आपका हमारे पेज पर हार्दिक स्वागत है, आज हम आप सभी के लिए Banking GK Questions और Finance GK Questions से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो कि अधिकतर ही Bank से संबंधित जितने भी Banking Exams है, उनमें ये प्रश्न पूछे जाते हैं , इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि इन Banking Questions को पूरा जरूर पढ़े ताकि आप अपनी Banking Exams में इसका लाभ उठा सकें । धन्यवाद !
100+ Important Banking GK Questions - Finance GK Questions in Hindi |
Banking GK Questions in Hindi
कुछ सवालों की झलक
- भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है ?
- बैंकिंग जगत में प्रयुक्त KYC का फुल फॉर्म क्या है ?
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का विश्व में कौन सा स्थान है ?
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्यालय कहां पर है ?
- विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है ?
- एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?
- भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया गया ?
- बैंक द्वारा 'अल्पावधि वित्त' ऋण कितने समय के लिए दिया जाता है ?
- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नल के रूप में कार्य करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री कौन है ?
Finance GK Questions in Hindi - Banking GK Questions
आपका पहला सवाल है ।
1. वर्तमान समय में कितने सार्वजनिक बैंक हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20,
(B) 15,
(C) 10,
(D) 12,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 12
आपका अगला सवाल है ।
2. बैंक प्रदान करते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वित्तीय सेवाएं,
(B) केंद्रीय सेवाएं,
(C) प्रत्यक्ष सेवाएं,
(D) अन्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वित्तीय सेवाएं
आपका अगला सवाल है ।
3. भारतीय रिजर्व बैंक कब स्थापित हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 25 मार्च 1946,
(B) 1 अप्रैल 1935,
(C) 15 दिसंबर 1935,
(D) 4 अप्रैल 1936,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1 अप्रैल 1935
आपका अगला सवाल है ।
4. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) दिल्ली,
(C) नोएडा,
(D) कलकत्ता,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंबई
आपका अगला सवाल है। ।
5. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 26 जनवरी 1950,
(B) 1 जनवरी 1949,
(C) 5 सितंबर 1950,
(D) 1 दिसंबर 1949,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1 जनवरी 1949
आपका अगला सवाल है ।
6. भारतीय महिला बैंक की स्थापना कब हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5 मार्च 2012,
(B) 26 जनवरी 2013,
(C) 15 अगस्त 2014,
(D) 19 नवंबर 2013,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 19 नवंबर 2013
आपका अगला सवाल है ।
7. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 जनवरी 1950,
(B) 1 मार्च 1952,
(C) 1 जुलाई 1955,
(D) 1 अगस्त 1955,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1 जुलाई 1955
आपका अगला सवाल है ।
8. भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा,
(B) आंध्रा बैंक,
(C) भारतीय स्टेट बैंक,
(D) बैंक ऑफ हिंदुस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
आपका अगला सवाल है ।
9. 'बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान' बैंक की स्थापना कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1915,
(B) 1770,
(C) 1806,
(D) 1790,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1770
आपका अगला सवाल है ।
10. भारत में केंद्रीय बैंक व्यवसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारतीय स्टेट बैंक,
(B) यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया,
(C) भारतीय रिजर्व बैंक,
(D) बैंक ऑफ़ बरोदा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारतीय रिजर्व बैंक
आपका अगला सवाल है ।
11. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वॉशिंगटन DC में,
(B) पेरिस में,
(C) जेनेवा में,
(D) हेग में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वॉशिंगटन DC में
आपका अगला सवाल है ।
12. 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विश्व व्यापक संगठन,
(B) अंकटाड,
(C) बैंक विश्व,
(D) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बैंक विश्व
आपका अगला सवाल है ।
13. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आयकर,
(B) बैंक दर,
(C) रेपो दर,
(D) रिवर्स रेपो दर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आयकर
आपका अगला सवाल है ।
14. भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्य बैंक हैं, निम्नलिखित में से कौन वाणिज्य बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सहकारी बैंक,
(B) वस्तु बैंक,
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक,
(D) निजी बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वस्तु बैंक
आपका अगला सवाल है ।
15. निम्नलिखित प्रकार के बैंकों में से किन प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खाते के संचालन की अनुमति प्राप्त है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,
(B) विदेशी बैंक,
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राष्ट्रीयकृत बैंक
आपका अगला सवाल है
16 निम्नलिखित में से कौन सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंक चेकर का उपयोग,
(B) PLR घटना या बढ़ना और ऋण नीति की घोषणा,
(C) ATM का प्रयोग,
(D) टेली बैंकिंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) PLR घटना या बढ़ना और ऋण नीति की घोषणा
आपका अगला सवाल है ।
17. भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) NATO,
(B) BRICS,
(C) OPEC,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) BRICS
आपका अगला सवाल है ।
18. भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) त्रिशूल,
(B) ध्रुव,
(C) विवियन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) त्रिशूल
आपका अगला सवाल है ।
19. बैंकिंग जगत में प्रयुक्त KYC का फुल फॉर्म क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Know Your Costomer,
(B) Keep Your Costomer,
(C) Keep Your Credibility,
(D) Know You Credibility,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) Know Your Costomer
आपका अगला सवाल है ।
20. निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साउथ इंडियन बैंक,
(B) देना बैंक,
(C) IDBI बैंक,
(D) सिंडीकेट बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) साउथ इंडियन बैंक
आपका अगला सवाल है ।
21. निम्नलिखित में से कौन सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चावला,
(B) आलू,
(C) गेंहू,
(D) मक्का,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गेंहू
आपका अगला सवाल है ।
22. बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अकाउंट्स,
(B) मेंबरेन,
(C) प्लाज्मा,
(D) विस्केसिटी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अकाउंट्स
आपका अगला सवाल है ।
23. निम्नलिखित में से कौन सी जापान की मुद्रा करेंसी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) येन,
(B) युआन,
(C) यूरो,
(D) टका,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) येन
आपका अगला सवाल है ।
24. विदेशी मुद्रा संबंधित कार्य किस बैंक का है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारतीय स्टेट बैंक का,
(B) अपतटीय बैंक का,
(C) व्यापारिक बैंक का,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अपतटीय बैंक का
आपका अगला सवाल है ।
25. देश की सरकार व केंद्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन सी मुद्रा होतीं हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वैध मुद्रा,
(B) स्वीकार्य मुद्रा,
(C) सन्निकट मुद्रा,
(D) वैधानिक मुद्रा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वैध मुद्रा
आपका अगला सवाल है ।
26. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का विश्व में कौन सा स्थान है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15वां,
(B) 12वां,
(C) 5वां,
(D) 10वां,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 10वां
आपका अगला सवाल है ।
27. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को कब मान्यता मिली ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 12 अगस्त 1950 को,
(B) 13 अगस्त 1957 को,
(C) 20 जनवरी 1960 को,
(D) 23 मार्च 1965 को,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 13 अगस्त 1957 को
आपका अगला सवाल है ।
28. भारतीय रुपए के नोट पर कितनी भाषाओं में मूल्य का उल्लेख होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 17 भाषाओं में,
(B) 12 भाषाओं में,
(C) 15 भाषाओं में,
(D) 20 भाषाओं में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 15 भाषाओं में
आपका अगला सवाल है ।
29. वह ऋण पत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) परिवर्तनीय ऋणपत्र,
(B) अशोधनीय ऋणपत्र,
(C) शोधनीय ऋणपत्र,
(D) इनमें से सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शोधनीय ऋणपत्र
आपका अगला सवाल है ।
30. निम्न निम्नलिखित में से किस ऋण पत्र की वापसी की कोई निश्चित सीमा नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अपरिवर्तनीय ऋणपत्र,
(B) अशोधनीय ऋणपत्र,
(C) शोधनीय ऋणपत्र,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अशोधनीय ऋणपत्र
आपका अगला सवाल है ।
31. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 3 फरवरी 1958,
(B) 19 जनवरी 1956,
(C) 16 अप्रैल 1956,
(D) 12मार्च 1958,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 19 जनवरी 1956
आपका अगला सवाल है ।
32. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्यालय कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) कोलकाता,
(C) चेन्नई,
(D) जयपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंबई
आपका अगला सवाल है ।
33. बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिए लाइसेंस किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारतीय रिजर्व बैंक,
(B) वित्त मंत्रालय,
(C) राज्य सरकार,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारतीय रिजर्व बैंक
आपका अगला सवाल है ।
34. नदियों का देश किस देश को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) बांग्लादेश,
(C) ब्राजील,
(D) स्पेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बांग्लादेश
आपका अगला सवाल है ।
35. पहला बायोमेट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा,
(B) यूनियन बैंक,
(C) पंजाब नेशनल बैंक,
(D) भारतीय स्टेट बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पंजाब नेशनल बैंक
आपका अगला सवाल है ।
36. धनशोधन क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वर्ण का नगदी में परिवर्तन,
(B) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन,
(C) नगदी का स्वर्ण में परिवर्तन,
(D) आस्तियों का नगदी में परिवर्तन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
आपका अगला सवाल है ।
37. सावधि और आवर्तीय जमाएं हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मांग पर प्रतिदेय है,
(B) जमाकर्ताओं के मृत्यु के बाद प्रतिदेय है,
(C) सम्मत अवधि के बाद प्रतिदेय है,
(D) प्रतिदेय नही है,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मांग पर प्रतिदेय है
आपका अगला सवाल है ।
38. हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) CRR में वृद्धि,
(B) SLR में वृद्धि,
(C) मुद्रा आपूर्ति संकुचन,
(D) रेपो रिवर्स रेपो दर बढ़ाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रेपो रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
आपका अगला सवाल है ।
39. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उपभोग ऋण,
(B) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण,
(C) बंधक ऋण,
(D) आवास ऋण,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
आपका अगला सवाल है ।
40. बचत बैंक पर देय ब्याज ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नही है,
(B) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है,
(C) केंद्र सरकार द्वारा विनियमित है,
(D) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है
आपका अगला सवाल है ।
41. निम्नलिखित में से किस कार्ड द्वारा बैंक को उच्च ऋण जोखिम है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रेडिट कार्ड,
(B) ATM कार्ड,
(C) डेबिट कार्ड,
(D) अन्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) क्रेडिट कार्ड
आपका अगला सवाल है ।
42. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) SBI कार्ड,
(B) सिटी बैंक कार्ड,
(C) इंडिया कार्ड,
(D) मास्टर कार्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मास्टर कार्ड
आपका अगला सवाल है ।
43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोबाइल वैन,
(B) मोबाइल फोन बैंकिंग,
(C) इंटरनेट बैंकिंग,
(D) टेली बैंकिंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मोबाइल वैन
आपका अगला सवाल है ।
44. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन उधारकर्ताओं का ऋण पृष्ठभूमि रखता और उपलब्ध कराता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) SEBI,
(B) CIBIL,
(C) CAMELS,
(D) RBI,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) CIBIL
आपका अगला सवाल है ।
45. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तापमान,
(B) दूरी,
(C) रेडियस,
(D) वायुमंडलीय दबाव,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तापमान
आपका अगला सवाल है ।
46. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुंचता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 4.30 मिनट,
(B) 9.15 मिनट,
(C) 8.30 मिनट,
(D) 6.30 मिनट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 6.30 मिनट
आपका अगला सवाल है ।
47.प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) व्यतिकरण,
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन,
(C) अपवर्तन,
(D) प्रकीर्णन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
आपका अगला सवाल है ।
48. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1715 में,
(B) 1798 में,
(C) 1707 में,
(D) 1788 में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1707 में
आपका अगला सवाल है ।
49. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फ्रांस को,
(B) तुर्की को,
(C) इटली को,
(D) जर्मनी को,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तुर्की को
आपका अगला सवाल है ।
50. पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लांच किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेटीएम ग्रीन कार्ड,
(B) पेटीएम डिजिटल कार्ड,
(C) पेटीएम फर्स्ट कार्ड,
(D) पेटीएम पेमेंट कार्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
आपका पहला सवाल है ।
51. भारत में 'पहला ग्रीन कार लोन' किस बैंक ने लांच किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा,
(B) भारतीय स्टेट बैंक,
(C) केनरा बैंक,
(D) पंजाब नेशनल बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारतीय स्टेट बैंक
आपका अगला सवाल है ।
52. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलयन कब हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 अप्रैल 2019,
(B) 12 मार्च 2019,
(C) 1 फरवरी 2020,
(D) 2 मार्च 2020,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1 अप्रैल 2019
आपका अगला सवाल है ।
53. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 जनवरी,
(B) 1 जुलाई,
(C) 1 मई,
(D) 1 अक्टूबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1 जुलाई
आपका अगला सवाल है ।
54. आरबीआई ने 2019 और 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर दर्ज की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 4.2%,
(B) 5.3%,
(C) 6.8%,
(D) 3.5%,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 4.2%
आपका अगला सवाल है। ।
55. भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2 जनवरी,
(B) 1 अप्रैल,
(C) 1 मार्च,
(D) 2 अप्रैल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1 अप्रैल
आपका अगला सवाल है ।
56. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक सरकारी बैंक नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब नेशनल बैंक,
(B) यूको बैंक,
(C) बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
(D) IDBI बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) IDBI बैंक
आपका अगला सवाल है ।
57. आय (Revenue) के मामले में सबसे बड़ा निजी बैंक कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) BOB बैंक,
(B) AXIS बैंक,
(C) HDFC bank,
(D) ICICI बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) HDFC bank
आपका अगला सवाल है ।
58. कुल संपत्ति के मामले में सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केनरा बैंक,
(B) BOB,
(C) PNB,
(D) SBI,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) SBI
आपका अगला सवाल है ।
59. निम्नलिखित में से किस बैंक की टैगलाइन 'वन फैमिली वन बैंक' है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
(B) बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
(C) पंजाब नेशनल बैंक,
(D) इंडियन बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
आपका अगला सवाल है ।
60. निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार को नियंत्रित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एसबीआई,
(B) आरबीआई,
(C) सेबी,
(D) फेमा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सेबी
आपका अगला सवाल है ।
61. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1975,
(B) 1965,
(C) 1995,
(D) 1960,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1975
आपका अगला सवाल है ।
62. सहकरिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रेलवे किराया सुधार,
(B) प्रत्यक्ष कर सुधार,
(C) केंद्र राज्य संबंध,
(D) उद्योग उत्पादन में सुधार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) केंद्र राज्य संबंध
आपका अगला सवाल है ।
63. कितने प्रतिशत के फटे नोटों को बदलकर आप नए नोट ले सकते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 51%,
(B) 60%,
(C) 80%,
(D) 25%,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 51%
आपका अगला सवाल है ।
64. कॉरपोरेशन बैंक का विलयन किस बैंक के साथ किया जाए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केनरा बैंक,
(B) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया,
(C) यूको बैंक,
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
आपका अगला सवाल है ।
65. भारतीय रिजर्व बैंक के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वित्त आयोग,
(B) कीनेस आयोग,
(C) हिल्टन यंग आयोग,
(D) नीति आयोग,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हिल्टन यंग आयोग
आपका अगला सवाल है
66. भारत का जीएसटी (GST) किस देश के मॉडल पर आधारित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंग्लैंड,
(B) कनाडा,
(C) फ्रांस,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कनाडा
आपका अगला सवाल है ।
67. ₹2000 के नोट के ऊपर किसका चित्र अंकित था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाल किला,
(B) मंगलयान,
(C) हम्पी,
(D) रानी की बाव,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मंगलयान
आपका अगला सवाल है ।
68. देश का पहला तैरता हुआ एटीएम कहां स्थापित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता,
(B) मुंबई,
(C) दिल्ली,
(D) कोच्चि,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कोच्चि
आपका अगला सवाल है ।
69. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का नरसिंहम समिति से संबंध था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) योजना सुधार,
(B) कर संरचना,
(C) उच्च शिक्षा,
(D) बैंकिंग सुधार,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बैंकिंग सुधार
आपका अगला सवाल है ।
70. 'विजया बैंक' और 'देना बैंक' का विलयन निम्नलिखित में से कौन से बैंक में किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा,
(B) यूनियन बैंक,
(C) इलाहाबाद बैंक,
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बैंक ऑफ बड़ौदा
आपका अगला सवाल है ।
71. 'इंडिया बैंक' का विलय किस बैंक के साथ किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब नेशनल बैंक,
(B) यूको बैंक,
(C) इलाहाबाद बैंक,
(D) इंडियन बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इलाहाबाद बैंक
आपका अगला सवाल है ।
72. निम्न में से बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरुआत किसने की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
(B) यूनियन बैंक,
(C) पंजाब नेशनल बैंक,
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
आपका अगला सवाल है ।
73. कौन सा बैंक पहले इंपीरियल बैंक के नाम से जाना जाता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
(B) इलाहाबाद बैंक,
(C) पंजाब नेशनल बैंक,
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
आपका अगला सवाल है ।
74. 'सिंडिकेट बैंक' का विलयन किस बैंक के साथ किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) येस बैंक,
(B) केनरा बैंक,
(C) आंध्रा बैंक,
(D) यूनियन बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केनरा बैंक
आपका अगला सवाल है ।
75. भारत में GST लागू करने का सुझाव किस समिति द्वारा दिया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विजय केलकर समिति,
(B) केले समिति,
(C) रमेश समिति,
(D) एन सिंह समिति,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विजय केलकर समिति
आपका अगला सवाल है ।
76.बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिए लाइसेंस किसके द्वारा जारी किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राज्य सरकार,
(B) भारतीय बैंक संघ,
(C) वित्त मंत्रालय,
(D) आरबीआई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) आरबीआई
आपका अगला सवाल है ।
77.भारत में सिक्को की ढलाई का कार्य कौन करवाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रधानमंत्री कार्यालय,
(B) वित्त मंत्रालय,
(C) नाबार्ड,
(D) भारतीय रिजर्व बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वित्त मंत्रालय
आपका अगला सवाल है ।
78. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंध्रा बैंक,
(B) कॉर्पोरेशन बैंक,
(C) उपर्युक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त दोनों
आपका अगला सवाल है ।
79. भारत के केंद्रीय बैंक का नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
(B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
(D) इंडियन बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
आपका अगला सवाल है ।
80. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रीमिया का युद्ध,
(B) सिडान का युद्ध,
(C) सेडाओं का युद्ध,
(D) प्रशा डेनमार्क का युद्ध,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिडान का युद्ध
आपका अगला सवाल है ।
81. संघ सरकार का उदाहरण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) अमेरिका,
(C) भारत,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
82.यूनाइटेड जनता पार्टी का गठन कब हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1999 में,
(B) 1997 में,
(C) 2000 में,
(D) 2002 में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1999 में
आपका अगला सवाल है ।
83.निम्नलिखित में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सीमेंट,
(B) चीनी,
(C) अभ्रक,
(D) लोहा इस्पात,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सीमेंट
आपका अगला सवाल है ।
84. किस क्षेत्र को द्वितीय क्षेत्र कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कृषि,
(B) उद्योग,
(C) सेवा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उद्योग
आपका अगला सवाल है ।
85. इटली और जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नलिखित में से कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंग्लैंड,
(B) रूस,
(C) ऑस्ट्रिया,
(D) प्रशा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑस्ट्रिया
आपका अगला सवाल है ।
86. आरबीआई ने किस बैंक को अब सरकारी से प्राइवेट घोषित कर दिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) PNB,
(B) IDBI,
(C) OBC,
(D) SBI,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) IDBI
आपका अगला सवाल है ।
87. कौन सा बैंक कर्मचारियों के बच्चों के लिए डे केयर सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा,
(B) यूको बैंक,
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
(D) पंजाब नेशनल बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बैंक ऑफ बड़ौदा
आपका अगला सवाल है ।
88. आरबीआई ने बैंक नियम के उल्लंघन को मध्य नजर रखते हुए कितने बैंकों 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2,
(B) 5,
(C) 4,
(D) 3,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 4
आपका अगला सवाल है ।
89. बैंक द्वारा 'अल्पावधि वित्त' ऋण कितने समय के लिए दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5 महीने के लिए,
(B) 15 महीने से कम समय के लिए,
(C) 3 महीने के लिए,
(D) केवल 1 वर्ष के लिए,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 15 महीने से कम समय के लिए
आपका अगला सवाल है ।
90. गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंद्रगुप्त १,
(B) समुंद्रगुप्त,
(C) धतोत्चकक्ष,
(D) श्रीगुप्त,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) श्रीगुप्त
आपका अगला सवाल है ।
91. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कला और स्थापत्य,
(B) साम्राज्यवाद,
(C) राजस्व व भूमिसुधार,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कला और स्थापत्य
आपका अगला सवाल है ।
92. गुप्त शासको की सरकारी भाषा थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिंदी,
(B) प्राकृत,
(C) पाली,
(D) संस्कृत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) संस्कृत
आपका अगला सवाल है ।
93. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा कौन सा व्यक्ति था, जो एक महान खगोल विज्ञान व गणितज्ञ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्यभट्ट,
(B) वागभट्ट,
(C) भानुगुप्त,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आर्यभट्ट
आपका अगला सवाल है ।
94. निम्नलिखित में से गुप्त वंश का वह राजा कौन था, जिसने हुंडो को भारत पर आक्रमण करने से रोका ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कुमारगुप्त,
(B) चंद्रगुप्त २,
(C) समुंद्रगुप्त,
(D) स्कंदगुप्त,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चंद्रगुप्त २
आपका अगला सवाल है ।
95. निम्नलिखित में से किन के सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुप्तों के,
(B) चोलों के,
(C) नंदों के,
(D) मौर्यों के,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गुप्तों के
आपका अगला सवाल है ।
96. बाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राज दरबारी कवि थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कुमार गुप्त,
(B) कनिष्क,
(C) हर्षवर्धन,
(D) विक्रमादित्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हर्षवर्धन
आपका अगला सवाल है ।
97. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहां पर किया करता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मथुरा में,
(B) प्रयाग में,
(C) वाराणसी में,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रयाग में
आपका अगला सवाल है ।
98. एक महान रोमानी नाटक कादंबरी कादंबरी का लेखक कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिन्दुसार,
(B) भाष्करवर्धन,
(C) बाणभट्ट,
(D) हर्षवर्धन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बाणभट्ट
आपका अगला सवाल है ।
99. 2007 में UTI बैंक का नाम बदलकर क्या रखा गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सेंचुरियन बैंक,
(B) एक्सिस बैंक,
(C) IDBI बैंक,
(D) HDFC बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एक्सिस बैंक
आपका अगला सवाल है ।
100. बैंकिंग अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसके अंतर्गत में आता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) द्वितीयक क्षेत्र,
(B) प्राथमिक क्षेत्र,
(C) तृतीय क्षेत्र,
(D) द्वितीयक और तृतीय क्षेत्र दोनों,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) तृतीय क्षेत्र
101. वह न्यूनतम राशि क्या है जिसे रियल टाइम ग्रांस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से स्थानांतरित किया जा सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1,00,000,
(B) 2,00,000,
(C) 3,00,000,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 2,00,000
102. रिजर्व बैंक स्टाफ कॉलेज कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चेन्नई,
(B) कोलकाता,
(C) मुंबई,
(D) नई दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चेन्नई
103. केंद्रीय बजट 2021-22 में पिछले वर्ष की तुलना में स्वास्थ्य व कल्याण के लिए आवंटन में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 100%,
(B) 115%,
(C) 137%,
(D) 140%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 137%
104. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नल के रूप में कार्य करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनमोहन सिंह,
(B) पी. वी. नरसिंह राव,
(C) इंदिरागांधी,
(D) लाल बहादुर शास्त्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मनमोहन सिंह
105. .........भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इलाहाबाद बैंक,
(B) आंध्रा बैंक,
(C) बैंक ऑफ इंडिया,
(D) बैंक ऑफ इंडिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इलाहाबाद बैंक
105. .........भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैंक ऑफ इंडिया,
(B) आंध्रा बैंक,
(C) बैंक ऑफ इंडिया,
(D) इलाहाबाद बैंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इलाहाबाद बैंक
106. भारतीय लधु उद्योग विकास बैंक सिडबी (SIDBI) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1990,
(B) 1995,
(C) 1980,
(D) 1985,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1990
107. वाणिज्य पत्र में लगभग कितने दिनों की परिपक्वता होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 दिन से एक वर्ष तक,
(B) 10 दिन से एक वर्ष तक,
(C) 15 दिन से एक वर्ष तक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 15 दिन से एक वर्ष तक
108. बेसल ||| मानदंडों के तहत न्यूनतम पूंजी पर्याप्तता अनुपात कितना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10%,
(B) 15%,
(C) 10.5%,
(D) 9%,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 10.5%
109. बेसल ||| मानक के अनुसार बैंको के लिए पूंजी पर्याप्तता अनुपात ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10%,
(B) 15%,
(C) 10.5%,
(D) 8%,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 8%
110. 2022-23 के बजट में संस्कृति मंत्रालय के लिए कितनी प्रतिशत राशि बढ़ाई गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 19%,
(B) 11.9%,
(C) 12.9%,
(D) 10.9%,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 11.9%