Letest Lucent GK (2024) - Lucent GK PDF Full Book 2024

नमस्कार साथियों ! 🙏 जैसा की आप सभी जानते हैं कि Lucent GK का हमारे शिक्षा में बहुत ही महत्व है । इसलिए आज हम आप सभी के लिए Lucent GK 2024 के साथ साथ Lucent GK PDF भी लेकर आए हैं । जो की परीक्षाओं में आसानी से मिल जाते हैं । Lucent GK परीक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित होता है क्योंकि इसकी सहायता से विद्यार्थी अच्छी अच्छी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और इसकी सहायता से सफल होते हैं , तो इसलिए आज हम आप सभी के लिए Lucent GK 2024 के कुछ वैकल्पिक प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको बहुत ही उपयोगी साबित होंगे । इस तरह के Questions Answers UPP,UP SI, UPTGT/PGT,UPTET,UP POLICE, RO/ARO एवं उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग , उत्तरप्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विविध परिक्षाओं एवं बैंक, SSC, रेलवे आदि परिक्षाओं में पूछे जाते हैं । इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े और अपने ज्ञान को विकाशित करें । धन्यवाद !

Lucent GK 2024

Lucent GK 2024
Lucent GK 2024


Lucent GK 2024 (Optional Sawal Jawab)

Lucent GK हिंदी PDF - Click Here 👈

कुछ सवालों की झलक

  • बिहू कौन से राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?
  • माउंटएवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
  • हवा महल कहां स्थित है ?
  • सूर्योदय का देश के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है ?
  • भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ?
  • भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ?
  • राष्ट्रीयगान गाने की अवधि कितनी होती है ?
  • कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा होता है ?
  • भारत में रेल का आरंभ कौन से सन में हुआ ?
  • कौन सी विटामिन की कमी से खून का रिसाव बंद नहीं होता है ?

Lucent GK Questions 2024

आपका पहला सवाल है ।

1. इन्सुलिन का प्रयोग कौन सी बीमारी में किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) कैंसर,

(B) मधुमेह,

(C) बदहजमी,

(D) घेघा,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) मधुमेह


आपका अगला सवाल है ।

2. बिहू कौन से राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) असम,

(B) बिहार,

(C) केरल,

(D) गुजरात,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) असम 


आपका अगला सवाल है ।

3.कौन सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) विटामिन B,

(B) विटामिन C,

(C) विटामिन A,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) विटामिन C


आपका अगला सवाल है ।

4.कागज का अविष्कार सबसे पहले कौन से देश में हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) चीन में,

(B) जापान में,

(C) कोरिया में,

(D) भारत में,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) चीन में


आपका अगला सवाल है। ।

5. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) विटामिन C,

(B) विटामिन A,

(C) विटामिन B,

(D) विटामिन D,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) विटामिन A


आपका अगला सवाल है ।

6.पोंगल कौन से राज्य का त्यौहार है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) दिल्ली,

(B) चेन्नई ,

(C) मुंबई ,

(D) तमिलनाडु,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) तमिलनाडु 


आपका अगला सवाल है ।

7. गिद्धा और भांगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) बिहार,

(B) केरल,

(C) पंजाब,

(D) गुजरात,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) पंजाब 


आपका अगला सवाल है ।

8. माउंटएवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? आपका ऑप्शन है ।

(A) एलिजाबेथ,

(B) संतोष यादव,

(C) कल्पना,

(D) संतोषी,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) संतोष यादव


आपका अगला सवाल है ।

9.हवा महल कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) इंदौर,

(B) जयपुर,

(C) सांची,

(D) काठमांडू,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) जयपुर 


आपका अगला सवाल है ।

10."लौह पुरुष" किस महापुरुष को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सुभाष चंद्र बोस,

(B) जवाहर लाल नेहरू,

(C) सरदार पटेल,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) सरदार पटेल


आपका अगला सवाल है ।

11.विश्व रेड क्रॉस दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 8 मई,

(B) 12 मई,

(C) 8 जून,

(D) 12 जून,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) 8 मई 


आपका अगला सवाल है ।

12.सूर्योदय का देश के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) कोरिया,

(B) अमेरिका,

(C) जापान,

(D) फ्रांस,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) जापान 


आपका अगला सवाल है ।

13.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 8 मार्च,

(B) 8 अप्रैल,

(C) 10 मार्च,

(D) 10 अप्रैल,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) 8 मार्च 


आपका अगला सवाल है ।

14.क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) बिहार,

(B) गोवा,

(C) केरल,

(D) मध्यप्रदेश,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) गोवा 


आपका अगला सवाल है ।

15. ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) बिहार,

(B) गुजरात,

(C) केरल,

(D) राजस्थान,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) केरल 


आपका अगला सवाल है 

16.दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1922 में,

(B) 1911 में,

(C) 1923 में,

(D) 1912 में,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1911 में 


आपका अगला सवाल है ।

17.सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) शनि,

(B) शुक्र,

(C) वृहस्पति,

(D) मंगल,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुक्र 


आपका अगला सवाल है ।

18. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) जैली फिश,

(B) डॉल्फिन,

(C) स्पॉटेड हैंडफिश,

(D) ह्वेल,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) डॉल्फिन


आपका अगला सवाल है ।

19.भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) केला,

(B) अंगूर,

(C) संतरा,

(D) आम,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) आम 


आपका अगला सवाल है ।

20. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) बरगद,

(B) आम,

(C) पीपल,

(D) नीम,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) बरगद 


आपका अगला सवाल है ।

21.भारत के राष्ट्रीय झंडे की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 2:3,

(B) 3:1,

(C) 3:2,

(D) 1:4,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 3:2 


आपका अगला सवाल है ।

22.राष्ट्रीयगान गाने की अवधि कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 52 सेकंड,

(B) 42 सेकंड,

(C) 58 सेकंड,

(D) 48 सेकंड,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) 52 सेकंड 


आपका अगला सवाल है ।

23.पेस मेकर का सम्बंध शरीर के कौन से अंग से होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) हृदय,

(B) लीवर,

(C) गुर्दा,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) हृदय 


आपका अगला सवाल है ।

24.कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) ग्रेफाइड,

(B) हीरा,

(C) सोना,

(D) प्लेटिनम,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) हीरा 


आपका अगला सवाल है ।

25.कौन से धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) तांबा,

(B) लोहा,

(C) पीतल,

(D) सोना,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) तांबा


Top 101+ GK Questions in Hindi (2023)


आपका अगला सवाल है ।

26.अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) नीला,

(B) हरा,

(C) बैगनी,

(D) काला,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) काला 


आपका अगला सवाल है ।

27.भारत में पहली बार मेट्रो सेवा कौन से नगर में चालू की गई ? आपका ऑप्शन है ।

(A) महाराष्ट्र में,

(B) कोलकाता में,

(C) दिल्ली में,

(D) जयपुर में,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) कोलकाता में 


आपका अगला सवाल है ।

28. भारत में रेल का आरंभ कौन से सन में हुआ ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1953 में,

(B) 1965 में,

(C) 1853 में,

(D) 1753 में,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1853 में 


आपका अगला सवाल है ।

29.संयुक्त राज्य संघ का मुख्यालय कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) जापान,

(B) दुबई,

(C) न्यूयॉर्क,

(D) कोरिया,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) न्यूयॉर्क 


आपका अगला सवाल है ।

30. संयुक्त राज्य संघ की स्थापन कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 24 अक्टूबर 1950,

(B) 24 अक्टूबर 1945,

(C) 24 अक्टूबर 1944,

(D) 24 अक्टूबर 1947,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 24 अक्टूबर 1945


आपका अगला सवाल है ।

31. इस समय संयुक्त राज्य संघ के कितने देश सदस्य हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 190,

(B) 133,

(C) 150,

(D) 110,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 133 


आपका अगला सवाल है ।

32.कौन सी विटामिन की कमी से खून का रिसाव बंद नहीं होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) विटामिन K,

(B) विटामिन C,

(C) विटामिन D,

(D) विटामिन A,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) विटामिन K


आपका अगला सवाल है ।

33.ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 5 वर्षो,

(B) 2 वर्षो,

(C) 4 वर्षो,

(D) 6 वर्षो,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 4 वर्षो 


आपका अगला सवाल है ।

34.अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 12 नवंबर,

(B) 10 दिसंबर,

(C) 10 अक्टूबर,

(D) 10 जुलाई,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 10 दिसंबर 


आपका अगला सवाल है ।

35. उज्जैन कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) कावेरी,

(B) गोदावरी,

(C) क्षिप्रा,

(D) गंगा,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) क्षिप्रा 


आपका अगला सवाल है ।

36.निम्न में से कौन सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक होती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) लोहा,

(B) चांदी,

(C) तांबा,

(D) स्टील,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) चांदी 


आपका अगला सवाल है ।

37.भारत ने कौन से खेल में ओलंपिक खेलों में आठ बार स्वर्ण पदक जीता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) हॉकी,

(B) बेसबॉल,

(C) फुटबाल,

(D) कैरम,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) हॉकी 


आपका अगला सवाल है ।

38.2012 में ओलंपिक खेल कहां पर हुए थें ? आपका ऑप्शन है ।

(A) अमेरिका,

(B) भारत,

(C) जापान,

(D) लंदन,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) लंदन 


आपका अगला सवाल है ।

39.ओलंपिक ध्वज में कितने गोले होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 4,

(B) 5,

(C) 7,

(D) 6,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 5


आपका अगला सवाल है ।

40.भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण कौन से देश के सहयोग से किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) जापान,

(B) कोरिया,

(C) फ्रांस,

(D) रूस,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) रूस 


आपका अगला सवाल है ।

41.पीलिया कौन से अंग को प्रभावित करती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) लीवर,

(B) हृदय,

(C) फेफड़े,

(D) गुर्दे,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) लीवर/यकृत


आपका अगला सवाल है ।

42. कौन सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) B,

(B) AB,

(C) A,

(D) O,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) O


आपका अगला सवाल है ।

43. सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) C,

(B) K,

(C) D,

(D) B,

सही जवाब है - ऑप्शन (C)


आपका अगला सवाल है ।

44.गेटवे ऑफ इंडिया कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) कोलकाता,

(B) मुंबई,

(C) दिल्ली,

(D) नोएडा,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) मुंबई 


आपका अगला सवाल है ।

45.डूरंड कप का संबंध किस खेल से है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) बेसबॉल,

(B) क्रिकेट,

(C) हॉकी,

(D) फुटबॉल,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) फुटबॉल 


आपका अगला सवाल है ।

46.भारत के तट रेखा की लंबाई कितनी है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 6516 किमी,

(B) 5585 किमी,

(C) 7516 किमी,

(D) 2568 किमी,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 7516 किमी 


आपका अगला सवाल है ।

47.दुनिया में सबसे ज्यादा अभ्रक (Mica) का उत्पादन कहां पर किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) भारत देश में,

(B) नार्वे देश में,

(C) डेनमार्क देश में,

(D) युगांडा देश में,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत देश में


आपका अगला सवाल है ।

48.दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) विटामिन B,

(B) विटामिन D,

(C) विटामिन C,

(D) विटामिन A,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) विटामिन C


आपका अगला सवाल है ।

49.हैदराबाद कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) गोदावरी,

(B) मूसी,

(C) क्षिप्रा,

(D) कावेरी,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) मूसी 


आपका अगला सवाल है ।

50. मानव शरीर में कुल कितनी पेशियां होती हैं ? आपका ऑप्शन है । 

(A) 639,

(B) 603,

(C) 507,

(D) 500,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) 639

Lucent GK हिंदी PDF - Click Here 👈

FAQ:-

Que-Lucent GK क्या है ?

Ans-Lucent GK एक ऐसी किताब है जिसकी सहायता से GK से संबंधित सवालों को पढ़ा जाता है , Lucent GK एक बहुत ही प्रचलित किताब है , जिसकी सहायता से Comptetive Exams की तैयारी की जाती है ।

Thanks 🙏 for reading Important Top 100 Gk Questions in hindi, Hindi Gk Questions Answers, Latest Gk Questions In Hindi, Important question answer gk in hindi 2024, important gk ke question answer in hindi, Gk quiz in hindi, Gk question answer in hindi.

👉 आपको ये हमारा lucent GK 2024 के प्रश्न कैसे लगें, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.