नमस्कार दोस्तों ! आज के इस ऑर्टिकल में मैं आप सभी के लिए GK Questions लेकर आया हूं , ये GK Questions (सामान्य ज्ञान प्रश्न) परीक्षा के दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं । इन Questions में आपको हर प्रकार के प्रश्न देखने को मिलने वाले हैं जो अक्सर करके वन One day Exams, इंट्रेंस एग्जाम्स, इंटरव्यू, UPSC Exams इत्यादि में पूछे जाते हैं । इसलिए आप सभी इन General knowledge Questions को अच्छी प्रकार से पढ़ कर अच्छी प्रकार से तैयारी कर सकते हैं और अपने एक्जाम्स को सरल बना सकते हैं । धन्यवाद !
Our YouTube Channel Click Here 👈
GK Questions |
Top 100+ GK Questions in Hindi (सामान्य ज्ञान प्रश्न)
(कुछ सवालों के झलक)
- हुमायूं का मकबरा कहां है ?
- भारत के प्रथम उपग्रह का नाम क्या है ?
- फारवर्ड ब्लाक के संस्थापक कौन थे ?
- गांधी सागर बांध किस परियोजना का हिस्सा है ?
- Institute of Life science कहां पर अवस्थित है ?
- इस्लामिया चार विचार के कानून को क्या कहा जाता था ?
- शरीर से निकलने वाला विषैला पदार्थ निम्नलिखित में से कौन सा है ?
- हिस्टोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
- मलेरिया परजीवी तथा अंबा को किस श्रेणी में रखा गया है ?
- कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है ?
GK Questions (सामान्य ज्ञान)
आपका पहला सवाल है ।
1. भारत का राष्ट्रीय वाक्य क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जय हो,
(B) सत्यमेव जयते,
(C) जय भारत,
(D) जय हिंदुस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सत्यमेव जयते
आपका अगला सवाल है ।
2. आगरा के लाल किले का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अकबर,
(B) बाबर,
(C) शाहजहां,
(D) हुमायूं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अकबर
आपका अगला सवाल है ।
3. कार बैटरी में कौन सी एसिड का प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाइट्रिक एसिड,
(B) सैल्फ्यूरिक एसिड,
(C) बेंजोइक एसिड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सैल्फ्यूरिक एसिड
आपका अगला सवाल है ।
4.प्लूटो ग्रह को किस श्रेणी में रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बौना ग्रह,
(B) क्षुद्र ग्रह,
(C) वलय युक्त ग्रह,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बौना ग्रह
आपका अगला सवाल है। ।
5. महाबोधि मंदिर कहां पर स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रांची,
(B) बोध गया,
(C) पटना,
(D) हजारी बाग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बोध गया
आपका अगला सवाल है ।
6.छिपकली का अध्ययन क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हार्टिलॉजी,
(B) इंसेक्टोलॉजी,
(C) लिमेनोलॉजी,
(D) हरपेटोलॉजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) हरपेटोलॉजी
आपका अगला सवाल है ।
7. पेसमेकर किससे संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यकृत,
(B) किडनी,
(C) हृदय,
(D) रक्त,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हृदय
आपका अगला सवाल है ।
8. पशुपतिनाथ मंदिर कहां पर स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफगानिस्तान,
(B) भूटान,
(C) म्यांमार,
(D) नेपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नेपाल
आपका अगला सवाल है ।
9.भारत में कौन से वर्ष ब्रिटिश अधिनियम समाप्त हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1945,
(B) 1947,
(C) 1948,
(D) 1949,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1947
आपका अगला सवाल है ।
10.हुमायूं का मकबरा कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता,
(B) मुंबई,
(C) दिल्ली,
(D) लखनऊ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दिल्ली
यह भी पढ़ें 👉 रोचक सवाल जवाब हिंदी |
आपका अगला सवाल है ।
11.आर्थिक आपात काल किसके द्वारा लागू किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) प्रधानमंत्री,
(C) मुख्यमंत्री,
(D) राजपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
12. भारत का कौन सा अनुच्छेद भारत को राज्यों के संघ के रूप में वर्णित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुच्छेद 2,
(B) अनुच्छेद 3,
(C) अनुच्छेद 1,
(D) अनुच्छेद 6,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अनुच्छेद 1
आपका अगला सवाल है ।
13. आजाद हिंद फौज का गठन किस वर्ष किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1942,
(B) 1940,
(C) 1943,
(D) 1945,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1942
आपका अगला सवाल है ।
14. भारत के किस राज्य की सीमा सबसे अधिक राज्यों से सटती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्य प्रदेश,
(B) उत्तर प्रदेश,
(C) गुजरात,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तर प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
15. X- ray का अविष्कार किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एडवर्ड जेनर,
(B) डबल्यू वाटसन,
(C) डबल्यू सी रोएंटजन,
(D) राबर्ट हुक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डबल्यू सी रोएंटजन
आपका अगला सवाल है
16. माउंट किलिमंजारो कहां स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तंजानिया,
(B) सऊदी अरब,
(C) बलूचिस्तान,
(D) किर्गिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तंजानिया
आपका अगला सवाल है ।
17.विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1947,
(B) 1948,
(C) 1949,
(D) 1950,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1948
आपका अगला सवाल है ।
18. 'गोल्डेन गर्ल' पुस्तक किससे संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साइना नेहवाल,
(B) कर्णम मल्लेश्वरी,
(C) पीटी उषा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पीटी उषा
आपका अगला सवाल है ।
19.कवकों का अध्ययन क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डेंड्रोलॉजी,
(B) फाइकोलॉजी,
(C) माईकोलॉजी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) माईकोलॉजी
आपका अगला सवाल है ।
20. भारत के प्रथम उपग्रह का नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्यभट्ट,
(B) रोहणी,
(C) अप्सरा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आर्यभट्ट
आपका अगला सवाल है ।
21. टीपू सुल्तान मस्जिद कहां स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) अहमदाबाद,
(C) कोलकाता,
(D) ग्वालियर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोलकाता
आपका अगला सवाल है ।
22. जड़त्व का नियम किसने दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूटन,
(B) रदर फोर्ड,
(C) रॉबर्ट हुक,
(D) आइंस्टीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) न्यूटन
आपका अगला सवाल है ।
23.'फूलों की घाटी' कहां पर स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तराखंड,
(B) बिहार,
(C) गुजरात,
(D) हरियाणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उत्तराखंड
आपका अगला सवाल है ।
24.अशोक ने बौद्ध प्रसारक के रूप में किसको श्रीलंका भेजा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरा,
(B) संघमित्रा,
(C) रक्षित,
(D) महादेव,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) संघमित्रा
आपका अगला सवाल है ।
25.कौन से अनुच्छेद के तहत हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुच्छेद 343,
(B) अनुच्छेद 341,
(C) अनुच्छेद 121,
(D) अनुच्छेद 340,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अनुच्छेद 343
आपका अगला सवाल है ।
26.अरूणांचल प्रदेश की स्थापन कौन से वर्ष में हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1956,
(B) 1930,
(C) 1961,
(D) 1987,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1987
आपका अगला सवाल है ।
27.माले कौन से देश की राजधानी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लेबनान,
(B) मालदीव,
(C) म्यांमार,
(D) मलेशिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मालदीव
आपका अगला सवाल है ।
28. PDF का पूर्ण रूप क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रिंटर डॉक्यूमेंट फाइल,
(B) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल,
(C) पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट
आपका अगला सवाल है ।
29. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शतरंज,
(B) गोल्फ,
(C) बेसबॉल,
(D) हॉकी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बेसबॉल
आपका अगला सवाल है ।
30. फारवर्ड ब्लाक के संस्थापक कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अब्दुल गफ्फार खान,
(B) सुभाष चंद्र बोस,
(C) राम बिहारी बोस,
(D) चितरंजन दास,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सुभाष चंद्र बोस
यह भी पढ़ें 👉 GK और GS में अन्तर |
आपका अगला सवाल है ।
31. आरंग नेशनल पार्क कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्य प्रदेश,
(B) असम में,
(C) उत्तराखंड में,
(D) उत्तर प्रदेश में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) असम में
आपका अगला सवाल है ।
32. भारत सेवक समाज के संस्थापक कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोपाल कृष्ण गोखले,
(B) महात्मा गांधी,
(C) अब्दुल गफ्फार खान,
(D) बाल गंगाधर तिलक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गोपाल कृष्ण गोखले
आपका अगला सवाल है ।
33. दिल्ली में स्थित जंतर मंतर को किसने बनवाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराजा जयसिंह द्वितीय,
(B) सवाई मानसिंह,
(C) महाराजा जगजीत सिंह,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) महाराजा जयसिंह द्वितीय
आपका अगला सवाल है ।
34. किस राज्य के लोकसभा में सबसे ज्यादा प्रतिनिधि हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) उत्तर प्रदेश,
(C) राजस्थान,
(D) महाराष्ट्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तर प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
35. टुण्ड्रा प्रकार की जलवायु किस महादेश में पाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एशिया,
(B) अफ्रीका,
(C) यूरोप,
(D) ऑस्ट्रेलिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) यूरोप
आपका अगला सवाल है ।
36. भारत का 29वां राज्य कौन बना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) छत्तीसगढ़,
(B) तेलंगाना,
(C) झारखंड,
(D) उत्तराखंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तेलंगाना
आपका अगला सवाल है ।
37. अरावली पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुरु शिखर,
(B) महेंद्र गिरी,
(C) अन्नामुड़ी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गुरु शिखर
आपका अगला सवाल है ।
38. धन विधेयक कहां पेश किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राज्यसभा,
(B) लोकसभा एवं राज्यसभा,
(C) लोकसभा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लोकसभा
आपका अगला सवाल है ।
39. ठोस से सीधे गैस में परिवर्तन क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संवर्धन,
(B) उर्ध्वपातन,
(C) संचालन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उर्ध्वपातन
आपका अगला सवाल है ।
40. गांधी सागर बांध किस परियोजना का हिस्सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डेहरी परियोजना,
(B) शारदा परियोजना,
(C) दुलहस्ती परियोजना,
(D) चंबल परियोजना,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चंबल परियोजना
आपका अगला सवाल है ।
41. किस संविधान संशोधन विधेयक द्वारा संसद ने मतदान की आयु 21 से 18 वर्ष की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 61वां संशोधन,
(B) 44वां संशोधन,
(C) 71वां संशोधन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 61वां संशोधन
आपका अगला सवाल है ।
42. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उदयपुर,
(B) जैसलमेर,
(C) बैंगलोर,
(D) देहरादून,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) देहरादून
आपका अगला सवाल है ।
43. 'हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान' का नारा किसने दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र,
(B) हरिवंश राय बच्चन,
(C) लाल बहादुर शास्त्री,
(D) जगजीवन राय,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
आपका अगला सवाल है ।
44. श्वेत कोयला किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कपास,
(B) जल विद्युत,
(C) पेट्रोलियम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जल विद्युत
आपका अगला सवाल है ।
45. दीपा करमाकर किस खेल से संबंधित हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जिम्नास्टिक,
(B) टेनिस,
(C) गोल्फ,
(D) बैडमिंटल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जिम्नास्टिक
आपका अगला सवाल है ।
46. जब लिफ्ट की डोर टूट जाए तो व्यक्ति का आभासी भार ? आपका ऑप्शन है ।
(A) घट जाएगा,
(B) बढ़ जायेगा,
(C) शून्य हो जायेगा,
(D) अपरिवर्तित रहेगा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शून्य हो जायेगा
आपका अगला सवाल है ।
47. सबसे अधिक क्रियाशील अधातु तत्व कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्लोरिन,
(B) फ्लोरिन,
(C) सीजियम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फ्लोरिन
आपका अगला सवाल है ।
48. भारत में मेट्रो पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनोज सिन्हा,
(B) सुरेश प्रभु,
(C) श्रीधरन,
(D) लालू प्रसाद यादव,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) श्रीधरन
आपका अगला सवाल है ।
49. धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफगानिस्तान,
(B) भूटान,
(C) भारत,
(D) म्यांमार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भूटान
आपका अगला सवाल है ।
50. Institute of Life science कहां पर अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिमांचल प्रदेश,
(B) नागपुर,
(C) भुवनेश्वर,
(D) देहरादून,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भुवनेश्वर
ये भी पढ़ें 👉 101+ Interesting GK in Hindi |
आपका पहला सवाल है ।
51. वेल्थ ऑफ़ नेशंस पुस्तक के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरस्तु,
(B) दांते,
(C) कार्ल मार्क्स,
(D) एडम स्मिथ,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) एडम स्मिथ
आपका अगला सवाल है ।
52. उपभोक्ता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 मार्च,
(B) 27 अक्टूबर,
(C) 15 फरवरी,
(D) 4 दिसंबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 15 मार्च
आपका अगला सवाल है ।
53. महात्मा बुद्ध ने किसके शासनकाल में निर्वाण प्राप्त किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिंबिशार,
(B) अजात शत्रु,
(C) कलाशोक,
(D) अशोक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अजात शत्रु
आपका अगला सवाल है ।
54. 1 मिली बार-बराबर होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10 के घात 2 पास्कल,
(B) 10 के घात 5 पास्कल,
(C) 10 के घात 10 पास्कल,
(D) 10 के घात 8 पास्कल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 10 के घात 2 पास्कल
आपका अगला सवाल है। ।
55. काला सीसा किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोयला,
(B) ग्रेफाइट,
(C) यूरेनियम,
(D) कार्बन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ग्रेफाइट
आपका अगला सवाल है ।
56. चौरी चौरा कांड किस वायसराय के कार्यकाल की घटना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड डफरिन,
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड,
(C) लॉर्ड रिपन,
(D) लॉर्ड रीडिंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लॉर्ड रीडिंग
आपका अगला सवाल है ।
57. दिल्ली सल्तनत की आधिकारिक भाषा थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिंदी,
(B) संस्कृत,
(C) फारसी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) फारसी
आपका अगला सवाल है ।
58. टिटनेस को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ट्यूबरक्लोसिस,
(B) हैनीमैन,
(C) यक्ष्मा,
(D) धनुषटंकार,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) धनुषटंकार
आपका अगला सवाल है ।
59. शिवाजी के शासन में नियमित सेना को क्या कहा जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पैमाइस,
(B) पागा,
(C) दोनों ने,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पागा
आपका अगला सवाल है ।
60. इस्लामिया चार विचार के कानून को क्या कहा जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सेवार्थ,
(B) विहजाद,
(C) शरीयत,
(D) शारिन बोर्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शरीयत
आपका अगला सवाल है ।
61. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण किसने करवाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चामुंड राय,
(B) राज राजेंद्र प्रथम,
(C) कृष्ण राज प्रथम,
(D) नरसिंह देव वर्मन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चामुंड राय
आपका अगला सवाल है ।
62. मराठा राज्य का द्वितीय संस्थापक किसे माना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) काेंड देव,
(B) शाहजी भोंसले,
(C) बालाजी विश्वनाथ,
(D) बाजीराव प्रथम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बालाजी विश्वनाथ
आपका अगला सवाल है ।
63. जयदेव किसके दरबारी थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लक्ष्मण सेन,
(B) धर्मपाल,
(C) हरिकेन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लक्ष्मण सेन
आपका अगला सवाल है ।
64. भारत की यात्रा पर आने वाला प्रथम ब्रिटिश सम्राट कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जार्ज बुश,
(B) जार्ज पंचम,
(C) जार्ज वाशिंगटन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जार्ज पंचम
आपका अगला सवाल है ।
65. छाया में उगने वाले पौधे क्या कहलाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हैलोफाइट,
(B) लिक्नोसाइट,
(C) सीओफाइट,
(D) थिओफाइट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सीओफाइट
आपका अगला सवाल है
66. गुजरात के खेड़ा के किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक,
(B) महात्मा गांधी,
(C) सरदार पटेल,
(D) लाला लाजपत राय,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) महात्मा गांधी
आपका अगला सवाल है ।
67. बांस कौन से रूप में वर्गीकृत है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पौधा,
(B) घांस,
(C) पेड़,
(D) तना,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) घांस
आपका अगला सवाल है ।
68. दिल्ली अभी दूर है किसने कहा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निजाम-उल-मुल्क,
(B) निजाम अल बकर,
(C) निजामुद्दीन औलिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) निजामुद्दीन औलिया
आपका अगला सवाल है ।
69 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' किस संप्रदाय का प्रमुख मंत्र है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शैव संप्रदाय,
(B) शिया संप्रदाय,
(C) वैष्णव संप्रदाय,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वैष्णव संप्रदाय
आपका अगला सवाल है ।
70. शरीर से निकलने वाला विषैला पदार्थ निम्नलिखित में से कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमोनिया,
(B) ऑक्सीजन,
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड,
(D) कॉर्बन मोनो ऑक्साइड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमोनिया
आपका अगला सवाल है ।
71. 'शिमला के सन्यासी' के रूप में कौन विख्यात हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एनी बेसेंट,
(B) जॉर्ज यूले,
(C) ए ओ ह्यूम,
(D) सच्चिदानन्द सहाय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ए ओ ह्यूम
आपका अगला सवाल है ।
72. नौजवान भारत सभा के प्रथम सचिव कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भगत सिंह,
(B) मदन लाल ढींगरा,
(C) चंद्रशेखर आजाद,
(D) उधम सिंह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भगत सिंह
आपका अगला सवाल है ।
73. जीव जंतु एवं वनस्पतियों के अवशेष को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फॉसिल,
(B) ईंधन,
(C) अवशेष,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) फॉसिल
आपका अगला सवाल है ।
74. पख्तुनिस्तान क्षेत्र किस क्षेत्र में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बांग्लादेश,
(B) अफगानिस्तान,
(C) नेपाल,
(D) पाकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अफगानिस्तान
आपका अगला सवाल है ।
75. आधुनिक एंटीसेप्टिक सर्जरी का जनक किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लिस्टर,
(B) हार्वे,
(C) पाश्चर,
(D) जेनर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लिस्टर
आपका अगला सवाल है ।
76. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को अनुवांशिकीय कहा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेंडल,
(B) कोरेंस,
(C) मुलर,
(D) वॉटसन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वॉटसन
आपका अगला सवाल है ।
77. रक्त समूह का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लुइस पाश्चर,
(B) रॉबर्ट कोच,
(C) मेंडल,
(D) लैंडस्टीनर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लैंडस्टीनर
आपका अगला सवाल है ।
78. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर विलियम हार्वे,
(B) डॉक्टर लुइस पाश्चर,
(C) डॉक्टर कृष्चियन बर्नार्ड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डॉक्टर कृष्चियन बर्नार्ड
आपका अगला सवाल है ।
79. विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पाश्चर,
(B) मेंडल,
(C) डार्विन,
(D) अरस्तु,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डार्विन
आपका अगला सवाल है ।
80. हिस्टोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैमन,
(B) मेयर,
(C) रॉबर्ट हुक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मेयर
ये भी पढ़ें 👉 रोचक और दिलचस्प GK in Hindi
आपका अगला सवाल है ।
81. निम्नलिखित में से कौन सा उतक घाव भरने में सहायक होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तंत्रीकीय,
(B) एपिथीलियमी,
(C) पेशीय,
(D) संयोजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एपिथीलियमी
आपका अगला सवाल है ।
82. निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने के लिए उत्तरदाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वसामय उत्तक,
(B) रोम,
(C) स्वेद ग्रंथियां,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वसामय उत्तक
आपका अगला सवाल है ।
83. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊत्तक की मृत्यु को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नेफ्रासिस,
(B) न्यूट्रोफिलिया,
(C) न्यूयोप्लेसिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नेफ्रासिस
आपका अगला सवाल है ।
84. कोशिका में पाए जाने वाले अनुवांशिक पदार्थ हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) RNA,
(B) DNA,
(C) प्रोटीन,
(D) कार्बोहाइड्रेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) DNA
आपका अगला सवाल है ।
85. डीएनए का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ल्यूवहॉक,
(B) डाल्टन,
(C) वॉटसन व क्रिक,
(D) साल्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वॉटसन व क्रिक
आपका अगला सवाल है ।
86. माता-पिता के गुण उनके संतानों में किसके द्वारा हस्तांतरित होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हार्मोंस द्वारा,
(B) गुणसूत्रों द्वारा,
(C) रक्त द्वारा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गुणसूत्रों द्वारा
आपका अगला सवाल है ।
87. किस कारण एक माता-पिता की सभी संताने एक समान नहीं होती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुवांशिक विभिन्नता,
(B) वातावरण की विभिन्नता,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अनुवांशिक विभिन्नता
आपका अगला सवाल है ।
88. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आइंस्टाइन,
(B) न्यूटन,
(C) डार्विन,
(D) लैमार्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लैमार्क
आपका अगला सवाल है ।
89. उत्परिवर्तन का सिद्धांत प्रतिपादित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हक्सले,
(B) डी ब्रिज,
(C) लैमार्क,
(D) डार्विन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) डी ब्रिज
आपका अगला सवाल है ।
90. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टेंट्रेपिया,
(B) पोरीफेरा,
(C) एनिलिडा,
(D) प्रोटोजोआ,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) प्रोटोजोआ
आपका अगला सवाल है ।
91. चप्पल की आकृति का जंतु है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पैरामिसियम,
(B) जिआर्डिया,
(C) ट्रीपैनोसोमा,
(D) अमीबा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पैरामिसियम
आपका अगला सवाल है ।
92. काला अजार उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ट्राइपेनोसोम,
(B) ट्रिकोमोनस,
(C) एंटअमीबा,
(D) लिशमैनिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लिशमैनिया
आपका अगला सवाल है ।
93. कीटों में कितनी जोड़ी टांग होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 3,
(B) 2,
(C) 4,
(D) 6,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 3
आपका अगला सवाल है ।
94. मच्छर में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) परपोषी,
(B) स्तनधारी,
(C) स्वपोषण,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्तनधारी
आपका अगला सवाल है ।
95. बिच्छू का विष कहां पर होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डंक में,
(B) मुंह में,
(C) पैर में,
(D) हाथ में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डंक में
आपका अगला सवाल है ।
96. निद्रा रोग कौन सी मक्खी फैलाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) खटमल,
(B) जूं,
(C) सी सी मक्खी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सी सी मक्खी
आपका अगला सवाल है ।
97. तारा मछली निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोलस्का,
(B) इकाइनोडरमेटा,
(C) आर्थोपोडा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इकाइनोडरमेटा
आपका अगला सवाल है ।
98. निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केचुआ,
(B) मधुमक्खी,
(C) फीता कृमि,
(D) रेशम कीट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) फीता कृमि
आपका अगला सवाल है ।
99. मेंढक का लारवा क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्यूपा,
(B) टेडपोल,
(C) मेगोट,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) टेडपोल
आपका अगला सवाल है ।
100. शीत रक्तीय प्राणी हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मछली,
(B) छिपकली,
(C) मेंढक,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ये सभी
101. कौन सा पौधा मांस खाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पिचर प्लांट,
(B) पोन्स,
(C) डॉल्स आईज,
(D) ब्लैक बैट,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पिचर प्लांट
102. कौन से फल में 25% तक हवा होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनार,
(B) सेब,
(C) केला,
(D) अंगूर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सेब
103.कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आलू की,
(B) लौकी की,
(C) पपीते की,
(D) केले की,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पपीते की
FAQ:-
Questions:- हमारे जीवन में GK का क्या महत्व है ?
Ans:- जीवन में GK का बहुत ही ज्यादा महत्व है, GK के मध्यम से ही हम अपने आस पास के बारे में जानकारी रखते हैं तथा उसके हिसाब से अपने जीवन में उसे इस्तेमाल करते हैं , आज कल के हर एक परीक्षा में GK से संबंधित सवाल जरूर पूछे जाते हैं ताकि परीक्षार्थी के अपडेशन को जाना जा सके । GK के बिना लगभग हर एक परीक्षा अब अधूरी सी हो गई है अब हर एक परीक्षा में GK से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं ।
Our YouTube Channel Click Here 👈
Our Instagram Account 👈
Our Facebook Page 👈
Our Quora Page 👈
Our Telegram Account 👈
Our WhatsApp Group 👈
मैं आशा करता हूं कि ये GK Questions आपको पसंद आए होंगे। अगर आपको ये GK Questions (सामान्य ज्ञान) पसंद आए हों तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें । ताकि हमें प्रोत्साहन मिल सके और हम आप के लिए ऐसे ही General knowledge Questions लेकर आते रहें । धन्यवाद !🙏