बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में GK Questions (सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न) पूछे जाते हैं । इसलिए हम आपके ज्ञान को बढ़ाने और परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए आप के लिए GK in Hindi में लेकर आएं है । इस लेख में आप सभी को सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, General knowledge questions in Hindi, देश विदेश और राज्य से संबंधित बहुत सारे नए प्रश्न उपलब्ध कराए गए हैं । यदि आप Current Affairs से संबंधित किसी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो यह GK Questions in hindi आपको बहुत ही कारगर साबित होने वाले हैं , इसलिए आप सभी GK in Hindi को पूरा अवश्य ही पढ़ें । धन्यवाद !
नोट:- हमने आपको यहां पर 300 G.K Questions and Answers in Hindi में उपलब्ध कराए हैं, यदि ये GK Questions in hindi आपको पसंद आएं हों तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। हम आपके लिए ऐसे ही Gk Questions in Hindi लेकर आते रहते हैं ।
GK Questions - GK in Hindi - सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स
![]() |
GK Questions: सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न |
कुछ सवालों की झलक
- रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन और CEO कौन बनी है ?
- हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास जायद तलवार संपन्न हुआ है ?
- एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का खिताब किस देश की टीम ने जीता ?
- भारत के किस टीम को हराकर पहला महिला U - 19 टी - 20 वर्ल्ड कप 2023 जीता ?
- Chess World Cup 2023 का खिताब किसने जीता है ?
- भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम बताइए, जो सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति चुने गए हैं ?
- हाल ही में उत्तरप्रदेश के 'अमरोहा ढोलक' को GI टैग दिया गया , यह ढोलक उत्तरप्रदेश के कौन से जिले में बनाता है ?
- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने किस बॉक्सर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया ?
- किस स्पेस एजेंसी ने चंद्रमा की मिट्टी से ऑक्सीजन निकलने का सफल प्रयोग किया ?
👇यह भी पढ़ें👇
सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न - GK Questions in Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. G20 शिखर सम्मेलन 2023 में किस देश / संघ को G20 का 21वां स्थायी सदस्य बनाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पाकिस्तान,
(B) अफ्रीकी संघ,
(C) एशियाई संघ,
(D) बांग्लादेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अफ्रीकी संघ
आपका अगला सवाल है ।
2. रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन और CEO कौन बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जाया वर्मा सिन्हा,
(B) अमृता वर्मा,
(C) इन्दिरा गांधी,
(D) अनुराधा जयसवाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जाया वर्मा सिन्हा
आपका अगला सवाल है ।
3. आदित्य L1 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रियंका दास,
(B) निगार शाजी,
(C) रश्मि प्रभा,
(D) रोमिला खातून,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) निगार शाजी
आपका अगला सवाल है ।
4. "विश्व अटलांटिक चैंपियनशिप" में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीरज चोपड़ा,
(B) निशांत संधु,
(C) नवीन कुमार,
(D) हिमा दास,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नीरज चोपड़ा
आपका अगला सवाल है। ।
5. 15वें BRICS शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी किस देश ने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) दक्षिण अफ्रीका,
(C) ब्राजील,
(D) बांग्लादेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दक्षिण अफ्रीका
आपका अगला सवाल है ।
6. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 15वें BRICS Summit 2023 में BRICS के विस्तार का फैसला किया गया है , इसके अनुसार कितने नए सदस्य देशों को शामिल किया जाएगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10,
(B) 4,
(C) 7,
(D) 6,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 6
आपका अगला सवाल है ।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बुल्गारिया,
(B) माल्टा,
(C) ग्रीस,
(D) मिस्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ग्रीस
आपका अगला सवाल है ।
8. भारत का पहला AI स्कूल कहां पर खोला गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तिरुवंतपुरम (केरल),
(B) कोल्लम (केरल),
(C) पुणे (महाराष्ट्र),
(D) इंदौर (मध्यप्रदेश),
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तिरुवंतपुरम (केरल)
आपका अगला सवाल है ।
9.स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जबलपुर (मध्यप्रदेश),
(B) पुणे (महाराष्ट्र),
(C) भोपाल (मध्यप्रदेश),
(D) इंदौर (मध्यप्रदेश),
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इंदौर (मध्यप्रदेश)
आपका अगला सवाल है ।
10.चुनाव आयोग का नेशनल आइकॉन किसे बनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अल्लू अर्जुन,
(B) अमिताभ बच्चन,
(C) सचिन तेंदुलकर,
(D) पंकज त्रिपाठी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सचिन तेंदुलकर
आपका अगला सवाल है ।
11.फीफा महिला विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्पेन,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) भारत,
(D) इंग्लैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्पेन
आपका अगला सवाल है ।
12. केंद्र सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जस्टिस डिवाई चंद्रचूड़,
(B) जस्टिस ए.के. गोयल,
(C) जस्टिस विपुल मुखर्जी,
(D) जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव
आपका अगला सवाल है ।
13. वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओजस देवताले,
(B) विवेक तुकाराम,
(C) राकेश अश्विन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ओजस देवताले
आपका अगला सवाल है ।
14. चंद्रमा की दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) भारत,
(C) चीन,
(D) रूस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत
आपका अगला सवाल है ।
15. चांद पर जिस जगह चंद्रयान 3 का लैंडर लैंड हुआ है , उस स्थान को किस नाम से जाना जाएगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शिव धाम,
(B) मिनी इंडिया,
(C) शिव-शक्ति प्वाइंट,
(D) चंद्र-शक्ति प्वाइंट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शिव-शक्ति प्वाइंट
आपका अगला सवाल है
16. किस कंपनी को 13वीं महारत्न कंपनी का दर्जा दिया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL),
(B) भारत पेट्रोलियम,
(C) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण,
(D) भारत संचार निगम लिमिटेड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
आपका अगला सवाल है ।
17.भारत का नवीनतम (53rd) टाइगर रिजर्व कौन-सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नागार्जुनसागर श्री शैलम टाइगर रिजर्व,
(B) रानीपुर टाइगर रिजर्व,
(C) ओरांग नेशनल पार्क,
(D) सिमलीपाल नेशनल पार्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रानीपुर टाइगर रिजर्व
आपका अगला सवाल है ।
18. हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास जायद तलवार संपन्न हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) श्री लंका,
(C) संयुक्त अरब अमीरात (UAE),
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
आपका अगला सवाल है ।
19.प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के नए प्रधान महानिदेशक कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजेश मल्होत्रा,
(B) राहुल वत्स,
(C) मनीष देसाई,
(D) अनुपमा राठौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मनीष देसाई
आपका अगला सवाल है ।
20. 77वां स्वतंत्रता दिवस 2023 किस थीम के साथ मनाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम,
(B) आजादी का अमृत महोत्सव,
(C) मेरा भारत,
(D) मेरा श्रेष्ठ भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम
आपका अगला सवाल है ।
21. किसे अंतरास्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 दिया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुभाष चंद्र,
(B) गीतांजलि श्री,
(C) जॉर्जी गोस्पोडिनोवा,
(D) शेहान करुणा तिलक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जॉर्जी गोस्पोडिनोवा
आपका अगला सवाल है ।
22. स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर पीएम नरेंद्रमोदी ने किन किन योजनाओं की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गरीब शहरी आवास योजना,
(B) विश्वकर्मा योजना,
(C) लखपति दीदी योजना,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपरोक्त सभी
आपका अगला सवाल है ।
23. पाकिस्तान में स्तिथ भारतीय उच्चायोग की पहली महिला प्रभारी राजनायिक का क्या नाम है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गीतिका श्रीवास्तव,
(B) मोनिका मौर्य,
(C) आरती खन्ना,
(D) राजश्री वर्मा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गीतिका श्रीवास्तव
आपका अगला सवाल है ।
24.हाल ही में कैनेडियन ओपन 2023 का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एलेक्स डी मिनौर,
(B) जननिक सिनर,
(C) कार्लोस अल्कराज,
(D) डेनियल मेदवेदेव,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जननिक सिनर
आपका अगला सवाल है ।
25. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2023 में भारत किस स्थान पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 161वें,
(B) 142वें,
(C) 126वें,
(D) 155वें,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 161वें
आपका अगला सवाल है ।
26. नाटो का महासचिव लगातार तीसरी बार किसे चुना गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जेम्स रॉबर्ट,
(B) बिल क्लिंटन,
(C) जेंस स्टोलटेनबर्ग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जेंस स्टोलटेनबर्ग
आपका अगला सवाल है ।
27. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे ने अहमदनगर का नया नाम क्या रखने का ऐलान किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजेंद्र नगर,
(B) अहिल्या नगर,
(C) मालवा नगर,
(D) शिवाजी नगर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राजेंद्र नगर
आपका अगला सवाल है ।
28. ग्रैंड स्लैम 'विंबलडन' ओपन 2023 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैस्पर रूड,
(B) डेनियल मेदवेदन,
(C) कार्लोस अल्कारेज,
(D) टेलर फ्रिट्ज,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कार्लोस अल्कारेज
आपका अगला सवाल है ।
29. सैन्य गठबंधन NATO का 31वां सदस्य देश कौन बना ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) जापान,
(C) फिनलैंड,
(D) स्वीडन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) फिनलैंड
आपका अगला सवाल है ।
30. हाल ही में BSF के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आशुतोष चतुर्वेदी,
(B) नितिन अग्रवाल,
(C) SL थाओसैन,
(D) सामंत गोयल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नितिन अग्रवाल
आपका अगला सवाल है ।
31. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2023 (Energy Transition Index) में भारत कौन से स्थान पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 50,
(B) 67,
(C) 55,
(D) 70,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 67
आपका अगला सवाल है ।
32. पुस्तक ' हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड' (How Prime Minister Decide) की लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीरजा चौधरी,
(B) रजनी सिंह,
(C) एनआर पटनायक,
(D) विशाखा चौधरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नीरजा चौधरी
आपका अगला सवाल है ।
33. SCO समिट 2023 के दौरान किस शहर को वर्ष 2023-24 में 'SCO सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी' के रूप में घोषित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अल्माटी (कजाकिस्तान),
(B) तेहरान (ईरान),
(C) कराची (पाकिस्तान),
(D) शंघाई (चीन),
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अल्माटी (कजाकिस्तान)
आपका अगला सवाल है ।
34. 32वां सरस्वती सम्मान 2022 से किसे सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नारायण प्रधान,
(B) शिवशंकरी,
(C) मोहन कौशल,
(D) रामादारश मिश्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शिवशंकरी
आपका अगला सवाल है ।
35. हाल ही में किसे 32वें 'व्यास सम्मान' से सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर कमलेश्वर,
(B) डॉक्टर अच्युतम दास,
(C) डॉक्टर ज्ञान चतुर्वेदी,
(D) डॉक्टर असगर वजाहत,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डॉक्टर ज्ञान चतुर्वेदी
आपका अगला सवाल है ।
36. वूमेंस प्रीमियम लीग 2023 (WPL 2023) की पहली चैंपियन टीम कौन बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली कैपिटल,
(B) मुंबई इंडियंस,
(C) रॉयल चैलेंजर्स,
(D) गुजरात टाइटंस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुंबई इंडियंस
आपका अगला सवाल है ।
37. हाल ही में लांच पुस्तक 'आजाद' किसकी आत्मकथा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुलाम नबी आजाद,
(B) चंद्रशेखर आजाद,
(C) दीप महेश आजाद,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गुलाम नबी आजाद
आपका अगला सवाल है ।
38. राजस्थान के कौन से जिले में मई 2023 में लिथियम के भंडार खोजे गए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर,
(B) उदयपुर,
(C) नागौर,
(D) जोधपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नागौर
आपका अगला सवाल है ।
39. हाल ही में कौन से देश ने दुनिया की सबसे बड़ी पवन टरबाइन को सक्रिय किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) चीन,
(C) भारत,
(D) रूस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चीन
आपका अगला सवाल है ।
40. हाल ही में लांच पुस्तक 'कारगिल : एक यात्री की जुबानी' का विमोचन किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुरेश गंगोत्रा,
(B) आर चिदंबरम,
(C) अभिषेक वर्मा,
(D) ऋषि राज,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ऋषि राज
आपका अगला सवाल है ।
41. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का खिताब किस देश की टीम ने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) कोरिया,
(C) जापान,
(D) ईरान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत
आपका अगला सवाल है ।
42. फुटबाल के इतिहास में सर्वाधिक हेडर गोल करने वाला खिलाड़ी कौन बना ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गर्ड मूलर,
(B) पेले,
(C) कार्लोस सैंटीलाना,
(D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
आपका अगला सवाल है ।
43. पहली भारतीय कौन है, जिन्हे सूरीनाम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ यैलो स्टार' मिला ? आपका ऑप्शन है ।
(A) द्रौपदी मुर्मू,
(B) नरेंद्र मोदी,
(C) प्रियंका गांधी,
(D) निर्मला सीतारमण,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) द्रौपदी मुर्मू
आपका अगला सवाल है ।
44. IIT मद्रास ने किस अफ्रीकी देश में अपना पहला अंतरास्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा, जिसमे अक्टूबर 2023 से कक्षाएं भी शुरू करने की योजना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) घाना,
(B) तंजानिया,
(C) माली,
(D) सूडान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तंजानिया
आपका अगला सवाल है ।
45. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने कहां पहले भारतीय वायु सेना हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंडीगढ़,
(B) जम्मू कश्मीर,
(C) लखनऊ,
(D) पुंडुचेरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चंडीगढ़
आपका अगला सवाल है ।
46. PM मोदी को जून 2023 में मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया, इस अवॉर्ड का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लिजन ऑफ मेरिट,
(B) ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो,
(C) ऑर्डर ऑफ नाइल,
(D) कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑर्डर ऑफ नाइल
आपका अगला सवाल है ।
47. मई 2023 में अमेरिका की टाइम मैग्जिन ने किस भारतीय अभिनेत्री को कवर पेज पर दर्शाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सारा अली खान,
(B) आलिया भट्ट,
(C) दीपिका पादुकोण,
(D) सोनाक्षी सिन्हा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दीपिका पादुकोण
आपका अगला सवाल है ।
48. वैश्विक शांति सूचकांक 2023 (Global peace Index) में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 127,
(B) 129,
(C) 126,
(D) 125,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 126
आपका अगला सवाल है ।
49. हाल ही में कहां से भारतीय रेलवे ने देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत पूरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा शुरू की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाराणसी,
(B) पुणे,
(C) पुरी,
(D) भुवनेश्वर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पुणे
आपका अगला सवाल है ।
50. दूसरे विश्व युद्ध में लड़ने वाले किस पूर्व भारतीय सैनिक को ब्रिटिश PM ने 'प्वाइंट ऑफ लाइट अवार्ड' दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कैप्टन विक्रम बन्ना,
(B) राकेश प्रताप सिंह,
(C) राजेंद्र सिंह धट्ट,
(D) धनंजय पांडेय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजेंद्र सिंह धट्ट
आपका पहला सवाल है ।
51. दुनिया के पहले रोबोटिक चेक-इन सहायक (सारा) का अनावरण कहां किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सऊदी अरब,
(B) जेरूसलम,
(C) तेहरान,
(D) दुबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) दुबई
आपका अगला सवाल है ।
52. विश्व बैंक द्वारा जारी लाजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में भारत किस स्थान पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 38,
(B) 45,
(C) 40,
(D) 32,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 38
आपका अगला सवाल है ।
53. कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विशाल प्रसाद,
(B) पी. एम. प्रसाद,
(C) राकेश मारिया,
(D) विजय कुमार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पी. एम. प्रसाद
आपका अगला सवाल है ।
54. विश्व हिमोफोलिया दिवस (World Hemophillia Day) कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 17 अप्रैल,
(B) 19 अप्रैल,
(C) 18 अप्रैल,
(D) 16 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 17 अप्रैल
आपका अगला सवाल है। ।
55. किस राज्य में भारत के सबसे लंबे स्काई वॉक ब्रिज का उद्घाटन किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) तमिलनाडु,
(C) ओडिसा,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तमिलनाडु
आपका अगला सवाल है ।
56. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर राकेश शर्मा,
(B) जावेद अख्तर,
(C) रास्किन बॉन्ड,
(D) डॉक्टर रवि कन्नन आर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) डॉक्टर रवि कन्नन आर
आपका अगला सवाल है ।
57. ट्विटर की नई CEO का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रश्मि खन्ना,
(B) एडवर्ड लॉ,
(C) लिंडा याकारिनो,
(D) विलियम बटरवॉर्थ बेले,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लिंडा याकारिनो
आपका अगला सवाल है ।
58. नेपाल में स्तिथ दुनिया के 10वें सबसे ऊंचे पर्वत अन्नपूर्णा पर चढ़ने वाले पहले भारतीय पुरुष कौन बन गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अक्षय मिश्रा,
(B) विवेक सिंह,
(C) आकाश दुबे,
(D) अर्जुन बाजपेयी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अर्जुन बाजपेयी
आपका अगला सवाल है ।
59. ODI मैच में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रोहित शर्मा,
(B) हार्दिक पांड्या,
(C) बाबर आज़म,
(D) विराट कोहली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बाबर आज़म
आपका अगला सवाल है ।
60. हाल ही में CBSC ने नई शिक्षा नीति 2020 के हिस्से के रूप में किस कक्षा के सिलेबस में कोडिंग और AI को शामिल करने का निर्णय लिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कक्षा 6 से 7,
(B) कक्षा 5 से 8,
(C) कक्षा 6 से 8,
(D) कक्षा 9 से 12,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कक्षा 6 से 8
आपका अगला सवाल है ।
61. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने गज उत्सव का उद्घाटन अप्रैल 2023 में किस राज्य में किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) नागालैंड,
(C) मिजोरम,
(D) सिक्किम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) असम
आपका अगला सवाल है ।
62. किस मुख्यमंत्री को 13वें भारतरत्न डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड , 2023 से सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ममता बनर्जी,
(B) शिवराज सिंह चौहान,
(C) योगी आदित्यनाथ,
(D) अरविंद केजरीवाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) योगी आदित्यनाथ
आपका अगला सवाल है ।
63. किस राज्य सरकार ने नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराष्ट्र,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) बिहार,
(D) ओडिसा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महाराष्ट्र
आपका अगला सवाल है ।
64. FIDE लाइव रैंकिंग में विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सायंतन दास,
(B) गुकेश डी,
(C) आदित्य एस सामंत,
(D) प्रणेष एम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गुकेश डी
आपका अगला सवाल है ।
65. नागालैंड की पहली महिला विधायक कौन चुनी गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सलाहुटुआनो क्रूस,
(B) रजनी लखालू,
(C) हेकानी जखालू,
(D) A और B,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हेकानी जखालू
आपका अगला सवाल है
66. भारत के किस टीम को हराकर पहला महिला U - 19 टी - 20 वर्ल्ड कप 2023 जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूजीलैंड,
(B) इंग्लैंड,
(C) ऑस्ट्रेलिया,
(D) श्रीलंका,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंग्लैंड
आपका अगला सवाल है ।
67. नेपाल ने किस वर्ष को विशेष पर्यटन वर्ष के रूप में नामित किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2023,
(B) 2026,
(C) 2024,
(D) 2026,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 2026
आपका अगला सवाल है ।
68. भारत में मेथनान से चलते वाली पहली बस को किस शहर में हरी झंडी दिखाई गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) दिल्ली,
(C) बेंगलुरु,
(D) मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बेंगलुरु
आपका अगला सवाल है ।
69. किस देश की महिला टीम ने ICC ने ICC महिला T-20 विश्वकप 2023 का खिताब जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पाकिस्तान,
(B) दक्षिण अफ्रीका,
(C) ऑस्ट्रेलिया,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑस्ट्रेलिया
आपका अगला सवाल है ।
70. हाल ही में किस राज्य ने शासन के मूल्यांकन के लिए 'CM कमांड सेंटर' लांच किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर प्रदेश,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) दिल्ली,
(D) अरूणांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उत्तर प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
71. हाल ही में नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,
(B) गृह मंत्री अमित शाह,
(C) PM मोदी,
(D) CJI DY चंद्रचूर्ण,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) PM मोदी
आपका अगला सवाल है ।
72. हाल ही में अमेजिंग इंडिया ने किस झील में अपना पहला 'फ्लोटिंग स्टोर' खोलने की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डल झील,
(B) चिल्का झील,
(C) बैरीनाग झील,
(D) सांभर झील
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डल झील
आपका अगला सवाल है ।
73. मई 2023 में किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बांग्लादेश,
(B) फिजी,
(C) श्री लंका,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बांग्लादेश
आपका अगला सवाल है ।
74. देश के पहले राज्य का नाम बताइए , जहां की विधानसभा ने 'राइट टू हेल्थ' विधेयक पास किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) राजस्थान,
(C) गुजरात,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
75. देश में कितने नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 200,
(B) 125,
(C) 157,
(D) 167,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 157
आपका अगला सवाल है ।
76. हाल ही में चुनाव आयोग ने किस राज्य में 'वोट फ्रॉम होम' की शुरुआत की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर प्रदेश,
(B) उत्तरांचल,
(C) कर्नाटक,
(D) हिमांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कर्नाटक
आपका अगला सवाल है ।
77. हाल ही में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, UAE के एक स्टैंड का नाम बदलकर किस भारतीय खिलाड़ी के नाम पर रख दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विराट कोहली,
(B) कपिल देव,
(C) सौरभ गांगुली,
(D) सचिन तेंदुलकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सचिन तेंदुलकर
आपका अगला सवाल है ।
78. किस राज्य में स्तिथ तुंगनाथ मंदिर को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) पंजाब,
(C) उत्तराखंड,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उत्तराखंड
आपका अगला सवाल है ।
79. 26 बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति कौन बन गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कामी रीता शेरपा,
(B) अक्षय सिंग,
(C) पसंग दावा,
(D) अर्जुन सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पसंग दावा
आपका अगला सवाल है ।
80. देश का पहला पूर्ण e-governance वाला राज्य कौन बन गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) केरल,
(C) पंजाब,
(D) मेघालय,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केरल
आपका अगला सवाल है ।
81. हाल ही में किस राज्य / UT में देश का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज बनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) जम्मू कश्मीर,
(C) केरल,
(D) लद्दाख,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जम्मू कश्मीर
आपका अगला सवाल है ।
82. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 3 नए संरक्षण रिजर्व खिचन , सोरसन और हमीरगढ़ की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजस्थान,
(B) ओडिसा,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
83. चौथा एशियाई खो खो चैंपियनशिप 2023 कहां आयोजित की गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) बिहार,
(C) कर्नाटक,
(D) मिजोरम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) असम
आपका अगला सवाल है ।
84. BRO ने किस राज्य के माणा गांव में लगे साइन बोर्ड 'भारत का आखरी गांव को हटाकर' वहां 'भारत का पहला गांव' का साइन बोर्ड लगाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) उत्तराखंड,
(C) अरुणांचल प्रदेश,
(D) हिमांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तराखंड
आपका अगला सवाल है ।
85. FATF ने किस देश की सदस्यता को रद्द कर दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यूक्रेन,
(B) ब्रिटेन,
(C) रूस,
(D) पाकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रूस
आपका अगला सवाल है ।
86. हाल ही में किस राज्य ने पदोन्नति में विकलांग कर्मचारी को 4% आरक्षण देने को घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) महाराष्ट्र,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाराष्ट्र
आपका अगला सवाल है ।
87. हाल ही में कहां विकास के पथ पर एकजुटता के प्रतीक के रूप में भारत ने कहां एक G-20 पार्क विकसित करने का प्रस्ताव रखा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नई दिल्ली,
(B) पुणे,
(C) कोलकाता,
(D) भुवनेश्वर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
88. कौन सा देश इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) अमेरिका,
(D) स्विटजरलैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) स्विटजरलैंड
आपका अगला सवाल है ।
89. किस देश के ज्वालामुखी माउंट मेरपी में मार्च 2023 में उद्गार हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इटली,
(B) इंडोनेशिया,
(C) जापान,
(D) फ्रांस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंडोनेशिया
आपका अगला सवाल है ।
90. हाल ही मे कहां पर पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म सिद्धारुधा स्वामी जी हुबली स्टेशन को देश को समर्पित किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) मांडवी, गुजरता,
(C) गुजरात,
(D) उत्तर प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गुजरात
आपका अगला सवाल है ।
91. फ्रिंजेक्स-23 (Frinzax-23) संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यूएस,
(B) फ्रांस,
(C) जापान,
(D) जर्मनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फ्रांस
आपका अगला सवाल है ।
92. भारत और किस देश की नौसेना के बीच वरुण अभ्यास का 21वां संस्करण आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) चीन,
(D) फ्रांस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) फ्रांस
आपका अगला सवाल है ।
93. 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड के लिए किसे मिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अल्लू अर्जुन,
(B) अजय देवगन,
(C) सनी देओल,
(D) सलमान खान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अल्लू अर्जुन
आपका अगला सवाल है ।
94. रायसीना डायलॉग 2023 में चीफ गेस्ट के तौर पर किस देश की प्रधानमंत्री में हिस्सा लिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जर्मनी,
(B) न्यूजीलैंड,
(C) जापान,
(D) इटली,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इटली
आपका अगला सवाल है ।
95. बोलीविया देश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विश्वास विदु सपकाल,
(B) अतुल सिकरवार,
(C) राधव कुमार सिंह,
(D) अनिल चौहान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विश्वास विदु सपकाल
आपका अगला सवाल है ।
96. अंतरास्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2023 में भारत की रैंकिंग क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 43,
(B) 56,
(C) 42,
(D) 55,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 42
आपका अगला सवाल है ।
97. खेलो इंडिया महिला लीग का नया नाम क्या होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) खेल महिला लीग,
(B) अस्मिता महिला लीग,
(C) सुष्मिता महिला लीग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अस्मिता महिला लीग
आपका अगला सवाल है ।
98. केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से PM PRANAM योजना तैयार की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत माता की सेवा,
(B) लोगों में संस्कार लाने,
(C) केमिकल फर्टिलाइजर का प्रयोग कम करने,
(D) बड़ो का आदर करने,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) केमिकल फर्टिलाइजर का प्रयोग कम करने
आपका अगला सवाल है ।
99. Chess World Cup 2023 का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जैन क्रिस्टोफ डूडा,
(B) मैग्रस कार्लसन,
(C) टिमौर ,
(D) आर प्रज्ञानंदन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मैग्रस कार्लसन
आपका अगला सवाल है ।
100. केंद्र सरकार ने युवा लेखकों को मार्गदर्शन देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रचनाकार 2.0,
(B) लेखक 2.0,
(C) युवा 2.0,
(D) कथाकार 2.0,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) युवा 2.0
101. हाल ही में स्वस्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय ने किस वर्ष तक फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान 'सर्व दवा सेवन' चलाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2025,
(B) 2026,
(C) 2027,
(D) 2030
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 2027
102. कौन सा बैंक 24×7 वीडियो बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) SBI Bank,
(B) PNB Bank,
(C) AU Small Finance Bank,
(D) HDFC Bank,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) AU Small Finance Bank
103.मार्च 2023 में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने किस राज्य के जाजपुर में 1300 साल पुराना बौद्ध स्तूप खोजा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) गुजरता,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) ओडिसा,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) ओडिसा
104. हाथी जनगणना 2023 के अनुसार किस राज्य में हाथियों की संख्या सबसे अधिक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) तमिलनाडु,
(C) उत्तराखंड,
(D) कर्नाटक,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) कर्नाटक
105. विकासशील देशों को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए PM मोदी ने किस परियोजना की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आरोग्य देश,
(B) आरोग्य जन,
(C) आरोग्य मैत्री,
(D) आरोग्य मित्र,
सही जवाब है – ऑप्शन (C) आरोग्य मैत्री
106. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किस राज्य के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) बिहार,
(C) उत्तर प्रदेश,
(D) मणिपुर,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) असम
107. फीफा अंडर 20 विश्व कप 2023 की मेजबानी किस देश ने की है ? आपका ऑप्शन है ।
A. अर्जेंटीना,
B. इटली,
C. इंडोनेशिया,
D. उरूग्वे,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) अर्जेंटीना
आपका पहला सवाल है ।
108. केंद्र सरकार की PM MITRA योजना इनमें से किससे संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फिल्म उद्योग,
(B) कपड़ा उद्योग,
(C) कृषि उद्योग,
(D) विदेश नीति,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कपड़ा उद्योग
आपका अगला सवाल है ।
109. पीएम मित्र योजना के तहत पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार ने कितने राज्यों / शहरों को चयनित किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 7,
(B) 12,
(C) 18,
(D) 5,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 7
आपका अगला सवाल है ।
110. 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 की मेजबानी किस देश ने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्रिटेन,
(B) फिजी,
(C) इटली,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फिजी
आपका अगला सवाल है ।
111. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के नए महानिदेशक (DG) कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनोज यादव,
(B) सुनील त्रिपाठी,
(C) वीरेंद्र सिंह पठानिया,
(D) पंकज कुमार सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मनोज यादव
आपका अगला सवाल है। ।
112. हाल ही में जल स्त्रोतों की संख्या की गणना की रिपोर्ट के आधार पर सर्वाधिक जल स्त्रोत किस राज्य में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओडिसा,
(B) पश्चिम बंगाल,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) आंध्रप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पश्चिम बंगाल
आपका अगला सवाल है ।
113. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को वर्ल्ड बैंक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सत्या नडेला,
(B) इंदिरा नूई,
(C) सुंदर पिचाई,
(D) अजय बंगा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अजय बंगा
आपका अगला सवाल है ।
114. 6th हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंककॉक,
(B) नई दिल्ली,
(C) ढाका,
(D) मिस्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ढाका
आपका अगला सवाल है ।
115. हाल ही में किस राज्य में कोंध जनजाति द्वारा बीज उत्सव 'बिहान मेला' का आयोजन किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओडिसा,
(B) केरल,
(C) पुणे,
(D) इंदौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ओडिसा
आपका अगला सवाल है ।
116.भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने किस टीम के खिलाफ वन डे मैच में दोहरा शतक लगाया और ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज एवम् सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दक्षिण अफ्रीका,
(B) श्री लंका,
(C) बांग्लादेश,
(D) न्यूजीलैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) न्यूजीलैंड
आपका अगला सवाल है ।
117.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बी के जैन,
(B) विशाल सिंह,
(C) ए के जैन,
(D) राकेश मारिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ए के जैन
आपका अगला सवाल है ।
118.भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम बताइए, जो सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति चुने गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) थर्मन शनमुगरत्नम,
(B) कोक सांग,
(C) मोनेक हुक,
(D) टैन किन लियान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) थर्मन शनमुगरत्नम
आपका अगला सवाल है ।
119. किस जिले को देश का पहला संविधान साक्षर जिला (constition literate district) घोषित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चेन्नई,
(B) इंदौर,
(C) पीलीभीत,
(D) कोल्लम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कोल्लम
आपका अगला सवाल है ।
120. सबसे ज्यादा 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड किसने बनाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कामी रीता शेरपा,
(B) शुभम साहू,
(C) लखापा शेरपा,
(D) अंग रीता शेरपा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कामी रीता शेरपा
आपका अगला सवाल है ।
121. हाल ही में एशियाई चेस एक्सीलेंस अवॉर्ड में किस राज्य के मुख्यमंत्री को चेस को प्रमोट करने के लिए मैन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) तमिलनाडु,
(C) हरियाणा,
(D) ओडिसा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तमिलनाडु
आपका अगला सवाल है ।
122. भारत के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अशोक कुमार,
(B) रितेश शर्मा,
(C) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,
(D) रुद्र प्रयाग सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
आपका अगला सवाल है
123. विश्व कला दिवस (World Art Day)कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 अप्रैल,
(B) 20 अप्रैल,
(C) 29 अप्रैल,
(D) 17 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 15 अप्रैल
आपका अगला सवाल है ।
124.IPL इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शिखर धवन,
(B) विराट कोहली,
(C) डेविड वार्नर,
(D) रोहित शर्मा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विराट कोहली
आपका अगला सवाल है ।
125. अमेरिकीय राज्य जार्जिया ने किस महीने को आधिकारिक तौर पर हिंदू विरासत माह (Hindu heritage month) घोषित किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिसंबर,
(B) नवंबर,
(C) अक्टूबर,
(D) सितंबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अक्टूबर
आपका अगला सवाल है ।
126.मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब किसने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रिया रस्तोगी,
(B) प्रवीणा आंजना,
(C) प्रियन सैन,
(D) रश्मि प्रिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रियन सैन
आपका अगला सवाल है ।
127. देश की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन का नाम बताइए , जिसे केंद्र सरकार ने 26 जनवरी 2023 को लांच किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) iNCOVACC,
(B) Sinopharm,
(C) Ancovax,
(D) Nuvaxovid,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) iNCOVACC
आपका अगला सवाल है ।
128. अंतरास्ट्रीय एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कृति सेनन,
(B) आलिया भट्ट,
(C) एकता कपूर,
(D) करीना कपूर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एकता कपूर
आपका अगला सवाल है ।
129. भारत में पिछले सौ साल में अगस्त 2023 में सबसे कम बारिश हुई, यह औसत से कितनी कम रही ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 40%,
(B) 20%,
(C) 30%,
(D) 36%,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 36%
आपका अगला सवाल है ।
130. हाल ही में 'गोल्डेन ग्लोब रेस' पूरी करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अभिलाष टॉमी,
(B) कामी शेरपा
(C) विराट चंद्र,
(D) मिहिन सेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अभिलाष टॉमी
आपका अगला सवाल है ।
131.हाल ही 'मैन ऑफ द सेंचुरी' की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अप्पा साहब,
(B) पंडित रामकिशन,
(C) तपन सकैया,
(D) अरुण गांधी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पंडित रामकिशन
आपका अगला सवाल है ।
132. भारत की पहली पानी के नीचे समुंद्री सुरंग कहां बनाई जा रही हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) नागपुर,
(C) हैदराबाद,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंबई
आपका अगला सवाल है ।
133. किस शहर की पुलिस ने देश में पहली बार 'पुलिस ड्रोन यूनिट' लांच किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) लखनऊ,
(C) चेन्नई,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चेन्नई
आपका अगला सवाल है ।
134. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए चीफ (डायरेक्टर) कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुबोध राज,
(B) प्रवीण सूद,
(C) रश्मि देसाई,
(D) आलोक मित्तल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रवीण सूद
आपका अगला सवाल है ।
135. भारत और किस देश की वायुसेना के बीच "Cope India 23 अभ्यास" आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जर्मनी,
(B) फ्रांस,
(C) यू एस ए,
(D) रूस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) यू एस ए
आपका अगला सवाल है ।
136. कोंकण 2023 द्विपक्षीय समुंद्री अभ्यास किन देशों के बीच आयोजित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत और ऑस्ट्रेलिया,
(B) भारत और अमेरिका,
(C) भारत और ब्रिटेन,
(D) जापान और इंडोनेशिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत और ब्रिटेन
आपका अगला सवाल है ।
137. हाल ही में सशक्त सीमा बल (SSB) के नए महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अवनीश दयाल सिंह,
(B) रश्मि शुक्ला,
(C) अरुण चौधरी,
(D) सामंत गोयल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रश्मि शुक्ला
आपका अगला सवाल है ।
138. विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day) कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22 मार्च,
(B) 24 मार्च,
(C) 25 मार्च,
(D) 23 मार्च,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 24 मार्च
आपका अगला सवाल है ।
139. केंद्र सरकार ने भारत को 2025 तक टी. बी. मुक्त करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निक्षय पोषण योजना,
(B) निरामय योजना,
(C) निरोग जीवन योजना,
(D) अक्षय राहत योजना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) निक्षय पोषण योजना
आपका अगला सवाल है ।
140. SAFF (साउथ एशियन फुटबाल फेडरेशन) चैंपियनशिप 2023 किस देश की टीम ने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) बांग्लादेश,
(C) नेपाल,
(D) कुवैत,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत
आपका अगला सवाल है ।
141. टाइम मैगजीन द्वारा वर्ष 2023 में जारी दुनिया के महानतम स्थानों की सूंची में भारत के किन स्थानों को शामिल किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लद्दाख,
(B) मयूरभंग (ओडिसा),
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों
आपका अगला सवाल है ।
142. FIH हॉकी प्रो लीग 2022-23 की चैंपियनशिप टीम कौन सी बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जर्मनी,
(B) भारत,
(C) नीदरलैंड,
(D) स्पेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) निदरलैंड
आपका अगला सवाल है ।
143. विपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म पुस्तक के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ज्ञान चतुर्वेदी,
(B) रचना बिष्ट रावत,
(C) शिव शंकरी,
(D) गीतांजलि श्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रचना बिष्ट रावत
आपका अगला सवाल है ।
144. वैज्ञानिकों के अनुसार मानव इतिहास का सबसे गर्म महीना कौन सा रहा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जुलाई 2023,
(B) जून 2023,
(C) जून 2022,
(D) मई 2023,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जुलाई 2023
आपका अगला सवाल है ।
145. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने माइक्रोब्लॉगिंग ऐप लांच किया, इसका नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेट्स,
(B) किलर,
(C) थ्रेड्स,
(D) पेटा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) थ्रेड्स
आपका अगला सवाल है ।
146. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली असम की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऋचा घोष,
(B) उमा छेत्री,
(C) स्नेह राणा,
(D) हेमलताकला,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उमा छेत्री
आपका अगला सवाल है ।
147. ग्रीस के दूसरी बार प्रधानमंत्री कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोकोपिस पावलोपोलोस,
(B) कंस्टेटीनो तसौलास,
(C) कतेरीना सकेलारोपोलू,
(D) किरियाकोस मित्सोताकिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) किरियाकोस मित्सोताकिस
आपका अगला सवाल है ।
148. AIFF (ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन) पुरुष फुटबाल ऑफ़ द ईयर 2022-23 का पुरस्कार जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लालियानजुआला छांगटे,
(B) सुनील छेत्री,
(C) नाओरेम सेकर,
(D) नंदकुमार सेकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लालियानजुआला छांगटे
आपका अगला सवाल है ।
149. दुनिया के दस सबसे अमीर शहरों की सूची में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बियना,
(B) लाहौर,
(C) लंदन,
(D) न्यूयॉर्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) न्यूयॉर्क
आपका अगला सवाल है ।
150. हाल ही में उत्तरप्रदेश के 'अमरोहा ढोलक' को GI टैग दिया गया , यह ढोलक उत्तरप्रदेश के कौन से जिले में बनाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमरोहा,
(B) गोरखपुर,
(C) कुशीनगर,
(D) देवरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमरोहा
आपका अगला सवाल है ।
151. 68वें फिल्म फेयर अवार्ड 2023 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बधाई हो,
(B) गंगूबाई काठियावाड़ी,
(C) जुग जुग जियो,
(D) भूल भुलैया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गंगूबाई काठियावाड़ी
आपका अगला सवाल है ।
152. हाल ही लिंडा याकारिनो किस सोशल मीडिया की नई CEO बन गई हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Twitter,
(B) WhatsApp,
(C) Facebook,
(D) Quera,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) Twitter
आपका अगला सवाल है ।
153. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहां दुनिया की पहली 'नैनो DAP' लांच की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाराणसी,
(B) लखनऊ,
(C) नई दिल्ली,
(D) भुवनेश्वर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
154. मई 2023 में वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस राज्य में नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कर्नाटक,
(B) गुजरात,
(C) राजस्थान,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
155. हाल ही में किस राज्य में हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) गोवा,
(D) ओडिसा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गोवा
आपका अगला सवाल है ।
156. रायना बरनावी किस देश की अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली महिला यात्री बन गई हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) UAE,
(B) सऊदी अरब,
(C) इराक,
(D) ईरान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सऊदी अरब
आपका अगला सवाल है ।
157. FIDE लाइव रैंकिंग मे विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रणेश एम सामंत,
(B) राकेश प्रताप सिंह,
(C) गुकेश डी,
(D) सायंतन दास,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गुकेश डी
आपका पहला सवाल है ।
158. भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया , इन्होंने किस वर्ष में क्रिकेट में डेब्यू किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वर्ष 2010,
(B) वर्ष 2011,
(C) वर्ष 2009,
(D) वर्ष 2008,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वर्ष 2008
आपका अगला सवाल है ।
159. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को टेस्ला कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वैभव तनेजा,
(B) विजय क्वात्रा,
(C) जेम्स जॉन,
(D) राकेश मारिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वैभव तनेजा
आपका अगला सवाल है ।
160. उन केंद्रीय गृह सचिव का नाम बताइए, जिनका कार्यकाल सरकार ने चौथी बार बढ़ा दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संजय मिश्र,
(B) अजय कुमार भल्ला,
(C) गिरधर अरमने,
(D) विजय कुमार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अजय कुमार भल्ला
आपका अगला सवाल है ।
161. किस कंपनी को 14वीं नौरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ONGC विदेश लिमिटेड,
(B) ऑयल इंडिया लिमिटेड,
(C) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण,
(D) भारत संचार निगम लिमिटेड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ONGC विदेश लिमिटेड
आपका अगला सवाल है। ।
162. विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी कौन बनी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दीपिका कुमारी,
(B) अदिति स्वामी,
(C) मुस्कान,
(D) डोला बनर्जी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अदिति स्वामी
आपका अगला सवाल है ।
163. होमोसेक्सुअलिटी (Homosexuality) शब्द के इस्तेमाल पर किस सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फ्रांस,
(B) यू एस ए,
(C) इजरायल,
(D) ईराक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ईराक
आपका अगला सवाल है ।
164. केरल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर क्या रखने का प्रस्ताव पारित किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरलुवम,
(B) केरलों,
(C) केरलम,
(D) तुरुवर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) केरलम
आपका अगला सवाल है ।
165. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल कितने मेडल जीते ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20,
(B) 30,
(C) 36,
(D) 26,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 26
आपका अगला सवाल है ।
166. केंद्र सरकार ने लिम्फैटिक फाइलेरियासिस बीमारी को किस वर्ष तक समाप्त करने का लक्ष्य बनाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2026,
(B) 2028,
(C) 2027,
(D) 2025,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 2027
आपका अगला सवाल है ।
167. किस राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023 को शुरू किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरियाणा,
(B) पंजाब,
(C) राजस्थान,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
168. रूस के चंद्र मिशन का नाम बताइए , जिसे भारत के चंद्रयान-3 से पहले चांद पर लैंड करने के लिए लांच किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Luna-25,
(B) Lunar-25,
(C) Lonar-24,
(D) Lonara-24,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) Luna-25
आपका अगला सवाल है ।
169. प्रसिद्ध परमाणु भौतिक विज्ञानी विकाश सिन्हा का निधन अगस्त 2023 में हो गया,उन्हें कौन से अवार्ड मिल चुके थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पद्म विभूषण,
(B) पद्म भूषण,
(C) पद्म श्री,
(D) B और C दोनों,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) B और C दोनों
आपका अगला सवाल है ।
170. लोकसभा में पेश किए गए विधेयक में इंडियन पीनल कोड (IPC) को खत्म करके किस 'संहिता' को लागू करने का प्रावधान है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारतीय न्याय संहिता (BNS),
(B) भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS),
(C) भारतीय दण्ड विधान संहिता,
(D) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS),
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारतीय न्याय संहिता (BNS)
आपका अगला सवाल है ।
171. लोक सभा में पेश किए गए विधेयक में कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (CrPC) को खत्म करके किस 'संहिता' को लागू करने का प्रावधान है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS),
(B) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS),
(C) भारतीय दण्ड विधान संहिता,
(D) भारतीय न्याय संहिता (BNS),
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
आपका अगला सवाल है ।
172. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के नए चेयरमैन कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमित खन्ना,
(B) रजनी लखालू,
(C) संजय कुमार अग्रवाल,
(D) विनय कुमार सक्सेना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संजय कुमार अग्रवाल
आपका अगला सवाल है
173. बिजली की कमी से जूझ रहे लोगो के लिए किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री सौर मिशन योजना' लांच की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) त्रिपुरा,
(B) मेघालय,
(C) मिजोरम,
(D) असम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मेघालय
आपका अगला सवाल है ।
174. कंबोडिया के नए प्रधानमंत्री का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हुन सेन,
(B) हुन मानेट,
(C) हुन पेवे,
(D) खमेर रूज,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हुन मानेट
आपका अगला सवाल है ।
175. हॉकी एशियन चैंपियन ट्रॉफी 2023 का खिताब किस देश ने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूजीलैंड,
(B) फ्रांस,
(C) भारत,
(D) मलेशिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत
आपका अगला सवाल है ।
176. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'अबुआ आवास योजना' की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरप्रदेश,
(B) झारखंड,
(C) बिहार,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बिहार
आपका अगला सवाल है ।
177. यूरोप का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना में विस्फोट हुआ यह किस देश में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इटली,
(B) बेलारूस,
(C) फ्रांस,
(D) जर्मनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इटली
आपका अगला सवाल है ।
178. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक का नाम बताइए , जिनका निधन 15 अगस्त 2023 को हो गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजकरण पाठक,
(B) राजेश्वर पाठक,
(C) विंदेश्वर पाठक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विंदेश्वर पाठक
आपका अगला सवाल है ।
179. हाल ही में मशहूर खिलाड़ी मोहम्मद हबीब का निधन हो गया, वह किस खेल से जुड़े थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फुटबॉल,
(B) हॉकी,
(C) क्रिकेट,
(D) टेनिस
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फुटबॉल
आपका अगला सवाल है ।
180. किस पुरुष खिलाड़ी को जुलाई 2023 का 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड मिला ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिस वोक्स,
(B) रीले रोसोव,
(C) बाबर आजम,
(D) विराट कोहली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) क्रिस वोक्स
आपका अगला सवाल है ।
181. पहले पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली,
(B) गांधीनगर,
(C) अहमदाबाद,
(D) मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गांधीनगर
आपका अगला सवाल है ।
182. हाल ही में 'PM ई-बस सेवा योजना' को मंजूरी दी गई इसके तहत देश के 169 शहरों में कितनी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5,000,
(B) 15,000,
(C) 10,000,
(D) 12,000,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 10,000
आपका अगला सवाल है ।
183. सुप्रीम कोर्ट महिलाओं के लिए रूढ़िवादी शब्दो पर रोक लगा दी, नए हैंडबुक के अनुसार 'अफेयर' शब्द की जगह क्या इस्तेमाल होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाइफ,
(B) शादी के बाद रिश्ता,
(C) शादी से इतर रिश्ता,
(D) प्यार में डूबा महिला या पुरुष,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शादी से इतर रिश्ता
आपका अगला सवाल है ।
184. हाल ही में कौन नालंदा विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त हुए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजीव कुमार,
(B) BVR सुब्रमण्यम,
(C) सुमन बेरी,
(D) अरविंद पनगड़िया,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अरविंद पनगड़िया
आपका अगला सवाल है ।
185. किस देश में मालाबार नौसेना अभ्यास 2023 का आयोजन किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) इंडोनेशिया,
(C) ऑस्ट्रेलिया,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑस्ट्रेलिया
आपका अगला सवाल है ।
186. भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के नए प्रमुख कौन बने ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राकेश वर्मा,
(B) विजय प्रताप,
(C) रवि सिन्हा,
(D) अर्जुन सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रवि सिन्हा
आपका अगला सवाल है ।
187. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दारा सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट,
(B) शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट,
(C) सरदार उद्धम सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट
आपका अगला सवाल है ।
188. हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल के नाम पर किस स्टेडियम का नामकरण किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदिरा गांधी हॉकी स्टेडियम,
(B) रायबरेली हॉकी स्टेडियम,
(C) मुंबई हॉकी स्टेडियम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रायबरेली हॉकी स्टेडियम
आपका अगला सवाल है ।
189. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कहां स्वनिधि महोत्सव का सुभारंभ किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोरखपुर,
(B) लखनऊ,
(C) वाराणसी,
(D) आगरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गोरखपुर
आपका अगला सवाल है ।
190. केंद्र सरकार ने 'चोरी या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक करने के लिए' किस पोर्टल को लांच किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संचार साथी,
(B) संचार मित्र,
(C) संचार सेवा,
(D) संचार साक्षी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) संचार साथी
आपका अगला सवाल है ।
191. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजेंद्र गुप्ता,
(B) रवनीत कौर,
(C) डिंपल सेन,
(D) अक्षया मूर्ति,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रवनीत कौर
आपका अगला सवाल है ।
192. सर्वाधिक मोबाइल स्पीड के मामले में दुनिया में शीर्ष पर कौन सा देश है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यूक्रेन,
(B) कतर,
(C) रूस,
(D) यू एस ए,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कतर
आपका अगला सवाल है ।
193. PayTM ने किसे अपना नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मानक गुप्ता,
(B) अजय सेठी,
(C) भावेश गुप्ता,
(D) अभिनव वशिष्ठ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भावेश गुप्ता
आपका अगला सवाल है ।
194. एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने पदक जीते ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 03,
(B) 05,
(C) 06,
(D) 04,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 03
आपका अगला सवाल है ।
195. महिला हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब किस देश ने पहली बार जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) अमेरिका,
(D) स्विटजरलैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत
आपका अगला सवाल है ।
196. पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप चैंपियनशिप 2023 किस देश ने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इटली,
(B) भारत,
(C) जापान,
(D) फ्रांस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत
आपका अगला सवाल है ।
197. फिनलैंड के नए प्रधानमंत्री का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रिक्का पुर्रा,
(B) सौली नीनिस्तो,
(C) पेटेरी ओरपो,
(D) सना मारिन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पेटेरी ओरपो
आपका अगला सवाल है ।
198. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोविंदराज,
(B) आधव अर्जुन,
(C) ध्रुव सुशील बर्मन,
(D) कुलविंदर सिंह गिल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आधव अर्जुन
आपका अगला सवाल है ।
199. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2023 (वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक 2023) में भारत कौन से स्थान पर रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 130,
(B) 180,
(C) 150,
(D) 127,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 127
आपका अगला सवाल है ।
200. शराब पर स्वास्थ चेतावनी लागू करने वाला दुनिया का दूसरा और यूरोप का पहला देश कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आयरलैंड,
(B) हंगरी,
(C) जर्मनी,
(D) आर्मीनिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आयरलैंड
आपका अगला सवाल है ।
201. किस भारतीय को वर्ष 2023 में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवलियर डे ला लीजन डीहोनूर' मिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर कनक शाह,
(B) डॉक्टर अनिल घोष,
(C) नीता अंबानी,
(D) एन. चंद्रशेखरन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) एन. चंद्रशेखरन
आपका अगला सवाल है ।
202. उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति 'गेको मिजोरामेंसिस' की खोज किस राज्य में हुई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिजोरम,
(B) सिक्किम,
(C) केरल,
(D) लद्दाख,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मिजोरम
आपका अगला सवाल है ।
203. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रदीप कुमार,
(B) पंकज विशेष,
(C) डॉक्टर मनोज सोनी,
(D) राजन त्रिपाठी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डॉक्टर मनोज सोनी
आपका अगला सवाल है ।
204. देश के नए कानून मंत्री कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अर्जुन मुंडा,
(B) अर्जुन राम मेघवाल,
(C) रविशंकर प्रसाद,
(D) मनशुख मड़विया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अर्जुन राम मेघवाल
आपका अगला सवाल है ।
205. देश का पहला राष्ट्रीय बांध सुरक्षा केंद्र कहां स्थापित किया जायेगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नागपुर,
(B) रूढ़की,
(C) जयपुर,
(D) कानपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जयपुर
आपका अगला सवाल है ।
206. त्रिपुरा टूरिज्म के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कंगना रानौत,
(B) सौरव गांगुली,
(C) महेंद्र सिंह धोनी,
(D) अक्षय कुमार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सौरव गांगुली
आपका अगला सवाल है ।
207. IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग 2023) का खिताब किस टीम ने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई इंडियंस,
(B) गुजरात टाइटंस,
(C) चेन्नई सुपर किंग,
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चेन्नई सुपर किंग
208. 'बेस्ट फीफा मेंस फुटबाल अवार्ड 2022' किसने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) थॉमस टुचेल,
(B) सुनील छेत्री,
(C) लियोनेस मेसी,
(D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लियोनेस मेसी
209. 'बेस्ट फीफा वुमन फुटबाल अवार्ड 2022' किसे मिला ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एलिस पेरी,
(B) एमा हेस,
(C) एलेक्सिया पुटेलस,
(D) क्रिस्टियन एंडलर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एलेक्सिया पुटेलस
210.सबसे शानदार गोल के लिए फीफा पुरस्कार अवार्ड 2022 के विजेता का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लियोनेल स्कोलोनी,
(B) लियोनेस मेसी,
(C) एमिलियनों मार्टिनेज,
(D) मार्सिन ओलेक्सी,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) मार्सिन ओलेक्सी
211. 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2022 का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरनार कौर संधू,
(B) एड्रिया मेजा,
(C) जैनिक मैकेटा,
(D) आर'बोनी ग्रेबियल,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) आर'बोनी ग्रेबियल
212. सभी जनजातीय लोगो को बेसिक डैक्यूमेंट प्रदान करने वाला देश का पहला जिला कौन बना ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चेन्नई,
(B) कोल्लम,
(C) वायनाड,
(D) भोपाल,
सही जवाब है – ऑप्शन (C) वायनाड
213. माघी मेला (Maghi Mela) आयोजित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) बिहार,
(C) उत्तर प्रदेश,
(D) मणिपुर,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) पंजाब
214. गधों के लिए भारत का पहला संरक्षण पार्क किस शहर में स्थापित किया जा रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदौर,
(B) लेह,
(C) नई दिल्ली,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लेह
आपका पहला सवाल है ।
215. भारत का पहला 'डिजिटल साइंस पार्क' कहां स्थापित किया जाएगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) पश्चिम बंगाल,
(C) केरल,
(D) तेलंगाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) केरल
आपका अगला सवाल है ।
216. भरता का पहला भूवैज्ञानिक पार्क (Geological Park) किस राज्य में बनाया जायेगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) बिहार,
(D) छत्तीसगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मध्यप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
217.राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने किस बॉक्सर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैरी काम,
(B) निकहत जरीन,
(C) जेनी RL,
(D) सरिता देवी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) निकहत जरीन
आपका अगला सवाल है ।
218.कौन सा राज्य देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग राज्य बना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) बिहार,
(C) गुजरात,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) केरल
आपका अगला सवाल है। ।
219. दुनिया की पहली पूरी तरह से डिजिटल पार्टी कौन सी बन गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आम आदमी पार्टी (AAP),
(B) भारतीय जनता पार्टी (BJP),
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC),
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारतीय जनता पार्टी (BJP)
आपका अगला सवाल है ।
220.उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में बदलने का क्या लक्ष्य तय किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वर्ष 2035,
(B) वर्ष 2025,
(C) वर्ष 2028,
(D) वर्ष 2030,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वर्ष 2030
आपका अगला सवाल है ।
221. बिहार के किस जिले में थावे महोत्सव आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेगूसराय,
(B) मधुबनी,
(C) गोपालगंज,
(D) मुजफ्फरपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गोपालगंज
आपका अगला सवाल है ।
222. मैनुएला रोका बोटे किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाइबेरिया,
(B) इथियोपिया,
(C) चिली,
(D) इक्केटोरियल गिनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इक्केटोरियल गिनी
आपका अगला सवाल है ।
223.हाल ही में 'मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023' किसने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर कुमार विश्वास,
(B) डॉक्टर पैगी मोहन,
(C) जयनंदन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) डॉक्टर पैगी मोहन
आपका अगला सवाल है ।
224.किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन 25 अप्रैल 2023 को हो गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) दिल्ली,
(C) पंजाब,
(D) हरियाणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पंजाब
आपका अगला सवाल है ।
225. किस शहर में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जायेगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर,
(B) बीकानेर,
(C) भरतपुर,
(D) जोधपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जयपुर
आपका अगला सवाल है ।
226. ब्रिटिश एफ 4 चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राहुल वर्मा,
(B) उमेश कुमार,
(C) जेडन पारियेट,
(D) राकेश मारिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जेडन पारियेट
आपका अगला सवाल है ।
227. भरता और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वारियर 2023' आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यूनाइटेड किंगडम,
(B) जर्मनी,
(C) USA,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) यूनाइटेड किंगडम
आपका अगला सवाल है ।
228. बिहार खादी हस्तशिल्प और हैण्डलूम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शारदा सिन्हा,
(B) मैथिली ठाकुर,
(C) मालिनी अवस्थी,
(D) नेहा सिंह राठौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मैथिली ठाकुर
आपका अगला सवाल है ।
229. जनवरी 2023 में किसे असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'असम वैभव' से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर अर्जुन रजक,
(B) रतन टाटा,
(C) डॉक्टर तपन सैकिया,
(D) प्रो. दीपक सोलंकी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डॉक्टर तपन सैकिया
आपका अगला सवाल है
230.एशिया को पहली हाइड्रोजन ट्रेन किस देश में लांच हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वियतनाम,
(B) चीन,
(C) भारत,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चीन
आपका अगला सवाल है ।
231.भारत के नए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (D-NSA) कौन बने है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अजीत डोभाल,
(B) पंकज कुमार सिंह,
(C) राजेंद्र वकील,
(D) सुनील त्रिपाठी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पंकज कुमार सिंह
आपका अगला सवाल है ।
232. गृहमंत्री अमित शाह ने किस पुलिस स्टेशन को देश के नंबर वन पुलिस स्टेशन के रूप में पुरस्कार दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगापुर पुलिस स्टेशन,
(B) बनबसा पुलिस,
(C) सदर बाजार पुलिस स्टेशन,
(D) अस्का पुलिस स्टेशन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अस्का पुलिस स्टेशन
आपका अगला सवाल है ।
233.राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 'संतोष ट्राफी 2023' की विजेता टीम का नाम बताएं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) बिहार,
(C) मेघालय,
(D) कर्नाटक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कर्नाटक
आपका अगला सवाल है ।
234. किस शहर में पूर्वोत्तर (North East) का पहला AIIMS स्थापित किया गया है , जिसका उद्घाटन PM मोदी ने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुवाहाटी,
(B) आइजॉल,
(C) दिसपुर,
(D) कोहिमा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गुवाहाटी
आपका अगला सवाल है ।
235. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडेक्स 2023 (AI index) में निवेश के मामले में भारत की रैंकिंग बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 वीं,
(B) 8 वीं,
(C) 5 वीं,
(D) 3 वीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 5 वीं
आपका अगला सवाल है ।
236. बिहार सरकार ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आईटी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कौन सा प्रोजेक्ट शुरू किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इलेक्ट्रोनिक नालेज नेटवर्क,
(B) डिजिटल नालेज पार्क,
(C) आईटी नालेज नेटवर्क,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इलेक्ट्रोनिक नालेज नेटवर्क
आपका अगला सवाल है ।
237.मोजांबिक की यात्रा करने वाले भारत के पहले विदेश मंत्री कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एस जयशंकर,
(B) सलमान खुर्शीद,
(C) सुषमा स्वराज,
(D) एस एम कृष्णा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) एस जयशंकर
आपका अगला सवाल है ।
238. किस देश में भारत द्वारा बनाए गए बुजी ब्रिज का उद्घाटन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) युगांडा,
(B) मोजांबिक,
(C) बोत्सवाना,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मोजांबिक
आपका अगला सवाल है ।
239.किस राज्य के कीबिथु गांव में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरूणांचल प्रदेश,
(B) हिमांचल प्रदेश,
(C) नागालैंड,
(D) सिक्किम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अरूणांचल प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
240.भारतीय संविधान का पहला डोंगरी संस्करण जारी किया , डोंगरी किस केंद्र शासित प्रदेश में बोली जाने वाली भाषा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुदुचेरी,
(B) अंडमान निकोबार,
(C) लद्दाख,
(D) जम्मू कश्मीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जम्मू कश्मीर
आपका अगला सवाल है ।
241.फ्रीडम हाउस इंडेक्स के अनुसार किसे दुनिया का सबसे कम आजाद देश का दर्जा दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) तिब्बत,
(C) अफगानिस्तान,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तिब्बत
आपका अगला सवाल है ।
242. केंद्र सरकार ने सूडान के गृहयुद्ध में फसे भारतीयों को लाने के लिए कौन सा अभियान चलाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑपरेशन यमुना,
(B) ऑपरेशन गोदावरी,
(C) ऑपरेशन कावेरी,
(D) ऑपरेशन गंगा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑपरेशन कावेरी
आपका अगला सवाल है ।
243. तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भारतीय सेना ने कौन सा ऑपरेशन चलाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑपरेशन समुंद्रसेतु,
(B) वंदे भारत ऑपरेशन,
(C) ऑपरेशन दोस्त,
(D) ऑपरेशन नमस्ते,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑपरेशन दोस्त
आपका अगला सवाल है ।
244. चक्रवात मोचा से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑपरेशन दोस्त,
(B) ऑपरेशन करुणा,
(C) ऑपरेशन गंगा,
(D) ऑपरेशन कावेरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऑपरेशन करुणा
आपका अगला सवाल है ।
245. लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2023 के लिए किसे चुना गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रेया धोषाल,
(B) आशा भोसले,
(C) सुनिधि चौहान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आशा भोसले
आपका अगला सवाल है ।
246.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने 'ईल' मछली की एक नई प्रजाति किस राज्य में खोजी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तमिलनाडु,
(B) गुजरात,
(C) बिहार,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तमिलनाडु
आपका अगला सवाल है ।
247. टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शाकिब अल हसन,
(B) बाबर आजम,
(C) रोहित शर्मा,
(D) विराट कोहली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शाकिब अल हसन
आपका अगला सवाल है ।
248.'200 अंतरास्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' किस खिलाड़ी ने बनाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एबी बंबाच,
(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो,
(C) सुनील क्षेत्री,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
आपका अगला सवाल है ।
249. इंडोनेशिया ओपन 2023 सुपर 1000 का खिताब पहली बार किस भारतीय जोड़ी ने अपने नाम किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीराग शेट्टी और एच एस प्रणय,
(B) किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणय,
(C) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
आपका अगला सवाल है ।
250.विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2023 का खिताब किसने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नोवाल जोकोविच (सर्बिया),
(B) लुका ब्रेसेल (बेल्जियम),
(C) नाओमी ओसाका (जापान),
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लुका ब्रेसेल (बेल्जियम)
आपका अगला सवाल है ।
251.केंद्र सरकार ने 'परमाणु ऊर्जा आयोग का नया अध्यक्ष' और 'परमाणु ऊर्जा विभाग का नया सचिव' किसे नियुक्त किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ए के मोहंती,
(B) होमी जैक,
(C) राकेश मारिया,
(D) राजेंद्र कुमार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ए के मोहंती
आपका अगला सवाल है ।
252. किस देश के डिंग लिनेर 17वें विश्व पुरुष शतरंज चैंपियन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंडोनेशिया,
(B) फ्रांस,
(C) जापान,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चीन
आपका अगला सवाल है ।
253.ODF (खुले में शौच मुक्त) प्लस रैंकिंग में देश का पहला शीर्ष जिला कौन बना ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मलप्पुरम,
(B) वायनाड,
(C) कोल्लम,
(D) तिरुवंतपुरम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वायनाड
आपका अगला सवाल है ।
254.विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023 (World Press Freedom Index) में भारत की रैंकिंग क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 150,
(B) 180,
(C) 56,
(D) 161,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 161
आपका अगला सवाल है ।
255.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस भारतीय मूल की महिला को अपनी घरेलू नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीरा टंडन,
(B) गीता गोपीनाथनन,
(C) निकोल फॉक्स,
(D) कमला हेरिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नीरा टंडन
आपका अगला सवाल है ।
256. हाल ही में लांच पुस्तक वॉर एंड वूमन के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) के एम ठाकुर,
(B) डॉ. डी के हरिऔध,
(C) इकबाल अहमद,
(D) डॉ. एम. ए. हसन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) डॉ. एम. ए. हसन
आपका अगला सवाल है ।
257. यूनिसेफ इंडिया के नए नेशनल एम्बेसडर कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आयुष्मान खुराना,
(B) अनुपम खेर,
(C) शारूख खान,
(D) अजय देवगन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आयुष्मान खुराना
आपका अगला सवाल है ।
158. गुच्ची (Gucci) फैशन ब्रांड ने किसे ग्लोबल एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऐश्वर्या राय बच्चन,
(B) आलिया भट्ट,
(C) दीपिका पादुकोण,
(D) माधुरी दीक्षित,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आलिया भट्ट
आपका अगला सवाल है ।
259.देश के पहले ऐसे नगर निकाय का नाम बताएं , जिसने ग्रीन ब्रांड (Green Bond) जारी किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदौर नगर निगम (मध्यप्रदेश),
(B) दिल्ली नगर निगम (दिल्ली),
(C) कोलकाता नगर निगम (कोलकाता),
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इंदौर नगर निगम (मध्यप्रदेश)
आपका अगला सवाल है ।
260.पीएम मोदी ने बेंगलुरु में E20 को लांच किया , यह किससे संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेट्रोल में 20% कम इस्तेमाल प्रोत्साहन,
(B) G20 देशों में इलेक्ट्रिक व्हीकल योजना,
(C) पेट्रोल में 20% इथेनॉल का मिश्रण,
(D) इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों का संगठन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पेट्रोल में 20% इथेनॉल का मिश्रण
आपका अगला सवाल है ।
261.एशिया का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया 2023 का आयोजन किस शहर में हुआ , जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हैदराबाद,
(B) बेंगलुरु,
(C) गाजियाबाद,
(D) लखनऊ,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बैंगलुरू
आपका अगला सवाल है ।
262.भारत के किस मेट्रो को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर मेट्रो,
(B) कोलकाता मेट्रो,
(C) महामेट्रो नागपुर,
(D) दिल्ली मेट्रो,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महामेट्रो नागपुर
आपका अगला सवाल है ।
263.यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेस्की को किस देश के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द व्हाइट ईगल' से सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुर्तगाल,
(B) पोलैंड,
(C) ऑस्ट्रेलिया,
(D) स्पेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पोलैंड
आपका अगला सवाल है ।
264. 'स्टॉक होम व्हाइट प्राइस 2023' किसे प्रदान किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अल्फ्रेड विल्सन,
(B) मार्वेल डियागो,
(C) प्रो. एंड्रिया रिनाल्डो,
(D) विल्फेड एच ब्रुटसेयर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रो. एंड्रिया रिनाल्डो
आपका पहला सवाल है ।
265. 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के विजेता का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंध्रप्रदेश,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) झारखंड,
(D) महाराष्ट्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मध्यप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
266. हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर क्रमशः क्या रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संभाजी नगर और धाराशिव,
(B) शिवाजी नगर और शिव नगर,
(C) बाल ठाकरे नगर और सेनानगर,
(D) मोहन नगर और बाला पुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) संभाजी नगर और धाराशिव
आपका अगला सवाल है ।
267. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य के नए सचिवालय भवन का उद्घाटन किया , नए सचिवालय भवन का नाम किसके नाम पर रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जाकिर हुसैन,
(B) बी. आर. अंबेडकर,
(C) रानी रुद्रमा देवी,
(D) दसरथी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बी.आर. अंबेडकर
आपका अगला सवाल है ।
268.झारखंड सरकार ने राज्य के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए किस नाम से विधानसभा में बजट पेश किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हमीन कर बजट,
(B) हमार बजट,
(C) जोहर बजट,
(D) हमर अपन बजट,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हमीन कर बजट
आपका अगला सवाल है। ।
269. 23वें राष्ट्रमंडल विधि सम्मेलन 2023 का आयोजन किस राज्य में हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) गोवा,
(C) गुजरात,
(D) पंजाब,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गोवा
आपका अगला सवाल है ।
270. वर्ल्ड गवर्मेंट समिट 2023 (विश्व सरकार शिखर सम्मेलन) का आयोजन कहां किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूयॉर्क,
(B) जापान,
(C) सैंटियागाे,
(D) दुबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) दुबई
आपका अगला सवाल है ।
271. वियतनाम के नए राष्ट्रपति का नाम बताइए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वो वांग थुओंग,
(B) गुयेन जुआन फूक,
(C) वो वान थुओंग,
(D) ची मिन्ह,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वो वान थुओंग
आपका अगला सवाल है ।
272. हाल ही में आलिया मीर ने 'वन्य जीव आरक्षण पुरस्कार 2023' जीता है, वह किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लद्दाख,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) उत्तराखण्ड,
(D) जम्मू कश्मीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जम्मू कश्मीर
आपका अगला सवाल है ।
273.किस स्पेस एजेंसी ने चंद्रमा की मिट्टी से ऑक्सीजन निकलने का सफल प्रयोग किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Roscosmos,
(B) NASA,
(C) ISRO,
(D) CNSA,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) NASA
आपका अगला सवाल है ।
275.किस महिला को वोडाफोन का ग्लोबल CEO नियुक्त किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विजया पांडे,
(B) हरि हर मिश्रा,
(C) मार्गेरिटा डेला वैले,
(D) अनंत माहेश्वरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मार्गेरिटा डेला वैले
आपका अगला सवाल है ।
276.राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कलिकेश नारायण सिंह,
(B) पवन त्रिपाठी,
(C) आलोक कुमार शर्मा,
(D) विनय शर्मा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कलिकेश नारायण सिंह
आपका अगला सवाल है ।
277. किस केंद्रशासित प्रदेश में नमो चिकित्सा शिक्षा एवम् अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंडमान निकोबार,
(B) पुडेचेरी,
(C) दमन और दीव एवम् दादर और नगर हवेली,
(D) लक्ष्यदीप,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दमन और दीव एवम् दादर और नगर हवेली
आपका अगला सवाल है ।
278. हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कर्नाटक,
(B) ओडिसा,
(C) हिमांचल प्रदेश,
(D) उत्तर प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कर्नाटक
आपका अगला सवाल है ।
279. लुसाने डायमंड लीग 2023 किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जूलियन बेबर,
(B) नीरज चोपड़ा,
(C) अलख सिंह,
(D) रोशन वर्मा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नीरज चोपड़ा
आपका अगला सवाल है ।
280. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की GDP Growth rate कितनी रही ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9.1%,
(B) 6.1%,
(C) 7.2%,
(D) 7.0%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 7.2%
आपका अगला सवाल है
281.भारत के नए उप मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संजय राउत,
(B) अजित पवार,
(C) शरद पवार,
(D) छगन भुजबल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अजित पवार
आपका अगला सवाल है ।
282. किस राज्य के संबल हॉर्न क्राफ्ट को GI टैग मिला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तरप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
283. गणित के क्षेत्र का सम्मान एबेल अवार्ड 2023 के विजेता का नाम बताए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राखी नगर,
(B) पुनीत मल्होत्रा,
(C) एस आर श्री निवास वर्धन,
(D) लुईस कैफरेली,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लुईस कैफरेली
आपका अगला सवाल है ।
284.फ्रेंच ओपन 2023 में पुरुष एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राफेल नडाल,
(B) कैस्पर रूड,
(C) पीट संप्रास,
(D) नोवाक जोकोविच,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नोवाक जोकोविच
आपका अगला सवाल है ।
285. Fifa ने अंडर 17 विश्व कप 2023 की मेजबानी किस देश को दी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंडोनेशिया,
(B) चिली,
(C) पेरू,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इंडोनेशिया
आपका अगला सवाल है ।
286. भारत निर्वाचन आयोग ने प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिल ठाकुर को किस राज्य का आइकॉन बनाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पश्चिम बंगाल,
(B) झारखंड,
(C) बिहार,
(D) पंजाब,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बिहार
आपका अगला सवाल है ।
287. 5G प्रौद्योगिकी तैनात करने वाला भारत का पहला जिला कौन सा बन गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विदिशा,
(B) कोल्लम,
(C) इंदौर,
(D) चेन्नई,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विदिशा
आपका अगला सवाल है ।
288. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 कब मनाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 31 मई,
(B) 05 जून,
(C) 17 जून,
(D) 30 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 31 मई
आपका अगला सवाल है ।
289. फीफा विश्वकप 2026 कहां आयोजित किया जाएगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैक्सिको,
(B) कनाडा,
(C) अमेरिका,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपरोक्त सभी
आपका अगला सवाल है ।
290. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की विजेता टीम कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑस्ट्रेलिया,
(B) भारत,
(C) जापान,
(D) न्यूजीलैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑस्ट्रेलिया
आपका अगला सवाल है ।
291.भारतीय मूल के किस व्यक्ति को Youtube का CEO नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राकेश मोहन,
(B) पराग अग्रवाल,
(C) अंबर विशाल,
(D) नील मोहन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नील मोहन
आपका अगला सवाल है ।
292.केंद्र सरकार ने कितने राज्यों में 1400 KM की अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का शुभारंभ किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5,
(B) 4,
(C) 9,
(D) 3,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 4
आपका अगला सवाल है ।
293. किस संस्था ने START कार्यक्रम की शुरुआत की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) DRDO,
(B) Railway,
(C) ISRO,
(D) NASA,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ISRO
आपका अगला सवाल है ।
294. इंडियन एयरफोर्स ने किस विदेशी युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए पहली बार राफेल विमान भेजा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोंकण शक्ति,
(B) सी-ड्रेगन,
(C) ओरियन,
(D) फोरियन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ओरियन
आपका अगला सवाल है ।
295. पशुओं के लिए संजीवनी नामक प्रोजेक्ट किस राज्य ने शुरू किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तमिलनाडु,
(B) हिमांचल प्रदेश,
(C) गुजरात,
(D) असम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हिमांचल प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
296. किस बिजली कंपनी ने बांग्लादेश में बिजली सप्लाई शुरू की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टाटा पावर,
(B) अडानी पावर,
(C) एनटीपीसी,
(D) रिलायंस पावर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अडानी पावर
आपका अगला सवाल है ।
297.भारत की किस कंपनी ने 'वर्ल्ड वैक्सीन कांग्रेस 2023 में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन / प्रक्रिया विकास' पुरस्कार जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत बायोटेक,
(B) सिपला,
(C) टिप्सान,
(D) सन फॉर्मा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत बायोटेक
आपका अगला सवाल है ।
298.विश्व होमोपैथी दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10 अप्रैल,
(B) 12 अप्रैल,
(C) 15 अप्रैल,
(D) 13 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 10 अप्रैल
आपका अगला सवाल है ।
299.राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपैक्स 2023 का आयोजन किस शहर में किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) दिल्ली,
(C) लखनऊ,
(D) अहमदाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
300. UPI पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला ऐप कौन सा बन गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) PayTm,
(B) JustPay,
(C) Mobikwik,
(D) GoiglePay,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) Mobikwik
FAQ:-
Que:- करेंट अफेयर सामान्य ज्ञान क्या है ?
Ans:- करेंट अफेयर सामान्य ज्ञान बीते कुछ सालों में पूछे गए प्रश्नों का संग्रह है।
Que:- परीक्षाओं में करेंट अफेयर क्यों पूछे जाते हैं ?
Ans:- परीक्षाओं में करेंट अफेयर परीक्षार्थियों की बौद्धिक क्षमता और तार्किक क्षमता के आंकलन के लिए पूछे जाते हैं।
नोट:- हमने आपको यहां पर 300 G.K Questions and Answers in Hindi में उपलब्ध कराए हैं, यदि ये GK Questions in hindi आपको पसंद आएं हों तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। हम आपके लिए ऐसे ही Gk Questions in Hindi लेकर आते रहते हैं ।