Very Important GK Ke Sawal - GK Ke Sawal in Hindi (2023)

नमस्कार दोस्तों ! आपका हमारे ब्लॉग modestgyan.in पर स्वागत है । आज हम आप सभी के लिए कुछ महत्वपूर्ण GK Ke Sawal लेकर आये हैं , जो की परीक्षा की दृस्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इन GK के सवालो को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने ज्ञान को विकसित करें । अगर आपको ये GK Ke Sawal पसंद आये तो इस  आर्टिकल को शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखे।




GK Ke Sawal - GK Ke Sawal in Hindi
GK Ke Sawal - GK Ke Sawal in Hindi


Very Important GK Ke Sawal - GK Ke Sawal In Hindi (2023)

कुछ महत्वपूर्ण सवालों की झलक

  • काला गुलाब कौन से देश में पाया जाता है ?
  • कौन से देश में आलू की खेती नहीं की जाती है ?
  • कौन से जानवर को चोट लगने पर आदमी की तरह रोता है ?
  • दुनिया का पहला इंसान कौन से महादेश में पैदा हुआ था ?
  • गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया ?
  • सबसे बड़ा केक कौन से देश में बनाया गया ?
  • दुनिया का सबसे पुराना खेल कौन सा है ?
  • कौन से देश में साईकल से ऑफिस जाने पर ज्यादा सैलरी मिलती है ?
  • फूलो की रानी कौन से फूल को कहा जाता है ?
  • गाजर में कौन सी विटामिन पाया जाता है ?

GK Ke Sawal Hindi - GK Ke Sawal

आपका पहला सवाल है ।
1. भारत में सबसे ज्यादा गांव किस राज्य में पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) उत्तर प्रदेश,
(C) राजस्थान,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तर प्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
2.कौन सी सब्जी खाने से सबसे ज्यादा खून बढ़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चुकंदर,
(B) प्याज,
(C) आलू,
(D) पालक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चुकंदर 

आपका अगला सवाल है ।
3.गाजर में कौन सी विटामिन पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विटामिन B,
(B) विटामिन A,
(C) विटामिन D,
(D) विटामिन C,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विटामिन A 

आपका अगला सवाल है ।
4.कौन से देश के लोग भारत नही घूम सकते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर कोरिया,
(B) पाकिस्तान,
(C) अफगानिस्तान,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उत्तर कोरिया

आपका अगला सवाल है। ।
5. फूलो की रानी कौन से फूल को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुलाब,
(B) चमेली,
(C) कनेर,
(D) चंपा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चमेली 

आपका अगला सवाल है ।
6.गरीबों की गाय कौन से जानवर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भेड़,
(B) ऊंट,
(C) भैंस,
(D) बकरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बकरी 

आपका अगला सवाल है ।
7.मनुष्य का दिमाग कितने सालों तक बढ़ता रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10 साल,
(B) 18 साल,
(C) 25 साल,
(D) जीवन भर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 25 साल 

आपका अगला सवाल है ।
8.सबसे ज्यादा प्रोटीन कौन से जानवर के दूध में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गाय,
(B) भेंड़,
(C) भैंस,
(D) ऊंट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भेंड़

आपका अगला सवाल है ।
9.पृथ्वी का सबसे दयालु जानवर कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिप्पो,
(B) हाथी,
(C) ऊंट,
(D) बकरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हाथी 

आपका अगला सवाल है ।
10."आराम हराम है" का नारा किसने दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदिरा गांधी,
(B) महात्मा गांधी,
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू,
(D) लाल बहादुर शास्त्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

Read More Article Click Here 👈


आपका अगला सवाल है ।
11.हैदराबाद कौन से नदी के किनारे बसा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मूसी नदी,
(B) गोदावरी नदी,
(C) यमुना नदी,
(D) कृष्णा नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मूसी नदी 

आपका अगला सवाल है ।
12.भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब नेशनल बैंक,
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
(D) इलाहाबाद बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 

आपका अगला सवाल है ।
13.छोटा भारत किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फिजी को,
(B) नेपाल को,
(C) भूटान को,
(D) कोरिया को,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फिजी को

आपका अगला सवाल है ।
14.विश्व की पहली घड़ी किस देश ने बनाई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत ने,
(B) इंग्लैंड ने,
(C) अमेरिका ने,
(D) रूस ने,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंग्लैंड ने

आपका अगला सवाल है ।
15.कौन सा पत्ता खाने से दिमाग तेज होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुदीना का,
(B) तुलसी का,
(C) पालक का,
(D) नीम का,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पालक का

आपका अगला सवाल है 
16.विश्व का सबसे ज्यादे आर्मी वाला देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) चीन,
(C) अमेरिका,
(D) पाकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चीन 

आपका अगला सवाल है ।
17.शरीर का कौन सा अंग मरने के बाद भी बढ़ता रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल,
(B) नाखून,
(C) पैर,
(D) दिमाग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नाखून 

आपका अगला सवाल है ।
18. दुनिया का सबसे मीठा फल कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आम का,
(B) अंजीर का,
(C) पपीता का,
(D) अनार का,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अंजीर का

आपका अगला सवाल है ।
19.कौन से देश में साईकल से ऑफिस जाने पर ज्यादा सैलरी मिलती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) अमेरिका,
(C) दुबई,
(D) नीदरलैंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नीदरलैंड

आपका अगला सवाल है ।
20.कौन से देश में भीख मांगने पर जेल हो जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) कोरिया,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जापान 

Top 50 GK Ke Sawal Click Here 👈


आपका अगला सवाल है ।
21.भारत में सबसे बड़ी तितली कौन से राज्य में पाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) केरल,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) उत्तरप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मध्यप्रदेश 

आपका अगला सवाल है ।
22.कौन सा रंग देखकर हाथी पागल हो जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीला,
(B) लाल,
(C) नीला,
(D) काला,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पीला 

आपका अगला सवाल है ।
23.कौन से फल को अमृत का फल भी कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमरूद,
(B) लीची,
(C) आम,
(D) केला,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमरूद 

आपका अगला सवाल है ।
24.दुनिया का सबसे पुराना खेल कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिकेट,
(B) फुटबॉल,
(C) पोलो,
(D) सतारंज,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फुटबॉल

आपका अगला सवाल है ।
25.सबसे ज्यादा बारिश कौन से राज्य में होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेघालय,
(B) गुजरात,
(C) केरल,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मेघालय

आपका अगला सवाल है ।
26.भारत में सबसे ज्यादा नारियल कहां पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) बिहार,
(C) राजस्थान,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) केरल 

आपका अगला सवाल है ।
27.लीची का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) भारत,
(C) रूस,
(D) कनाडा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत 

आपका अगला सवाल है ।
28.विश्व में सबसे ज्यादा सोने का इस्तेमाल कौन से देश में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) नेपाल,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत 

आपका अगला सवाल है ।
29.ज्यादा काफी पीने से कौन सी बीमारी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीलिया,
(B) सिर दर्द,
(C) कैंसर,
(D) बुखार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कैंसर 

आपका अगला सवाल है ।
30. सबसे बड़ा केक कौन से देश में बनाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान में,
(B) न्यूजीलैंड में,
(C) थाईलैंड में,
(D) अमेरिका में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) न्यूजीलैंड में

GK और GS में अन्तर Click Here 👈


आपका अगला सवाल है ।
31.कौन से देश में कुरकुरे पर बैन लगा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) इटली,
(C) जापान,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इटली 

आपका अगला सवाल है ।
32.भारत में सबसे पहले बिजली कौन से शहर में आई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता में,
(B) दिल्ली में,
(C) मुंबई में,
(D) केरल में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कोलकाता में

आपका अगला सवाल है ।
33.लाल किले में कुल कितने कमरे बने हुए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10 कमरे,
(B) 02 कमरे,
(C) 06 कमरे,
(D) 08 कमरे,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 06 कमरे 

आपका अगला सवाल है ।
34.कौन सा जीव इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बंदर,
(B) गिलहरी,
(C) बाज,
(D) कबूतर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गिलहरी 

आपका अगला सवाल है ।
35.गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2010 में,
(B) 2012 में,
(C) 2008 में,
(D) 2015 में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 2008 में 

आपका अगला सवाल है ।
36.कौन सा पक्षी केवल बारिश का ही पानी पीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोयल,
(B) शुतुरमुर्ग,
(C) कबूतर,
(D) तोता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुतुरमुर्ग 

आपका अगला सवाल है ।
37.निम्नलिखित में से चेतक घोड़ा किसका घोड़ा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराणा प्रताप का,
(B) हुमायूं का,
(C) जहांगीर का,
(D) औरंगजेब का,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महाराणा प्रताप का

आपका अगला सवाल है ।
38. भारत में मिसाइल मैन के नाम से। किसको जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भगत सिंह,
(B) जवाहर लाल नेहरू,
(C) राजेंद्र प्रसाद,
(D) एपीजे अब्दुल कलाम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) एपीजे अब्दुल कलाम 

आपका अगला सवाल है ।
39.दुनिया का पहला इंसान कौन से महादेश में पैदा हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान में,
(B) अफ्रीका में,
(C) कोरिया में,
(D) अमेरिका में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अफ्रीका में

आपका अगला सवाल है ।
40.मछलियां किसकी सहायता से सांस लेती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाक से,
(B) फेफड़े से,
(C) त्वचा से,
(D) गिल्स से,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गिल्स से

GK Ke Sawal - Important GK Ke Sawal Click Here 👈


आपका अगला सवाल है ।
41.विधुत बल्ब के अंदर कौन सी गैस भरी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑर्गन,
(B) हीलियम,
(C) लिथियम,
(D) ऑक्सीजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑर्गन

आपका अगला सवाल है ।
42. उगते सूर्य की भूमि कौन से देश को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन को,
(B) भारत को,
(C) रूस को,
(D) जापान को,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जापान को

आपका अगला सवाल है ।
43. पाकिस्तान देश में कौन सी भाषा बोली जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिंदी,
(B) अंग्रेजी,
(C) उर्दू,
(D) फारसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उर्दू 

आपका अगला सवाल है ।
44.कौन से जानवर को चोट लगने पर आदमी की तरह रोता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जिराफ,
(B) भालू,
(C) घोड़ा,
(D) कुत्ता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भालू 

आपका अगला सवाल है ।
45.गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीला,
(B) हरा,
(C) नीला,
(D) लाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लाल 

आपका अगला सवाल है ।
46.निम्न में से लालगढ़ महल कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर,
(B) गुजरात,
(C) बीकानेर,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बीकानेर 

आपका अगला सवाल है ।
47.कौन से देश में आलू की खेती नहीं की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेनिया देश में,
(B) नार्वे देश में,
(C) डेनमार्क देश में,
(D) युगांडा देश में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बेनिया देश में

आपका अगला सवाल है ।
48.वह कौन सा देश है जहां दहेज लेने पर फांसी की सजा दी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) जापान,
(C) इटली,
(D) ईरान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इटली 

आपका अगला सवाल है ।
49.विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन से देश में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दुबई,
(B) सऊदी अरब,
(C) कुबैत,
(D) रूस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सऊदी अरब

आपका अगला सवाल है ।
50. काला गुलाब कौन से देश में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तुर्की देश में,
(B) जापान देश में,
(C) चीन देश में,
(D) दुबई देश में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तुर्की देश में

Rochak Sawal Jawab Click Here 👈

FAQ -:

Que- GK के प्रश्न किस तरह के परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ?
Answer - GK के प्रश्न आजकल लगभग हर परीक्षाओं में पूछे जा रहे हैं , GK के प्रश्न अधिकतर Comptetive exams में पूछे जाते हैं ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.