए आज हम आप सभी के समक्ष Interesting GK Questions in Hindi में लेकर आए हैं । ताकि आने वाली परीक्षाओं में आपको किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े और आप अपनी परीक्षाओं को आसानी पूर्वक उत्तीर्ण कर सकें । इसलिए हमें आशा है कि आप इन General Science Questions को अंत तक जरूर पढ़ेंगे और अपने अधूरे ज्ञान को विकसित करेंगे । धन्यवाद ! 🙏



जीके के 25 सवाल - Interesting GK Questions in Hindi
जीके के 25 सवाल - Interesting GK Questions in Hindi


जीके के 25 सवाल - Interesting GK Questions in Hindi 2023-24 

कुछ सवालों की झलक

  • गुरु जल (Heavy Water) क्या है ?
  • गर्भाशय से अंडो का निकलना क्या कहलाता है ?
  • कौन सा तरल भ्रूण को नम बनाए रखने , बाहरी दबाव तथा धक्कों इत्यादि से सुरक्षा करता है ?
  • मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात, मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता कितने समय के लिए सुरक्षित रखते हैं ?
  • महिलाओं में जन्म का समय निषेचन के बाद कितने समय का होता है ?
  • 'पुरुषों की नसबंदी' को क्या कहा जाता है ?
  • 'स्त्रीयों के नसबंदी' को क्या कहा जाता है ?
  • गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
  • स्त्री में साधारणतया प्रत्येक कौन से दिन मासिक धर्म (Mensuation) होता रहता है ?
  • अंडाशय में डिंब के आरोपण के लिए उत्पादित हार्मोन कौन सा है ?

Interesting GK Questions in Hindi (सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर)


आपका पहला सवाल है ।
1. नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोटॉन,
(B) न्यूट्रॉन,
(C) इलेक्ट्रॉन,
(D) पॉजीट्रॉन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) न्यूट्रॉन

आपका अगला सवाल है ।
2. अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाइट्रॉस ऑक्साइड,
(B) कॉर्बन डाई ऑक्साइड,
(C) कॉर्बन मोनोऑक्साइड,
(D) नाईट्रोजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नाइट्रॉस ऑक्साइड 

आपका अगला सवाल है ।
3. खुले में कुछ देर रखा दूध खट्टा हो जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साइट्रिक अम्ल,
(B) लैक्टिक अम्ल,
(C) एसेटिक अम्ल,
(D) कार्बोनिक अम्ल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लैक्टिक अम्ल

आपका अगला सवाल है ।
4. सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाइड्रोजन,
(B) हीलियम,
(C) ऑक्सीजन,
(D) कॉर्बन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाइड्रोजन

आपका अगला सवाल है। ।
5. निम्न में से किस गैस को स्ट्रेंजर गैस भी कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नियॉन,
(B) जीनॉन,
(C) आर्गन,
(D) रेडियम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जीनॉन

आपका अगला सवाल है ।
6. लेड पेंसिल में क्या पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लेड,
(B) लोहा,
(C) हीरा,
(D) ग्रेफाइट,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ग्रेफाइड 

आपका अगला सवाल है ।
7. सभी जैव योग का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाइट्रोजन,
(B) ऑक्सीजन,
(C) कॉर्बन,
(D) गंधक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कॉर्बन 

आपका अगला सवाल है ।
8. गुरु जल (Heavy Water) क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑक्सीजन+हैवी हाइड्रोजन,
(B) हाइड्रोजन+ऑक्सीजन,
(C) हाइड्रोजन+नवजात ऑक्सीजन हैवी हाइड्रोजन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑक्सीजन+हैवी हाइड्रोजन 

आपका अगला सवाल है ।
9.निम्नलिखित में से किसका ph मान 7 होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शुद्ध जल,
(B) उदासीन विलयन,
(C) क्षारीय विलयन,
(D) उपर्युक्त A और B,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपर्युक्त A और B

आपका अगला सवाल है ।
10.अधिक खाना खाने से यदि कोई अम्लता का शिकार हो जाता है, तो इसका ईलाज क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नींबू का रस,
(B) सिरका,
(C) बेकिंग सोडा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बेकिंग सोडा 

आपका अगला सवाल है ।
11.डॉल्फिन को किसने वर्गीकृत किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्तनी में,
(B) मत्स्य में,
(C) उभयचर में,
(D) सरीसृप में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्तनी में 

आपका अगला सवाल है ।
12. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में इनमें से किसका उपयोग होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारी जल,
(B) ग्रेफाइट,
(C) बेरिलियम,
(D) उपर्युक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपर्युक्त सभी

आपका अगला सवाल है ।
13. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड,
(B) सोडियम क्लोराइड,
(C) सोडियम कार्बोनेट,
(D) कैल्शियम कार्बोनेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड

आपका अगला सवाल है ।
14. न्यूरॉन्स के कोशिकाओं की संख्या सबसे अधिक कहां होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हृदय,
(B) मस्तिष्क,
(C) आँख,
(D) कान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मस्तिष्क 

आपका अगला सवाल है ।
15. उल्लू रात में आसानी से उड़ते हैं क्योंकि इनमें .......... पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तीन आंखे होती हैं,
(B) रेटिना पर प्रतिबिम्ब नहीं बनता,
(C) रेटिना में केवल शलाकाएं,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रेटिना में केवल शलाकाएं

आपका अगला सवाल है 
16. रात्रि में मंद प्रकाश में दृष्टि संवेदना का काम किसके द्वारा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शलाकाओं,
(B) लेंस,
(C) रेटीना,
(D) कॉर्निया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शलाकाओं

आपका अगला सवाल है ।
17.रतौधी किस कारण से होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाइपरमेट्रोपिया,
(B) शंकुओं की खराबी,
(C) मायोपिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शंकुओं की खराबी

आपका अगला सवाल है ।
18. शारीरिक संतुलन बनाने में सहायक संवेदी अंग कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आँख,
(B) नाक,
(C) कर्ण (कान),
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कर्ण (कान)

आपका अगला सवाल है ।
19.C12H22O11 के रूप में किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नमक को,
(B) चूने को,
(C) चीनी को,
(D) रेत को
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चीनी को

आपका अगला सवाल है ।
20. लाफिंग गैस (हास्य गैस) के नाम से किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाइट्रस ऑक्साइड,
(B) कॉर्बन डाई ऑक्साइड,
(C) नाइट्रिक एसिड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नाइट्रस ऑक्साइड

आपका अगला सवाल है ।
21. ओन्यूरोलॉजी (Oneirology) का संबंध किससे है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रंग,
(B) मस्तिष्क,
(C) स्वपन,
(D) आँख,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) स्वपन 

आपका अगला सवाल है ।
22. द्विपद नामकरण (binomial nomenclature) का पिता किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कार्ल लिनियस,
(B) चार्ज डार्विन,
(C) रॉबर्ट हुक,
(D) आइंस्टीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कार्ल लिनियस

आपका अगला सवाल है ।
23. मानव शरीर का कौन सा अंग लाईपेज (lipase) का उत्पादन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अग्नाशय,
(B) यकृत,
(C) मस्तिष्क,
(D) हृदय,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अग्नाशय 

आपका अगला सवाल है ।
24.विटामिन K की विशिष्ट भूमिका....... के संश्लेषण में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ग्लोबुलिन,
(B) प्रोथ्रोमबीन,
(C) एंटीबॉडी,
(D) एल्बुमिन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रोथ्रोमबीन 

आपका अगला सवाल है ।
25. रक्त में RBC की वृद्धि वाली स्थिति को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पॉलीसिथेमियां,
(B) हिमोफिलिया,
(C) ल्युकेमियां,
(D) एनीमिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पॉलीसिथेमियां

यह भी पढ़ें 👉GK Questions - Top 100 GK Questions

जीके के 50 सवाल - GK 50 Questions in Hindi 

आपका अगला सवाल है ।
26. प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन की मुक्ति.......... के कारण होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कॉर्बनडाईऑक्साइड के टूटने से,
(B) पानी और मिट्टी के मिलने से,
(C) पानी की फोटोलिसिस,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पानी की फोटोलिसिस

आपका अगला सवाल है ।
27. श्वेत रक्त कणिका (WBC) का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रक्त परिसंचरण,
(B) संक्रमण से निपटने के लिए,
(C) ताकत देने के लिए,
(D) रक्त का थक्का बनाने के लिए,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) संक्रमण से निपटने के लिए

आपका अगला सवाल है ।
28. मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एओर्टा,
(B) महाधमनी,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों

आपका अगला सवाल है ।
29. ऑन्कोलॉजी किसके उपचार से जुड़ा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मधुमेह,
(B) एड्स,
(C) कैंसर,
(D) TB,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कैंसर 

आपका अगला सवाल है ।
30. मानव शरीर में छोटी आत और बड़ी आंत में से कौन सा लंबा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दोनों बराबर होती हैं,
(B) छोटी आंत,
(C) बड़ी आंत,
(D) पुरुष और महिला पर निर्भर करता है,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) छोटी आंत

आपका अगला सवाल है ।
31. मनुष्य का नाखून किस बना होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिमोग्लोबिन,
(B) केरोटिन,
(C) एल्बुमिन,
(D) मेलनिन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केरोटिन

आपका अगला सवाल है ।
32. धमनियां (arteries) रक्त ले जाती हैं जो भरा हुआ होता है........ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑक्सीजन,
(B) कॉर्बन डाई ऑक्साइड,
(C) आयरन,
(D) उपर्युक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑक्सीजन 

आपका अगला सवाल है ।
33. हमारी आंखों में लेंस का मुख्य कार्य क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फोकल दूरी बदलने में,
(B) प्रतिबिंब बनाने में,
(C) प्रकाश की मात्रा नियंत्रण,
(D) चोट लगने से बचाता है,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फोकल दूरी बदलने में

आपका अगला सवाल है ।
34. पेंसिलिन का आविष्कार किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्टीफन हॉकिंग,
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग,
(C) रॉबर्ट हुक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 

आपका अगला सवाल है ।
35. पृथ्वी के अध्ययन को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जीव विज्ञान,
(B) परिस्थितिकीय,
(C) भूविज्ञान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भूविज्ञान 

आपका अगला सवाल है ।
36. मानव शरीर में प्रोस्टेट क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संयोजी उत्तक,
(B) ग्रंथि,
(C) पेशी,
(D) अस्थि,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ग्रंथि 

आपका अगला सवाल है ।
37. अंडाशय में डिंब के आरोपण के लिए उत्पादित हार्मोन कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोजेस्टोरोन,
(B) ऑक्सिटोसिस,
(C) प्रोलेक्टिन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्रोजेस्टोरोन 

आपका अगला सवाल है ।
38. मानव शरीर में RBC और WBC का अनुपात कितना होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1:600,
(B) 206:1,
(C) 600:1,
(D) 605:1,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 600:1

आपका अगला सवाल है ।
39. ग्लोबल वार्मिंग के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार गैस कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑक्सीजन,
(B) कॉर्बनडाईऑक्साइड,
(C) कॉर्बन मोनो ऑक्साइड,
(D) नाइट्रस ऑक्साइड,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कॉर्बनडाईऑक्साइड

आपका अगला सवाल है ।
40. कोशिका कितने प्रकार की होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 3,
(B) 4,
(C) 1,
(D) 2,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 2

आपका अगला सवाल है ।
41. सबसे छोटी कोशिका कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माइकोप्लाज्मा,
(B) शुतुरमुर्ग का अंडा,
(C) जीवाणु,
(D) विषाणु,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) माइकोप्लाज्मा

आपका अगला सवाल है ।
42. मानव शरीर की सबसे लंबी कोशिका कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंडकोशिका,
(B) वृक्क कोशिका,
(C) शुक्राणु,
(D) तंत्रिका कोशिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) तंत्रिका कोशिका 

आपका अगला सवाल है ।
43. पादप कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सेल्यूलोज,
(B) प्रोटीन,
(C) लिपिड और प्रोटीन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सेल्यूलोज 

आपका अगला सवाल है ।
44. कोशिका की प्रोटीन की फैक्ट्री किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केंद्रक,
(B) राइबोसोम,
(C) कोशिका द्रव्य,
(D) गाल्जीकाय,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राइबोसोम

आपका अगला सवाल है ।
45. कोशिका की आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाइसोसोम,
(B) राइबोसोम,
(C) माइटोकांड्रिया,
(D) गाल्जीकाय,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लाइसोसोम

आपका अगला सवाल है ।
46. कोशिका का ऊर्जा गृह किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केन्द्रक,
(B) राइबोसोम,
(C) माइटोकॉन्ड्रिया,
(D) गाल्जीकाय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) माइटोकॉन्ड्रिया

आपका अगला सवाल है ।
47. कोशिका झिल्ली किस में पाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जंतु,
(B) पादप,
(C) जंतु तथा पादप दोनों में,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जंतु तथा पादप दोनों में 

आपका अगला सवाल है ।
48. कोशिका में पदार्थ का परिवहन किसके द्वारा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाइसोसोम,
(B) राइबोसोम,
(C) गाल्जीकाय,
(D) माइटोकांड्रिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गाल्जीकाय

आपका अगला सवाल है ।
49. कोशिका रस निम्न में से किसको कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तारककाय,
(B) माइटोकांड्रिया,
(C) रसधानी,
(D) गाल्जीकाय,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रसधानी 

यह भी पढ़ें 👉GK और GS में अन्तर 


आपका अगला सवाल है ।
50. लवक कितने प्रकार के होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2,
(B) 4,
(C) 3,
(D) 1,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 3


आपका पहला सवाल है ।
51. मनुष्य के कान में कितनी हड्डियां होती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9,
(B) 7,
(C) 4,
(D) 6,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 6

आपका अगला सवाल है ।
52. कम तापमान को मापने वाले "यंत्र" को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रार्योमीटर,
(B) पायरोमीटर,
(C) हैग्रोमीटर,
(D) टेकोमीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) क्रार्योमीटर 

आपका अगला सवाल है ।
53. 'सूर्य और तारो पर ऊर्जा' का स्रोत क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन,
(B) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन,
(C) हाइड्रोजन का ऑक्सीजन में परिवर्तन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन

आपका अगला सवाल है ।
54. मनुष्य की सुनने की क्षमता कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20Hz से 20000Hz,
(B) 200Hz से 2000Hz,
(C) 200Hz से 20000Hz,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 20Hz से 20000Hz

आपका अगला सवाल है। ।
55. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ड्राई सेल,
(B) फोटोवोल्टिक सेल,
(C) डेनियल सेल,
(D) गैलवेनिक सेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फोटोवोल्टिक सेल

आपका अगला सवाल है ।
56. पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्व के कारण त्वरण (acceleration due to gravity) का मान क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1,
(B) 5,
(C) 2,
(D) 0,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 0 

आपका अगला सवाल है ।
57. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है तथा द्रव्यमान संख्या 36 है, तब उस परमाणु में न्यूट्रानो की संख्या क्या होगी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 17,
(B) 37,
(C) 19,
(D) 36,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 19 

आपका अगला सवाल है ।
58. किस यंत्र द्वारा रेडियोएक्टिविता मापी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हैग्रोमीटर,
(B) बैरोमीटर,
(C) कैलोरीमीटर,
(D) गीगर मूलर काउंटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गीगर मूलर काउंटर

आपका अगला सवाल है ।
59. पृथ्वी की सतह से भू-स्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) की ऊंचाई कितनी होती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 36000,
(B) 35800,
(C) दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दोनों 

आपका अगला सवाल है ।
60. वाशिंग मशीन/धोवन यंत्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अपकेंद्रण,
(B) Centrifugation,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों 

आपका अगला सवाल है ।
61. आधूर्ण बल (Torque) की SI इकाई क्या होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूटन मीटर,
(B) न्यूटन,
(C) मीटर,
(D) पास्कल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) न्यूटन मीटर

आपका अगला सवाल है ।
62. 'फ्लोरोसेंट लैंप' में चोक के उपयोग का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रतिरोध को बढ़ाना,
(B) विद्युत धारा के प्रवाह को बढ़ाना,
(C) विद्युत धारा के प्रवाह को कम करना,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विद्युत धारा के प्रवाह को कम करना

आपका अगला सवाल है ।
63. 'विधुत चालकता (Electrical Conductivity) का मात्रक' क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महो (mho),
(B) ओह्न,
(C) वेबर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महो (mho)

आपका अगला सवाल है ।
64. किस वैज्ञानिक ने बैटरी की खोज की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूटन,
(B) वोल्टा,
(C) मैक्सवेल,
(D) फैराडे,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वोल्टा

आपका अगला सवाल है ।
65. किसी तत्व के परमाणु क्रमांक समान हो परंतु परमाणु भार भिन्न भिन्न होते हैं उन्हें क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) समस्थानिक,
(B) Isotopes,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों

आपका अगला सवाल है 
66. रेडियोएक्टिविता के दौरान निम्न में से किन किन किरणों का उत्सर्जन नही होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अल्फा किरणें,
(B) कैथोड किरण,
(C) बीटा किरणें,
(D) गामा किरणें,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कैथोड किरण

आपका अगला सवाल है ।
67. बर्फ का गलनांक केल्विन में कितने डिग्री होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 200,
(B) 273,
(C) 0,
(D) 300,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 273 

आपका अगला सवाल है ।
68. अस्थिमज्जा में रुधिर कणिकाओं का निर्माण क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हीमोफीलिया,
(B) ल्यूकेमिया,
(C) हिमेटोपायसिस,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हिमेटोपायसिस

आपका अगला सवाल है ।
69 किस वैज्ञानिक को चिकित्सा का जनक कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एडवर्ड जेनर,
(B) डार्विन,
(C) हिप्पोक्रेक्टस,
(D) हेकल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हिप्पोक्रेक्टस 

आपका अगला सवाल है ।
70. चिकनपॉक्स किस सूक्ष्मजीव से होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विषाणु,
(B) जीवाणु,
(C) प्रोटोजोआ,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विषाणु

आपका अगला सवाल है ।
71. एल्जीमर रोग मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हृदय,
(B) वृक्क,
(C) मस्तिष्क,
(D) फेफड़े,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मस्तिष्क

आपका अगला सवाल है ।
72. मानव में पीयूष ग्रंथि कहां पर स्तिथ होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मस्तिष्क में,
(B) हृदय में,
(C) फेफड़े में,
(D) आंखों में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मस्तिष्क में

आपका अगला सवाल है ।
73. वह प्रक्रम जिसके माध्यम से जीव अपनी संख्या की वृद्धि करता है उसे क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रजनन,
(B) निषेचन,
(C) अंडोत्सर्ग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्रजनन 

आपका अगला सवाल है ।
74. 'पुरुषों के सेक्स' को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एस्ट्रोजन,
(B) टेस्टोस्टेरॉन,
(C) प्रोजेस्टोरोंन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) टेस्टोस्टेरॉन

यह भी पढ़े👉All Types GK Questions 

Interesting GK Questions in Hindi -जीके के 25 सवाल


आपका अगला सवाल है ।
75. 'महिलाओं के सेक्स' हार्मोंस को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एस्ट्रोजन,
(B) प्रोजेस्टेरोन,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों


आपका अगला सवाल है ।
76. मनुष्य में कितने गुणसूत्र पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 23 जोड़े,
(B) 46,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों 

आपका अगला सवाल है ।
77. मासिक धर्म (Mensuation) के स्थाई रूप से बंद हो जाने को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनार्की,
(B) सियोन,
(C) एमनियान,
(D) रजोनिवृत्ति,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रजोनिवृत्ति

आपका अगला सवाल है ।
78. स्त्री में साधारणतया प्रत्येक कौन से दिन मासिक धर्म (Mensuation) होता रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15वें,
(B) 30वें,
(C) 28वें,
(D) 25वें,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 28वें

आपका अगला सवाल है ।
79. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एक्स - रे,
(B) एंडोस्कोपी,
(C) अल्ट्रासाउंड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अल्ट्रासाउंड 

आपका अगला सवाल है ।
80. 'स्त्रीयों के नसबंदी' को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वैसेक्टोमी,
(B) ट्यूबेक्टोमी,
(C) अल्ट्रासाउंड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ट्यूबेक्टोमी 

आपका अगला सवाल है ।
81. 'पुरुषों की नसबंदी' को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ट्यूबेक्टोमी,
(B) वैसेक्टोमी,
(C) अल्ट्रासाउंड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वैसेक्टोमी

आपका अगला सवाल है ।
82. पुरुषों में कितने जोड़ी वृषण (Testes) पाएं जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1,
(B) 2,
(C) 3,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1

आपका अगला सवाल है ।
83. महिलाओं में कितने जोड़ी अंडाशय पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1,
(B) 2,
(C) 4,
(D) 3,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1 

आपका अगला सवाल है ।
84. मानव में निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर संपन्न होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंडवाहिनी,
(B) फैलोपियन नली,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फैलोपियन नली

आपका अगला सवाल है ।
85. महिलाओं में जन्म का समय निषेचन के बाद कितने समय का होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 266 दिन,
(B) 38 सप्ताह,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों

आपका अगला सवाल है ।
86. गर्भकाल के प्रथम दो सप्ताह को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पूर्व भ्रुणीय अवस्था,
(B) Pre embryonic Stage,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों

आपका अगला सवाल है ।
87. गर्भकाल के तीसरे महीने से जन्म तक के समय को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भ्रूणकाल,
(B) पूर्व भ्रूणीय अवस्था,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) मारूला,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भ्रूणकाल

आपका अगला सवाल है ।
88. मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात, मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता कितने समय के लिए सुरक्षित रखते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 घंटे तक,
(B) 24 से 36 घंटे तक,
(C) 20 मिनट तक,
(D) 48 से 72 घंटे तक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 48 से 72 घंटे तक 

आपका अगला सवाल है ।
89. मानव भ्रूण (Human Embryo) का हृदय कब संपन्दन करने लगता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अपने परिवर्धन के दूसरे सप्ताह में,
(B) अपने परिवर्धन के चौथे सप्ताह में,
(C) अपने परिवर्धन के तीसरे सप्ताह में,
(D) अपने परिवर्धन के पहले सप्ताह में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अपने परिवर्धन के चौथे सप्ताह में

आपका अगला सवाल है ।
90. कौन सा तरल भ्रूण को नम बनाए रखने , बाहरी दबाव तथा धक्कों इत्यादि से सुरक्षा करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उल्व,
(B) एमनियॉन,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों

आपका अगला सवाल है ।
91. बच्चों के लिंग का निर्धारण किसके गुणसूत्र के द्वारा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पिता,
(B) माता,
(C) दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पिता 

आपका अगला सवाल है ।
92. एमनियोसेंटेसिस (amniocentesis) के द्वारा क्या पता करते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैंसर,
(B) प्लेटलेट्स की संख्या,
(C) RBC की संख्या,
(D) भ्रूण के लिंग को,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भ्रूण के लिंग को

आपका अगला सवाल है ।
93. 'प्रथम परखनली शिशु' का क्या नाम था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लुईस,
(B) ट्रंप,
(C) लूसी,
(D) डॉली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लुईस 

आपका अगला सवाल है ।
94. 'परखनली शिशु' में क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निषेचन बाहर होता है,
(B) विकास आंतरिक होता है,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों

आपका अगला सवाल है ।
95. मुख से लेने वाले 'गर्भ निरोधक गोलियां' किसका निरोध करते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंडोत्सर्जन का,
(B) गर्भधारण का,
(C) निषेचन का,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अंडोत्सर्जन का

आपका अगला सवाल है ।
96. गर्भाशय से अंडो का निकलना क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निषेचन,
(B) एम्नियोसेंटेसिस,
(C) अंडोत्सर्ग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अंडोत्सर्ग

आपका अगला सवाल है ।
97. भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंडोत्सर्ग,
(B) बीजन्डसन,
(C) निषेचन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बीजन्डसन 

आपका अगला सवाल है ।
98. युग्मक कोशिकाओं का निर्माण होना क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निषेचन,
(B) अंडोत्सर्ग,
(C) युग्मक जनन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) युग्मक जनन

आपका अगला सवाल है ।
99. नर प्रजनन कोशिका को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंडा,
(B) शुक्राणु,
(C) युग्मक,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुक्राणु 

आपका अगला सवाल है ।
100. प्रजनन का पहला चरण क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वैसेक्टमी,
(B) ट्यूबेक्टमी,
(C) युग्मक जनन,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) युग्मक जनन

यह भी पढ़ें 👉 प्रमुख दिवस


101. मानव शरीर में अनुवांशिकता की इकाई को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जीन,
(B) गुणसूत्र,
(C) DNA,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जीन

हम आशा करते हैं की आपको Interesting GK Questions in Hindi में जरूर पसंद आए होंगे । अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में अवश्य छोड़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें । धन्यवाद !





Best Exam Preparation Books 📚 👈Click Here
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.