GK Questions in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे पेज modestgyan पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है । आज मैं आप सभी के लिए GK Questions in Hindi में लेकर आया हूं जो की बहुत ही रोचक और Interesting GK हैं । जैसा की आप सभी को पता है आज कल के हर एक परीक्षा में GK से संबंधित प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं , जिसकी सहायता से परीक्षार्थी का आकलन किया जाता है । इसी को ध्यान में रखते हुए आज मैं आप सभी के लिए Gk Questions in hindi में लेकर आया हूं जो कि आप सभी को परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही सहायक साबित होने वाले हैं । अतः आप सभी से निवेदन है कि इस GK Questions को अंत तक जरूर पढ़े और अपने अधूरे ज्ञान को विकसित करें । धन्यवाद !


GK Questions in Hindi
GK Questions in Hindi


GK Questions in Hindi (Top 50 GK Questions in Hindi)

कुछ GK Questions की झलक

  • प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थें ?
  • खड़ा होकर पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है ?
  • विश्व में सबसे अधिक किस मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता है ?
  • मनुष्य का दिमाग कितने वर्षों के बाद कमजोर होने लगता है ?
  • कौन से देश में सबसे अमीर लोग रहते हैं ?
  • पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं ?
  • भारत में ताला नगरी के नाम से कौन से शहर को जाना जाता है ?
  • कौन से जीव को हर चीज दोगुनी बड़ी दिखाई देती है ?
  • कौन सा जानवर जूते पहन कर सोता है ?
  • काला अंगूर कौन से देश में पाया जाता है ?

👇Read More Article👇

Top 50 GK Questions in hindi 

आपका पहला सवाल है ।
1. धूल और प्रदूषण को रोकने वाला वृक्ष कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जामुन,
(B) पीपल,
(C) नीम,
(D) आम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पीपल 

आपका अगला सवाल है ।
2. भारत के कौन से नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं छपती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 के नोट पर,
(B) 20 के नोट पर,
(C) 50 के नोट पर,
(D) 5 के नोट पर ,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1 के नोट पर

आपका अगला सवाल है ।
3.भारत का सबसे हरा भरा शहर कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) मैसूर,
(C) पटना,
(D) बैंगलूरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मैसूर

आपका अगला सवाल है ।
4.भारत में सबसे पहले IAS की परीक्षा कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1950 में,
(B) 1955 में,
(C) 1945 में,
(D) 1948 में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1950 में 

आपका अगला सवाल है। ।
5. विश्व में मोबाइल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) चीन,
(C) कोरिया,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चीन 

आपका अगला सवाल है ।
6.कौन से जानवर के दूध से दवाईयां बनाई जाती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हथिनी,
(B) बकरी,
(C) ऊंटनी,
(D) शेरनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) शेरनी 

आपका अगला सवाल है ।
7. सबसे पहले चाय की खेती कौन से देश ने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) अमेरिका,
(C) चीन,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चीन 

आपका अगला सवाल है ।
8. कौन सा जानवर जूते पहन कर सोता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाथी,
(B) गाय,
(C) चीता,
(D) घोड़ा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) घोड़ा

आपका अगला सवाल है ।
9.पृथ्वी पर सबसे ज्यादा जनसंख्या कौन से जीव की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेढ़क,
(B) चींटी,
(C) मछली,
(D) बिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चींटी 

आपका अगला सवाल है ।
10.कौन से देश में कपड़ो पर अख़बार छपता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भूटान,
(B) फ्रांस,
(C) स्पेन,
(D) जर्मनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) स्पेन 


GK Questions in Hindi
GK Questions in Hindi



आपका अगला सवाल है ।
11.जलेबी का अविष्कार कौन से देश में हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ईरान,
(B) चीन,
(C) भूटान,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ईरान 

आपका अगला सवाल है ।
12. कौन से जीव को हर चीज दोगुनी बड़ी दिखाई देती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चींटी,
(B) शेर,
(C) हाथी,
(D) घोड़ा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हाथी 

आपका अगला सवाल है ।
13.गांधी जी की शादी कितने वर्ष की आयु में हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 18 वर्ष,
(B) 16 वर्ष,
(C) 14 वर्ष,
(D) 20 वर्ष,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 18 वर्ष 

आपका अगला सवाल है ।
14. काला अंगूर कौन से देश में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) अमेरिका,
(D) पाकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत 

आपका अगला सवाल है ।
15. भारत में ताला नगरी के नाम से कौन से शहर को जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) कर्नाटक,
(C) अलीगढ़,
(D) केरला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अलीगढ़

आपका अगला सवाल है 
16.भारत का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) छत्रपति शिवाजी,
(C) दिल्ली,
(D) गोरखपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) छत्रपति शिवाजी 

आपका अगला सवाल है ।
17.हाथी के मुंह में कितने दांत होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 30 दांत,
(B) 26 दांत,
(C) 22 दांत,
(D) 32 दांत,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 26 दांत

आपका अगला सवाल है ।
18. गांधी जी कौन से जाति के थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यादव,
(B) भूमिहार,
(C) छत्रीय,
(D) वैश्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वैश्य

आपका अगला सवाल है ।
19.घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर नहीं आते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीपल,
(B) बरगद,
(C) नीम,
(D) तुलसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) तुलसी 

आपका अगला सवाल है ।
20. रोजाना दूध रोटी खाने से क्या तेजी से बढ़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ताकत,
(B) लंबाई,
(C) दिमाग,
(D) मोटापा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ताकत 


GK Questions in Hindi
GK Questions in Hindi



आपका अगला सवाल है ।
21.चांद पर सबसे पहले पानी की खोज किस देश ने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) जापान,
(C) भारत,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत 

आपका अगला सवाल है ।
22. समोसे का अविष्कार कौन से देश में हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ईरान,
(B) भारत,
(C) चीन,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ईरान

आपका अगला सवाल है ।
23.टमाटर की खोज कौन से देश में हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) भारत,
(C) चीन,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमेरिका 

आपका अगला सवाल है ।
24.पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 135 देश,
(B) 195 देश,
(C) 160 देश,
(D) 230 देश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 195 देश

आपका अगला सवाल है ।
25.कुत्ते के अलावा कौन से जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मधुमक्खी,
(B) बिल्ली,
(C) भालू,
(D) चूहा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मधुमक्खी 

आपका अगला सवाल है ।
26.आयुर्वेदिक दवाइयों की खोज किस देश ने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) कोरिया,
(C) चीन,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भारत 

आपका अगला सवाल है ।
27.कब्रिस्तान के पास कौन सा पेड़ लगाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीपल का,
(B) इमली का,
(C) नीम का,
(D) बरगद का,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इमली का

आपका अगला सवाल है ।
28. कौन से देश में सबसे अमीर लोग रहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) अमेरिका,
(D) फ्रांस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अमेरिका 

आपका अगला सवाल है ।
29.ऐसी कौन सी सब्जी है जो महीनो तक खराब नहीं होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पालक,
(B) गोभी,
(C) कद्दू,
(D) करेला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गोभी 

आपका अगला सवाल है ।
30. चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बंदर,
(B) कुत्ता,
(C) चूहा,
(D) भालू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कुत्ता 


GK Questions in Hindi
GK Questions in Hindi



आपका अगला सवाल है ।
31. कौन से देश में शराब पीने का लाइसेंस बनवाना पड़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पाकिस्तान,
(B) दुबई,
(C) सऊदी,
(D) ईरान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दुबई 

आपका अगला सवाल है ।
32.कौन सी सब्जी खाने से बाल झड़ना बंद हो जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पालक की,
(B) गोभी की,
(C) पपीते की,
(D) सोयाबीन की,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पालक की

आपका अगला सवाल है ।
33.कौन सा जानवर एक दिन में पचास लीटर पानी पी जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाथी,
(B) जिराफ,
(C) ऊंट,
(D) शेर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाथी 

आपका अगला सवाल है ।
34.कौन से महीने में सबसे अधिक बच्चो का जन्म होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जनवरी में,
(B) अगस्त में,
(C) अप्रैल में,
(D) जुलाई में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अगस्त में 

आपका अगला सवाल है ।
35. मनुष्य का दिमाग कितने वर्षों के बाद कमजोर होने लगता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 45 वर्ष,
(B) 50 वर्ष,
(C) 60 वर्ष,
(D) 65 वर्ष,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 60 वर्ष 

आपका अगला सवाल है ।
36.भारत में कौन सा पेड़ लगाने पर जेल हो सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफीम,
(B) लाल चंदन,
(C) गांजा,
(D) सफेद चंदन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लाल चंदन 

आपका अगला सवाल है ।
37.झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कान,
(B) आंख,
(C) नाक,
(D) गला,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कान 

आपका अगला सवाल है ।
38. कम उम्र में बाल कौन सी विटामिन के कारण सफेद हो जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विटामिन A,
(B) विटामिन C,
(C) विटामिन D,
(D) विटामिन B12,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) विटामिन B12

आपका अगला सवाल है ।
39.विश्व में सबसे अधिक किस मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सैमसंग,
(B) एप्पल,
(C) वीवो,
(D) ओप्पो,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एप्पल 

आपका अगला सवाल है ।
40.कोणार्क मंदिर किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजस्थान,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) उत्तराखंड,
(D) उड़ीसा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उड़ीसा


GK Questions in Hindi
GK Questions in Hindi



आपका अगला सवाल है ।
41.दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेल पत्र,
(B) अनानास,
(C) अंगूर,
(D) संतरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बेल पत्र

आपका अगला सवाल है ।
42. कौन सा फल खाने से गोरे रंग का बच्चा पैदा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आम,
(B) अंगूर,
(C) सेब,
(D) संतरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) संतरा 

आपका अगला सवाल है ।
43. गंदा पानी पीने से इंसान को कौन सी बीमारी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) किडनी की,
(B) पेट दर्द की,
(C) सिर दर्द की,
(D) जुकाम की,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) किडनी की

आपका अगला सवाल है ।
44.जामुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक हो जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैंसर की,
(B) शुगर की,
(C) पीलिया की,
(D) कब्ज की,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुगर की

आपका अगला सवाल है ।
45.खड़ा होकर पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गठिया की,
(B) पथरी की,
(C) पेट दर्द की,
(D) लीवर की,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लीवर की

आपका अगला सवाल है ।
46.भारत की सबसे लम्बी सुरंग कौन सी है? आपका ऑप्शन है ।
(A) जवाहर सुरंग,
(B) मालीगुड़ा सुरंग,
(C) चेनानी - नैशारी सुरंग,
(D) कामशेट सुरंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चेनानी - नैशारी सुरंग

आपका अगला सवाल है ।
47.भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरमंदिर साहिब,
(B) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी,
(C) गोमतेश्वर,
(D) हम्पी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

आपका अगला सवाल है ।
48.भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहां स्थापित हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता,
(B) दिल्ली,
(C) मुंबई,
(D) बैंगलुरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मुंबई 

आपका अगला सवाल है ।
49.भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुष्मिता सेन,
(B) सरोजनी नायडू,
(C) प्रतिभा पाटिल,
(D) ममता बनर्जी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सरोजनी नायडू 

आपका अगला सवाल है ।
50. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कल्पना चावला,
(B) सुनीता विलियम्स,
(C) राकेश शर्मा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राकेश शर्मा


GK Questions in Hindi
GK Questions in Hindi

अगर आपको ये हमारे GK Questions in hindi पसंद आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें । हम आप के लिए ऐसे ही GK से संबंधित सवाल जवाब लाते रहेंगे ।

Our YouTube Channel
Our Facebook Page 
Our Instagram Account

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.