नमस्कार दोस्तों ! परीक्षा की दृष्टि से UP GK (Uttar Pradesh GK in Hindi) का उत्तर प्रदेश में अत्यधिक महत्व है , उत्तर प्रदेश की हर एक परीक्षा में UP GK से से संबंधित प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं। इस तरह के प्रश्न उत्तर RO,UP Police, APS,Ctet, UPTET,UPSC Exams,civil exams Uttar Pradesh Police,VDO,lekhapal इत्यादि में अक्सर ही पूछे जाते हैं । इसलिए मैं आप सभी के लिए उत्तर प्रदेश से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूं , जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं । इसलिए आप से निवेदन है कि आप सभी इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े । धन्यवाद !
UP GK - Important Uttar Pradesh GK Questions - महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
कुछ सवालों की झलक
- उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
- उत्तर प्रदेश का पूर्व पश्चिम का कितना विस्तार है ?
- उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर देश का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन विद्युत गृह स्थापित है ?
- उत्तर प्रदेश में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रीयों की संख्या क्या है ?
- उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक किस धर्म के लोग निवास करते हैं ?
- उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों का कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
- उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल कितने कृषि विश्वविद्यालय हैं ?
यह भी पढ़ें 👇
Uttar Pradesh GK in Hindi - उत्तर प्रदेश समान्य ज्ञान
आपका पहला सवाल है ।
1. उत्तरप्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्य प्रदेश,
(B) यूनाइटेड प्रोविंस,
(C) उत्तरी प्रांत,
(D) अवध प्रांत,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) यूनाइटेड प्रोविंस
आपका अगला सवाल है ।
2. निम्नलिखित में से इत्र नगरी के नाम से प्रसिद्ध शहर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कन्नौज,
(B) आगरा,
(C) प्रयागराज,
(D) मथुरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कन्नौज
आपका अगला सवाल है ।
3. उत्तरप्रदेश का वर्तमान नाम कब पड़ा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20 जनवरी 1950,
(B) 24 जनवरी 1950,
(C) 10 फरवरी 1950,
(D) 24 फरवरी 1950,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 24 जनवरी 1950
आपका अगला सवाल है ।
4. उत्तरप्रदेश भारतीय गणतंत्र का एक पूर्ण राज्य कौन से सन् में बना ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 26 जनवरी 1950,
(B) 15 फरवरी 1950,
(C) 28 जनवरी 1950,
(D) 10 जनवरी 1950,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 26 जनवरी 1950
आपका अगला सवाल है। ।
5. उत्तरप्रदेश में दिया सलाई उद्योग बनाने का प्रमुख केंद्र है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ,
(B) बरेली,
(C) सीतापुर,
(D) कानपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बरेली
आपका अगला सवाल है ।
6. किस वर्ष उत्तरांचल उत्तरप्रदेश से अलग हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 7 अगस्त 1999,
(B) 5 अगस्त 1992,
(C) 15 जनवरी 1964,
(D) 9 नवंबर 2000,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 9 नवंबर 2000
आपका अगला सवाल है ।
7. उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चौनफुल,
(B) छपेली,
(C) नौटंकी,
(D) करमा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नौटंकी
आपका अगला सवाल है ।
8. विंध्यांचल पर्वत श्रेणियों की चट्टानों में से निम्न में से कौन सा पत्थर प्राप्त नहीं होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संगमरमर का पत्थर,
(B) डोलोमाइट,
(C) चूने का पत्थर,
(D) बलुआ पत्थर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) संगमरमर का पत्थर
आपका अगला सवाल है ।
9.चंद्रशेखर आज़ाद कौन से स्थान पर शहीद हुए थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर,
(B) दिल्ली,
(C) प्रतापगढ़,
(D) इलाहाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इलाहाबाद
आपका अगला सवाल है ।
10.उत्तरप्रदेश में ताला बनाने का प्रमुख केंद्र है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोरखपुर,
(B) सीतापुर,
(C) अलीगढ़,
(D) कानपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अलीगढ़
आपका अगला सवाल है ।
11.उत्तर प्रदेश में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन किस क्षेत्र में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगा-घाघरा दोआब,
(B) गंगा-यमुना दोआब,
(C) यमुना-गंडक क्षेत्र,
(D) चंबल का क्षेत्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गंगा-घाघरा दोआब
आपका अगला सवाल है ।
12. डोलोमाइट के भंडार उत्तरप्रदेश के किस जिले में पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चित्रकूट,
(B) झांसी,
(C) कानपुर,
(D) सोनभद्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सोनभद्र
आपका अगला सवाल है ।
13. उत्तरप्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहां पर स्तिथ हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बरेली व रामापुर,
(B) मंसूरपुर व नवाबगंज,
(C) नोएडा व शाहिबाबाद,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बरेली व रामापुर
आपका अगला सवाल है ।
14. उत्तरप्रदेश को कृषि द्वारा लगभग कितने प्रतिशत आय होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 58%,
(B) 68%,
(C) 50%,
(D) 40%,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 68%
आपका अगला सवाल है ।
15. उत्तर प्रदेश के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर रिकॉर्डेड वन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10%,
(B) 7.42%,
(C) 6.15%,
(D) 4.59%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 6.15%
आपका अगला सवाल है
16. उत्तर प्रदेश में साबुन बनाने का प्रमुख केंद्र है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर,
(B) लखनऊ,
(C) बाराबंकी,
(D) सहारनपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कानपुर
आपका अगला सवाल है ।
17.प्रदेश में कागज बनाने का प्रमुख केंद्र है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाराणसी,
(B) सहारनपुर,
(C) लखनऊ,
(D) बरेली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सहारनपुर
आपका अगला सवाल है ।
18. उत्तर प्रदेश का पूर्व पश्चिम का कितना विस्तार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 610 कीमी,
(B) 550 किमी,
(C) 650 किमी,
(D) 700 किमी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 650 किमी
आपका अगला सवाल है ।
19. उत्तर प्रदेश का उत्तर से दक्षिण तक कितना विस्तार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 240 किमी,
(B) 320 किमी,
(C) 240 किमी,
(D) 380 किमी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 240 किमी
आपका अगला सवाल है ।
20. काशी का सर्वप्रथम उल्लेख प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अथर्ववेद में,
(B) रामायण में,
(C) महावस्तु में,
(D) सामवेद में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अथर्ववेद में
आपका अगला सवाल है ।
21. उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकाला जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हमीरपुर,
(B) जालौन,
(C) बांदा,
(D) ललितपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बांदा
आपका अगला सवाल है ।
22. उत्तरप्रदेश में हिंदुस्तान एल्युमिनियम कॉर्पोरेशन द्वारा एल्यूमीनियम कारखाना कहां स्थापित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ललितपुर,
(B) हमीरपुर,
(C) मिर्जापुर,
(D) रेणुकूट,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रेणुकूट
आपका अगला सवाल है ।
23. उत्तरप्रदेश में तांबा अयस्क निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोनराई-ललितपुर,
(B) सोनभद्र-मिर्जापुर,
(C) कजराहाट-मिर्जापुर,
(D) सिंगरौली-मिर्जापुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सोनराई-ललितपुर
आपका अगला सवाल है ।
24.बॉक्साइड खनिज उत्तर प्रदेश में कहां मिलता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेरठ और सहारनपुर,
(B) बांदा और वाराणसी,
(C) हरदोई और शारजहांपुर,
(D) उन्नाव और कानपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बांदा और वाराणसी
आपका अगला सवाल है ।
25. उत्तरप्रदेश में मिर्जापुर के कजराहाट क्षेत्र में निकाले जाने वाले डोलोमाइट खनिज का उपयोग किस लिए होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इस्पात उद्योग में निस्सरण व ताप सह हेतु,
(B) तांबा को बॉक्साइड से अलग करने में,
(C) बॉक्साइट को एल्यूमीनियम बनाने में,
(D) बालू में मिश्रण कर सीमेंट बनाने में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इस्पात उद्योग में निस्सरण व ताप सह हेतु
आपका अगला सवाल है ।
26. उत्तरप्रदेश में सोना किस क्षेत्र में प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शारदा घाघरा-नदियों से,
(B) गोमती-घाघरा नदियों से,
(C) शारदा-रामगंगा नदियों से,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शारदा-रामगंगा नदियों से
आपका अगला सवाल है ।
27. उत्तरप्रदेश के किस स्थान पर देश का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन विद्युत गृह स्थापित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कासिमपुर,
(B) सिंगरौली में,
(C) नरौरा में,
(D) कानपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिंगरौली में
आपका अगला सवाल है ।
28. उत्तरप्रदेश में क्षेत्रफल के आधार पर सर्वाधिक बड़ा जिला कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोंडा,
(B) हमीरपुर,
(C) खीरी,
(D) बांदा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) खीरी
आपका अगला सवाल है ।
29. नगरीय जनसंख्या के अनुसार कौन सा नगर उत्तर राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वाला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इलाहाबाद,
(B) आगरा,
(C) कानपुर नगर,
(D) लखनऊ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कानपुर नगर
आपका अगला सवाल है ।
30. उत्तरप्रदेश में सबसे कम क्षेत्रफल किस जिले का है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ,
(B) कानपुर (शहर),
(C) रामपुर,
(D) गाजियाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कानपुर (शहर)
आपका अगला सवाल है ।
31. उत्तरप्रदेश की दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 18-26%,
(B) 20.2%,
(C) 22.18%,
(D) 32.81%,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 20.2%
आपका अगला सवाल है ।
32. 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में जनसंख्या का घनत्व क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 829,
(B) 699,
(C) 780,
(D) 589,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 829
आपका अगला सवाल है ।
33. उत्तरप्रदेश में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रीयों की संख्या क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 912,
(B) 950,
(C) 952,
(D) 980,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 912
आपका अगला सवाल है ।
34. 2011 की गणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में पुरुषों की साक्षरता का प्रतिशत निम्नलिखित में से क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 60.0,
(B) 77.3,
(C) 55.9,
(D) 50.0,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 77.3
आपका अगला सवाल है ।
35. 2011 की गणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में स्त्रीयों की साक्षरता का प्रतिशत निम्नलिखित में से क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 58.3,
(B) 47.2,
(C) 57.2,
(D) 38.36,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 57.2
आपका अगला सवाल है ।
36. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश की साक्षरता का निम्नलिखित में से क्या प्रतिशत है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 14.6,
(B) 67.7,
(C) 23.6,
(D) 38.76,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 67.7
आपका अगला सवाल है ।
37. उत्तर प्रदेश में कुल कितने मंडल है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 18,
(B) 20,
(C) 15,
(D) 11,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 18
आपका अगला सवाल है ।
38. 2011 की जनगणना के अनुसार वाराणसी में जनसंख्या का घनत्व है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1715,
(B) 1922,
(C) 2395,
(D) 1835,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 2395
आपका अगला सवाल है ।
39. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले कितने नगर हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9,
(B) 7,
(C) 5,
(D) 4,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 7
आपका अगला सवाल है ।
40. उत्तरप्रदेश का क्षेत्रफल संपूर्ण भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9.17,
(B) 10.97,
(C) 8.17,
(D) 8.17,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 8.17
आपका अगला सवाल है ।
41. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का लगभग कितना भाग उत्तरप्रदेश में रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 16.49%,
(B) 10.18%,
(C) 8.14%,
(D) 23.18%,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 16.49%
आपका अगला सवाल है ।
42. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में कितने गांव थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1,02,590,
(B) 1,18,580,
(C) 1,08,254,
(D) 1,06,704,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1,06,704
आपका अगला सवाल है ।
43. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव किसे प्राप्त है तथा वह किस प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुचेता कृपलानी-उत्तरप्रदेश,
(B) इंदिरा गांधी-उत्तरप्रदेश,
(C) नंदिनी सत्पथी-कर्नाटक,
(D) सुचेता कृपलानी-महाराष्ट्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सुचेता कृपलानी-उत्तरप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
44. संयुक्त राज्य संघ महासभा की अध्यक्ष रही श्री मति विजयलक्ष्मी पंडित किस प्रदेश की निवासी थीं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराष्ट्र,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) जम्मूकश्मीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तरप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
45. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक किस धर्म के लोग निवास करते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिंदू,
(B) मुस्लिम,
(C) जैन,
(D) बौद्ध,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हिंदू
आपका अगला सवाल है ।
46. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 30.85%,
(B) 15.25%,
(C) 22.28%,
(D) 10.52%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 22.28%
आपका अगला सवाल है ।
47. उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ,
(B) डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा,
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
आपका अगला सवाल है ।
48. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर,
(B) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,
(C) रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली,
(D) डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
आपका अगला सवाल है ।
49. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षा संस्थान केंद्रीय नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी,
(B) बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी,
(C) डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, कानपुर,
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
आपका अगला सवाल है ।
50. उत्तर प्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1,55,25,552,
(B) 20,56,52,611,
(C) 15,53,17,278,
(D) 10,75,65,585,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 15,53,17,278
आपका पहला सवाल है ।
51. उत्तर प्रदेश की सारी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9,52,14,566,
(B) 2,10,55,222,
(C) 3,55,52,621,
(D) 4,44,95,063,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 4,44,95,063
आपका अगला सवाल है ।
52. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल नगरों की संख्या कितनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 915,
(B) 405,
(C) 302,
(D) 702,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 915
आपका अगला सवाल है ।
53. उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों का कौन सा जोड़ा सही नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाराणसी-मेरठ,
(B) मुरादाबाद-गाजियाबाद,
(C) आगरा-इलाहाबाद,
(D) लखनऊ-कानपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुरादाबाद-गाजियाबाद
आपका अगला सवाल है ।
54. उत्तर प्रदेश में कृषि विद्यालय निम्नलिखित में से कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फैजाबाद,
(B) अलीगढ़,
(C) आगरा,
(D) गोरखपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फैजाबाद
आपका अगला सवाल है। ।
55. भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) महाराष्ट्र,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तरप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
56. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 50,
(B) 25,
(C) 8
(D) 35,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 35
आपका अगला सवाल है ।
57. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय का स्तर नहीं प्राप्त है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली,
(B) दयालबाग एजुकेशन शिक्षण संस्थान,आगरा,
(C) आयुर्वेद कॉलेज, फैजाबाद,
(D) उपर्युक्त सभी को,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आयुर्वेद कॉलेज, फैजाबाद
आपका अगला सवाल है ।
58. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का साक्षरता की दृष्टि से भारत में कौन सा स्थान है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 32वां,
(B) 25वां,
(C) 12वां,
(D) 29वां,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 29वां
आपका अगला सवाल है ।
59. उत्तर प्रदेश में 'स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी' कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुरादाबाद में,
(B) गोरखपुर में,
(C) सहारनपुर में,
(D) अलीगढ़ में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सहारनपुर में
आपका अगला सवाल है ।
60. निम्नलिखित में से कौन सा शोध संस्थान आगरा में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट,
(B) सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट,
(C) एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डिफेंस इंस्टीट्यूट,
(D) डिफेंस रिसर्च लैबोरेटरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डिफेंस इंस्टीट्यूट
आपका अगला सवाल है ।
61. उत्तर प्रदेश में 'एयर फोर्स पेरा टुपर्स ट्रेनिंग स्कूल' कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आगरा,
(B) कानपुर,
(C) लखनऊ,
(D) इलाहाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आगरा
आपका अगला सवाल है ।
62. वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ममता बनर्जी,
(B) श्री केशव मौर्य,
(C) श्री जितिन प्रसाद,
(D) श्री रामप्रकाश त्रिपाठी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) श्री जितिन प्रसाद
आपका अगला सवाल है ।
63. उत्तर प्रदेश में इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज किन-किन नगरों में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रायबरेली-नैनी,
(B) गोरखपुर-कानपुर,
(C) इलाहाबाद-वाराणसी,
(D) आगरा-अलीगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रायबरेली-नैनी
आपका अगला सवाल है ।
64. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय किस नगर में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलीगढ़,
(B) कानपुर,
(C) पंतनगर,
(D) आगरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कानपुर
आपका अगला सवाल है ।
65. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वी. के. मित्तल,
(B) आर. एच. जैदी,
(C) डॉ सुनील कुमार जैन,
(D) वी. के. दीवान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डॉ सुनील कुमार जैन
आपका अगला सवाल है
66. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल कितने कृषि विश्वविद्यालय हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 6,
(B) 4,
(C) 7,
(D) 5,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 4
आपका अगला सवाल है ।
67. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सा शहर चिकन पर गोटे का काम एवं जरी के लिए प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर,
(B) लखनऊ,
(C) आगरा,
(D) इलाहाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लखनऊ
आपका अगला सवाल है ।
68. उत्तर प्रदेश के किस नगर में पॉलिएस्टर रेशे के कारखाने की स्थापना हुई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ में,
(B) सुलतानपुर में,
(C) बाराबंकी में,
(D) वाराणसी में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बाराबंकी में
आपका अगला सवाल है ।
69 भारतीय चमड़ा रंगाई तथा जूता संस्थान उत्तरप्रदेश में कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इलाहाबाद,
(B) लखनऊ,
(C) कानपुर,
(D) बरेली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कानपुर
आपका अगला सवाल है ।
70. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन से नगर में परमाणु बिजली घर का निर्माण किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नरौरा में,
(B) कानपुर में,
(C) रायबरेली में,
(D) मर्जापुर में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नरौरा में
Note:-
यदि आपको ये हमारा UP GK (Uttar Pradesh GK Questions) पसंद आया हो तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें । हम आप सभी के लिए ऐसे ही GK Questions लेकर आते रहते हैं । इसलिए आप हमारे पेज ModestGyan पर आकर हर तरह के Gk Questions in Hindi में पढ़ सकते हैं । धन्यवाद !