नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी के लिए BPSC TRE 3.0 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब लेकर आया हूं जोकि पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और पूछे जाने की अधिक संभावना है । इस आर्टिकल में लगभग 80 ऑप्शनल Question दिए गए हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः इनको लास्ट तक जरूर पढ़ें ।
सामान्य ज्ञान BPSC TRE 3.0 & 4.0 के महत्वपूर्ण सवाल जवाब
- पुर्तगाल उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ ?
- सर्वप्रथम किस मुगल शासक ने ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था ?
- सम्राट शाह आलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की ?
- प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ?
- दाब का मात्रक है?
- एक वस्तु का भार पृथ्वी की सतह पर मापने पर 100 N आता है, इसका भार चंद्रमा की सतह पर मापने पर कितना होगा ?
- संवैधानिक उपचार का अधिकार किसके अंतर्गत होता है ?
- किसी व्यक्ति की अवैध हिरासत के खिलाफ निम्न में से कौन सा रिट लागू होता है ?
- किस नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओ की संख्या होती है ?
TRE 3.0 & 4.0 BPSC Questions and Answers in Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. पुर्तगाल उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वास्कोडिगामा,
(B) अल्मीडा,
(C) अल्बुकर्क,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अल्मीडा
आपका अगला सवाल है ।
2. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली का उपयोग कौन करता था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डच,
(B) अंग्रेज,
(C) पुर्तगाली,
(D) फ्रांसीसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पुर्तगाली
आपका अगला सवाल है ।
3. निम्नलिखित अंग्रेजों में से किसे जहांगीर ने खान की उपाधि प्रदान की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सर टामस रो,
(B) हॉकिंग्स,
(C) थॉमस बेस्ट,
(D) एडवर्ड टेरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हॉकिंग्स
आपका अगला सवाल है ।
4. भारत में 1612 ईस्वी में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां पर स्थापित की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूरत,
(B) गोवा,
(C) आरकोट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सूरत
आपका अगला सवाल है। ।
5. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियो को स्वाल्ली के स्थान पर हराया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) थॉमस रो,
(B) थॉमस बेस्ट,
(C) जोशिया चाइल्ड,
(D) बिलियम हॉकिंग्स,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) थॉमस बेस्ट
आपका अगला सवाल है ।
6. किस मुगल शासक के समय में सर थॉमस रो भारत आया था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) शाहजहां,
(B) अकबर,
(C) बाबर,
(D) जहांगीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जहांगीर
आपका अगला सवाल है ।
7. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष अपनी फैक्ट्री पटना में स्थापित की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1603,
(B) 1651,
(C) 1632,
(D) 1774,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1632
आपका अगला सवाल है ।
8. सर्वप्रथम किस मुगल शासक ने ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) औरंगजेब,
(B) शाहजहां,
(C) जहांगीर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) औरंगजेब
आपका अगला सवाल है ।
9. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन सा तात्कालिक कारण था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) प्रतिद्वंद्विता,
(B) अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच,
(C) ऑस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग,
(D) कर्नाटक की राजगद्दी का मसला,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कर्नाटक की राजगद्दी का मसला
आपका अगला सवाल है ।
10. 1760 का प्रसिद्ध वांडिवाश का युद्ध अंग्रेजों द्वारा किसके खिलाफ लड़ा गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कर्नाटक,
(B) मैसूर,
(C) फ्रांसिसी,
(D) स्पेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) फ्रांसिसी
आपका अगला सवाल है ।
11. बक्सर की लड़ाई के बाद किस संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इलाहाबाद संधि,
(B) सालबाई संधि,
(C) बेसिन संधि,
(D) सुगौल संधि,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इलाहाबाद संधि
आपका अगला सवाल है ।
12. वर्ष........... में टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच मंगलुरु की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1779,
(B) 1792,
(C) 1782,
(D) 1784,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1784
आपका अगला सवाल है ।
13. उसे क्षेत्र की पहचान करें जहां से यूरोप वासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) बिहार,
(B) बंगाल,
(C) गुजरात,
(D) मद्रास,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बिहार
आपका अगला सवाल है ।
14. अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दक्षिण भारत,
(B) बिहार,
(C) गुजरात,
(D) असम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बिहार
आपका अगला सवाल है ।
15. इलाहाबाद की संधि के बाद रोबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था? आपका ऑप्शन है ।
(A) शिताब राय,
(B) राय दुर्लभ,
(C) मुहम्मद रजा खान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मुहम्मद रजा खान
आपका अगला सवाल है
16. सम्राट शाह आलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 12 अगस्त 1765,
(B) 29 अगस्त 1765,
(C) 15 अगस्त 1765,
(D) 18 अगस्त 1765,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 12 अगस्त 1765
आपका अगला सवाल है ।
17. मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय के बारे में कहा जाता है कि उसके साम्राज्य की सीमा थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेशावर से वाराणसी,
(B) चांदनी चौक से पालम,
(C) पेशावर से बिहार,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इनमें से कोई नहीं
आपका अगला सवाल है ।
18. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जमा शाह से,
(B) शेर अली से,
(C) शाहशुजा से,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शाहशुजा से
आपका अगला सवाल है ।
19. टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनाई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैसूर,
(B) बैंगलोर,
(C) श्रीरंगपट्टनम,
(D) कोयंबटूर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) श्रीरंगपट्टनम
आपका अगला सवाल है ।
20. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड मिंटो,
(B) एलेक्जेंडर बन्रस,
(C) लॉर्ड क्लाइव,
(D) कैप्टन स्लीमैन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कैप्टन स्लीमैन
आपका अगला सवाल है ।
21. निम्नलिखित में से कौन से सामाजिक सुधार बिलियन बेंटिक ने प्रारंभ किया ? आपका ऑप्शन है ।
(1) सती प्रथा उन्मूलन
(2) दास प्रथा उन्मूलन
(3) धर्म परिवर्तन के कारण अयोग्यता के प्रावधान को हटाना
(4) ठगों के संगठित गिरोहों का दमन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए —
(A) केवल 1 और 2,
(B) केवल 1, 2 और 3,
(C) केवल 1, 2 और 4,
(D) सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) केवल 1, 2 और 4
आपका अगला सवाल है ।
22. किसने सिंध विजित कर उसका अधिकरण किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉरेंस,
(B) वेलिंगटन,
(C) स्लीमैन,
(D) नेपियर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नेपियर
आपका अगला सवाल है ।
23. अंग्रेजों ने भारत पर लंबे समय तक राज्य कैसे किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बांटो और राज करो नीति के कारण,
(B) कांग्रेस की उदारवादी नीतियों के कारण,
(C) भारती नेताओं की गिरफ्तारी के कारण,
(D) नरम दल के कारण,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बांटो और राज करो नीति के कारण
आपका अगला सवाल है ।
24. बंगाल में द्विशासन प्रणाली किसके द्वारा लागू की गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विलियम बेंटिक,
(B) रॉबर्ट क्लाइव,
(C) वारेन हेस्टिंग्स,
(D) लॉर्ड कर्जन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रॉबर्ट क्लाइव
आपका अगला सवाल है ।
25. विद्युत धारा की इकाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एम्पियर,
(B) वॉट,
(C) बोल्ट,
(D) कूलाम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) एम्पियर
आपका अगला सवाल है ।
26. निम्न तत्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑक्सीजन,
(B) नाइट्रोजन,
(C) हाइड्रोजन,
(D) तांबा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हाइड्रोजन
आपका अगला सवाल है ।
27. एंग्स्ट्रॉम किसकी इकाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उर्जा की,
(B) आवृत्ति की,
(C) तरंगदैर्ध्य की,
(D) वेग की,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) तरंगदैर्ध्य की
आपका अगला सवाल है ।
28. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रकाश की तीव्रता,
(B) गति,
(C) दूरी,
(D) समय,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दूरी
आपका अगला सवाल है ।
29. घड़ी में प्रयोग होने वाला कार्टज क्रिस्टल होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टाइटेनियम डाइऑक्साइड,
(B) जर्मेनियम ऑक्साइड,
(C) सिलिकन डाइऑक्साइड,
(D) सोडियम सिलीकेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सिलिकन डाइऑक्साइड
आपका अगला सवाल है ।
30. निम्नलिखित में से कौन सी मूल भौतिक राशि है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कार्य,
(B) विद्युत धारा,
(C) वेग,
(D) बल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विद्युत धारा
आपका अगला सवाल है ।
31. ’ओम मीटर’ किसका मात्रक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चालकत्व का,
(B) प्रतिरोधकता का,
(C) प्रतिरोधक का,
(D) आवेश का,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रतिरोधकता का
आपका अगला सवाल है ।
32. प्रकाश वर्ष की इकाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दूरी की,
(B) प्रकाश की तीव्रता की,
(C) समय की,
(D) आयु की,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दूरी की
आपका अगला सवाल है ।
33. आवृत्ति को मापा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हर्ट्ज़ में,
(B) वॉट में,
(C) मीटर/सेकंड में,
(D) रेडियन में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हर्ट्ज़ में
आपका अगला सवाल है ।
34. विद्युत शक्ति की इकाई होती है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) एम्पियर,
(B) वॉट,
(C) बोल्ट,
(D) कुलाम्ब,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वॉट
आपका अगला सवाल है ।
35. सौर विकिरण निम्न में से किस परास में दिखता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 500-1000nm,
(B) 100-400nm,
(C) 400-700nm,
(D) 740-10000nm,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 400-700nm
आपका अगला सवाल है ।
36. 2 कैंडेला का एक समदिक स्त्रोत जितना प्रकाश फ्लक्स पैदा करता है, वह है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 9π ल्यूमेन,
(B) 8π ल्यूमेन,
(C) 2π ल्यूमेन,
(D) 4π ल्यूमेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 8π ल्यूमेन
आपका अगला सवाल है ।
37. आद्रता की उपकरण से मापी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाइग्रोमीटर,
(B) हाइड्रोमीटर,
(C) पायरोमीटर,
(D) लेक्टोमीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाइग्रोमीटर
आपका अगला सवाल है ।
38. दाब की इकाई क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूटन,
(B) न्यूटन–मीटर,
(C) न्यूटन/वर्ग मीटर,
(D) न्यूटन/मीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) न्यूटन/वर्ग मीटर
आपका अगला सवाल है ।
39. दाब का मात्रक है? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूटन/मीटर,
(B) किग्रा/वर्ग सेमी,
(C) किग्रा/सेमी,
(D) पास्कल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पास्कल
आपका अगला सवाल है ।
40. निम्नलिखित में से कौन सी अदिश राशि है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वेग,
(B) दाब,
(C) बल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दाब
आपका अगला सवाल है ।
41. निम्नलिखित में से कौन सी सदिश राशि है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) वेग,
(B) बल आधूर्ण,
(C) विस्थापन,
(D) इनमें से एक से अधिक
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इनमें से एक से अधिक
आपका अगला सवाल है ।
42. यदि धरती की घूमने की गति बढ़ा दी जाए तो भूमध्य रेखा पर पिंड का वजन ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दोगुना हो जायेगा,
(B) बढ़ जायेगा,
(C) घट जाएगा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) घट जाएगा
आपका अगला सवाल है ।
43. निम्न में से किस राशि का मात्रक नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विकृति,
(B) दाब,
(C) बल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) विकृति
आपका अगला सवाल है ।
44. निम्न में से किस तरीके से एक बोल्ट व्यक्त किया जा सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 कूलाम प्रति जूल,
(B) 1 जूल प्रति कूलाम,
(C) 1 जूल कूलाम प्रति सेकंड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1 जूल प्रति कूलाम
आपका अगला सवाल है ।
45. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूटन के गति के तीसरे नियम का उपयोग करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तीरंदाजी,
(B) गाड़ी का चलना,
(C) अंतरिक्ष रॉकेट,
(D) वेंचुरीमीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तीरंदाजी
आपका अगला सवाल है ।
46. रासायनिक गुणों को अपरिवर्तित रखते हुए एक परमाणु के नाभिक में जोड़े जाने वाले कण हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोटॉन,
(B) इलेक्ट्रॉन,
(C) न्यूट्रॉन,
(D) आयन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) न्यूट्रॉन
आपका अगला सवाल है ।
47. एक वस्तु का भार पृथ्वी की सतह पर मापने पर 100 N आता है, इसका भार चंद्रमा की सतह पर मापने पर कितना होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 10 N,
(B) 100 N,
(C) 16.7 N,
(D) इनमें से कई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 16.7 N
आपका अगला सवाल है ।
48. सही कथन चुनिए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बैगनी प्रकाश से कम,
(B) बेगानी प्रकाश का तरंगदैर्ध्य पीले से ज्यादा है,
(C) लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बैंगनी प्रकाश से ज्यादा है,
(D) बैगनी प्रकाश का तरंगदैर्ध्य हरे से ज्यादा है,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बैंगनी प्रकाश से ज्यादा है
आपका अगला सवाल है ।
49. जब दिन में पानी पर साबुन की फिल्म दिखाई देती है, तो यह सुंदर रंग दिखाती है । इस घटना का कारण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रकाश का अपवर्तन,
(B) प्रकाश का व्यतिकरण,
(C) प्रकाश का विवर्तन,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रकाश का व्यतिकरण
आपका अगला सवाल है ।
50. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया , क्योंकि ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यह एक शुभ दिन था,
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था,
(C) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
आपका अगला सवाल है ।
51. भारतीय संविधान में शामिल है — आपका ऑप्शन है ।
(A) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 सूचियां,
(B) 381 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 सूचियां,
(C) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियां,
(D) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 सूचियां,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियां
आपका अगला सवाल है ।
52. भारतीय संविधान में कितने आर्टिकल्स हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 400,
(B) 350,
(C) 300,
(D) 500,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 400
आपका अगला सवाल है ।
53. निम्न शब्दों पर विचार करें ? आपका ऑप्शन है ।
(a) समाजवादी,
(b) प्रजातांत्रिक,
(c) सार्वभौमिक,
(d) धर्मनिरपेक्ष,
(A) c, a, d एवं b
(B) c, d, a एवं b
(C) c, d, b एवं a
(D) d, a, c एवं b
सही जवाब है - ऑप्शन (A) c, a, d एवं b
आपका अगला सवाल है ।
54. भारत का संविधान किसके द्वारा ग्रहण किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संविधान सभा,
(B) गवर्नर जनरल,
(C) भारत का संसद,
(D) ब्रिटिश संसद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) संविधान सभा
आपका अगला सवाल है। ।
55. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 अगस्त 1947,
(B) 9 दिसंबर 1946,
(C) 26 जनवरी 1946,
(D) 26 नवंबर 1949,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 9 दिसंबर 1946
आपका अगला सवाल है ।
56. स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व की प्रेरणा कहां से आई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रूसी क्रांति,
(B) चीनी क्रांति,
(C) अमेरिकी क्रांति,
(D) फ्रेंच क्रांति,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) फ्रेंच क्रांति
आपका अगला सवाल है ।
57. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता को समाप्त किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुच्छेद 14,
(B) अनुच्छेद 15,
(C) अनुच्छेद 17,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अनुच्छेद 17
आपका अगला सवाल है ।
58. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के विचार का संदर्भ किस देश से लिया गया है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका,
(B) आयरलैंड,
(C) यूनाइटेड किंगडम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
59. भारतीय संविधान के भाग IV में राजनीति निर्धारण सिद्धांत वर्णित है । भारतीय संविधान की यह बात विश्व के किस देश के संविधान से प्रेरित व प्रभावित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आयरलैंड,
(B) कनाडा,
(C) अमेरिका,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आयरलैंड
आपका अगला सवाल है ।
60. भारत ने सुदृढ़ केंद्र के साथ ’संघीय ढांचा’ का विचार कहां से लिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूजीलैंड,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) यू. एस.ए,
(D) कनाडा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कनाडा
आपका अगला सवाल है। ।
61. भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से किसी एक को पहले मुख्य रूप से सम्मिलित नहीं किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) समाजवाद और प्रजातंत्र,
(B) समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता,
(C) स्वतंत्रता और समानता,
(D) धर्मनिरपेक्षता और प्रजातंत्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता
आपका अगला सवाल है ।
62. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस संशोधन द्वारा समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष जोड़ा गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 44वां,
(B) 39वां,
(C) 42वां,
(D) इनमें से कोई नही,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 42वां
आपका पहला सवाल है ।
63. निम्नलिखित में से कौन सा भारत वर्ष को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मौलिक कर्तव्य,
(B) संविधान की प्रस्तावना,
(C) नौवीं सूची,
(D) मौलिक अधिकार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) संविधान की प्रस्तावना
आपका अगला सवाल है ।
64. संवैधानिक उपचार का अधिकार किसके अंतर्गत होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्राकृतिक अधिकार,
(B) कानूनी अधिकार,
(C) मौलिक अधिकार,
(D) संवैधानिक अधिकार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मौलिक अधिकार
आपका अगला सवाल है ।
65. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद देवनागरी लिपि में हिंदी को संघ के सरकारी भाषा के रूप में मान्यता देता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 342,
(B) 343,
(C) 346,
(D) 341,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 343
आपका अगला सवाल है ।
66. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की व्यापार समिति के व्यवस्थापक के पहले अध्यक्ष थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी,
(B) सच्चिदानंद सिन्हा,
(C) जवाहरलाल नेहरू,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
आपका अगला सवाल है। ।
67. प्रथमतः आपातस्थिति की घोषणा कितने समय कल के लिए सीमित की जा सकती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 15 दिन,
(B) 6 महीना,
(C) 1 साल,
(D) 3 महीना,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 6 महीना
आपका अगला सवाल है ।
68. केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री, जहां पर इस तरह का प्रावधान है, किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) उपराज्यपाल,
(B) उपराष्ट्रपति,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) राष्ट्रपति,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
69. भारत के संसद का व्यय किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निति आयोग,
(B) राष्ट्रपति,
(C) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक
आपका अगला सवाल है ।
70. जनहित याचिका की धारणा किस देश से उत्पन्न हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिकी गणराज्य,
(B) सोवियत गणराज्य,
(C) यूनाइटेड किंगडम,
(D) ऑस्ट्रेलिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमेरिकी गणराज्य
आपका अगला सवाल है ।
71. किसी व्यक्ति की अवैध हिरासत के खिलाफ निम्न में से कौन सा रिट लागू होता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) परमादेश,
(B) अधिकार पूछा,
(C) उत्प्रषण,
(D) बंदी प्रत्यक्षीकरण,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बंदी प्रत्यक्षीकरण
आपका अगला सवाल है ।
72. भारतवर्ष की रक्षा बल के सुप्रीम कमांडर होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत के रक्षा मंत्री,
(B) भारत के प्रधानमंत्री,
(C) भारत के राष्ट्रपति,
(D) भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत के राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
73. लोहे का विशुद्धतम रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पिटवा लोहा,
(B) कच्चा लोहा,
(C) स्टिल,
(D) ढलवा लोहा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पिटवा लोहा
आपका अगला सवाल है ।
74. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अधातु,
(B) धातु,
(C) उप धातु,
(D) गैस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गैस
आपका अगला सवाल है ।
75. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) लेवोजियर,
(B) आइंस्टीन,
(C) रदरफोर्ड,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लेवोजियर
आपका अगला सवाल है ।
76. परमाणु के नाभिक में कौन से मूल कारण होते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन,
(B) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन,
(C) केवल इलेक्ट्रॉन,
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
आपका अगला सवाल है ।
77. किस नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओ की संख्या होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पास्कल का नियम,
(B) ग्राहम का नियम,
(C) आवोगाद्रो का नियम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आवोगाद्रो का नियम
आपका अगला सवाल है
78. एक तत्व में इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन की संख्या क्रमशः 18 और 20 है, इस तत्व का द्रव्यमान क्या होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 38,
(B) 2,
(C) 20,
(D) 22,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 38
आपका अगला सवाल है ।
79. एक नाभिक की द्रव्यमान संख्या होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्यूट्रॉन एवं प्रोटोन का कुल द्रव्यमान होता है,
(B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्याओं का योग होता है,
(C) हमेशा अपनी परमाणु संख्या से कम होता है,
(D) हमेशा परमाणु भार से अधिक होता है,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्याओं का योग होता है
आपका अगला सवाल है ।
80. अन्य चुनाव आयुक्त की पदावधि कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो,
(B) 6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो,
(C) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो
यदि आपको ये हमारा BPSC TRE 3.0 से संबंधित सवाल जवाब पसंद आया हो तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, हम आपके लिए ऐसे ही GK Questions in Hindi, GK Question Answer, Trending GK Questions in Hindi, Interesting GK Questions in Hindi, Intreresting GK Quiz in Hindi, GK in hindi इत्यादि लेकर आते रहते हैं । धन्यवाद !