नमस्कार दोस्तो! आपका हमारे पेज modestgyan.in पर स्वागत है । आज हम आप सभी के लिए कुछ महत्वपूर्ण GK Ke Sawal लेकर आए हैं जो की हमेशा ही सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । अगर आप भी कोई सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो इन GK Ke Sawalo को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़े और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें। धन्यवाद !🙏
![]() |
GK Ke Sawal - Important GK Ke Sawal In Hindi |
Important GK Ke Sawal In Hindi 2023 - GK Ke Sawal
कुछ सवालों की झलक
- भारत की खोज किसने की ?
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष कौन से दिन को मनाया जाता है?
- वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
- ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
- भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया?
- निम्नालिखित में से कौन नदी "बंगाल का शोक "कहलाती है।
- 'राष्ट्रीय एकता दिवस 'किस दिन मनाया जाता है?
- काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क कहां पर है?
- भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है?
- महाराष्ट्र की राजधानी है?
GK Ke 100 + Rochak Sawal In Hindi - Click Here 👈
GK Ke Sawal - GK के सवाल 2023
आपका पहला सवाल है ।
1.सबसे छोटा ग्रह है । आपका ऑप्शन है ।
(A) शनि
(B)मंगल
(C) नेपच्यून
(D)बुध
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बुध
आपका अगला सवाल है ।
2. भारत की खोज किसने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फाहियान
(B) अलबेरूनी
(C) वास्को डिगामा
(D) अब्दुल मजीद
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वास्को डिगामा
आपका अगला सवाल है ।
3.अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1961
(B) 1989
(C) 1966
(D) 1933
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1961
आपका अगला सवाल है ।
4. भारत में वर्तमन में कुल कितने उच्च न्यायलय हैं? आपका ऑप्शन है ।
(A) 23
(B) 25
(C) 22
(D) 27
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 25
आपका अगला सवाल है ।
5.राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष कौन से दिन को मनाया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 25 जनवरी
(B) 27जनवरी
(C) 19जनवरी
(D) 24जनवरी
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 25 जनवरी
आपका अगला सवाल है ।
6.ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहां खोला था? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूरत
(B) मसूरी
(C) कोलकाता
(D) राजस्थान
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सूरत
आपका अगला सवाल है ।
7.कौन से शहर को झीलों की नगरी कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर
(B) वाराणसी
(C) नैनीताल
(D) उदयपुर
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उदयपुर
आपका अगला सवाल है ।
8.वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन सा है? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऋग्वेद
(B) अर्थवेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऋग्वेद
आपका अगला सवाल है ।
9.खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक देव
(C) गुरु रामदास
(D) अंगद देव
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गुरु गोविंद सिंह
आपका अगला सवाल है ।
10. भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंजुम आरा
(B) सरोजिनी नायडू
(C) महादेवी वर्मा
(D) किरण बेदी
सही जवाब है - ऑप्शन (D) किरण बेदी
आपका अगला सवाल है ।
11.कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D)पंजाब
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उत्तर प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
12.ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है? आपका ऑप्शन है ।
(A) विज्ञान
(B) सिनेमा
(C) साहित्य
(D) चिकित्सा
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिनेमा
आपका अगला सवाल है ।
13.पटना का प्राचीन नाम क्या था? आपका ऑप्शन है ।
(A) पाटलिपुत्र
(B) नागपुर
(C) हस्तिनापुर
(D) वैशाली
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पाटलिपुत्र
आपका अगला सवाल है ।
14.भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1983
(B) 1944
(C) 1951
(D)1952
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1951
आपका अगला सवाल है ।
15.दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेजन नदी
(B) नील नदी
(C) गंगा नदी
(D) कांगो नदी
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नील नदी
रोचक GK In Hindi - Click Here👈
आपका अगला सवाल है ।
16.निम्नालिखित में से कौन नदी "बंगाल का शोक "कहलाती है। आपका ऑप्शन है ।
(A) दामोदर नदी
(B) गंगा नदी
(C) भागीरथी नदी
(D)नील नदी
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दामोदर नदी
आपका अगला सवाल है ।
17. भारत का सबसे ऊंचा नदी बाँध कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भाखड़ा नांगल बाँध
(B) टिहरी बाँध
(C) हीराकुंड बाँध
(D) सरदार सरोवर बाँध
सही जवाब है - ऑप्शन (B) टिटरी बाँध
आपका अगला सवाल है ।
18.सिविल सेवा दिवस कब मनया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22अप्रैल
(B) 23अप्रैल
(C) 16अप्रैल
(D) 21अप्रैल
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 21अप्रैल
आपका अगला सवाल है ।
19.मनुष्य (मानव) की पाचन नली की लंबाई लगभग कितने फीट की होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 32
(B) 16
(C) 27
(D) 22
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 32
आपका अगला सवाल है ।
20.मनुष्य (मानव) शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है । आपका ऑप्शन है ।
(A) रिब केज
(B) कान
(C) भुजा
(D) जांघ
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जांघ
आपका अगला सवाल है ।
21.कौन से नेता ने कहा था ," तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा" । आपका ऑप्शन है ।
(A) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(B) भगत सिंह
(C) महात्मा गांधी
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
आपका अगला सवाल है ।
22.जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22
(B) 16
(C) 18
(D) 25
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 18
आपका अगला सवाल है ।
23.'बाल दिवस' किस महानपुरुष के जयंती के रूप में मनाया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) महात्मा गांधी
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) पंडित मोतीलाल नेहरू
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
आपका अगला सवाल है ।
24.'राष्ट्रीय एकता दिवस 'किस दिन मनाया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 19 नवंबर
(B) 22मार्च
(C) 15दिसंबर
(D) 17 नवंबर
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 19 नवंबर
आपका अगला सवाल है ।
25.धान की खेती के लिए (सबसे अच्छी) उत्तम मिट्टी कौन सी है? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जलोढ़ मिट्टी
आपका अगला सवाल है ।
26.सबसे बड़ा ग्रह है? आपका ऑप्शन है ।
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) शुक्र
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बृहस्पति
आपका अगला सवाल है ।
27.महात्मा गांधी का जन्म हुआ था? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1859
(B) 1869
(C) 1879
(D) 1889
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1869
आपका अगला सवाल है ।
28.काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है? सही जवाब है ।
(A) असम में
(B) गुजरात में
(C) पंजाब में
(D) उत्तर प्रदेश में
सही जवाब है - ऑप्शन (A) असम में
आपका अगला सवाल है ।
29.'किसान दिवस'किस दिन मनया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22दिसंबर
(B) 15सितंबर
(C)18मार्च
(D)23दिसंबर
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 23 दिसंबर
आपका अगला सवाल है ।
30.गांधी -इरविन समझौता किससे संबंधित है? आपका ऑप्शन है ।
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) सहयोग आंदोलन
(D) रॉलेट आंदोलन
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
100 + Interesting GK Questions In Hindi - Click Here👈
आपका अगला सवाल है ।
31.भारतीय संविधान में मूल अधिकारो का वर्णन किस भाग में किया गया है? आपका ऑप्शन है ।
(A) भाग 3
(B) भाग 5
(C) भाग 9
(D) भाग 7
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भाग 3
आपका अगला सवाल है ।
32.भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ
(B) झारखंड
(C) नई दिल्ली
(D) हैदराबाद
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
33.ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) साहित्य
(B) इतिहास
(C) नाटक
(D) नृत्य
सही जवाब है - ऑप्शन (A) साहित्य
आपका अगला सवाल है ।
34.मानव शरीर में हड्डियाँ की संख्या कितनी होती है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 260
(B) 234
(C) 206
(D) 107
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 206
आपका अगला सवाल है ।
35.पंचायती राज दिवस मनाया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20अप्रैल
(B) 24मार्च
(C) 24अप्रैल
(D) 27 मई
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 24अप्रैल
आपका अगला सवाल है ।
36."2023" में कुल कितने लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है? आपका ऑप्शन है ।
(A) 8
(B) 5
(C) 4
(D) 6
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 6
आपका अगला सवाल है ।
37.हॉकी विश्व कप 2023का आयोजना निम्नालिखित में से किस देश में किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत
(B) नीदरलैंड
(C) बेल्जियम
(D) जापान
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत
आपका अगला सवाल है ।
38.प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रीय बालिका दिवस
(B) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
(C) शाहिद दिवस
(D) पराक्रम दिवस
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
आपका अगला सवाल है ।
39.सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हैदराबाद
आपका अगला सवाल है ।
40.हाल ही में राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान 2022 की शुरुआत किसने की? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनसुख मांडवीया
(B) पीयूष गोयल
(C) अमित शाह
(D) जितेंद्र सिंह
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मनसुख मांडवीया
आपका अगला सवाल है ।
41.महाराष्ट्र की राजधानी है? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) लखनऊ
(D) हैदराबाद
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंबई
आपका अगला सवाल है ।
42. क्रिकेट महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बांग्लादेश
आपका अगला सवाल है ।
43.मैसूर दशहरा उत्सव का उद्घाटन किसने किया है? आपका ऑप्शन है ।
(A) नरेंद्र मोदी
(B) द्रौपदी मुर्मू
(C) अमित शाह
(D) जितेंद्र सिंह
सही जवाब है - ऑप्शन (B) द्रौपदी मुर्मू
आपका अगला सवाल है ।
44.ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है? आपका ऑप्शन है ।
(A)सरपंच
(B) पंच
(C) पंचायत सेवक
(D) मुखिया
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सरपंच
आपका अगला सवाल है ।
45.निम्न में से किस अनुच्छेद का संबंध पंचायती राज से है? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुच्छेद 234
(B) अनुच्छेद 124
(C) अनुच्छेद 243
(D) अनुच्छेद 17
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अनुच्छेद 243
Our YouTube Channel - Click Here👈
FAQ:-
Question- सरकारी परीक्षाओं में GK और GS से प्रश्न क्यों पूछे जाते हैं ?
Answer- विद्यार्थियों के बौद्धिक परीक्षण और उनकी तार्किक शक्ति को पहचानने के लिए सरकारी परीक्षाओं में GK और GS से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं ।
Question- अधिकतर GK के प्रश्न कौन कौन सी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ?
Answer- आज कल लगभग हर एक एग्जाम में पूछे जा रहे हैं , GK Ke Sawal आज हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गए हैं । GK और GS के प्रश्न वन डे एग्जाम UPSC जैसी परीक्षाओं में अत्यंत ही अनिवार्य रूप से पूछे जाते हैं ।