भारत सामान्य ज्ञान - India GK - Bharat GK

नमस्कार दोस्तों ! आपका हमारे पेज ModestGyan पर हार्दिक स्वागत है । हम आज आप सभी के लिए India gk (भारत सामान्य ज्ञान) से संबंधित कुछ बेहतरीन GK Questions and Answers लेकर आए हैं , जो बेहद ही खास हैं । मेरी आप सभी से गुज़ारिश है कि आप सभी इन India gk in Hindi को मन लगाकर पढ़े , क्योंकि ये GK Questions अधिकतर ही One day Exams में पूछे जाते हैं ।



India GK in Hindi - Bharat GK - India GK

Bharat GK - India GK
Bharat GK - India GK

कुछ सवालों की झलक 

  • भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ?
  • पटना का प्राचीन नाम क्या है ?
  • सन् 1907 में शुरू किया गया साहित्य का प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ?
  • भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
  • भारत की पहली बोलती फिल्म कौन सी है ?
  • भारत की सबसे लंबी नदी जिसका उद्गम एवं मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र में स्थित है ?
  • भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन सा है ? 
  • ₹1 के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोट कौन जारी करता है ?
  • पाईकारा जलप्रपात किस राज्य में अवस्थित है ?
  • अफीम के किस भाग से मार्फिन की प्राप्ति होती है ?

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - India GK Questions

 आपका पहला सवाल है ।
1. भारत की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलबेरूनी,
(B) वास्कोडिगामा,
(C) इब्रबतूता,
(D) फाहियान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वास्कोडिगामा 

आपका अगला सवाल है ।
2. भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा,
(B) 82.5 डिग्री उत्तरी देशांतर रेखा,
(C) 22.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा,
(D) 82.5 डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा 

आपका अगला सवाल है ।
3. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत कौन से वर्ष हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1942,
(B) 1961,
(C) 1930,
(D) 1955,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 9161

आपका अगला सवाल है ।
4. मैग्सेस पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिनोवा भावे,
(B) निशांत संधु,
(C) रविंद्रनाथ टैगोर,
(D) दयानंद सरस्वती,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बिनोवा भावे

आपका अगला सवाल है। ।
5. स्वांग किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य कला है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरप्रदेश,
(B) हरियाणा,
(C) तमिलनाडु,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हरियाणा 

आपका अगला सवाल है ।
6. भारत में वर्तमान में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10,
(B) 25,
(C) 15,
(D) 20,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 25 

आपका अगला सवाल है ।
7. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लोक सभा स्पीकर,
(B) भारत का वित्त मंत्री,
(C) लोकसभा अध्यक्ष,
(D) भारत का प्रधानमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लोकसभा अध्यक्ष 

आपका अगला सवाल है ।
8. तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भूटान,
(B) चीन,
(C) जापान,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भूटान

आपका अगला सवाल है ।
9.राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 24 फरवरी,
(B) 26 जनवरी,
(C) 25 नवंबर,
(D) 25 जनवरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 25 जनवरी 

आपका अगला सवाल है ।
10.भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रधानमंत्री,
(B) उपराष्ट्रपति,
(C) राष्ट्रपति,
(D) लोकसभा अध्यक्ष,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राष्ट्रपति

आपका अगला सवाल है ।
11.अंग्रेजो के नमक कानून के विरुद्ध महात्मा गांधी ने कौन सा आंदोलन शुरू किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन,
(B) भारत छोड़ो आंदोलन,
(C) खिलाफत आन्दोलन,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन

आपका अगला सवाल है ।
12. भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उड़ीसा,
(B) कर्नाटक,
(C) हरियाणा,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) राजस्थान

आपका अगला सवाल है ।
13. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहां खोला था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूरत,
(B) कोलकाता
(C) बंगलुरू,
(D) मैसूर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सूरत

आपका अगला सवाल है ।
14. बुली शब्दबका प्रयोग किस खेल में किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिकेट,
(B) हॉकी,
(C) बास्केटबाल,
(D) फुटबाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हॉकी 

आपका अगला सवाल है ।
15. किस भारतीय एथलीट को 'उड़न परी' के नाम से पुकारा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मीराबाई चानू,
(B) हिमा दास,
(C) पीटी उषा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पीटी उषा

आपका अगला सवाल है 
16. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ट्राम्बे, मुंबई,
(B) बैंगलुरु,
(C) नई दिल्ली,
(D) कोलकाता,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ट्राम्बे, मुंबई

आपका अगला सवाल है ।
17.1928 के बारदोली आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक,
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल,
(C) महात्मा गांधी,
(D) पंडित जवाहर लाल नेहरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सरदार बल्लभ भाई पटेल

आपका अगला सवाल है ।
18. किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुरु रामदास,
(B) अंगद देव,
(C) गुरु गोविंद सिंह,
(D) गुरु नानक देव,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गुरु गोविंद सिंह

आपका अगला सवाल है ।
19.भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंजुम आरा,
(B) सरोजनी नायडू,
(C) किरण बेदी,
(D) अनुपमा राठौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) किरण बेदी

आपका अगला सवाल है ।
20. कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तर प्रदेश,
(B) बिहार,
(C) तमिलनाडु,
(D) हरियाणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उत्तर प्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
21. 'चाइनामैन' शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कबड्डी,
(B) पोलो,
(C) क्रिकेट,
(D) हॉकी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) क्रिकेट

आपका अगला सवाल है ।
22. ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चिकित्सा,
(B) साहित्य,
(C) विज्ञान,
(D) सिनेमा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सिनेमा

आपका अगला सवाल है ।
23. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सबसे कठोर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हीरा,
(B) शीशा,
(C) एल्यूमीनियम,
(D) ग्रेफाइट,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हीरा 

आपका अगला सवाल है ।
24.पटना का प्राचीन नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिलोन,
(B) पाटलिपुत्र,
(C) वैशाली,
(D) हस्तिनापुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पाटलिपुत्र 

आपका अगला सवाल है ।
25. आगा खां कप का संबंध किस खेल से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हॉकी,
(B) फुटबॉल,
(C) क्रिकेट,
(D) जिम्नास्टिक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हॉकी

आपका अगला सवाल है ।
26. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की राजकीय भाषा अंग्रेजी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिक्किम,
(B) मणिपुर,
(C) नागालैंड,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नागालैंड

आपका अगला सवाल है ।
27. बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पश्चिम बंगाल,
(B) कर्नाटक,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कर्नाटक

आपका अगला सवाल है ।
28. कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोहम्मद अली जिन्ना,
(B) एम. ए. अंसारी,
(C) बदरुद्दीन तैयब,
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बदरुद्दीन तैयब

आपका अगला सवाल है ।
29. किस मुगल शासक ने दीन-ए-इलाही धर्म चलाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शाहजहां,
(B) बाबर,
(C) अकबर,
(D) हुमायूं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अकबर

आपका अगला सवाल है ।
30. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊंचाई कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 40000 किलो मीटर,
(B) 36000 किलो मीटर,
(C) 42000 किलो मीटर,
(D) 32000 किलो मीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 36000 किलो मीटर 

आपका अगला सवाल है ।
31. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 6,
(B) 7,
(C) 5,
(D) 8,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 7

आपका अगला सवाल है ।
32. परास्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20000 हर्टज से अधिक,
(B) 20 - 20000 हर्टज के बीच,
(C) 20000 हर्टज से कम,
(D) 20 हर्टज,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 20000 हर्टज से अधिक

आपका अगला सवाल है ।
33. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1951,
(B) 1950,
(C) 1952,
(D) 1961,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1951

आपका अगला सवाल है ।
34. डूरंड कप का संबंध किस खेल से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेसबॉल,
(B) फुटबॉल,
(C) क्रिकेट,
(D) हॉकी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) फुटबॉल

आपका अगला सवाल है ।
35. 'अभिज्ञान शाकुंतलम' के लेखक कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंशी प्रेमचंद,
(B) जयशंकर प्रसाद,
(C) कालिदास,
(D) रविंद्रनाथ टैगोर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कालिदास

आपका अगला सवाल है ।
36. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अबुल कलाम आज़ाद,
(B) डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर,
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन,
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर 

आपका अगला सवाल है ।
37. सन् 1907 में शुरू किया गया साहित्य का प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रुडयार्ड किपलिंग,
(B) रुडोफ क्रिस्टोफ,
(C) मदर टेरेसा,
(D) रविंद्रनाथ टैगोर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रुडयार्ड किपलिंग

आपका अगला सवाल है ।
38. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जयपुर,
(B) उदयपुर,
(C) अजमेर,
(D) जोधपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अजमेर

आपका अगला सवाल है ।
39. सलारजंग म्यूजियम किस शहर में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रीरंगपट्टनम,
(B) हैदराबाद,
(C) जयपुर,
(D) बैंगलुरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हैदराबाद

आपका अगला सवाल है ।
40. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बौद्ध धर्म अपना लिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हल्दीघाटी का युद्ध,
(B) कलिंग युद्ध,
(C) चौसा का युद्ध,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कलिंग युद्ध

आपका अगला सवाल है ।
41. दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नील नदी,
(B) मिसीसिपी नदी,
(C) अमेजन नदी,
(D) यांग्तझी नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नील नदी

आपका अगला सवाल है ।
42. कौन सा खनिज हृदय की धड़कन को नियंत्रित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जस्ता,
(B) तांबा,
(C) एल्यूमीनियम,
(D) पोटेशियम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पोटेशियम

आपका अगला सवाल है ।
43. दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शुतुरमुर्ग,
(B) बाज,
(C) हमिंग बर्ड,
(D) गिद्ध,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शुतुरमुर्ग

आपका अगला सवाल है ।
44. मनुष्य ने सबसे पहले कौन से जीव को पालतू बनाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिल्ली,
(B) कुत्ता,
(C) गाय,
(D) घोड़ा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कुत्ता 

आपका अगला सवाल है ।
45. ATM का पूर्ण रूप क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Automated Teller Machine,
(B) Automatic Teller Machine,
(C) Automative Teller machine,
(D) All Time Money,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) Automated Teller Machine

आपका अगला सवाल है ।
46. सूर्य की सतह का तापमान लगभग कितना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 500°C,
(B) 60000° lC,
(C) 6000°C,
(D) 600°C,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 6000°C

आपका अगला सवाल है ।
47. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 74वें संविधान संशोधन,
(B) 71वें संविधान संशोधन,
(C) 73वें संविधान संशोधन,
(D) 70वें संविधान संशोधन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 73वें संविधान संशोधन

आपका अगला सवाल है ।
48. यदि भारत का राष्ट्रपति इस्तीफा देना चाहें तो वह इस्तीफा किसे सौंपेंगे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को,
(B) प्रधानमंत्री को,
(C) उपराष्ट्रपति को,
(D) लोकसभा अध्यक्ष को,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपराष्ट्रपति को

आपका अगला सवाल है ।
49. भारत में लोकसभा की सर्वाधिक सीटे कितनी हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 90,
(B) 80,
(C) 75,
(D) 60,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 80 

आपका अगला सवाल है ।
50. भगवान महावीर जैन जी का जन्म कहां हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजगृह,
(B) लुम्बिनी,
(C) वैशाली,
(D) पावापुरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वैशाली

आपका पहला सवाल है ।
51. प्रोटान की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलबर्ट आइंस्टीन,
(B) गोल्डस्टीन,
(C) चैडविक,
(D) रदरफोर्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रदरफोर्ड

आपका अगला सवाल है ।
52. भारत का प्रथम परमाणु बिजली घर कहां स्थापित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तारापुर में,
(B) उदयपुर में,
(C) हैदराबाद में,
(D) रांची में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तारापुर में

आपका अगला सवाल है ।
53. शांतिनिकेतन की स्थापना किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वामी विवेकानंद,
(B) रविंद्रनाथ टैगोर,
(C) कालीदास,
(D) सुभाष चंद्र बोस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रविंद्रनाथ टैगोर

आपका अगला सवाल है ।
54. किसके शासनकाल के दौरान प्रथम बौद्ध संगीत का आयोजन किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अजातशत्रु,
(B) बिम्बिसार,
(C) उदयिन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अजातशत्रु

आपका अगला सवाल है। ।
55. गौतम बुद्ध द्वारा देह त्याग की घटना को बौद्ध धर्म में क्या माना गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निर्वाण,
(B) महापारिनिर्वाण,
(C) मुक्ति,
(D) महाभिनिष्क्रमण,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) महापारिनिर्वाण

आपका अगला सवाल है ।
56. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार कब दिया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1965 में,
(B) 1945 में,
(C) 1966 में,
(D) 1969 में,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1969 में

आपका अगला सवाल है ।
57. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इटली,
(B) रुस,
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका,
(D) फ्रांस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संयुक्त राज्य अमेरिका

आपका अगला सवाल है ।
58. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 483ई. पूर्व,
(B) 563 ई.पूर्व,
(C) 300ई.पूर्व,
(D) 326ई. पूर्व,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 326ई. पूर्व

आपका अगला सवाल है ।
59. संविधान की किस धारणा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) धारा 398,
(B) धारा 334,
(C) धारा 356,
(D) धारा 341,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) धारा 356

आपका अगला सवाल है ।
60. भारत के राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लोकसभा अध्यक्ष,
(B) राष्ट्रपति,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) उपराष्ट्रपति,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रधानमंत्री

आपका अगला सवाल है ।
61. समुंद्र जल में लवण की औसत मात्रा होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 3.50%,
(B) 4.50%,
(C) 5%,
(D) 1%,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 3.50%

आपका अगला सवाल है ।
62. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) NH-29,
(B) NH-1,
(C) NH-44,
(D) NH-7,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) NH-44

आपका अगला सवाल है ।
63. 1912 में अल हिलाल नामक समाचार पत्र की शुरुआत किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मौलाना अबुलकलाम आजाद,
(B) मोहम्मद आजाद,
(C) भगत सिंह,
(D) अमदुल्लाह खां,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मौलाना अबुलकलाम आजाद

आपका अगला सवाल है ।
64. विश्व व्यापक संगठन का मुख्यालय कहां स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नई दिल्ली में,
(B) जेनेवा में,
(C) आबू धाबी में,
(D) न्यूयॉर्क में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जेनेवा में

आपका अगला सवाल है ।
65. भारत का राष्ट्रीयगान पहली बार कब गाया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1906,
(B) 1915,
(C) 1911,
(D) 1912,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1911

आपका अगला सवाल है 
66. सन् 1922 में चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गांधी ने किस आंदोलन को स्थगित कर दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नमक सत्याग्रह,
(B) असहयोग आंदोलन,
(C) भारत छोड़ो आंदोलन,
(D) खिलाफत आंदोलन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) असहयोग आंदोलन

आपका अगला सवाल है ।
67. असहयोग आंदोलन को और किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) खिलाफत आंदोलन,
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन,
(C) नमक सत्याग्रह,
(D) दांडी यात्रा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन 

आपका अगला सवाल है ।
68. देश के स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महात्मा गांधी,
(B) जवाहरलाल नेहरू,
(C) जे. बी.कृपलानी,
(D) जे. पी. नड्डा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जे. बी.कृपलानी

आपका अगला सवाल है ।
69. महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अजातशत्रु,
(B) अशोक,
(C) कनिष्क,
(D) अकबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कनिष्क 

आपका अगला सवाल है ।
70. नाथूला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिक्किम,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) दिल्ली,
(D) अरूणांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिक्किम 

आपका अगला सवाल है ।
71. मुस्लिम लीग और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1928,
(B) 1912,
(C) 1916,
(D) 1920,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1916

आपका अगला सवाल है ।
72. पानीपत का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच,
(B) अफगानों और मराठों के बीच,
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच,
(D) बाबर और राणा सांगा के बीच
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच

आपका अगला सवाल है ।
73. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा चीन,नेपाल और भूटान से मिलती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिक्किम,
(B) गोवा,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) पश्चिम बंगाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिक्किम

आपका अगला सवाल है ।
74. विश्व विकलांग दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 23 जनवरी को,
(B) 3 दिसंबर को,
(C) 4 नवंबर को,
(D) 1 दिसंबर को,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 3 दिसंबर को

आपका अगला सवाल है ।
75. हॉपमैन कप का संबंध किस खेल से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेसबॉल,
(B) हॉकी,
(C) टेनिस,
(D) क्रिकेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) टेनिस 

आपका अगला सवाल है ।
76. कौन सी खाड़ी भारत और श्रीलंका को एक दूसरे से अलग करती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैक्सिको की खाड़ी,
(B) बंगाल की खाड़ी,
(C) मन्नार की खाड़ी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मन्नार की खाड़ी 

आपका अगला सवाल है ।
77. म्यांमार की मुद्रा क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रूबल,
(B) यांग,
(C) टका,
(D) क्यात,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) क्यात 

आपका अगला सवाल है ।
78. निम्न में से कौन अरावली पर्वत माला की सबसे ऊंची चोटी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंचकुल पर्वत,
(B) नंदा देवी,
(C) गुरु शिखर,
(D) हरदौल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गुरु शिखर

आपका अगला सवाल है ।
79. निम्नलिखित में से किस देश की स्थलीय सीमा सबसे बड़ी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका,
(B) रूस,
(C) चीन,
(D) अर्जेंटीना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चीन

आपका अगला सवाल है ।
80. दुनिया की सबसे बड़ी समुंद्री सीमा वाला देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंडोनेशिया,
(B) कनाडा,
(C) चीन,
(D) श्री लंका,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कनाडा

आपका अगला सवाल है ।
81. प्रत्येक वर्ष दिसंबर के किस दिन को सशत्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10 दिसंबर,
(B) 7 दिसंबर,
(C) 2 दिसंबर,
(D) 5 दिसंबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 7 दिसंबर

आपका अगला सवाल है ।
82. भारत-पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रेडक्लिफ लाइन,
(B) डूरंड रेखा,
(C) मैकमोहन रेखा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रेडक्लिफ लाइन

आपका अगला सवाल है ।
83. अमेरिका ने अलास्का को रूस से कब खरीदा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1867,
(B) 1897,
(C) 1967,
(D) 1945,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1867 

आपका अगला सवाल है ।
84. भारत के संविधान सभा ने तिरंगे को भारत के राष्ट्रीय झंडे के रूप में कब अपनाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 26 जनवरी 1950 को,
(B) 22 जुलाई 1947 को,
(C) 3 जून 1947 को,
(D) 22 मार्च 1947 को,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 22 जुलाई 1947 को

आपका अगला सवाल है ।
85. महात्मा गांधी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9 जनवरी 1916 को,
(B) 9 जनवरी 1914 को,
(C) 9 जनवरी 1915 को,
(D) 9 जनवरी 1912 को,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 9 जनवरी 1915 को

आपका अगला सवाल है ।
86. भारत की पहली बोलती फिल्म कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजा हरिश्चंद्र,
(B) पुंडलिक,
(C) आलमआरा,
(D) सीता ब्याह,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आलमआरा

आपका अगला सवाल है ।
87. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रतिभा पाटिल,
(B) ज्योति बसु,
(C) सरोजनी नायडू,
(D) द्रोपदी मुर्मू,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्रतिभा पाटिल

आपका अगला सवाल है ।
88. LAN का विस्तृत रूप क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Land Area Network,
(B) Located Area Network,
(C) Land Of Any Network,
(D) Local Area Network,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) Local Area Network

आपका अगला सवाल है ।
89. भारत का गोवा राज्य पुर्तगालियों के शासन से कब मुक्त हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1950,
(B) 1961,
(C) 1955,
(D) 1947,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1961 

आपका अगला सवाल है ।
90. गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति कहां पर हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजगृह,
(B) सारनाथ,
(C) कुशीनगर,
(D) वैशाली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कुशीनगर

आपका अगला सवाल है ।
91. बक्सर का युद्ध कब हुआ था जिसके परिणाम स्वरुप अंग्रेजों ने बंगाल, बिहार और उड़ीसा पर अधिकार कर लिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1974,
(B) 1964,
(C) 1965,
(D) 1972,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1964 

आपका अगला सवाल है ।
92. राष्ट्रीय वायु सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 अगस्त को,
(B) 8 नवंबर को,
(C) 26 जनवरी को,
(D) 8 अक्टूबर को,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 8 अक्टूबर को

आपका अगला सवाल है ।
93. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शाहजहां,
(B) जहांगीर,
(C) अकबर,
(D) हुमायूं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शाहजहां 

आपका अगला सवाल है ।
94. ऊंट किस राज्य का राष्ट्रीय पशु है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भोपाल,
(B) गुजरात,
(C) केरल,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) राजस्थान

आपका अगला सवाल है ।
95. प्यार का शहर किस शहर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वेरोना इटली को,
(B) जयपुर को,
(C) वैक्टेन सिटी को,
(D) दिल्ली को,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वेरोना इटली को सपकाल 

आपका अगला सवाल है ।
96. सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीम,
(B) बरगद,
(C) पीपल,
(D) केला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पीपल 

आपका अगला सवाल है ।
97. वेदों में सबसे प्राचीन युद्ध कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सामवेद,
(B) ऋग्वेद,
(C) अथर्ववेद,
(D) यजुर्वेद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऋग्वेद

आपका अगला सवाल है ।
98. मलेरिया की दवा 'कुनैन' में किस पौधे से प्राप्त होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीपल,
(B) यूकेलिप्टस,
(C) सिनकोना,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सिनकोना

आपका अगला सवाल है ।
99. सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑस्ट्रेलिया,
(B) अफ्रीका,
(C) एशिया ,
(D) यूरोप,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अफ्रीका

आपका अगला सवाल है ।
100. प्रमिला मलिक किस राज्य के विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) छत्तीसगढ़,
(B) ओडिसा,
(C) असम,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) असम

भारत की नदियां


101. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोदावरी,
(B) कावेरी,
(C) गंगा,
(D) यमुना 
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गंगा 

102. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जमुना,
(B) मेघना,
(C) पद्मा,
(D) संगपो,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पद्मा

103.गंगा एवम ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जल धारा किस नाम से जानी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सांगपो,
(B) पद्मा,
(C) जमुना,
(D) मेघना,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) मेघना

104. निम्नलिखित में से किस नदी को विनाशक नदी के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगा नदी,
(B) दामोदर नदी,
(C) ब्रम्हपुत्र नदी,
(D) कोसी नदी,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) कोसी नदी

105. निम्नलिखित में से कौन सी नदी को उसकी पवित्रता के कारण 'दक्षिण भारत की गंगा' कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यमुना,
(B) गोदावरी,
(C) कावेरी,
(D) कृष्णा,
सही जवाब है – ऑप्शन (C) कावेरी 

106. भारत की 'लवण नदी' के नाम से कौन सी नदी जानी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लूनी,
(B) माही,
(C) बनास,
(D) साबरमती,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) लूनी 

107. निम्नलिखित में से कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है ? आपका ऑप्शन है ।
A. ताप्ती,
B. गंगा,
C. महानदी,
D. गोदावरी,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) ताप्ती 

आपका पहला सवाल है ।
108. निम्नलिखित में से कौन सी नदी 'इश्चुअरी' नहीं बनती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मांडवी,
(B) महानदी,
(C) नर्मदा,
(D) ताप्ती,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) महानदी

आपका अगला सवाल है ।
109. क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंबल,
(B) गोदावरी,
(C) महानदी,
(D) नर्मदा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चंबल 

आपका अगला सवाल है ।
110. निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश के अमरकंटक के पत्थर से निकलती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोन,
(B) नर्मदा,
(C) जोहिला,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उपरोक्त सभी 

आपका अगला सवाल है ।
111. दक्षिण भारत के नदियों में से सबसे लंबी नदी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोदावरी नदी,
(B) कृष्णा नदी,
(C) नर्मदा नदी,
(D) कावेरी नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गोदावरी नदी

आपका अगला सवाल है। ।
112. वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदियां हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगा,
(B) गोदावरी,
(C) कावेरी,
(D) कृष्णा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गोदावरी 

आपका अगला सवाल है ।
113. भारत की सबसे लंबी नदी जिसका उद्गम एवं मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नर्मदा,
(B) गंगा,
(C) ब्रह्मपुत्र,
(D) गोदावरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गोदावरी 

आपका अगला सवाल है ।
114. 'कावेरी जल विवाद' किन दो राज्यों के बीच में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल तथा कर्नाटक,
(B) आंद्रप्रदेश तथा तमिलनाडु,
(C) कर्नाटक तथा तमिलनाडु,
(D) केरल तथा तमिलनाडु,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कर्नाटक तथा तमिलनाडु 

आपका अगला सवाल है ।
115. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्माण होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगा एवम् ब्रह्मपुत्र द्वारा,
(B) गंगा एवम् सिंधु द्वारा,
(C) यांगसी एवम् कियांग द्वारा,
(D) कावेरी एवम् गंगा द्वारा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गंगा एवम् ब्रह्मपुत्र द्वारा 

आपका अगला सवाल है ।
116. भारत एवं नेपाल के मध्य कौन सी नदी सीमा बनाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सरयू नदी,
(B) रामगंगा नदी,
(C) पिंडर नदी,
(D) काली नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) काली नदी 

आपका अगला सवाल है ।
117. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सिंधु नदी की सहायक नदी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सतलज,
(B) चिनाव,व्यास,
(C) झेलम, रावी,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ये सभी

आपका अगला सवाल है ।
118. वह कौन सी नदी है जो एक विभ्रंस (Rift Valley) से होकर बहती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नर्मदा,
(B) कृष्णा,
(C) गोदावरी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नर्मदा

आपका अगला सवाल है ।
119. सिंधु जल समझौता कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1948,
(B) 1955,
(C) 1950,
(D) 1960,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1960 

आपका अगला सवाल है ।
120. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजूली नदी द्वीप' किस नदी पर बनता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्रह्मपुत्र,
(B) गंगा,
(C) सिंधु,
(D) गोदावरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ब्रह्मपुत्र

आपका अगला सवाल है ।
121. निम्न में से कौन सी दो नदियां पश्चिम की ओर बहती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंबल और क्षिप्रा,
(B) नर्मदा और ताप्ती,
(C) कृष्णा और कावेरी,
(D) गोदावरी और महानदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नर्मदा और ताप्ती 

आपका अगला सवाल है ।
122. भारत का सबसे लंबा बांध 'हीराकुंड बांध' किस नदी पर बना हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगा,
(B) गोदावरी,
(C) महानदी,
(D) नर्मदा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महानदी 

आपका अगला सवाल है 
123. भारत का प्रसिद्ध बांध 'भागड़ा नागल बांध' किस नदी पर बना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सतलुज,
(B) गंगा,
(C) महानदी,
(D) कावेरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सतलुज

आपका अगला सवाल है ।
124. 'मंदाकिनी एवं अलकनंदा' के संगम स्थल को किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) देवप्रयाग,
(B) रूद्रप्रयाग,
(C) विष्णुप्रयाग,
(D) कर्णप्रयाग,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रूद्रप्रयाग

आपका अगला सवाल है ।
125. निम्न में से कौन सी नदी तिब्बत में नेपाल चीन सीमा से निकलती है, और हाजीपुर (बिहार) के पास गंगा में शामिल हो जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोसी,
(B) गोमती,
(C) गंडक,
(D) महानंदा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गंडक 

आपका अगला सवाल है ।
126. 'गोविंद बल्लभ पंत सागर' किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ताप्ती,
(B) सोन,
(C) रिहंद,
(D) यमुना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रिहंद 

आपका अगला सवाल है ।
127. भारत का सबसे ऊंचा बांध 'टिहरी बांध' किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भागीरथी नदी पर,
(B) सतलुज नदी पर,
(C) गंगा नदी पर,
(D) गोदावरी नदी पर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भागीरथी नदी पर 

आपका अगला सवाल है ।
128. निम्नलिखित में से कौन सा शहर गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) वाराणसी,
(C) दिल्ली,
(D) कानपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दिल्ली

आपका अगला सवाल है ।
129. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर किस नदी के तट पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) व्यास,
(B) चिनाव,
(C) रावी,
(D) झेलम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) झेलम 

आपका अगला सवाल है ।
130. भारत का सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हुगली नदी,
(B) सोन नदी
(C) गंगा नदी,
(D) ताप्ती नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हुगली नदी 

आपका अगला सवाल है ।
131. कौन सी नदी भूमि-बंधित नदी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोन नदी,
(B) लूनी नदी,
(C) कोसी नदी,
(D) हुगली नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लूनी नदी 

आपका अगला सवाल है ।
132. केन, बेतवा एवं चंबल नदी किस नदी की सहायक नदियां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यमुना,
(B) नर्मदा,
(C) कृष्णा,
(D) गंगा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) यमुना 

आपका अगला सवाल है ।
133. पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोसी,
(B) रावी,
(C) सिंधु,
(D) ब्रह्मपुत्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सिंधु 

आपका अगला सवाल है ।
134. सूरत किस नदी के किनारे बसा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कृष्णा,
(B) ताप्ती,
(C) गोदावरी,
(D) नर्मदा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ताप्ती 

भारत में सबसे लम्बा , ऊंचा और बड़ा

India gk - Gk questions hindi
India gk - Gk questions hindi



आपका अगला सवाल है ।
135. सबसे लंबी तट रेखा वाला राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराष्ट्र,
(B) पंजाब,
(C) गुजरात,
(D) तमिलनाडु,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गुजरात 

आपका अगला सवाल है ।
136. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पुलिकट झील,
(B) कोल्लेरू झील,
(C) चिल्का झील,
(D) वूलर झील,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चिल्का झील

आपका अगला सवाल है ।
137. भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चिल्का झील,
(B) वूलर झील,
(C) कोल्लेरू झील,
(D) पुलिकट झील,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वूलर झील 

आपका अगला सवाल है ।
138. भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रीय संग्रहालय,
(B) राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता,
(C) दिल्ली जनता पुस्तकालय,
(D) रजा पुस्तकालय,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता 

आपका अगला सवाल है ।
139. भारत में सबसे लंबी सुरंग कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग,
(B) पीर पंजाल सुरंग,
(C) रोहतांग सुरंग,
(D) जवाहर सुरंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग

आपका अगला सवाल है ।
140. भारत का सबसे लंबा नदी पुल कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भूपेन हजारिका सेतु,
(B) नेहरू सेतु,
(C) महात्मा गांधी सेतु,
(D) विक्रमशिला सेतु,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भूपेन हजारिका सेतु 

आपका अगला सवाल है ।
141. भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टिहरी बांध,
(B) सरदार सरोवर बांध,
(C) हीराकुण्ड बांध,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हीराकुण्ड बांध

आपका अगला सवाल है ।
142. भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरप्रदेश,
(B) गुजरात,
(C) राजस्थान,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजस्थान 

आपका अगला सवाल है ।
143. भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोवा,
(B) सिक्किम,
(C) केरल,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिक्किम 

आपका अगला सवाल है ।
144. भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) कोलकाता,
(C) चेन्नई,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंबई 

आपका अगला सवाल है ।
145. भारत का सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कन्याकुमारी बीच,
(B) अलीबाग बीच,
(C) मरीना बीच,
(D) जुहू बीच,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मरीना बीच 

आपका अगला सवाल है ।
146. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सरदार सरोवर बांध,
(B) टिहरी बांध,
(C) गांधी सागर बांध,
(D) हीराकूंड बांध,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) टिहरी बांध

आपका अगला सवाल है ।
147. भारत का उच्चतम झरना कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बरेहपानी झरना,
(B) कुंडलू झरना,
(C) वजई झरना,
(D) कुंचिकल झरना,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कुंचिकल झरना

आपका अगला सवाल है ।
148. भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) परमवीर चक्र,
(B) शौर्य चक्र,
(C) महावीर चक्र,
(D) भारत रत्न,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) परमवीर चक्र

आपका अगला सवाल है ।
149. भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) परमवीर चक्र,
(B) महावीर चक्र,
(C) शौर्य चक्र,
(D) भारत रत्न,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भारत रत्न

आपका अगला सवाल है ।
150. भारत का सबसे बड़ा गुरुद्वारा कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वर्ण मंदिर,
(B) बंगला साहिब,
(C) कलम मंदिर,
(D) सिसगंज साहिब,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्वर्ण मंदिर

आपका अगला सवाल है ।
151. भारत का सबसे बड़ा न्यूजपेपर कारखाना कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हैदराबाद (तेलंगाना),
(B) नेपानगर (मध्यप्रदेश),
(C) भोपाल (मध्यप्रदेश),
(D) लखनऊ (उत्तरप्रदेश),
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नेपानगर (मध्यप्रदेश)

आपका अगला सवाल है ।
152. भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,
(B) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,
(C) कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,
(D) अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

आपका अगला सवाल है ।
153. भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वराज्य द्वीप,
(B) दीव द्वीप,
(C) माजुली द्वीप,
(D) मोर द्वीप,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) माजुली द्वीप

आपका अगला सवाल है ।
154. भारत का सबसे बड़ा पशुओं का मेला कहां लगता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंचमढ़ी (मध्यप्रदेश),
(B) शिमला (हिमांचलप्रदेश),
(C) सोनपुर (बिहार),
(D) लखनऊ (उत्तरप्रदेश),
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सोनपुर (बिहार)

आपका अगला सवाल है ।
155. भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चारमीनार,
(B) चांद मीनार,
(C) कुतुबमीनार,
(D) झूलता मीनार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कुतुबमीनार 

आपका अगला सवाल है ।
156. भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोजावे रेगिस्तान,
(B) थार रेगिस्तान,
(C) सहारा रेगिस्तान,
(D) अरबी रेगिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) थार रेगिस्तान 

आपका अगला सवाल है ।
157. भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोणार्क का सूर्य मंदिर,
(B) कंदरिया महादेव मंदिर,
(C) कैलाश मंदिर,
(D) वृहदेश्वर मंदिर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कैलाश मंदिर

आपका पहला सवाल है ।
158. भारत का सबसे बड़ा मस्जिद कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोती मस्जिद,
(B) ईदगाह मस्जिद,
(C) न्यूजी मस्जिद,
(D) जामा मस्जिद,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जामा मस्जिद

आपका अगला सवाल है ।
159. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गॉडविन ऑस्टिन,
(B) नंगा पर्वत,
(C) कंचनजंधा,
(D) नंदा देवी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गॉडविन ऑस्टिन

आपका अगला सवाल है ।
160. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रगतिशील डेल्टा,
(B) सुंदरवन डेल्टा,
(C) ज्वारनदमुखी डेल्टा,
(D) नौकदार डेल्टा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सुंदरवन डेल्टा

आपका अगला सवाल है ।
161. भारत का सबसे अधिक वन वाला राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) छत्तीसगढ़,
(C) महाराष्ट्र,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मध्यप्रदेश

आपका अगला सवाल है। ।
162. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कांडला बंदरगाह,
(B) मुंबई बंदरगाह,
(C) कोचीन बंदरगाह,
(D) विशाखापट्टनम बंदरगाह,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुंबई बंदरगाह

आपका अगला सवाल है ।
163. भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मासिनराम,
(B) पंचमढ़ी,
(C) चेरापूंजी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मासिनराम 

आपका अगला सवाल है ।
164. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जबलपुर स्टेशन,
(B) कानपुर स्टेशन,
(C) हुबली स्टेशन,
(D) मुंबई स्टेशन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हुबली स्टेशन

आपका अगला सवाल है ।
165. भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दीवान ए खास,
(B) रोहिणी दरवाजा,
(C) अलाई दरवाजा,
(D) बुलंद दरवाजा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बुलंद दरवाजा

भारतीय मुद्रा से संबंधित प्रश्न 

आपका अगला सवाल है ।
166. ₹50 के नए नोट के पीछे किसकी आकृति छपी हुई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रानी की बाव,
(B) लाल किला,
(C) हम्पी,
(D) चंद्रयान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हम्पी 

आपका अगला सवाल है ।
167. ₹10 के नए नोट के पीछे किसकी आकृति छपी गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाल किला,
(B) हम्पी,
(C) कोणार्क सूर्य मंदिर,
(D) रानी की बाव,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोणार्क सूर्य मंदिर 

आपका अगला सवाल है ।
168. ₹20 के नए नोट के पीछे किसकी आकृति छपी गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एलोरा की गुफाएं,
(B) सूर्य मंदिर,
(C) चंद्रयान,
(D) लाल किला,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) एलोरा की गुफाएं

आपका अगला सवाल है ।
169. ₹100 के नए नोट के पीछे की ओर किसकी आकृति की छपी हुई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंद्रयान,
(B) हम्पी,
(C) लाल किला,
(D) रानी की बाव,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रानी की बाव

आपका अगला सवाल है ।
170. 200 के नए नोट के पीछे किसकी आकृति छपी होगी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सांची का स्तूप,
(B) हम्पी,
(C) लाल किला,
(D) रानी की बाव,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सांची का स्तूप

आपका अगला सवाल है ।
171. 500 के नोट के पीछे किसकी आकृति की छपी हुई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सांची का स्तूप,
(B) लाल किला,
(C) अशोक स्तंभ,
(D) रानी की बाव,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लाल किला

आपका अगला सवाल है ।
172. 2000 के नए नोट के पीछे किसकी आकृति छपी हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंद्रयान,
(B) अशोक स्तंभ,
(C) मंगलयान,
(D) हम्पी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मंगलयान

आपका अगला सवाल है 
173. भारतीय करेंसी नोट पर कितनी भाषाएं लिखी गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15,
(B) 18,
(C) 16,
(D) 17,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 17

आपका अगला सवाल है ।
174. भारत के सभी नोटों पर अशोक स्तंभ के सिंह के स्थान पर महात्मा गांधी के चित्र वाले नोट कब से प्रचलन में आएं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1994,
(B) 1996,
(C) 1998,
(D) 1992,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1996 

आपका अगला सवाल है ।
175. भारत में मुद्रा आपूर्ति को कौन नियंत्रित करता हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सेबी,
(B) वित्त मंत्रालय,
(C) आरबीआई,
(D) NSE,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आरबीआई

आपका अगला सवाल है ।
176. ₹1 के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोट कौन जारी करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वित्त मंत्रालय,
(B) आईएमएफ,
(C) आरबीआई,
(D) एसबीआई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आरबीआई 

आपका अगला सवाल है ।
177. भारत में मौद्रिक और साख नीति किसके द्वारा बनाई जाती है और लागू की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आरबीआई,
(B) वित्त मंत्री,
(C) सेबी,
(D) प्रधानमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आरबीआई 

आपका अगला सवाल है ।
178. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष (एकाउंटिंग ईयर) कब से कब तक रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 मई से 30 अप्रैल तक,
(B) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक,
(C) 1 जुलाई से 30 जून तक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1 जुलाई से 30 जून तक 

आपका अगला सवाल है ।
179. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह में किस चित्रित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रॉयल बंगाल टाइगर,
(B) ताड़ का वृक्ष,
(C) A और B दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं 
सही जवाब है - ऑप्शन (C) A और B दोनों 

आपका अगला सवाल है ।
180. भारत का केंद्रीय बैंक कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
(B) पंजाब नेशनल बैंक,
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा,
(D) आईएमएफ,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

आपका अगला सवाल है ।
181. वर्तमान समय में आरबीआई के गवर्नर कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाई वी रेड्डी,
(B) शक्तिकांत दास,
(C) उर्जित पटेल,
(D) राधुराम राजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शक्तिकांत दास

आपका अगला सवाल है ।
182. आरबीआई के किस गवर्नर का कार्यकाल सबसे लंबा रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनमोहन सिंह,
(B) आर के षणमुखम शेट्टी,
(C) वेनेगल रामाराव,
(D) वाई वी रेड्डी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वेनेगल रामाराव

आपका अगला सवाल है ।
183. ₹1 के नोट पर जिसे करेंसी नोट कहा जाता है, किसके हस्ताक्षर होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आरबीआई गवर्नर,
(B) वित्त मंत्री,
(C) वित्त सचिव,
(D) राष्ट्रपति,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वित्त सचिव 

आपका अगला सवाल है ।
184. आरबीआई के गवर्नर का प्रतिमाह कितनी सैलरी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 लाख,
(B) 3 लाख,
(C) 1.5 लाख,
(D) 2.5 लाख,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 2.5 लाख

आपका अगला सवाल है ।
185. भारत में सिक्कों की ढलाई का कार्य कौन करवाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आईएमएफ,
(B) एडीबी,
(C) वित्त मंत्रालय,
(D) आरबीआई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वित्त मंत्रालय

भारत के प्रमुख जलप्रपात

आपका अगला सवाल है ।
186. भारत में स्थित जोग या गरसोप्पा जलप्रपात (जोग वाटरफाल) किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिंधु नदी,
(B) नर्मदा नदी,
(C) शरावती नदी,
(D) सरस्वती नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शरावती नदी 

आपका अगला सवाल है ।
187. भारत में स्थित चूलिया जलप्रपात (Chuliya Waterfall)किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोन नदी,
(B) चंबल नदी,
(C) बेतवा नदी,
(D) कृष्णा नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चंबल नदी

आपका अगला सवाल है ।
188. भारत में स्थित शिवसमुंद्रम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यमुना नदी,
(B) कावेरी नदी,
(C) ब्रह्मपुत्र नदी,
(D) गंगा नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कावेरी नदी

आपका अगला सवाल है ।
189. नोहकलिकाई जलप्रपात भारत के किस राज्य में अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेघालय,
(B) छत्तीसगढ़,
(C) तमिलनाडु,
(D) तेलंगाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मेघालय

आपका अगला सवाल है ।
190. भारत में हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वर्णरेखा नदी पर,
(B) लूनी नदी पर,
(C) बेतवा नदी पर,
(D) सतलुज नदी पर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्वर्णरेखा नदी पर

आपका अगला सवाल है ।
191. भारत में स्थित कुंचीकल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोदावरी नदी,
(B) वाराही नदी,
(C) सरस्वती नदी,
(D) कावेरी नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वाराही नदी

आपका अगला सवाल है ।
192. भारत में स्थित धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ताप्ती,
(B) सोन,
(C) नर्मदा,
(D) चंबल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नर्मदा 

आपका अगला सवाल है ।
193. भारत में स्थित गोकक जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साबरमती नदी पर,
(B) घाघरा नदी पर,
(C) गोकक नदी पर,
(D) क्षिप्रा नदी पर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गोकक नदी पर

आपका अगला सवाल है ।
194. भारत में स्थित पुनासा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंबल नदी,
(B) महानदी,
(C) ताप्ती नदी,
(D) यमुना नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चंबल नदी

आपका अगला सवाल है ।
195. भारत में स्थित चित्रकूट जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोसी नदी,
(B) इंद्रावती नदी,
(C) नर्मदा नदी,
(D) यमुना नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंद्रावती नदी 

आपका अगला सवाल है ।
196. भारत में स्थित दूधसागर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्रम्हपुत्र नदी,
(B) मांडवी नदी,
(C) गंगा नदी,
(D) सरस्वती नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मांडवी नदी 

आपका अगला सवाल है ।
197. भारत में स्थित येन्ना जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वराही नदी,
(B) मांडवी नदी,
(C) नर्मदा नदी,
(D) कावेरी नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नर्मदा नदी

आपका अगला सवाल है ।
198. भारत में स्तिथ पायकरा जलप्रपात भारत के किस क्षेत्र में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पूर्वी घाट क्षेत्र,
(B) नीलगिरी क्षेत्र,
(C) पश्चिमी घाट क्षेत्र,
(D) हिमालय क्षेत्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नीलगिरी क्षेत्र 

आपका अगला सवाल है ।
199. भारत में स्थित बिहार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोसी नदी,
(B) चंबल नदी,
(C) यमुना नदी,
(D) टोंस नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) टोंस नदी

आपका अगला सवाल है ।
200. होगनक्कल जलप्रपात भारत में किस नदी पर स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कावेरी नदी,
(B) महानदी,
(C) गोदावरी नदी,
(D) मांडवी नदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कावेरी नदी 

आपका अगला सवाल है ।
201. भारत में स्तिथ बालमुरी जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शरावती,
(B) नर्मदा,
(C) गोदावरी,
(D) कावेरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कावेरी 

आपका अगला सवाल है ।
202. बरेहिपानी जलप्रपात भारत के किस राज्य में अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उड़ीसा,
(B) कर्नाटक,
(C) केरल,
(D) लद्दाख,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) उड़ीसा 

आपका अगला सवाल है ।
203. दुदुमा जलप्रपात भारत के किस नदी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्रह्मपुत्र नदी,
(B) दामोदर नदी,
(C) मचकुंड नदी,
(D) महानदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मचकुंड नदी

आपका अगला सवाल है ।
204. वजराई जलप्रपात भारत के किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) छत्तीसगढ़,
(B) महाराष्ट्र,
(C) तेलंगाना,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) महाराष्ट्र

आपका अगला सवाल है ।
205. अंबोलीघाट घाट जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजस्थान,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) महाराष्ट्र,
(D) उत्तरप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाराष्ट्र

आपका अगला सवाल है ।
206. पाईकारा जलप्रपात किस राज्य में अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) तमिलनाडु,
(C) पश्चिम बंगाल,
(D) छत्तीसगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) तमिलनाडु

आपका अगला सवाल है ।
207. पालारूवी जलप्रपात भारत के किस राज्य में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तमिलनाडु,
(B) आंध्रप्रदेश,
(C) केरल,
(D) तेलंगाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) केरल

208. मेकेदातु जलप्रपात भारत के किस राज्य में अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) छत्तीसगढ़,
(C) कर्नाटक,
(D) तमिलनाडु 
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कर्नाटक

भारत के शहरों के उपनाम

209. भारत के किस शहर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रीनगर,
(B) अहमदाबाद,
(C) कानपुर,
(D) भोपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कानपुर

210. भारत के किस राज्य को धान की डलियां कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) पश्चिम बंगाल,
(D) छत्तीसगढ़,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) छत्तीसगढ़

211. कोयला नगरी के नाम से भारत के किस शहर को जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नागपुर,
(B) रायपुर
(C) दार्जलिंग,
(D) धनाबाद,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) धनाबाद

212. राजस्थान के किस शहर को सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हनुमानगंज,
(B) चितौड़गढ़,
(C) जोधपुर,
(D) जयपुर,
सही जवाब है – ऑप्शन (C) जोधपुर

213. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ताला नगरी के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलीगढ़,
(B) कानपुर,
(C) आगरा,
(D) प्रयागराज,
सही जवाब है – ऑप्शन (A) अलीगढ़ 

214. कोट्टायम की दादी भारत के किस शहर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तिरुवंतपुरम,
(B) मलयाला,
(C) चेन्नई,
(D) मदुरैई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मलयाला

आपका पहला सवाल है ।
215. भारत के किन शहरों को जुड़वा शहर के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चेन्नई, मुंबई,
(B) पश्चिमबंगाल, शिकंदराबाद,
(C) हैदराबाद, शिकंदराबाद,
(D) शिकंदराबाद, दौलताबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हैदराबाद, शिकंदराबाद 

आपका अगला सवाल है ।
216. भारत के किस नदी को पश्चिम बंगाल का शोक कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दामोदर,
(B) कोसी,
(C) गोदावरी,
(D) महानदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दामोदर

आपका अगला सवाल है ।
217. भारत के किस शहर को सूती वस्त्रों की राजधानी कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर,
(B) मुंबई,
(C) सूरत,
(D) कोलकाता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुंबई

आपका अगला सवाल है ।
218. भारत के किस शहर को पहाड़ों की नगरी कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डूंगरपुर,
(B) लेह,
(C) शिमला,
(D) श्रीनगर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डूंगरपुर 

आपका अगला सवाल है। ।
219. भारत के किस राज्य को मेघ घर कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) त्रिपुरा,
(B) मेघालय,
(C) केरल,
(D) पश्चिम बंगाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मेघालय

आपका अगला सवाल है ।
220. भारत के किस शहर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुम्बई,
(B) इंदौर,
(C) शिमला,
(D) श्रीनगर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) श्रीनगर

आपका अगला सवाल है ।
221. भारत के किस शहर को भारत का पेरिस कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर,
(B) आगरा,
(C) जयपुर,
(D) जोधपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जयपुर 

आपका अगला सवाल है ।
222. भारत का कौन सा शहर वन नगर नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नैनीताल,
(B) इम्फाल,
(C) भोपाल,
(D) देहरादून,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) देहरादून

आपका अगला सवाल है ।
223.भारत के किस शहर को मंदिरों और घाटो का नगर कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अयोध्या,
(B) वाराणसी,
(C) प्रयागराज,
(D) मदुरई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वाराणसी

आपका अगला सवाल है ।
224. पर्वतों की रानी भारत के किस शहर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) देहरादून,
(B) शिमला,
(C) मसूरी,
(D) श्रीनगर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मसूरी 

आपका अगला सवाल है ।
225. अंडों की टोकरी भारत के किस राज्य को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंध्रप्रदेश,
(B) बिहार,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) पश्चिम बंगाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आंध्रप्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
226. भारत का डेट्रायट किस शहर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भोपाल,
(B) जयपुर,
(C) पीथमपुर,
(D) नेतरहाट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पीथमपुर 

आपका अगला सवाल है ।
227. भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) चेन्नई,
(C) कोच्चि,
(D) सूरत,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मुंबई

आपका अगला सवाल है ।
228. भारत के किस शहर को क्वीन ऑफ डेक्कन कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमरावली,
(B) पुणे,
(C) विशाखापट्टनम,
(D) बंगलुरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पुणे

आपका अगला सवाल है ।
229. भारत के किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक नगरी के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भोपाल,
(B) मुंबई,
(C) बैंगलोर,
(D) कोलकाता,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बैंगलोर

आपका अगला सवाल है 
230. भारत के किस शहर को बुनकरों का शहर कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आगरा,
(B) पानीपत,
(C) अहमदाबाद,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पानीपत 

आपका अगला सवाल है ।
231. पांच नदियों की भूमि भारत के किस शहर को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उत्तरप्रदेश,
(B) पंजाब,
(C) उत्तराखंड,
(D) हरियाणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पंजाब

आपका अगला सवाल है ।
232. भारत के किस राज्य को मलय का देश कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) छत्तीसगढ़,
(B) बिहार,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) कर्नाटक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कर्नाटक

आपका अगला सवाल है ।
233. भारत के किस राज्य को मसाले का बगीचा कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंध्रप्रदेश,
(B) बिहार,
(C) तमिलनाडु,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) केरल 

आपका अगला सवाल है ।
234. उत्तर प्रदेश के किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ,
(B) आगरा,
(C) प्रयागराज,
(D) गोरखपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लखनऊ 

आपका अगला सवाल है ।
235. फलोंद्यान का स्वर्ग भारत के किस राज्य को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कर्नाटक,
(B) सिक्किम,
(C) हिमाचल प्रदेश,
(D) जम्मू कश्मीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिक्किम

आपका अगला सवाल है ।
236. भारत की कौन सी जगह को ब्लू माउंटेन के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीलगिरी की पहाड़ियां,
(B) विंध्य की पहाड़ियां,
(C) अरावली पर्वतमाला,
(D) हिमालय,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नीलगिरी की पहाड़ियां

आपका अगला सवाल है ।
237. भारत की किस नदी को काली नदी के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शारदा,
(B) साबरमाती,
(C) कावेरी,
(D) कोसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शारदा 

आपका अगला सवाल है ।
238. भारत के किस शहर को त्योहारों का नगर कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मथुरा,
(B) मदुरई,
(C) चेन्नई,
(D) वाराणसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मदुरई

आपका अगला सवाल है ।
239. भारत के किस शहर को डायमंड हार्बर कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता,
(B) जोधपुर,
(C) सूरत,
(D) हैदराबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कोलकाता

आपका अगला सवाल है ।
240.भारत के किस शहर को साल्ट सिटी उपनाम के नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महाराष्ट्र,
(B) राजस्थान,
(C) केरला,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गुजरात 

आपका अगला सवाल है ।
241. भारत के किस प्रदेश को सोया प्रदेश के उपनाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजस्थान,
(B) मध्यप्रदेश,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) महाराष्ट्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मध्यप्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
242. रेलिया के नगर के उपनाम से भारत के कौन से शहर को जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पटना,
(B) जयपुर,
(C) नई दिल्ली,
(D) लखनऊ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नई दिल्ली

सामान्य विज्ञान के प्रश्न

आपका अगला सवाल है ।
243. फारेनहाइट में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 37,
(B) 51,
(C) 98.6,
(D) 97,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 98.6 

आपका अगला सवाल है ।
244. ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हीलियम,
(B) हाइड्रोजन,
(C) नाइट्रोजन,
(D) ऑक्सीजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हाइड्रोजन 

आपका अगला सवाल है ।
245. सापेक्ष का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्यभट्ट,
(B) आइंस्टाइन,
(C) आर्कमिडीज,
(D) न्यूटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आइंस्टाइन

आपका अगला सवाल है ।
246. तैरने के सिद्धांत की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्कमिडीज,
(B) आइंस्टाइन,
(C) बर्नार्ड शॉ,
(D) गैलीलियो,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आर्कमिडीज 

आपका अगला सवाल है ।
247. थायराइड ग्रंथि की अत्यधिक वृद्धि किसकी कमी के कारण होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आयोडीन,
(B) फास्फोरस,
(C) कैल्शियम,
(D) आयरन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आयोडीन 

आपका अगला सवाल है ।
248. साइटोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बैक्टीरिया,
(B) कोशिका,
(C) शैवाल,
(D) फलों,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कोशिका 

आपका अगला सवाल है ।
249. एथलीट फुट रोग किसके कारण होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विषाणु,
(B) जीवाणु,
(C) कवक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कवक

आपका अगला सवाल है ।
250. ब्लड (खून) क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उपकला उत्तक,
(B) संयोजी उत्तक,
(C) दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) संयोजी उत्तक

आपका अगला सवाल है ।
251. जंतु कोशिका के किस हिस्से को पावर हाउस कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माइटोकांड्रिया,
(B) राइबोसोम,
(C) लाइसोस,
(D) इनमे से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) माइटोकांड्रिया 

आपका अगला सवाल है ।
252. मानव लीवर में कौन सा विटामिन पहले मौजूद होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विटामिन D,
(B) विटामिन C,
(C) विटामिन B,
(D) विटामिन A,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) विटामिन A 

आपका अगला सवाल है ।
253.सौर विकिरण किसके द्वारा मापा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑडोमीटर,
(B) पायरोमीटर,
(C) मोनोमीटर,
(D) बैरोमीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पायरोमीटर

आपका अगला सवाल है ।
254. X- Ray का आविष्कार किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आइंस्टाइन,
(B) बरनौली,
(C) मारकोनी,
(D) रॉन्टजेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) रॉन्टजेन 

आपका अगला सवाल है ।
255. स्कूटर का आविष्कार किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जी.ब्रांड शा,
(B) J.L. बेयर्ड,
(C) चार्ल्स बैबेज,
(D) मैकमिलन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जी.ब्रांड शा 

आपका अगला सवाल है ।
256. पादप कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माल्टोज,
(B) शर्करा,
(C) फ्रुक्टोज,
(D) सेल्यूलोस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सेल्यूलोस 

आपका अगला सवाल है ।
257. अफीम के किस भाग से मार्फिन की प्राप्ति होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फल आवरण,
(B) तना,
(C) पत्ता,
(D) टहनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A)फल आवरण

आपका अगला सवाल है ।
158. किस पेड़ की छाल का उपयोग मसाले में किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लौंग,
(B) दालचीनी,
(C) नीम,
(D) तेजपत्ता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दालचीनी

आपका अगला सवाल है ।
259. सबसे छोटा फूल वाला पौधा कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वोल्फिया,
(B) लेम्ना,
(C) रिफ्लेशिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वोल्फिया

आपका अगला सवाल है ।
260. किस प्रकार के पौधे सूर्य प्रेमी कहलाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जेराफाइट,
(B) सेप्रोफाइट,
(C) हेलोफाइट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हेलोफाइट

यह भी पढ़ें - 



FAQ 

प्रश्न - सामान्य ज्ञान क्या है ?
उत्तर - सामान्य ज्ञान वह ज्ञान है जिसकी सहायता से परीक्षार्थी के बौद्धिक शक्ति और तार्किक शक्ति का आकलन किया जाता है व पता लगाया जाता हुआ है कि परीक्षार्थी कितना अपडेट है , उसको सामान्य जानकारी की कितनी समझ है ।

प्रश्न - परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न क्यों पूछे जाते हैं ?
उत्तर - परीक्षार्थियों की तार्किक शक्ति और बौद्धिक क्षमता के आकलन के लिए परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं ।

आज के इस लेख में मैं आप सभी के लिए भारत सामान्य ज्ञान (Bharat GK) से संबंधित प्रश्न लेकर आए थें , अगर ये GK Questions आपको पसंद आए हों तो कमेंट बॉक्स में जरूर से अपनी राय दें । ऐसे ही GK Question in Hindi, Trending GK, Viral GK, Current Affairs, MP GK Question, UP GK Questions UP Tet GK, Super TET , Rochak GK से सम्बन्धित GK लेके आते रहते हैँ । धन्यवाद !
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.