आज के इस लेख में मैं आप सभी के लिए GK Questions in Hindi में लेकर आया हूं , ये GK Questions आपकी आने वाली हर तरह की परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं , जैसा की आप सभी को पता है सामान्य ज्ञान का हमारे जीवन में कितना महत्व है, बिना GK Question के आज कल की हर एक परीक्षा अधूरी सी हो गई है, इसलिए आप सभी से निवेदन है कि इन GK Questions in hindi को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आने वाली परीक्षाओं में इनसे सहायता प्राप्त हो सके । धन्यवाद !
GK Questions in Hindi || GK Questions || सामान्य ज्ञान |
GK Question Answer || GK Questions in Hindi || GK Questions
कुछ सवालों की झलक
- भारत का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है ?
- सबसे बड़ा स्तनधारी कौन है ?
- नौसेना का सबसे ऊंचा पद है ?
- चेचक रोग किससे फैलता है ?
- समुद्री सर्प को कहा जाता है ?
- विषैली छिपकली है ?
- तंबाकू का उत्पत्ति स्थान कौन सा है ?
- भाभा परमाणु केंद्र कहां स्थित है ?
- बेगम अख्तर संबंधित है ?
- कूका आंदोलन कहां शुरू हुआ था ?
सामान्य ज्ञान || GK Questions || Top 100 GK Questions in Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. भारत का राष्ट्रीय वाक्य क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जय हो,
(B) सत्यमेव जयते,
(C) जय भारत,
(D) जय हिन्दुस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सत्यमेव जयते
आपका अगला सवाल है ।
2. आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अकबर,
(B) शाहजहां,
(C) हुमायूं,
(D) बाबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अकबर
आपका अगला सवाल है ।
3. कार की बैटरी में किस एसिड का प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाइट्रिक एसिड,
(B) सल्फ्यूरिक एसिड,
(C) बेंजोइक एसिड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सल्फ्यूरिक एसिड
आपका अगला सवाल है ।
4. प्लूटो ग्रह को किस श्रेणी में रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बौना ग्रह,
(B) क्षुद्र ग्रह,
(C) वलय युक्त ग्रह,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बौना ग्रह
आपका अगला सवाल है। ।
5. महाबोधि मंदिर कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रांची,
(B) बोधगया,
(C) पटना,
(D) हजारीबाग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बोधगया
आपका अगला सवाल है ।
6. पेसमेकर किससे संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यकृत,
(B) किडनी,
(C) रक्त,
(D) हृदय,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) हृदय
आपका अगला सवाल है ।
7. जेलीफिश के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आबिलिया,
(B) हाईड्रा,
(C) ओरिलिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ओरिलिया
आपका अगला सवाल है ।
8. मेंढक का लारवा क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टेडपोल,
(B) मेगोट,
(C) प्यपा,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) टेडपोल
आपका अगला सवाल है ।
9. शीत रक्तिय प्राणी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेढ़क,
(B) छिपकली,
(C) मछली,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ये सभी
आपका अगला सवाल है ।
10. 'जीन' शब्द का नामकरण किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जॉन साल्क,
(B) एडवर्ड जेनर,
(C) डबल्यू एल जॉनसन,
(D) जेम्स चैडविक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डबल्यू एल जॉनसन
आपका अगला सवाल है ।
11. ऐहोल अभिलेख का संबंध किससे है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुलकेशिन द्वितीय,
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय,
(C) हर्षवर्धन,
(D) कनिष्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पुलकेशिन द्वितीय
आपका अगला सवाल है ।
12. ईरान की संसद का नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जातीय संसद,
(B) कांग्रेस,
(C) नेशनल असेंबली,
(D) मजलिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मजलिस
आपका अगला सवाल है ।
13. पूर्वी तिमोर किस महादेश में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एशिया,
(B) अमेरिका
(C) अफ्रीका,
(D) यूरोप,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) एशिया
आपका अगला सवाल है ।
14. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उप राष्ट्रपति,
(B) राष्ट्रपति,
(C) राज्यपाल,
(D) प्रधानमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
15. राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते किससे प्राप्त होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आरबीआई,
(B) आकस्मिक निधि,
(C) संचित निधि,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संचित निधि
आपका अगला सवाल है
16. 1919 में आयोजित अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महात्मा गांधी,
(B) सुभाष चंद्र बोस,
(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल,
(D) बाल गंगाधर तिलक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महात्मा गांधी
आपका अगला सवाल है ।
17. चूना पत्थर का कायंतरित रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोयला,
(B) संगमरमर,
(C) स्लेट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) संगमरमर
आपका अगला सवाल है ।
18. विश्व में प्रथम रेल लाइन की नींव कहां रखी गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) जापान,
(C) इंग्लैंड,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इंग्लैंड
आपका अगला सवाल है ।
19. दाब का एसआई (SI) मात्रक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जूल,
(B) वॉट,
(C) पास्कल,
(D) न्यूटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पास्कल
आपका अगला सवाल है ।
20. धुआंधार झरना किस नदी के किनारे है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नर्मदा,
(B) गोदावरी,
(C) कावेरी,
(D) गंगा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नर्मदा
आपका अगला सवाल है ।
21. कूका आंदोलन कहां शुरू हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता,
(B) हरियाणा,
(C) पंजाब,
(D) मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पंजाब
आपका अगला सवाल है ।
22. मुगल सम्राटों में अनपढ़ कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शाहजहां,
(B) हुमायूं,
(C) बाबर,
(D) अकबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अकबर
आपका अगला सवाल है ।
23. भरतपुर पक्षी अभ्यारण किस राज्य में पड़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजस्थान,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) असम,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
24. राज्यपाल को उनके पद की शपथ कौन दिलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रधानमंत्री,
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश,
(C) मुख्यमंत्री,
(D) राष्ट्रपति,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
आपका अगला सवाल है ।
25. रोडिंग फोर्टिज (Roaring Forties) है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पश्चिमी हवाएं,
(B) पूर्वी हवाएं,
(C) दक्षिणी हवाएं,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पश्चिमी हवाएं
आपका अगला सवाल है ।
26. भारत में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उप राष्ट्रपति,
(B) प्रधानमंत्री,
(C) राष्ट्रपति,
(D) मुख्य न्यायाधीश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
27. अंतरिक्ष में कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंजू जॉर्ज,
(B) यूरी गागरिक,
(C) बछेंद्री पाल,
(D) वेलेंटीना तेरेशकोवा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) यूरी गागरिक
आपका अगला सवाल है ।
28. प्याज, आलू और अदरक किसका उदाहरण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फल,
(B) बीज,
(C) तना,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) तना
आपका अगला सवाल है ।
29. लाल बहादुर शास्त्री की समाधि किस नदी के किनारे स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सरस्वती,
(B) गंगा,
(C) यमुना,
(D) फल्गु,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) यमुना
आपका अगला सवाल है ।
30. कावेरी नदी कौन सी दिशा की ओर बहती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पश्चिम,
(B) पूर्व,
(C) उत्तर,
(D) दक्षिण,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पूर्व
आपका अगला सवाल है ।
31. कौटिल्य का असली नाम क्या था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) देव गुप्त,
(B) विष्णु गुप्त,
(C) पांडुरंग,
(D) चाणक्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विष्णु गुप्त
आपका अगला सवाल है ।
32. शेषनाग झील किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जम्मू कश्मीर,
(B) उत्तराखंड,
(C) छत्तीसगढ़,
(D) महाराष्ट्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जम्मू कश्मीर
आपका अगला सवाल है ।
33. प्रोटीन का उच्चतम स्रोत निम्नलिखित में से क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोयाबीन,
(B) बंदगोभी,
(C) मटर,
(D) नमक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सोयाबीन
आपका अगला सवाल है ।
34. किस तिथि को दिन-रात बराबर होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 21 दिसंबर,
(B) 21 मार्च,
(C) 2 दिसंबर,
(D) 22 जून,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 21 मार्च
आपका अगला सवाल है ।
35. महात्मा गांधी का जन्म किस वर्ष हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1855,
(B) 1871,
(C) 1869,
(D) 1845,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1869
आपका अगला सवाल है ।
36. बेगम अख्तर संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शास्त्रीय नृत्य,
(B) शास्त्रीय गायिका,
(C) अभिनेत्री,
(D) कवियित्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शास्त्रीय गायिका
आपका अगला सवाल है ।
37. 'सुब्रतो कप' किस खेल से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फुटबाल,
(B) हॉकी,
(C) क्रिकेट,
(D) बॉलीबॉल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फुटबाल
आपका अगला सवाल है ।
38. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नागपुर,
(B) गोवा,
(C) देहरादून,
(D) भोपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) देहरादून
आपका अगला सवाल है ।
39. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आम,
(B) नीम,
(C) पीपल,
(D) बरगद,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बरगद
आपका अगला सवाल है ।
40. सात पहाड़ियों का शहर किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नार्वे,
(B) रोम,
(C) फिनलैंड,
(D) वेटिकन सिटी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रोम
आपका अगला सवाल है ।
41. लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल को किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विजय घाट,
(B) किसान घाट,
(C) वीर भूमि,
(D) चैत्र भूमि,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विजय घाट
आपका अगला सवाल है ।
42. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सैय्यद अहमद खान,
(B) अब्दुल गफ्फार खान,
(C) लाला लाजपत राय,
(D) मदन मोहन मालवीय,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मदन मोहन मालवीय
आपका अगला सवाल है ।
43. उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन किस तिथि को होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 21 जून,
(B) 23 सितंबर,
(C) 3 जुलाई,
(D) 21 मार्च,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 21 जून
आपका अगला सवाल है ।
44. गगन नारंग किस खेल से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिकेट,
(B) निशानेबाजी,
(C) गोल्फ,
(D) टेनिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) निशानेबाजी
आपका अगला सवाल है ।
45. विश्व की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बुर्ज खलीफा,
(B) एफिल टावर,
(C) सियर्स टावर,
(D) पेट्रोनस टावर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बुर्ज खलीफा
आपका अगला सवाल है ।
46. कैल्शियम की परमाणु संख्या कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 18,
(B) 15,
(C) 20,
(D) 19,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 20
आपका अगला सवाल है ।
47. भाभा परमाणु केंद्र कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली,
(B) कोलकाता,
(C) मुंबई,
(D) चेन्नई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मुंबई
आपका अगला सवाल है ।
48. 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पुस्तक की रचना किसने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कबीर,
(B) तुलसीदास,
(C) कालिदास,
(D) प्रेमचंद्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कालिदास
आपका अगला सवाल है ।
49. 'जय जवान, जय किसान' का नारा किसने दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक,
(B) लाल बहादुर शास्त्री,
(C) महात्मा गांधी,
(D) अटल बिहारी बाजपेयी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लाल बहादुर शास्त्री
आपका अगला सवाल है ।
50. 'मदर टेरेसा' का जन्म कहां हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) म्यांमार,
(B) वियतनाम,
(C) अलबानिया,
(D) बंगलादेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अलबानिया
आपका पहला सवाल है ।
51. हवा में ध्वनि तरंगे होती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुदैर्ध्य,
(B) अनुप्रस्थ,
(C) अनुदैर्ध्य एवं अनुप्रस्थ दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अनुदैर्ध्य
आपका अगला सवाल है ।
52. प्रसिद्ध करीबा बांध किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जांबेजी नदी,
(B) डेन्यूब नदी,
(C) राइन नदी,
(D) नील नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जांबेजी नदी
आपका अगला सवाल है ।
53. भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरियाणा,
(B) जम्मू कश्मीर,
(C) उत्तराखंड,
(D) हिमांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जम्मू कश्मीर
आपका अगला सवाल है ।
54. जर्मनी और पोलैंड के बीच की सीमा रेखा क्या कहलाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिंडनबर्ग रेखा,
(B) मेनरहीन रेखा,
(C) सिजफ्राइड रेखा,
(D) मैगिनाट रेखा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हिंडनबर्ग रेखा
आपका अगला सवाल है। ।
55. पुरापाषाण काल की सबसे बड़ी उपलब्धि थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) धातु का प्रयोग,
(B) आग का अविष्कार,
(C) चक्के का प्रयोग,
(D) चाक का प्रयोग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आग का अविष्कार
आपका अगला सवाल है ।
56. वायुमंडल में नाइट्रोजन कितना प्रतिशत है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 23,
(B) 20,
(C) 75,
(D) 78,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 78
आपका अगला सवाल है ।
57. डायनेमो का सिद्धांत किस नियम पर आधारित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चार्ल्स,
(B) पास्कल,
(C) फैराडे,
(D) न्यूटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) फैराडे
आपका अगला सवाल है ।
58. अलीगढ़ आंदोलन की शुरुआत किसने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अबुल कलाम आजाद,
(B) मोहम्मद अली जिन्ना,
(C) मोहम्मद इकबाल,
(D) सैय्यद अहमद खान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सैय्यद अहमद खान
आपका अगला सवाल है ।
59. दिलवाड़ा का जैन मंदिर किस शैली का उदाहरण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) द्रविड़ शैली,
(B) वेसर शैली,
(C) नागर शैली,
(D) यूनानी शैली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नागर शैली
आपका अगला सवाल है ।
60. किस नवाब ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मीर जाफर,
(B) मुर्शिदकुली खां,
(C) मीर कासिम,
(D) अलीवर्दी ख़ां,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मीर कासिम
आपका अगला सवाल है ।
61. दमन और दीव को कौन सी खाड़ी अलग करती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) खंभात की खाड़ी,
(B) बंगाल की खाड़ी,
(C) कच्छ की खाड़ी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) खंभात की खाड़ी
आपका अगला सवाल है ।
62. 'द वेल्थ ऑफ नेशंस' की रचना किसने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरस्तु,
(B) पिग्ग,
(C) एडम स्मिथ,
(D) माल्थन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एडम स्मिथ
आपका अगला सवाल है ।
63. पृथ्वी की भूपर्पटी पर सर्वाधिक उपलब्ध उप धातु कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अभ्रक,
(B) जरमेनियम,
(C) गंधक,
(D) सिलिकॉन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सिलिकॉन
आपका अगला सवाल है ।
64. वाल्मीकि ने रामायण की रचना किस भाषा में की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पालि,
(B) प्राकृत,
(C) अवधी,
(D) संस्कृत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) संस्कृत
आपका अगला सवाल है ।
65. सती प्रथा का उन्मूलन किस ब्रिटिश शासन के कार्यकाल में हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स,
(B) लॉर्ड एलेनबरो,
(C) लॉर्ड ऑकलैंड,
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
आपका अगला सवाल है
66. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजेंद्र प्रसाद,
(B) सरदार पटेल,
(C) जवाहरलाल नेहरु,
(D) सर्वपल्ली राधाकृष्णन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सरदार पटेल
आपका अगला सवाल है ।
67. सिकंदर ने भारत पर आक्रमण कब किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 330 ईसा पूर्व,
(B) 326 ईसा पूर्व,
(C) 333 ईसा पूर्व,
(D) 323 ईसा पूर्व,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 326 ईसा पूर्व
आपका अगला सवाल है ।
68. स्विट्जरलैंड का राष्ट्रीय विधानमंडल क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंचायत,
(B) कांग्रेस,
(C) फेडरल एसेंबली,
(D) मजलिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) फेडरल एसेंबली
आपका अगला सवाल है ।
69. सिक्खों के प्रथम गुरु कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुरु तेगबहादुर,
(B) गुरुगोविंद सिंह,
(C) गुरुनानक देव,
(D) गुरु अर्जुनदेव,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गुरुनानक देव
आपका अगला सवाल है ।
70. एंजाइम की संरचना किससे होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमीनो अम्ल,
(B) कॉर्बन,
(C) कार्बोहाइड्रेट,
(D) प्रोटीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमीनो अम्ल
आपका अगला सवाल है ।
71. इलाहाबाद के स्तंभ लेख को किसने लिखा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हेलियोडोरस,
(B) समुंद्रगुप्त,
(C) हरिषेण,
(D) पुलकेशिन द्वितीय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हरिषेण
आपका अगला सवाल है ।
72. शक संवत के अनुसार अंतिम महीना कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फाल्गुन,
(B) माघ,
(C) चैत्र,
(D) वैशाख,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फाल्गुन
आपका अगला सवाल है ।
73. भारत के प्रथम दलित मुख्य न्यायाधीश कौन बने ? आपका ऑप्शन है ।
(A) के जी बालकृष्णन,
(B) पी एन भगवती,
(C) सी के माथुर,
(D) कृष्ण अय्यर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) के जी बालकृष्णन
आपका अगला सवाल है ।
74. अम्ल वर्षा का प्रमुख कारण क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कॉर्बन डाइऑक्साइड,
(B) सल्फर डाइऑक्साइड,
(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सल्फर डाइऑक्साइड
आपका अगला सवाल है ।
75. मांसपेशियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूसीन अम्ल,
(B) इलेक्ट्रिक अम्ल,
(C) मयोसिन अम्ल,
(D) पायरोबिक अम्ल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मयोसिन अम्ल
आपका अगला सवाल है ।
76. रैयतवाड़ी बंदोबस्त किसके साथ किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंग्रेजो के साथ,
(B) जमींदारों के साथ,
(C) किसानों के साथ,
(D) नवाबों के साथ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) किसानों के साथ
आपका अगला सवाल है ।
77. तंबाकू का उत्पत्ति स्थान कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दक्षिण अमेरिका,
(B) भारत,
(C) मित्र,
(D) मैक्सिको,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मैक्सिको
आपका अगला सवाल है ।
78. राग भैरवी किस समय गाया जाने वाला राग है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रात्रि काल,
(B) सांय काल,
(C) प्रातः काल,
(D) मध्यान्ह काल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रातः काल
आपका अगला सवाल है ।
79. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2%,
(B) 0.93%,
(C) 0.03%,
(D) 0.0005%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 0.03%
आपका अगला सवाल है ।
80. भूदान आंदोलन के प्रणेता कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दयानंद सरस्वती,
(B) राजगोपालाचारी,
(C) महात्मा गांधी,
(D) विनोबा भावे,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) विनोबा भावे
आपका अगला सवाल है ।
81. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दयानंद सरस्वती,
(B) स्वामी विवेकानंद,
(C) राजा राममोहन राय,
(D) रामकृष्ण परमहंस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्वामी विवेकानंद
आपका अगला सवाल है ।
82. अंग्रेजो का भारत में सबसे अधिक विस्तार किसके शासनकाल में हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड डलहौजी,
(B) लॉर्ड आकलैंड,
(C) लॉर्ड वेनेजली,
(D) लॉर्ड कैनिंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लॉर्ड डलहौजी
आपका अगला सवाल है ।
83. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1526,
(B) 1529,
(C) 1560,
(D) 1571,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1526
आपका अगला सवाल है ।
84. दिल्ली का अंतिम हिंदू शासक कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पृथ्वीराज चौहान,
(B) हेमचंद्र विक्रमादित्य,
(C) जयचंद,
(D) हर्षवर्धन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हेमचंद्र विक्रमादित्य
आपका अगला सवाल है ।
85. अली अकबर खान का संबंध किससे है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तबला,
(B) शहनाई,
(C) सरोद,
(D) बांसुरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सरोद
आपका अगला सवाल है ।
86. श्यानता की SI इकाई क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हेनरी,
(B) लक्स,
(C) प्वाइज,
(D) वेबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्वाइज
आपका अगला सवाल है ।
87. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 'अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष किस वर्ष' घोषित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1975,
(B) 1993,
(C) 1985,
(D) 1995,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1975
आपका अगला सवाल है ।
88. किस अनुच्छेद के तहत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुच्छेद 51,
(B) अनुच्छेद 38,
(C) अनुच्छेद 12,
(D) अनुच्छेद 40,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अनुच्छेद 40
आपका अगला सवाल है ।
89. भारतीय सैनिकों को किस उपनाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुलू,
(B) जवान,
(C) याँकी,
(D) जी आई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जवान
आपका अगला सवाल है ।
90. भौतिक शास्त्र के क्षेत्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एमिल एडोल्फ वेहरिंग,
(B) रंगर फ्रिश,
(C) विल्हेम कानराड रांटगन (जर्मनी),
(D) जीन हेनरी डूनॉट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विल्हेम कानराड रांटगन (जर्मनी)
आपका अगला सवाल है ।
91. 'नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी' कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंगलुरु,
(B) हैदराबाद,
(C) नई दिल्ली,
(D) अहमदाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हैदराबाद
आपका अगला सवाल है ।
92. 'वॉल स्ट्रीट' किस देश में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जर्मनी,
(B) इटली,
(C) चीन,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
93. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) उप राष्ट्रपति,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) लोकसभा अध्यक्ष,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
94. नेपाली सैनिक को किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जान बुल,
(B) याकि,
(C) जवान,
(D) गोरखा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गोरखा
आपका अगला सवाल है ।
95. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भारत के किस राज्य में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) तमिलनाडु,
(C) महाराष्ट्र,
(D) कर्नाटक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पंजाब
आपका अगला सवाल है ।
96. विषैली छिपकली है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वैरेनस,
(B) कैमिलियान,
(C) हिलोडर्मा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हिलोडर्मा
आपका अगला सवाल है ।
97. समुद्री सर्प को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिल्वर फिश,
(B) डेविल फिश,
(C) कटल फिश,
(D) हाइड्रो फिश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) डेविल फिश
आपका अगला सवाल है ।
98. मेंढक में फर्टिलाइजेशन की प्रवृत्ति है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाह्य,
(B) अन्तरिक,
(C) बाह्य व आंतरिक दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बाह्य
आपका अगला सवाल है ।
99. अधिकांश किट श्वसन कैसे करते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फेफड़ों से,
(B) वातक तंत्र से,
(C) त्वचा से,
(D) क्लोम से,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वातक तंत्र से
आपका अगला सवाल है ।
100. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किसी एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केकड़ा,
(B) घोधा,
(C) गैंबुशिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गैंबुशिया
101. निम्नलिखित में से किस में रक्त नहीं होता है किंतु श्वसन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कंगारू,
(B) तिलचट्टा,
(C) हाइड्रा,
(D) केंचुआ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हाइड्रा
102. स्वसन की क्रिया संपन्न होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरित लवक,
(B) राइबोसोम,
(C) माइटोकॉड्रिया,
(D) लाइसोसोम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) माइटोकॉड्रिया
103. मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजन अपशिष्ट कौन सा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमोनिया नाइट्रेट,
(B) यूरिक अम्ल,
(C) अमोनिया,
(D) यूरिया,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) यूरिया
104. भारत द्वारा चंद्रमा पर भेजे गए प्रथम यान का नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सारथी,
(B) गरुड़,
(C) चंद्रयान द्वितीय,
(D) चंद्रयान प्रथम,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) चंद्रयान प्रथम
105. भिलाई स्टील प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंग्लैंड,
(B) जर्मनी,
(C) रूस,
(D) यूएस,
सही जवाब है – ऑप्शन (C) रूस
106. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नई दिल्ली,
(B) कोलकाता,
(C) मुंबई,
(D) मद्रास,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) नई दिल्ली
107. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
A. जेनेवा,
B. लंदन,
C. न्यूयॉर्क,
D. पेरिस,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) जेनेवा
आपका पहला सवाल है ।
108. चाय में कौन सा उत्तेजक पदार्थ पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निकोटीन,
(B) कैफीन,
(C) मार्फीन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कैफीन
आपका अगला सवाल है ।
109. अमृतसर शहर की स्थापना किस गुरु ने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुरु रामदास,
(B) गुरु गोविंद सिंह,
(C) गुरु अर्जन देव,
(D) गुरु अमरदास,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गुरु रामदास
आपका अगला सवाल है ।
110. आतंक विरोधी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22 अगस्त,
(B) 21 मई,
(C) 15 मार्च,
(D) 21 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 21 मई
आपका अगला सवाल है ।
111. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रायपुर,
(B) बिलासपुर,
(C) भोपाल,
(D) रायगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रायपुर
आपका अगला सवाल है। ।
112. छत्तीसगढ़ राज्य का उच्च न्यायालय कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बस्तर,
(B) बिलासपुर,
(C) जबलपुर,
(D) रायपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बिलासपुर
आपका अगला सवाल है ।
113. गौतम बुद्ध ने अपना उपदेश किस भाषा में दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संस्कृत,
(B) प्राकृत,
(C) हिंदी,
(D) पाली,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पाली
आपका अगला सवाल है ।
114. देवधर ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हॉकी,
(B) फुटबॉल,
(C) क्रिकेट,
(D) टेनिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) क्रिकेट
आपका अगला सवाल है ।
115. चेचक रोग किससे फैलता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वायरस,
(B) कवक,
(C) प्रोटोजोआ,
(D) बैक्टीरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वायरस
आपका अगला सवाल है ।
116. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक किसे माना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ज्योतिबा फुले,
(B) राजा राममोहन राय,
(C) दयानंद सरस्वती,
(D) स्वामी विवेकानंद,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) स्वामी विवेकानंद
आपका अगला सवाल है ।
117. वायुमंडल में कितने प्रतिशत ऑक्सीजन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 16%,
(B) 18%,
(C) 21%,
(D) 23%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 21%
आपका अगला सवाल है ।
118. 'विश्व जल दिवस' किस तिथि को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22 मार्च को,
(B) 14 जनवरी को,
(C) 22 अप्रैल को,
(D) 16 मार्च को,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 22 मार्च को
आपका अगला सवाल है ।
119. विश्व स्तर पर चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) वर्मा,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चीन
आपका अगला सवाल है ।
120. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राज्यपाल,
(B) मुख्य न्यायाधीश,
(C) राष्ट्रपति,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राज्यपाल
आपका अगला सवाल है ।
121. कलिंग महाजनपद की राजधानी कहां थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंपा,
(B) तोशाली,
(C) कटक,
(D) कन्नौज,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तोशाली
आपका अगला सवाल है ।
122. धर्म को राजनीति से अलग करने वाला पहला मुगल शासक कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शाहजहां,
(B) हुमायूं,
(C) अकबर,
(D) जहांगीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अकबर
आपका अगला सवाल है
123. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरावली,
(B) हिमालय,
(C) सतपुड़ा,
(D) नीलगिरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अरावली
आपका अगला सवाल है ।
124. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चौधरी चरण सिंह,
(B) जी वी मावलंकर,
(C) जॉर्ज विल्सन,
(D) मोरारजी देसाई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जी वी मावलंकर
आपका अगला सवाल है ।
125. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य किसे माना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुराण,
(B) रामायण,
(C) महाभारत,
(D) बाइबिल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाभारत
आपका अगला सवाल है ।
126. देवदास के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एस के मुखर्जी,
(B) पी के वर्मा,
(C) शरदचंद्र चटर्जी,
(D) अरबिंद घोष,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शरदचंद्र चटर्जी
आपका अगला सवाल है ।
127. USA के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जार्ज वाशिंगटन,
(B) बिल क्लिंटन,
(C) जार्ज क्लिंटन,
(D) जार्ज बुश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जार्ज वाशिंगटन
आपका अगला सवाल है ।
128. शरीर की कोशिका में ऊर्जा किस रूप में संग्रहित होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) BTA,
(B) TNT,
(C) ATP,
(D) PTA,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ATP
आपका अगला सवाल है ।
129. शेरशाह सूरी के बचपन का नाम क्या था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सलीम,
(B) कुनिक,
(C) मोहम्मद,
(D) फरीद खान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) फरीद खान
आपका अगला सवाल है ।
130. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काला,
(B) नीला,
(C) लाल,
(D) बैंगनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) काला
आपका अगला सवाल है ।
131. नौसेना का सबसे ऊंचा पद है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्रिगेडियर,
(B) एडमिरल,
(C) कर्नल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एडमिरल
आपका अगला सवाल है ।
132. जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शरावती,
(B) नर्मदा,
(C) कृष्णा,
(D) पेरियार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शरावती
आपका अगला सवाल है ।
133. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड डलहौजी,
(B) लॉर्ड क्लाइव,
(C) वारेन हेस्टिंग्स,
(D) इनमें से को नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वारेन हेस्टिंग्स
आपका अगला सवाल है ।
134. मध्य प्रदेश की राजधानी कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदौर,
(B) भोपाल,
(C) ग्वालियर,
(D) होशंगाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भोपाल
आपका अगला सवाल है ।
135. भारत में अंग्रेजी शिक्षा के जन्मदाता किसे माना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड डलहौजी,
(B) लॉर्ड विलियम बैटिंग,
(C) लॉर्ड मैकाले,
(D) लॉर्ड क्लाइव,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लॉर्ड मैकाले
आपका अगला सवाल है ।
136. भारत का विभाजन किस योजना के आधार पर किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिप्स मिशन योजना,
(B) कैबिनेट मिशन योजना,
(C) लॉर्ड माउंटबेटन योजना,
(D) वेबेल योजना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लॉर्ड माउंटबेटन योजना
आपका अगला सवाल है ।
137. दिलवाड़ा का जैन मंदिर किस पर्वत पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पारसनाथ पर्वत,
(B) माउंट आबू पर्वत,
(C) निलीगिरी पर्वत,
(D) कैलाश पर्वत,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) माउंट आबू पर्वत
आपका अगला सवाल है ।
138. एमीटर का उपयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ताप,
(B) विद्युत धारा,
(C) ध्वनि की तीव्रता,
(D) प्रकाश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विद्युत धारा
आपका अगला सवाल है ।
139. वाहन में पश्च दर्पण के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तल दर्पण,
(B) अवतल दर्पण,
(C) उत्तल लेंस,
(D) अवतल लेंस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उत्तल दर्पण
आपका अगला सवाल है ।
140. गौतम बुद्ध के प्रथम धर्म उपदेश को किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) धर्मचक्रपरिवर्तन,
(B) निर्वाण,
(C) महापरिनिर्वाण,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) धर्मचक्रपरिवर्तन
आपका अगला सवाल है ।
141. नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संजय शर्मा,
(B) सुंदरलाल बहुगुणा,
(C) मेघा पाटेकर,
(D) ए के बनर्जी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मेघा पाटेकर
आपका अगला सवाल है ।
142. एल टी टी ई आतंकवादी संगठन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पाकिस्तान,
(B) इंडोनेशिया,
(C) श्रीलंका,
(D) बांग्लादेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) श्रीलंका
आपका अगला सवाल है ।
143. सबसे हल्का पदार्थ कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लिथियम,
(B) हीलियम,
(C) नाइट्रोजन,
(D) हाइड्रोजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हीलियम
आपका अगला सवाल है ।
144. आवर्त सारणी के आविष्कारक कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेंडलीफ,
(B) अरस्तू,
(C) चार्ल्स डार्विन,
(D) न्यूटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मेंडलीफ
आपका अगला सवाल है ।
145. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय किस शहर में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उज्जैन,
(B) मालवा,
(C) जबलपुर,
(D) खरगौन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जबलपुर
आपका अगला सवाल है ।
146. 'तानसेन सम्मान' किस राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर प्रदेश सरकार,
(B) मध्य प्रदेश सरकार,
(C) महाराष्ट्र सरकार,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मध्य प्रदेश सरकार
आपका अगला सवाल है ।
147. गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बलबन,
(B) केकूबाद,
(C) क्यूमर्स,
(D) मसूदशाह,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) क्यूमर्स
आपका अगला सवाल है ।
148. सबसे कम वन किस राज्य में पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरियाणा,
(B) बिहार,
(C) उत्तर प्रदेश,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हरियाणा
आपका अगला सवाल है ।
149. दिल्ली सल्तनत के तहत कुल कितने राज्य वंशों ने शासन किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 8,
(B) 3,
(C) 6,
(D) 5,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 5
आपका अगला सवाल है ।
150. सबसे बड़ा स्तनधारी कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्लू ह्वेल,
(B) हाथी,
(C) मनुष्य,
(D) जिराफ,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ब्लू ह्वेल
आपका अगला सवाल है ।
151. निम्नलिखित में से कौन एक अर्ध विकसित बच्चों को जन्म देता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बकरी,
(B) कंगारू,
(C) चूहा,
(D) भेंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कंगारू
आपका अगला सवाल है ।
152. मोहम्मद गजनवी के साथ भारत आने वाला इतिहासकार कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलबरूनी,
(B) टॉलमी,
(C) डैमेक्स,
(D) मेगस्थनीज,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अलबरूनी
आपका अगला सवाल है ।
153. गुलाम वंश का संस्थापक किसे माना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आरामशाह,
(B) रजिया सुल्तान,
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक,
(D) इल्तुतमिश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
आपका अगला सवाल है ।
154. भारतीय रेल संग्रहालय कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता
(B) मुगलसराय,
(C) नई दिल्ली,
(D) मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
155. कार्ल मार्क्स किस देश से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कनाडा,
(B) फ्रांस,
(C) जर्मनी,
(D) यूनान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जर्मनी
आपका अगला सवाल है ।
156. पौधे का विकास सबसे अधिक किस ऋतु में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ग्रीष्म ऋतु,
(B) वर्षा ऋतु,
(C) शीत ऋतु,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वर्षा ऋतु
आपका अगला सवाल है ।
157. इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसकी इकाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शक्ति,
(B) विभावंतर,
(C) विद्युत ऊर्जा,
(D) कार्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विद्युत ऊर्जा
आपका पहला सवाल है ।
158. पागल बादशाह के नाम से किसे जाना जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बलबन,
(B) इल्तुतमिश,
(C) सिकंदर शाह लोदी,
(D) मोहम्मद बिन तुगलक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मोहम्मद बिन तुगलक
आपका अगला सवाल है ।
159. पंचशीर घाटी कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफगानिस्तान,
(B) बांग्लादेश,
(C) भूटान,
(D) पाकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अफगानिस्तान
आपका अगला सवाल है ।
160. कृष्ण देव राय किसके समकालीन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हुमायूं,
(B) बाबर,
(C) जहांगीर,
(D) अकबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बाबर
आपका अगला सवाल है ।
161. मालप्रभा परियोजना कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कर्नाटक,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) बिहार,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कर्नाटक
आपका अगला सवाल है। ।
162. अधिकांश मौसमी घटनाएं किस मंडल में घटित होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) समताप मंडल,
(B) क्षोभमंडल,
(C) आयन मंडल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) क्षोभमंडल
आपका अगला सवाल है ।
163. डीजल इंजन का निर्माण निम्नलिखित में से कहां होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाराणसी,
(B) चितरंजन,
(C) जमालपुर,
(D) भोपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वाराणसी
आपका अगला सवाल है ।
164. न्यूट्रॉन कैसा कण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऋणात्मक,
(B) धनात्मक,
(C) आवेशहीन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आवेशहीन
आपका अगला सवाल है ।
165. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पश्चिम बंगाल,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) बिहार,
(D) कर्नाटक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कर्नाटक
आपका अगला सवाल है ।
166. कुनैन किससे प्राप्त किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तंबाकू,
(B) तंबाकू,
(C) सिनकोना के छाल,
(D) अफीम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सिनकोना के छाल
आपका अगला सवाल है ।
167. किस रंग का तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीला
(B) हरा,
(C) लाल,
(D) नीला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लाल
आपका अगला सवाल है ।
168. ब्लैक पैगोडा का मंदिर किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उड़ीसा,
(B) उत्तर प्रदेश,
(C) बिहार,
(D) असम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उड़ीसा
आपका अगला सवाल है ।
169. बांग्लादेश की संसद को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संसद,
(B) कांग्रेस,
(C) पंचायत,
(D) जातीय संसद,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जातीय संसद
आपका अगला सवाल है ।
170. लाल फूल को हरे शीशे में देखने पर किस रंग का दिखाई देता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काला,
(B) पीला,
(C) नीला,
(D) हरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) काला
आपका अगला सवाल है ।
171. शतरंज बोर्ड में कितने वर्ग होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 60,
(B) 64,
(C) 63,
(D) 69,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 64
आपका अगला सवाल है ।
172. निकोटीन का मुख्य स्रोत क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चाय,
(B) कोक,
(C) तम्बाकू,
(D) कॉफी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) तम्बाकू
आपका अगला सवाल है
173. किसी वस्तु का भार चंद्रमा पर क्या होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सामान्य रहेगा,
(B) बढ़ेगा,
(C) घटेगा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) घटेगा
आपका अगला सवाल है ।
174. राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) उप राष्ट्रपति,
(C) लोकसभा अध्यक्ष,
(D) प्रधानमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उप राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
175. अमोनिया गैस को बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तांबा,
(B) निकेल,
(C) लोहे का चूर्ण,
(D) आयोडीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लोहे का चूर्ण
यदि आपको ये हमारा GK Questions पसंद आया हो तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, हम आपके लिए ऐसे ही GK Questions in Hindi, GK Question Answer, Trending GK Questions in Hindi, Interesting GK Questions in Hindi, Intreresting GK Quiz in Hindi इत्यादि लेकर आते रहते हैं । धन्यवाद !