Top Trending GK - Most Important GK Questions

नमस्कार दोस्तो आपका हमारे पेज modestgyan.in पर हार्दिक अभिनंदन है । आज मैं आप सभी के लिए कुछ अलग ही Top Trending GK के Questions और Answers लेकर आया हूं। आप सभी को ये हमारा Top Trending GK बहुत ही पसंद आने वाले हैं , ये GK के सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो की आपकी परीक्षा , इन्टरव्यू  और अन्य तरह के सरकारी परीक्षाओं में बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं , ये सभी Questions और Answers Top Trending GK से लिए गए हैं जो अभी के समय में बहुत ही अधिक परीक्षाओं में पूछे जा रहे हैं । इसलिए आप सभी इन Top Trending GK के सवालों को ध्यान पूर्वक पढ़िए और अपनी परीक्षाओं को सफल बनाएं । धन्यवाद !



Top Trending GK - Most Important GK Questions
Top Trending GK - Most Important GK Questions


Top Trending GK Questions की झलक - Top Trending GK

  • स्टार स्पोर्ट के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं ?
  • "भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड" (BEML) के नए CMD कौन बने हैं ?
  • अमेरिकी शहर ' न्यूयॉर्क ' के पहले अश्वेत मुख्यन्याधीश कौन बने हैं ?
  • सीमा विवाद को सुलझाने के लिए असम ने किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
  • "दुनिया के दस सबसे अमीर शहरों" की सूची में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है ?

Most Important GK Questions - Top Trending GK Hindi


आपका पहला सवाल है ।
1. सूडान में हो रही अशांतियो से अपने नागरिकों को बचाने के लिए भारत ने कौन से ऑपरेशन को शुरू किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑपरेशन मित्र,
(B) ऑपरेशन कावेरी,
(C) ऑपरेशन सूडान,
(D) ऑपरेशन इंडिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऑपरेशन कावेरी

आपका अगला सवाल है ।
2."भारत के पहले गांव" के नाम से कौन से गांव को जाना जायेगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूरत (गुजरात),
(B) लोंगवा (नागालैंड),
(C) लिसांग (मणिपुर),
(D) माणा (उत्तराखंड),
सही जवाब है - ऑप्शन (D) माणा (उत्तराखंड)

आपका अगला सवाल है ।
3."विश्व मलेरिया दिवस 2023" कब मनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20 अप्रैल,
(B) 25 अप्रैल,
(C) 23 अप्रैल,
(D) 30 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 25 अप्रैल 

आपका अगला सवाल है ।
4.स्टार स्पोर्ट के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रणवीर कपूर,
(B) अल्लू अर्जुन,
(C) ऋषभ पंत,
(D) सचिन तेंदुलकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऋषभ पंत

आपका अगला सवाल है। ।
5.T 20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज ",7,000 रन" बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने हैं ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) मनीष पांडे,
(B) के. एल. राहुल,
(C) विराट कोहली,
(D) हार्दिक पंड्या,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) के. एल. राहुल

आपका अगला सवाल है ।
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की पहली "जल मेट्रो परियोजना" का अनावरण कहां पर किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोच्चि (केरल),
(B) मुंबई (महाराष्ट्र),
(C) पणजी (गोवा),
(D) पुणे (महाराष्ट्र),
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कोच्चि (केरल)

आपका अगला सवाल है ।
7."भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड" (BEML) के नए CMD कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोपाल बागले,
(B) राजीव कुमार,
(C) शांतनु राय,
(D) कमलजीत संधू,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शांतनु राय

आपका अगला सवाल है ।
8.अमेरिकी शहर ' न्यूयॉर्क ' के पहले अश्वेत मुख्यन्याधीश कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोलोर्ड फिल्मोर,
(B) रावन विल्सन,
(C) बिल क्लिंटन,
(D) जॉन वाटसन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रावन विल्सन

आपका अगला सवाल है ।
9.IPL में सबसे ज्यादे मैच खेलने वाले "विदेशी कप्तान" कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डेविड वॉर्नर,
(B) ग्लेन मैक्सवेल,
(C) केन विलियमसन,
(D) फॉप डुप्लेसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डेविड वॉर्नर

आपका अगला सवाल है ।
10.डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म "जियो सिनेमा" के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जसप्रीत बुमराह,
(B) महेंद्र सिंह धोनी,
(C) रोहित शर्मा,
(D) कार्तिक आर्यन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रोहित शर्मा


आपका अगला सवाल है ।
11.अज्ञात शवों का ' DNA डेटाबेस ' बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिमाचल प्रदेश,
(B) गुजरात,
(C) केरल,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हिमाचल प्रदेश 

आपका अगला सवाल है ।
12.कौन से देश ने ' फेंगयून-3 सेटेलाइट को अंतरिक्ष में लांच किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) अमेरिका,
(C) चीन,
(D) japan,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चीन

आपका अगला सवाल है ।
13.सीमा विवाद को सुलझाने के लिए असम ने किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरूणांचल प्रदेश,
(B) पश्चिम बंगाल,
(C) मेघालय,
(D) नागालैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अरूणांचल प्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
14.भारतीय सेना के कर्मियों के लिए चीनी भाषा के प्रशिक्षण के लिए भारतीय सेना ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नालंदा विश्वविद्यालय (बिहार),
(B) तेजपुर विश्वविद्यालय (असम),
(C) अलीगढ़ विश्विद्यालय (उत्तर प्रदेश),
(D) विश्वभरती विश्वविद्यालय (प. बंगाल),
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तेजपुर विश्वविद्यालय (असम)

आपका अगला सवाल है ।
15.' भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ' के अन्य अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विष्णु प्रभाकर,
(B) विवेक चौधरी,
(C) ए माधवराव,
(D) राजेश गोपीनाथ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ए माधवराव

आपका अगला सवाल है 
16.सरकारी विभागों में 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को शामिल करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बनेगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) उत्तर प्रदेश,
(C) केरल,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तर प्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
17."वीरता पुरस्कार" पाने वाली भारतीय वायु सेना (IAF) की पहली महिला अधिकारी कौन बनी हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुरेखा यादव,
(B) दीपिका मिश्रा,
(C) शालीजा धामी,
(D) जान्हवी डोंगेटी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दीपिका मिश्रा 

आपका अगला सवाल है ।
18.खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए ' एक पंचायत , एक खेल का मैदान ' परियोजना कौन से राज्य ने शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) केरल,
(C) राजस्थान,
(D) महाराष्ट्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केरल 

आपका अगला सवाल है ।
19."दुनिया के दस सबसे अमीर शहरों" की सूची में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लंदन (ब्रिटेन),
(B) टोक्यो (जापान),
(C) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया),
(D) न्यूयॉर्क (अमेरिका),
सही जवाब है - ऑप्शन (D) न्यूयॉर्क (अमेरिका)

आपका अगला सवाल है ।
20."Sachin @ 50: Celebrating a Maestro" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बोरिया मजूमदार,
(B) स्टीफन बार्क,
(C) जॉय भट्टाचार्य,
(D) लुसियानो वार्निक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बोरिया मजूमदार

रोचक सवाल जवाब इन हिंदी  

Faq:-

Que:-Top Trending GK क्या होता है ?

Ans:-GK के ऐसे सवाल जो अधिकतर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं , या हाल ही के परीक्षाओं में पूछे गए होते हैं और उनके होने वाले परीक्षाओं में पूछे जाने की आशंका शतप्रतिशत होती है | 

Que:-GK क्या होता है ?

Ans:-GK एक सामान्य अध्ययन होता है , जिसकी सहायता से बच्चो की बौद्धिक और तार्किक शक्ति का परिक्षण किया जाता है | 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.