नमस्कार दोस्तो 🙏 ! आपका हमारे पेज modestgyan.in पर हार्दिक स्वागत है । जैसा की आप सभी को पता है कि GK का हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान है , इसलिए आज मैं आप सभी के लिए Top 100 GK Questions In Hindi में लेकर आया हूं, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं , इसलिए इन GK के सवालों को अंत तक जरूर पढ़े और अपने ज्ञान को विकाशित करें , और अंत में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ताकि मैं आप सभी के हिसाब से GK से संबंधित सवाल जवाब को उपलब्ध करा सकूं । धन्यवाद !
Top 100 GK Questions in Hindi

Top 100 GK Questions in Hindi

Top 100 GK Questions In Hindi
कुछ सवालों की झलक
- कौन सा जीव भूख लगने पर खुद के शरीर को भी खा सकता है ?
- ऐसी कौन सी मछली है जो हवा में उड़ सकती है ?
- दुनिया का सबसे मेहनती जीव कौन सा है ?
- सबसे अधिक कंप्यूटर का उपयोग कौन से देश में होता है ?
- शेर से पहले जंगल का राजा कौन से जानवर को कहा जाता था ?
- कौन से देश में ATM मशीन का उपयोग नहीं किया जाता है ?
- गांधी जी कौन से जाति के थें ?
- ऐसा कौन सा जीव है जो कभी अपनी जीभ को बाहर नही निकाल सकता है ?
आपका पहला सवाल है ।
1. भारत के कौन से राज्य में तीन बच्चे से ज्यादा पैदा करने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) केरल,
(C) राजस्थान,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केरल
आपका अगला सवाल है ।
2. मसालों का राजा कौन से मसाले को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काली मिर्च,
(B) धनिया,
(C) इलायची,
(D) हल्दी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) काली मिर्च
आपका अगला सवाल है ।
3.विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थीं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कल्पना चावला,
(B) वेलेंटीना तैरेशकोवा,
(C) सुनीता,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वेलेंटीना तैरेशकोवा
आपका अगला सवाल है ।
4.शरीर का कौन सा अंग है जिस पर पसीना नही होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) होंठों पर,
(B) पलक पर,
(C) पेट पर,
(D) तलवे पर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) होंठों पर
आपका अगला सवाल है। ।
5. सौरमंडल के कौन से ग्रह को नीले ग्रह के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मंगल,
(B) पृथ्वी,
(C) वृहस्पति,
(D) शनि,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पृथ्वी
आपका अगला सवाल है ।
6.भारत के कौन से शहर की पुलिस सफेद रंग की वर्दी पहनती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली पुलिस,
(B) चेन्नई पुलिस,
(C) मुंबई पुलिस,
(D) कोलकाता पुलिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कोलकाता पुलिस
आपका अगला सवाल है ।
7.तिरंगे के अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10 तीलियां,
(B) 18 तीलियां,
(C) 24 तीलियां,
(D) 34 तीलियां,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 24 तीलियां
आपका अगला सवाल है ।
8.भारतीय संविधान की किताब को कौन से गैस के अंदर रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑक्सीजन,
(B) हीलियम,
(C) लिथियम,
(D) नाइट्रोजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हीलियम
आपका अगला सवाल है ।
9.अंग्रेजी भाषा का सबसे ज्यादा बोले जाने वाला शब्द कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Hi,
(B) Hello,
(C) Bye,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) Hello
आपका अगला सवाल है ।
10.शाहिद दिवस हर साल कौन सी तारीख को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20 जनवरी,
(B) 12 जनवरी,
(C) 30 जनवरी,
(D) 10 जनवरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 30 जनवरी
100 + रोचक सवाल जवाब Click Here
आपका अगला सवाल है ।
11.ऐसा कौन सा पक्षी है जो रात में भी देख सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उल्लू,
(B) कीवी,
(C) चमगादड़,
(D) कोयल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उल्लू
आपका अगला सवाल है ।
12.विश्व का एकमात्र तैरता डाकघर कौन से झील पर बना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वुलर झील,
(B) चिलिका झील,
(C) डल झील,
(D) लोकताक झील,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डल झील
आपका अगला सवाल है ।
13.कौन सा जीव भूख लगने पर खुद के शरीर को भी खा सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चूहा,
(B) मगरमच्छ,
(C) हिरण,
(D) कबूतर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चूहा
आपका अगला सवाल है ।
14.पृथ्वी की बहन कौन से ग्रह को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बुध,
(B) शुक्र,
(C) मंगल,
(D) प्लूटो,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुक्र
आपका अगला सवाल है ।
15.सबसे अधिक दिनों तक जीवित रहने वाला प्राणी कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सांप,
(B) कुत्ता,
(C) कछुआ,
(D) हाथी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कछुआ
आपका अगला सवाल है
16. "तेली का बैल होना" मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मन लगाकर काम नहीं करना,
(B) बुरी तरह काम में लगे रहना,
(C) अच्छे से काम नहीं करना,
(D) गरीब होना,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बुरी तरह काम में लगे रहना
आपका अगला सवाल है ।
17.हवा महल भारत में कौन से स्थान पर बना हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ,
(B) जयपुर,
(C) मुंबई,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जयपुर
आपका अगला सवाल है ।
18. ऐसी कौन सी मछली है जो हवा में उड़ सकती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जैली फिश,
(B) फ्लाईंग फिश,
(C) स्पॉटेड हैंडफिश,
(D) सार्ड फिश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फ्लाईंग फिश
आपका अगला सवाल है ।
19.सांप के ऊपर क्या डालने से सांप तुरंत मर जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नमक,
(B) चीनी,
(C) फिटकरी,
(D) मिट्टी का तेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मिट्टी का तेल
आपका अगला सवाल है ।
20. अनार का सर्वाधिक उत्पादन भारत में कहां पर होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराष्ट्र,
(B) बिहार,
(C) राजस्थान,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महाराष्ट्र
GK के सवाल हिंदी Click here
आपका अगला सवाल है ।
21.दुनिया का सबसे मेहनती जीव कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गधा,
(B) हाथी,
(C) चींटी,
(D) घोड़ा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चींटी
आपका अगला सवाल है ।
22.कौन सा जीव पोस्टमैन की तरह काम करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कबूतर,
(B) बाज,
(C) कोयल,
(D) तोता,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कबूतर
आपका अगला सवाल है ।
23.कौन सा जीव 7 दिन तक सांस रोक सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिच्छू,
(B) सांप,
(C) केकड़ा,
(D) मछ्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बिच्छू
आपका अगला सवाल है ।
24.धूल प्रदूषण को रोकने में कौन सा वृक्ष कारगर होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीम,
(B) पीपल,
(C) आम,
(D) केला,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पीपल
आपका अगला सवाल है ।
25.पृथ्वी के अलावा और कौन से ग्रह पर जीवन संभव है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मंगल ग्रह,
(B) वृहस्पति ग्रह,
(C) शनि ग्रह,
(D) बुध ग्रह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मंगल ग्रह
आपका अगला सवाल है ।
26.सबसे अधिक कंप्यूटर का उपयोग कौन से देश में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) पाकिस्तान,
(C) जापान,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
27.आकाश में दिखाई देने वाले तारे के कितने रंग होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2 रंग,
(B) 3 रंग,
(C) 7 रंग,
(D) 6 रंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 3 रंग
आपका अगला सवाल है ।
28. डॉन कौन से देश का न्यूजपेपर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) पाकिस्तान,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पाकिस्तान
आपका अगला सवाल है ।
29.गाय का सबसे पसंदीदा रंग कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीला,
(B) हरा,
(C) लाल,
(D) नीला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लाल
आपका अगला सवाल है ।
30. महात्मा गांधी का चश्मा किस देश ने खरीदा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) अमेरिका,
(C) थाईलैंड,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
31.शेर से पहले जंगल का राजा कौन से जानवर को कहा जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शेर को,
(B) हाथी को,
(C) हिरण को,
(D) बाघ को,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हाथी को
आपका अगला सवाल है ।
32.खड़ा होकर पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लीवर की,
(B) गले की,
(C) पथरी की,
(D) कब्ज की,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लीवर की
आपका अगला सवाल है ।
33.कौन सी चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दूध,
(B) खीर,
(C) चुकंदर,
(D) टमाटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चुकंदर
आपका अगला सवाल है ।
34.कौन से जीव की चमड़ी से 40 प्रकार की दवा बनाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बंदर,
(B) कछुआ,
(C) बिच्छू,
(D) कबूतर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कछुआ
आपका अगला सवाल है ।
35.मनुष्य का कौन सा अंग उसके मरने के बाद भी बढ़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल,
(B) नाक,
(C) नाखून,
(D) आंख,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नाखून
आपका अगला सवाल है ।
36.सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेट्रोल,
(B) फिनायल,
(C) नमक,
(D) पानी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फिनायल
आपका अगला सवाल है ।
37.सबसे ज्यादा पानी कौन से पशु के दूध में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाथी के,
(B) गाय के,
(C) बकरी के,
(D) ऊंट के,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाथी के
आपका अगला सवाल है ।
38.कौन से देश में ATM मशीन का उपयोग नहीं किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफ्रीका,
(B) न्यूयॉर्क,
(C) सिडनी,
(D) इरिट्रिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इरिट्रिया
आपका अगला सवाल है ।
39.प्लेटिपस पक्षी कौन से देश में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान में,
(B) ऑस्ट्रेलिया में,
(C) कोरिया में,
(D) अमेरिका में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऑस्ट्रेलिया में
आपका अगला सवाल है ।
40.वह कौन सा पौधा है जो मांस खाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैक्टस,
(B) रिप्लेक्टस,
(C) गिलोह,
(D) नेपेंथेस एटनबरोई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नेपेंथेस एटनबरोई
Top Trending GK Click Here
आपका अगला सवाल है ।
41.कौन सी नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कावेरी नदी को,
(B) यमुना नदी को,
(C) ताप्ती नदी को,
(D) क्षिप्रा नदी को,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कावेरी नदी को
आपका अगला सवाल है ।
42. "नाक पर मक्खी ना बैठने देना" मुहावरे का क्या अर्थ होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वाभिमानी होना,
(B) ठग होना,
(C) साहसी होना,
(D) बहुत खरा होना,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बहुत खरा होना
आपका अगला सवाल है ।
43. गांधी जी कौन से जाति के थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तेली,
(B) बनिया,
(C) वैश्य,
(D) ठाकुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वैश्य
आपका अगला सवाल है ।
44.पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में क्या पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जल,
(B) ऑक्सीजन,
(C) पेड़,
(D) मिट्टी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऑक्सीजन
आपका अगला सवाल है ।
45.कोलगेट कौन से देश की कंपनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) पाकिस्तान,
(C) जापान,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
46.छठ पूजा कौन से राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) गुजरात,
(C) बिहार,
(D) केरला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बिहार
आपका अगला सवाल है ।
47.दुनिया में सबसे ज्यादा त्योहार कौन से देश में मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत देश में,
(B) नार्वे देश में,
(C) डेनमार्क देश में,
(D) युगांडा देश में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत देश में
आपका अगला सवाल है ।
48.रोजाना क्या खाने से दिमाग तेज़ी से बढ़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बादाम,
(B) केला,
(C) पालक,
(D) खजूर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पालक
आपका अगला सवाल है ।
49.ऐसा कौन सा जीव है जो कभी अपनी जीभ को बाहर नही निकाल सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भालू,
(B) मगरमच्छ,
(C) जिराफ,
(D) हाथी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मगरमच्छ
आपका अगला सवाल है ।
50. "पारा उतरना" मुहावरे का क्या अर्थ होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रोध कम हो जाना,
(B) ठंडा हो जाना,
(C) बुखार उतरना,
(D) गर्म हो जाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) क्रोध कम हो जाना
आगे के 50 क्वेश्चन पढ़ने के लिए यहां👉 क्लिक करें ।
Thanks 🙏 for reading Important Top 100 Gk Questions in hindi, Hindi Gk Questions Answers, Latest Gk Questions In Hindi, Important question answer gk in hindi 2023, important gk ke question answer in hindi, Gk quiz in hindi, Gk question answer in hindi.
हमारे अन्य लेख :-