आज मैं आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान हिंदी (GK Questions in Hindi) में लेकर आया हूं , जो कि परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं । इन GK Questions को परीक्षाओं में अधिकांशतः पूछा जाता है , इसलिए आप सभी इन GK Questions in Hindi को को पूरा अवश्य पढ़ें ताकि आप सभी को आने वाली परीक्षाओं में सहायता प्राप्त हो सके और आप अच्छे अंकों से अपनी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सकें , इस प्रकार के GK Questions वन डे एक्जाम्स, SSC exams, Government Job से सबंधित जितनी भी परीक्षाएं हैं , उनमें अधिकांशतः ये GK प्रश्न पूछे जाते हैं ।
![]() |
GK Questions in Hindi - सामान्य ज्ञान हिंदी |
GK Questions in Hindi (सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी)
कुछ सवालों के झलक
- सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डा कहां स्थित है ?
- ल्यूमेन किसका मात्रक है ?
- भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकार कौन होता है ?
- पंचायत और नगरपालिका का चुनाव कौन करवाता है ?
- चुनाव आयोग का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
- चेचक के टीका की खोज किसने की था ?
- दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया से कौन सी रेखा अलग करती है ?
- विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ?
- चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
- सुपर सोनिक विमान किस मंडल को हानि पहुंचाता है ?
सामान्य ज्ञान (General knowledge Questions)
आपका पहला सवाल है ।
1. नेत्रावती नदी किस ओर प्रवाहित होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पूरब,
(B) दक्षिण,
(C) पश्चिम,
(D) उत्तर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दक्षिण
आपका अगला सवाल है ।
2. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) असम,
(B) केरल,
(C) तमिलनाडु,
(D) पश्चिम बंगाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) असम
आपका अगला सवाल है ।
3. सुपर सोनिक विमान किस मंडल को हानि पहुंचाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) ओजोन मंडल,
(B) आयन मंडल,
(C) समताप मंडल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) आयन मंडल
आपका अगला सवाल है ।
4. पानी के अंदर ध्वनि सुनने वाला यंत्र कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाइड्रोफोन,
(B) टेकोफोन,
(C) हाइड्रोटोप,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाइड्रोफोन
आपका अगला सवाल है। ।
5. ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन दोनों मिलाकर कितने प्रतिशत मात्रा हवा में मौजूद है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 80%,
(B) 99%,
(C) 95%,
(D) 90%,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 99%
आपका अगला सवाल है ।
6. रुपया नाम का सिक्का भारत में सर्वप्रथम किसके शासनकाल में ढाला गया था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) जहांगीर,
(B) शाहजहां,
(C) अकबर,
(D) शेरशाह सूरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) शेरशाह सूरी
आपका अगला सवाल है ।
7. चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यांग नदी,
(B) संगापो नदी,
(C) ह्वांगहो नदी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ह्वांगहो नदी
आपका अगला सवाल है ।
8. भारत में अद्वैतवाद का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शंकराचार्य,
(B) रामानुज,
(C) रामानंद,
(D) तुलसीदास,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शंकराचार्य
आपका अगला सवाल है ।
9. सूर्य के ऊर्जा का स्रोत है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) आपेक्षिक सिद्धांत,
(B) सापेक्षिक सिद्धांत,
(C) नाभिकीय विखंडन,
(D) नाभिकीय संलयन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नाभिकीय संलयन
आपका अगला सवाल है ।
10. मेघालय की राजधानी कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गंगटोक,
(B) कोहिमा,
(C) शिलांग,
(D) आइजोल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शिलांग
आपका अगला सवाल है ।
11. विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 8 मार्च,
(B) 5 जून,
(C) 21 सितंबर,
(D) 3 जनवरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 8 मार्च
आपका अगला सवाल है ।
12. फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक,
(B) चंद्रशेखर आजाद,
(C) लाला लाजपत राय,
(D) सुभाष चन्द्र बोस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सुभाष चन्द्र बोस
आपका अगला सवाल है ।
13. 'जातक' किसका पवित्र ग्रंथ है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) बौद्धों,
(B) ईसाइयों
(C) जैनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बौद्धों
आपका अगला सवाल है ।
14. स्टेनलेस स्टील किसका मिश्र धातु है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) लोहा और जस्ता,
(B) स्टील और क्रोमियम,
(C) तांबा और जस्ता,
(D) तांबा और टिन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्टील और क्रोमियम
आपका अगला सवाल है ।
15. शिवाजी के राज्य की राजधानी का नाम क्या था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दौलताबाद,
(B) लौहगढ़,
(C) रायगढ़,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रायगढ़
आपका अगला सवाल है
16. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एशिया,
(B) यूरोप,
(C) अफ्रीका,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) एशिया
आपका अगला सवाल है ।
17. भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) वीर चक्र,
(B) भारत रत्न,
(C) परमवीर चक्र,
(D) शौर्य चक्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत रत्न
आपका अगला सवाल है ।
18. भारत का नवनिर्मित 29वाँ राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिलासपुर,
(B) छत्तीसगढ़,
(C) तेलंगाना,
(D) उत्तराखंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) तेलंगाना
आपका अगला सवाल है ।
19. प्रकाश के वेग को सर्वप्रथम किसने मापा था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) ग्रेगरी मेंडल,
(B) रदरफोर्ड,
(C) रोमर,
(D) न्यूटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रोमर
आपका अगला सवाल है ।
20. अफ्रीका के गांधी के नाम से कौन प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) नेल्सन मंडेला,
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल,
(C) महात्मा गांधी,
(D) सुभाष चंद्र बोस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नेल्सन मंडेला
आपका अगला सवाल है ।
21. भोपाल गैस त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्यूप्रस ऑक्साइड,
(B) मिथाइल अल्कोहल,
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट,
(D) मिथाइल कार्बोनेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मिथाइल आइसोसाइनेट
आपका अगला सवाल है ।
22. द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे दिया जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) खेल प्रमोटर,
(B) खेल समिति,
(C) खिलाड़ी,
(D) खेल प्रशिक्षक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) खेल प्रशिक्षक
आपका अगला सवाल है ।
23. अंडा उत्पादन से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रजत क्रांति,
(B) श्वेत क्रांति,
(C) कृष्ण क्रांति,
(D) नील क्रांति,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रजत क्रांति
आपका अगला सवाल है ।
24. लोकनायक के रूप में किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक,
(B) जयप्रकाश नारायण,
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू,
(D) लक्ष्मी सहगल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जयप्रकाश नारायण
आपका अगला सवाल है ।
25. थाईलैंड की मुद्रा क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बहत / थाई बात,
(B) युआन,
(C) टका,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बहत / थाई बात
आपका अगला सवाल है ।
26. किसे गुरुदेव की उपाधि दी गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल,
(B) बाल गंगाधर तिलक,
(C) रवींद्रनाथ टैगोर,
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रवींद्रनाथ टैगोर
आपका अगला सवाल है ।
27. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र का उद्गम किस ग्रंथ से हुआ है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सामवेद,
(B) ऋग्वेद,
(C) अथर्ववेद,
(D) यजुर्वेद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऋग्वेद
आपका अगला सवाल है ।
28. पिच ब्लेंड किसका प्रमुख अयस्क है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) बॉक्साइट,
(B) तांबा,
(C) यूरेनियम,
(D) लोहा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) यूरेनियम
आपका अगला सवाल है ।
29. कार्बन के प्रमुख अपरूप कौन से हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ग्रेफाइट,
(B) हीरा,
(C) दोनों,
(D) कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दोनों
आपका अगला सवाल है ।
30. राष्ट्रपति भवन किस पहाड़ी पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माउंट आबू,
(B) रायसीना,
(C) अनाईमुदी,
(D) धौलाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रायसीना
आपका अगला सवाल है ।
31. सूर्य की बाह्यतम परत को किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रकाश विकिरण,
(B) प्रकाश मंडल,
(C) प्रकाश वर्ष,
(D) प्रकाश सतह,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रकाश मंडल
आपका अगला सवाल है ।
32. कुतुब मीनार के पास स्थित लौह स्तंभ किसने बनाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय,
(B) समुंद्रगुप्त,
(C) इल्तुतमिश,
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चंद्रगुप्त द्वितीय
आपका अगला सवाल है ।
33. विद्युत प्रतिरोध को मापने की इकाई क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओम,
(B) जूल,
(C) वॉट,
(D) न्यूटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ओम
आपका अगला सवाल है ।
34. भारी जल का उपयोग किस रूप में किया जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) बहुलक,
(B) मन्दक,
(C) प्रणोदक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मन्दक
आपका अगला सवाल है ।
35. पूर्व का स्कॉटलैंड किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नागालैंड,
(B) मिजोरम,
(C) मेघालय,
(D) मणिपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मेघालय
आपका अगला सवाल है ।
36. सौरमंडल में पृथ्वी के लगभग समान बड़ा ग्रह कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शनि,
(B) शुक्र,
(C) मंगल,
(D) बुध,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुक्र
आपका अगला सवाल है ।
37. शुद्ध जल में डिटर्जेंट मिलाने पर उसके पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) घटता है,
(B) बढ़ता है,
(C) पहले घटना है फिर बढ़ता है,
(D) अपरिवर्तित रहता है,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) घटता है
आपका अगला सवाल है ।
38. वित्त आयोग का कार्यकाल होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 3 वर्ष का,
(B) 6 वर्ष का,
(C) 5 वर्ष का,
(D) 4 वर्ष का,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 5 वर्ष का
आपका अगला सवाल है ।
39. इंटरनेट खातों से जोड़ने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साइन अप,
(B) साइन इन,
(C) लॉगआउट,
(D) लॉग इन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लॉग इन
आपका अगला सवाल है ।
40. पिंपरी किस लिए प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीतल उद्योग,
(B) अखबारी कागज,
(C) बीड़ी उद्योग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अखबारी कागज
आपका अगला सवाल है ।
41. 'लिटिल कॉर्पोरल' के रूप में किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) नेपोलियन बोनापार्ट,
(B) कार्ल मार्क्स,
(C) सिल्वी टार्जन,
(D) दांते,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नेपोलियन बोनापार्ट
आपका अगला सवाल है ।
42. नागालैंड की राजधानी कहां है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आइजोल,
(B) ईटानगर,
(C) शिलांग,
(D) कोहिमा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कोहिमा
आपका अगला सवाल है ।
43. लोकसभा भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) लोकसभा अध्यक्ष,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) मुख्य न्यायाधीश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
44. पोलियो किसके कारण होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जीवाणु,
(B) विषाणु,
(C) फफूंदी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विषाणु
आपका अगला सवाल है ।
45. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) स्टेपिस,
(B) फीमर,
(C) पिट्यूटरी,
(D) टिबिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्टेपिस
आपका अगला सवाल है ।
46. दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया से कौन सी रेखा अलग करती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैक मोहन रेखा,
(B) 39वीं समांतर रेखा,
(C) 38वीं समांतर रेखा,
(D) मैगीनोट रेखा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 38वीं समांतर रेखा
आपका अगला सवाल है ।
47. मोपला विद्रोह किस वर्ष हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1928,
(B) 1928,
(C) 1921,
(D) 1950,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1921
आपका अगला सवाल है ।
48. राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राज्यपाल,
(B) राष्ट्रपति,
(C) उप राष्ट्रपति,
(D) प्रधानमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उप राष्ट्रपति
आपका अगला सवाल है ।
49. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रदरफोर्ड,
(B) जे जे थॉमसन,
(C) गैलीलियो,
(D) जेम्स रोंगर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जे जे थॉमसन
आपका अगला सवाल है ।
50. चतुर्थ बौद्ध संगीति किसके शासनकाल के दौरान हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कालाशोक,
(B) अजातशत्रु,
(C) कनिष्क,
(D) अशोक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कनिष्क
आपका पहला सवाल है ।
51. शक संवत किस वर्ष शुरू हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 78 ई,
(B) 73 ई,
(C) 58 ई,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 78 ई
आपका अगला सवाल है ।
52. किसे 'नील नदी का उपहार' कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) मिस्र,
(B) रोम,
(C) इराक,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मिस्र
आपका अगला सवाल है ।
53. 'तोरह' किस धर्म से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिक्ख धर्म,
(B) यहूदी धर्म,
(C) हिंदू धर्म,
(D) ईसाई धर्म,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) यहूदी धर्म
आपका अगला सवाल है ।
54. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का फैसला कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सर्वोच्च न्यायालय,
(B) उच्च न्यायालय,
(C) राज्यसभा,
(D) लोकसभा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सर्वोच्च न्यायालय
आपका अगला सवाल है। ।
55. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा । किसका कथन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल,
(B) बाल गंगाधर तिलक,
(C) सुभाष चंद्र बोस,
(D) लाला लाजपत राय,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बाल गंगाधर तिलक
आपका अगला सवाल है ।
56. भारत के प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शशि कपूर,
(B) राजेंद्र सिंह,
(C) जे एम करियप्पा,
(D) एस. एच. एफ. जे. मानिकशा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) एस. एच. एफ. जे. मानिकशा
आपका अगला सवाल है ।
57. घाना का पुराना नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूरीनाम,
(B) स्वर्ण भूमि,
(C) गोल्ड कोस्ट,
(D) श्याम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गोल्ड कोस्ट
आपका अगला सवाल है ।
58. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थान से सोने की बनी नर्तकी की मूर्ति मिली है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कालीबंगा,
(B) लोथल,
(C) हड़प्पा,
(D) मोहनजोदड़ो,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मोहनजोदड़ो
आपका अगला सवाल है ।
59. हर्ष ने अपनी दूसरी राजधानी किसे बनाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बनारस,
(B) पेशावर,
(C) कन्नौज,
(D) पाटलिपुत्र,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कन्नौज
आपका अगला सवाल है ।
60. संसद में आम बजट को कौन प्रस्तुत करता है ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) प्रधान मंत्री,
(B) गृह मंत्री,
(C) वित्त मंत्री,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वित्त मंत्री
आपका अगला सवाल है ।
61. शिक्षा को किस सूची में रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) समवर्ती सूची,
(B) अवशिष्ट सूची,
(C) राज्य सूची,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) समवर्ती सूची
आपका अगला सवाल है ।
62. शिवाजी का जन्म कहां पर हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पन्हाला दुर्ग,
(B) नासिक दुर्ग,
(C) शिवनेर दुर्ग,
(D) पूना दुर्ग,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शिवनेर दुर्ग
आपका अगला सवाल है ।
63. एंटीसेफ्टिक सर्जरी विधि की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर हरगोविंद खुराना,
(B) एडवर्ड जेनर,
(C) बेटिंग,
(D) लिस्टर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लिस्टर
आपका अगला सवाल है ।
64. 42वां सविधान संशोधन किस वर्ष किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1971,
(B) 1978,
(C) 1974,
(D) 1976,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1976
आपका अगला सवाल है ।
65. चेचक के टीका की खोज किसने की था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फंक,
(B) विलियम हार्वे,
(C) एलेग्जेंडर फ्लेमिंग,
(D) एडवर्ड जेनर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) एडवर्ड जेनर
आपका अगला सवाल है
66. चुनाव आयोग का मुख्यालय कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) दिल्ली,
(C) कोलकाता,
(D) इलाहाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
67. सेलुलर जेल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नीला पानी,
(B) काला पानी,
(C) लाल पानी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) काला पानी
आपका अगला सवाल है ।
68. पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच संपन्न हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत एवं वर्मा,
(B) भारत एवं नेपाल,
(C) भारत एवं चीन,
(D) भारत एवं पाकिस्तान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत एवं चीन
आपका अगला सवाल है ।
69. फ्रांस की राजधानी कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लंदन,
(B) बर्न,
(C) पेरिस,
(D) न्यूयॉर्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पेरिस
आपका अगला सवाल है ।
70. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग,
(B) रोनाल्ड रॉस,
(C) जॉन्स ई साल्क,
(D) ल्यूवेनहॉक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
आपका अगला सवाल है ।
71. फ्यूज का तार किसका बना होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टिन एवं कांसा,
(B) पीतल एवं कांसा,
(C) टिन एवं सीसा,
(D) टिन एवं लोहा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) टिन एवं सीसा
आपका अगला सवाल है ।
72. राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ,
(B) कानपुर,
(C) बरेली,
(D) इलाहाबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लखनऊ
आपका अगला सवाल है ।
73. इंसुलिन की खोज किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेटिंग,
(B) जेम्स वाटसन,
(C) डॉक्टर हरगोविंद खुराना,
(D) ड्रेसर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बेटिंग
आपका अगला सवाल है ।
74. म्यांमार की मुद्रा क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रुपया,
(B) क्यात,
(C) टका,
(D) डॉलर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) क्यात
आपका अगला सवाल है ।
75. रक्त का वर्गीकरण किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) विलियम हार्वे,
(B) मैकुलन,
(C) कार्ल लैंडस्टीनर,
(D) फंक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कार्ल लैंडस्टीनर
आपका अगला सवाल है ।
76. रंगास्वामी कप का संबंध किस खेल से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिकेट,
(B) टेनिस,
(C) हॉकी,
(D) फुटबॉल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हॉकी
आपका अगला सवाल है ।
77. लिपुलेख दर्रा भारत के किस राज्य में स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) सिक्किम,
(C) हिमांचल प्रदेश,
(D) उत्तराखण्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उत्तराखण्ड
आपका अगला सवाल है ।
78. विंबलडन ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिकेट,
(B) फुटबॉल,
(C) लॉन टेनिस,
(D) हॉकी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लॉन टेनिस
आपका अगला सवाल है ।
79. ऋगवेदिक आर्यों की भाषा क्या थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्राकृत,
(B) पाली,
(C) संस्कृत,
(D) हिंदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संस्कृत
आपका अगला सवाल है ।
80. महात्मा गांधी किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1930,
(B) 1920,
(C) 1912,
(D) 1924,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1924
आपका अगला सवाल है ।
81. 'एक राष्ट्र एक नेता' का नारा किसने दिया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) महात्मा गांधी,
(B) हिटलर,
(C) मुसोलिन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हिटलर
आपका अगला सवाल है ।
82. सिद्धार्थ किस महान व्यक्ति के बचपन का नाम है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गौतम बुद्ध,
(B) महिपाल,
(C) गौतम बुद्ध,
(D) ईशा मसीह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गौतम बुद्ध
आपका अगला सवाल है ।
83. संथाल विद्रोह के प्रमुख नेता कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) सिंधु एवं कान्हू,
(B) जतरा भगत,
(C) बिरसा मुंडा,
(D) उरांव भगत,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिंधु एवं कान्हू
आपका अगला सवाल है ।
84. पंडित हरि प्रसाद चौरसिया का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शहनाई,
(B) बांसुरी,
(C) तबला,
(D) सितार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बांसुरी
आपका अगला सवाल है ।
85. शेयर बाजार का नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) UTI,
(B) RBI,
(C) SEBI,
(D) PNB,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) SEBI
आपका अगला सवाल है ।
86. हल चलाने के निशान हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से प्राप्त हुए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोहनजोदड़ो,
(B) लोथल,
(C) कालीबंगा,
(D) रोपड़,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कालीबंगा
आपका अगला सवाल है ।
87. बीमा क्षेत्र का विनियमन कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) IRDA,
(B) SEBI,
(C) UTI,
(D) RBI,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) IRDA
आपका अगला सवाल है ।
88. पंचायत और नगरपालिका का चुनाव कौन करवाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त,
(B) चुनाव आयोग,
(C) राज्य चुनाव आयुक्त,
(D) राज्य चुनाव आयोग,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) राज्य चुनाव आयोग
आपका अगला सवाल है ।
89. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकार कौन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राष्ट्रपति,
(B) महान्यायवादी,
(C) महाधिवक्ता,
(D) मुख्य न्यायाधीश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) महान्यायवादी
आपका अगला सवाल है ।
90. भारतीय सविधान की आठवीं अनुसूची में कुल कितने भाषाओं का उल्लेख है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 16,
(B) 14,
(C) 22,
(D) 18,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 22
आपका अगला सवाल है ।
91. रबड़ को कड़ा करने के लिए इसमें क्या मिलाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) पोटाश,
(B) गंधक,
(C) कार्बन,
(D) मैग्नीशियम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गंधक
आपका अगला सवाल है ।
92. इंदिरा गांधी हवाई अड्डा कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मद्रास,
(B) कोलकाता,
(C) मुंबई,
(D) नई दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
93. खींचने योग्य सबसे तन्य धातु कौन सी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोना,
(B) तांबा,
(C) चांदी,
(D) हीरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सोना
आपका अगला सवाल है ।
94. सबसे भारी ग्रह कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शनि,
(B) पृथ्वी,
(C) मंगल,
(D) बृहस्पति,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बृहस्पति
आपका अगला सवाल है ।
95. दिल्ली के लाल किला का निर्माण किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) शाहजहां,
(B) अकबर,
(C) जहांगीर,
(D) औरंगजेब,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शाहजहां
आपका अगला सवाल है ।
96. हड़प्पा कहां पर स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफगानिस्तान,
(B) भारत,
(C) पाकिस्तान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पाकिस्तान
आपका अगला सवाल है ।
97. भारत में मुसलमानों के उच्च शिक्षा के सबसे बड़ा समर्थक कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोहम्मद इकबाल,
(B) सर सैयद अहमद खां,
(C) इकबाल चौधरी,
(D) मोहम्मद अली जिन्ना,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सर सैयद अहमद खां
आपका अगला सवाल है ।
98. किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित कौन करता है ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) परमाणु क्रमांक,
(B) प्रोटॉन,
(C) न्यूट्रॉन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) परमाणु क्रमांक
आपका अगला सवाल है ।
99. गोबर गैस के मुख्य घटक क्या है ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) सल्फर,
(B) मिथेन,
(C) नाइट्रोजन,
(D) ऑक्सीजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मिथेन
आपका अगला सवाल है ।
100. परमाणु शोध एवं रेडियोथैरिपी में किसका प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिथेन,
(B) सल्फर,
(C) रेडॉन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) रेडॉन
101. विनय पिटक का संबंध किस धर्म से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्राह्मण धर्म,
(B) जैन धर्म,
(C) बौद्ध धर्म,
(D) ईसाई धर्म,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बौद्ध धर्म
102. लिटमस किससे प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) जीवाणु,
(B) शैवाल,
(C) लाइकेन,
(D) कवक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लाइकेन
103. ल्यूमेन किसका मात्रक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऊष्मा,
(B) शक्ति,
(C) जडत्व,
(D) ज्योति फ्लक्स,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) ज्योति फ्लक्स
104. मार्गेट नोबेल के नाम से किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमृता कौर,
(B) सरोजनी नायडू,
(C) एनी बेसेंट,
(D) सिस्टर निवेदिक,
सही जवाब है – ऑप्शन (D) सिस्टर निवेदिक
105. सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डा कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।*
(A) कोलकाता,
(B) नई दिल्ली,
(C) अहमदाबाद,
(D) मद्रास,
सही जवाब है – ऑप्शन (C) अहमदाबाद
यदि आपको ये हमारा GK Questions in Hindi पसंद आया हो तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, हम आपके लिए ऐसे ही GK Questions Hindi, GK Question Answer, Trending GK Questions in Hindi, Interesting GK Questions in Hindi, Intreresting GK Quiz in Hindi इत्यादि लेकर आते रहते हैं । धन्यवाद !