नमस्कार दोस्तों ! आज मैं आप सभी के लिए Election Commission of India (भारत चुनाव आयोग) और Niti Ayog (नीति आयोग) से संबंधित कुछ बड़े ही महत्वपूर्ण GK और GS के Question और Answer लेकर आया हूं , जो की आप की आने वाली आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने की बहुत ही अधिक संभावना है । इसलिए इन Questions और Answers को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप सभी को भारत चुनाव आयोग और नीति आयोग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके और आने वाली परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न से आप को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो ।
Election Commission of India (भारत चुनाव आयोग) — Niti Ayog (नीति आयोग)
कुछ प्रश्नों की झलक
- चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?
- परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है ?
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि कितनी होती है ?
- तारकुंडे समिति और गोस्वामी समिति का संबंध है ?
- निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए लोक सभा या राज्य विधान मंडल के साधारण निर्वाचन के पहले प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
- किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है ?
- निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है ?
- नीति आयोग का मुख्यालय कहां है
- नीति आयोग के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
नीति आयोग (Niti Ayog ) & भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) GK Questions in Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1948-49,
(B) 1951-52,
(C) 1947-48 ,
(D) 1950-51,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1951-52
आपका अगला सवाल है ।
2. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले,
(B) मतदान समाप्त होने से 24 घंटे बाद,
(C) मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पहले,
(D) मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे पहले,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पहले
आपका अगला सवाल है ।
3. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रति माह कितना वेतन मिलता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 100000,
(B) 250000,
(C) 80000,
(D) 95000,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 250000
आपका अगला सवाल है ।
4. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) संसद,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है। ।
5. निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रधानमंत्री,
(B) मुख्य निर्वाचन आयुक्त,
(C) उपराष्ट्रपति,
(D) राष्ट्रपति,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
आपका अगला सवाल है ।
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) अनुच्छेद 320,
(B) अनुच्छेद 322,
(C) अनुच्छेद 326,
(D) अनुच्छेद 324,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अनुच्छेद 324
आपका अगला सवाल है ।
7. भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्थानीय प्रशासन,
(B) निर्वाचन अधिकारी,
(C) निर्वाचन आयोग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) निर्वाचन आयोग
आपका अगला सवाल है ।
8. उपचुनाव कराया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कभी भी,
(B) 2 वर्षों में,
(C) 4 वर्षो में,
(D) 5 वर्षों में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कभी भी
आपका अगला सवाल है ।
9. निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सरकार,
(B) राष्ट्रपति,
(C) संसद,
(D) संविधान,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) संविधान
आपका अगला सवाल है ।
10. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गृहमंत्री,
(B) राष्ट्रपति,
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त,
(D) प्रधान मंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मुख्य चुनाव आयुक्त
आपका अगला सवाल है ।
11. भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1926,
(B) 1920,
(C) 1936,
(D) 1930,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1926
आपका अगला सवाल है ।
12. मत देने का अधिकार किस आयु पर प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 25 वर्ष,
(B) 20 वर्ष,
(C) 15 वर्ष,
(D) 18 वर्ष,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 18 वर्ष
आपका अगला सवाल है ।
13. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सुकुमार सेन,
(B) के . वी. के. सुंदरम
(C) टी. स्वामीनाथन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सुकुमार सेन
आपका अगला सवाल है ।
14. अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) प्रधानमंत्री को,
(B) राष्ट्रपति को,
(C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को,
(D) उपराष्ट्रपति को,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राष्ट्रपति को
आपका अगला सवाल है ।
15. EVM का प्रयोग भारतीय चुनाव में कब प्रारंभ हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1995,
(B) 1997,
(C) 1998,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1998
आपका अगला सवाल है
16. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) संसद,
(C) उप राष्ट्रपति,
(D) प्रधानमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
17. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो,
(B) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो,
(C) 6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो,
(D) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो
आपका अगला सवाल है ।
18. अन्य चुनाव आयुक्त की पदावधि कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो,
(B) 6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो,
(C) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु,जो भी पहले पूर्ण हो
आपका अगला सवाल है ।
19. भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 1991,
(B) 1990,
(C) 1989,
(D) 1987,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1989
आपका अगला सवाल है ।
20. निर्वाचन आयोग निम्न में से किन निर्वाचनों के लिए अधीक्षण , निर्देशन और नियंत्रण का कार्य करती है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) राष्ट्रपति का चुनाव,
(B) लोक सभा का चुनाव,
(C) उपराष्ट्रपति का चुनाव,
(D) इनमें से सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इनमें से सभी
आपका अगला सवाल है ।
21. संविधान लागू होने के बाद राष्ट्रपति ने पहली बार कब दो व्यक्तियों को मुख्य निर्वाचन युक्त की सहायता के लिए निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1991,
(B) 1988,
(C) 1989,
(D) 1990,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1989
आपका अगला सवाल है ।
22. तारकुंडे समिति और गोस्वामी समिति का संबंध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चुनाव में काला धन के बढ़ते प्रभाव पर रोक,
(B) राज्य द्वारा निर्वाचन के लिए वित्तीय सहायता,
(C) चुनाव में अपराधी तत्वों की वृद्धि पर प्रतिबंध,
(D) चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार
आपका अगला सवाल है ।
23. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) प्रधानमंत्री,
(C) संसद,
(D) मुख्य न्यायाधीश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
24. संसद द्वारा दिसंबर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 20 वर्ष,
(B) 18 वर्ष,
(C) 15 वर्ष,
(D) 21 वर्ष,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 18 वर्ष
आपका अगला सवाल है ।
25. निम्नलिखित में से कौन मतदाता सूची को बनाकर तैयार रखता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निर्वाचन आयोग,
(B) गृह मंत्रालय,
(C) संसदीय सचिवालय,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) निर्वाचन आयोग
आपका अगला सवाल है ।
26. संसद द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्तों की सेवा शर्तों से संबंधित अधिनियम कब पारित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1991,
(B) 1990,
(C) 1994,
(D) 1992,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1994
आपका अगला सवाल है ।
27. प्रत्यक्ष निर्वाचन किसे कहते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) अभिजात वर्ग द्वारा प्रतिनिधि चुनना,
(B) निर्वाचन मंडल द्वारा प्रतिनिधि चुनना,
(C) जनता द्वारा प्रतिनिधि चुनना,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जनता द्वारा प्रतिनिधि चुनना
आपका अगला सवाल है ।
28. निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) उपराष्ट्रपति,
(B) राष्ट्रपति,
(C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त,
(D) प्रधानमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
आपका अगला सवाल है ।
29. निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए लोक सभा या राज्य विधान मंडल के साधारण निर्वाचन के पहले प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने का अधिकार किसे प्राप्त है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुख्यनिर्वाचन आयुक्त,
(B) राज्यपाल,
(C) राष्ट्रपति,
(D) संसद,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
30. एक व्यक्ति कितने जगह से चुनाव लड़ सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकता है,
(B) दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकता है,
(C) चार से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकता है,
(D) तीन से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकता है,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकता है
आपका अगला सवाल है ।
31. 1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत में प्रथम सरकारी जनगणना हुई थी,
(B) लोकसभा का प्रथम आम निर्वाचन हुआ था,
(C) हरियाणा राज्य विभाजित हुआ था,
(D) राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित हुआ था,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लोकसभा का प्रथम आम निर्वाचन हुआ था
आपका अगला सवाल है ।
32. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों की राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसे प्राप्त है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चुनाव आयोग,
(B) राष्ट्रपति,
(C) सर्वोच्च न्यायालय,
(D) संसद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चुनाव आयोग
आपका अगला सवाल है ।
33. मध्यावधि चुनाव कब कराया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) समय के पूरे होने से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाए,
(B) जब कोई निश्चित सदस्य अपना पद त्याग देता है,
(C) मतदान के समय जब कोई अंतर ना हो,
(D) जब कभी मंत्रीगढ़ किसी पार्टी से अपने पद से त्याग देते हैं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) समय के पूरे होने से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाए
आपका अगला सवाल है ।
34. किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 10,
(B) 7,
(C) 15,
(D) 30,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 7
आपका अगला सवाल है ।
35. दिनेश गोस्वामी समिति ने सिफारिश की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लोकसभा के चुनाव के लिए सूची पद्धति की,
(B) राजस्थानी निर्वाचन आयोग के गठन की,
(C) लोकसभा के चुनाव के सरकारी निधीयन की,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लोकसभा के चुनाव के सरकारी निधीयन की
आपका अगला सवाल है ।
36. निम्न में से किसका संबंध चुनाव से नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना,
(B) चुनाव की वैधता का निपटारा करना,
(C) चुनाव चिन्ह का बंटवारा करना,
(D) चुनाव की अधिसूचना जारी करना,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चुनाव की वैधता का निपटारा करना
आपका अगला सवाल है ।
37. लोकसभा अथवा विधानसभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जप्त कर ली जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जब वह कुछ मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता,
(B) जब वह कुछ मतदान के 1/4 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता,
(C) जब वह कुछ मतदान के 1/5 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता,
(D) जब वह चुनाव जीतने में असफल होता है,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जब वह कुछ मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
आपका अगला सवाल है ।
38. रिटर्निंग अधिकारी कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वह अधिकारी जो भूमि को दिए जाने वाले प्रार्थना पत्र को अस्वीकृत करता है,
(B) वह अधिकारी जिसे अपने मूल विभाग में वापस भेजा जाता है,
(C) वह अधिकारी जो किसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए उत्तरदाई होता है और परिणाम की घोषणा करता है,
(D) वह अधिकारी जो राज्य विधानसभा सचिवालय का प्रधान होता है,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वह अधिकारी जो किसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए उत्तरदाई होता है और परिणाम की घोषणा करता है
आपका अगला सवाल है ।
39. निर्वाचन आयोग, सर्वोच्च न्यायालय, संघ लोक आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल जैसी संस्थाओं में कौन सा एक लक्षण समान है? आपका ऑप्शन है ।
(A) वे विधान मंडलों द्वारा नियंत्रित है,
(B) वे परामर्शदर्शी संस्था है,
(C) वे संविधानेत्त्तर संस्थाएं हैं,
(D) संवैधानिक संस्थाएं हैं,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) संवैधानिक संस्थाएं हैं
आपका अगला सवाल है ।
40. भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रूस,
(B) ब्रिटेन,
(C) फ्रांस,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ब्रिटेन
आपका अगला सवाल है ।
41. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) संसद के दोनो सदनों के सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर,
(B) राष्ट्रपति द्वारा,
(C) मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय द्वारा,
(D) मंत्रिमंडल के प्रस्ताव द्वारा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) संसद के दोनो सदनों के सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
आपका अगला सवाल है ।
42. निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उप राष्ट्रपति,
(B) प्रधानमंत्री,
(C) राष्ट्रपति,
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
आपका अगला सवाल है ।
43. निम्नलिखित में से कौन सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना,
(B) चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखना,
(C) चिन्हों का आवंटन करना,
(D) निर्वाचन तारीखे तय करना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना
आपका अगला सवाल है ।
44. योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कब रखा गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 17 जून 2001,
(B) 1 जनवरी 2015,
(C) 15 फरवरी 2020,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1 जनवरी 2015
आपका अगला सवाल है ।
45. योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 15 मार्च 1950,
(B) 21 जून 1956,
(C) 17 सितंबर 1966,
(D) 17 अगस्त 1947,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 15 मार्च 1950
आपका अगला सवाल है ।
46. नीति आयोग का मुख्यालय कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) कोलकाता,
(C) नई दिल्ली,
(D) मेरठ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
47. योजना आयोग के क्या कार्य होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंचवर्षीय योजना बनाना,
(B) राज्य एवं मंत्रालय की वित्तीय आवंटन करना,
(C) उपर्युक्त A और B,
(D) इनमें से कई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उपर्युक्त A और B
आपका अगला सवाल है ।
48. नीति आयोग के साथी परिषद में कौन शामिल है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुख्यमंत्री और सभी विशेषज्ञ,
(B) मुख्यमंत्री व केंद्रीय वित्तीय मंत्री,
(C) प्रधानमंत्री, सभी मुख्य प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल,
(D) प्रधानमंत्री व सभी मुख्यमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रधानमंत्री, सभी मुख्य प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल
आपका अगला सवाल है ।
49. भारत का भू-स्थानिक ऊर्जा मानचित्र किसने लांच किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) DRDO,
(B) नीति आयोग,
(C) इसरो,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नीति आयोग
आपका अगला सवाल है ।
50. नीति आयोग में कितने पदेन सदस्य होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 7,
(B) 10,
(C) 4,
(D) 12,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 4
आपका अगला सवाल है ।
51. नीति आयोग के पूर्व कालिक सदस्यों की संख्या कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 6,
(B) 7,
(C) 5,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 5
आपका अगला सवाल है ।
52. नीति आयोग में कितने अंशकालिक सदस्य होते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) 2,
(B) 5,
(C) 7,
(D) 3,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 2
आपका अगला सवाल है ।
53. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत के राष्ट्रपति,
(B) भारत के प्रधानमंत्री,
(C) भारत के महान्यायवादी,
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत के प्रधानमंत्री
आपका अगला सवाल है ।
54. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरविंद पनगढ़िया,
(B) राजेंद्र प्रसाद,
(C) संजय पॉल,
(D) अजय त्यागी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अरविंद पनगढ़िया
आपका अगला सवाल है। ।
55. नीति आयोग के पहले अध्यक्ष कौन बने ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोनिया गांधी,
(B) नरेंद्र मोदी,
(C) मनमोहन सिंह,
(D) जवाहर लाल नेहरू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नरेंद्र मोदी
आपका अगला सवाल है ।
56. नीति आयोग के पहले सीईओ कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संजय शर्मा,
(B) अजय त्यागी,
(C) रजनीश कुमार,
(D) सिंधुश्री खुल्ल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सिंधुश्री खुल्ल
आपका अगला सवाल है ।
57. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वित्त आयोग,
(B) निर्वाचन आयोग,
(C) नीति आयोग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नीति आयोग
आपका अगला सवाल है ।
58. निम्न में से कौन नीति आयोग का मुख्य कार्य है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सामाजिक आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देना,
(B) वित्तीय आवंटन करना,
(C) पंचवर्षीय योजना बनाना,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सामाजिक आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देना
आपका अगला सवाल है ।
59. नीति आयोग द्वारा स्थापित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक प्रस्ताव,
(B) भारत के संविधान में संशोधन,
(C) A व B दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक प्रस्ताव
आपका अगला सवाल है ।
60. वर्तमान में नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य कौन-कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रमेश चंद,
(B) विनोद पाल,
(C) विजय कुमार सास्वत,
(D) उपयुक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपयुक्त सभी
आपका अगला सवाल है। ।
61. वर्तमान में नीति आयोग के पदेन सदस्य कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमित शाह,
(B) निर्मला सीतारमण,
(C) राजनाथ सिंह,
(D) नरेंद्र सिंह तोमर,
(E) उपर्युक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (E) उपर्युक्त सभी
आपका अगला सवाल है ।
62. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी (CEO) की नियुक्ति कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत के मुख्यन्ययाधीश,
(B) राष्ट्रपति,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) इनमें से कोई नही,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रधानमंत्री
FAQ:-
यदि आपको ये हमारा Niti Aayog (नीति आयोग) और Election Commission of India चुनाव (Chunav) से संबंधित GK questions पसंद आया हो तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, हम आपके लिए ऐसे ही GK Questions in Hindi, GK Question Answer, Trending GK Questions in Hindi, Interesting GK Questions in Hindi, Intreresting GK Quiz in Hindi इत्यादि लेकर आते रहते हैं । धन्यवाद !