नमस्कार दोस्तो 🙏 ! आज हम आप सभी के लिए Interesting GK Quiz in Hindi में लेकर आए हैं जो की बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न हैं , इस लेख में लगभग 50 प्रश्न हैं । जो की परीक्षा और अन्य प्रतियोगिता की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , अतः आप सभी से अनुरोध है कि इन Interesting GK Quiz को अंत तक जरूर पढ़े और अपने ज्ञान को विकसित करें ।
Interesting GK Quiz in Hindi
- लाइफ टाइम अचीवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता कौन हैं ?
- भारत की केंद्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ?
- शतरंज में प्रथम विश्व चैंपियन भारतीय कौन है ?
- भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थें ?
- संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है ?
- 1 ₹ के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
- किस देश को प्यासी भूमि का देश कहा जाता है ?
- दुनिया में सबसे ज्यादा युद्ध में भाग लेने वाला देश कौन सा है ?
- सूरत शहर कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है ?
- विश्व का सबसे मेहनती जीव कौन सा है ?
Interesting GK quiz Questions
आपका पहला सवाल है ।
1. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोवा,
(B) सिक्किम,
(C) केरल,
(D) झारखंड,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिक्किम
आपका अगला सवाल है ।
2. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म कौन सी थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) किशन कन्हैया,
(B) सीता विवाह,
(C) राजा हरिश्चंद्र,
(D) सती सुलोचना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) किशन कन्हैया
आपका अगला सवाल है ।
3.लाइफ टाइम अचीवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भानु अथैया,
(B) सत्यजीत राय,
(C) रविंद्रनाथ टैगोर,
(D) किरण बेदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सत्यजीत राय
आपका अगला सवाल है ।
4.भारत का प्रथम वायसराय कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड केनिंग,
(B) सर जॉन शोर,
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक,
(D) अर्ल कार्नलिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लॉर्ड केनिंग
आपका अगला सवाल है। ।
5. भारत की केंद्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रीमती सन्नो देवी,
(B) राजकुमारी अमृत कौर,
(C) प्रिया हिमोरानी,
(D) श्रीमती रमा देवी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) राजकुमारी अमृत कौर
आपका अगला सवाल है ।
6.भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंदिरा गांधी,
(B) श्रीमती सुचेतो कृपलानी,
(C) अमृता प्रीतम,
(D) सरोजनी नायडू,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
आपका अगला सवाल है ।
7. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रीमती सुचेतो कृपलानी,
(B) सरोजनी नायडू,
(C) श्रीमती प्रतिभा पाटिल,
(D) इंदिरा गांधी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
8. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,
(B) सी.बी. रमन,
(C) व्योमेश चंद्र बनर्जी,
(D) जी.वी. मावलंकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जी.वी. मावलंकर
आपका अगला सवाल है ।
9.शतरंज में प्रथम विश्व चैंपियन भारतीय कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिव्येंदु बरुआ,
(B) विश्वनाथन आनंद,
(C) मीर सुल्तान खान,
(D) व्लादिमीर क्रैनमिक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) विश्वनाथन आनंद
आपका अगला सवाल है ।
10.भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र कौन सा था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरि भूमि,
(B) रभात खबर,
(C) द न्यूज टुडे,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) द न्यूज टुडे
आपका अगला सवाल है ।
11.दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिथाली राज,
(B) अंजुम चोपड़ा,
(C) अमिता शर्मा,
(D) पूनम यादव,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मिथाली राज
आपका अगला सवाल है ।
12.अंतरास्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जगदीश चंद्र बसु,
(B) आर. के. नारायण,
(C) डॉक्टर नागेंद्र सिंह,
(D) जी. वी. मावलंकर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डॉक्टर नागेंद्र सिंह
आपका अगला सवाल है ।
13.प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन थीं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मीरा कुमार,
(B) विमला देवी,
(C) अमृत कौर,
(D) सुचेतो कृपलानी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मीरा कुमार
आपका अगला सवाल है ।
14.भारत के सबसे पहले गृह मंत्री कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विष्णु देई साई,
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल,
(C) श्री बेनी प्रसाद वर्मा,
(D) अन्य,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
आपका अगला सवाल है ।
15. भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जे. जे. थॉमसन,
(B) कैलाश सत्यार्थी,
(C) सी. वी. रमन,
(D) मदर टेरेसा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सी. वी. रमन
आपका अगला सवाल है
16.सबसे अधिक डाकघर कौन से देश में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका
(B) भारत,
(C) जापान,
(D) अफ्रीका,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत
आपका अगला सवाल है ।
17.संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) थार,
(B) सहारा मरुस्थल,
(C) कालाहारी,
(D) बार्बटन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सहारा मरुस्थल
आपका अगला सवाल है ।
18. संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) जापान,
(D) श्री लंका,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऑस्ट्रेलिया
आपका अगला सवाल है ।
19.कौन से देश में सबसे कम फांसी की सजा दी जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जापान,
(B) भारत,
(C) श्री लंका,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भारत
आपका अगला सवाल है ।
20. भारत में सोयाबीन का सबसे ज्यादा उत्पादक राज्य कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) बिहार,
(C) हरियाणा,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मध्यप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
21.कौन से जानवर का दूध पीने से नशा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) घोड़ा,
(B) भालू,
(C) मादा हाथी,
(D) शेरनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मादा हाथी
आपका अगला सवाल है ।
22. 1 ₹ के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वित्त सचिव के,
(B) प्रधानमंत्री के,
(C) राष्ट्रपति के,
(D) इनमें से किसी के नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वित्त सचिव के
आपका अगला सवाल है ।
23.लाल मिर्च भारत के कौन से राज्य में सबसे अधिक पैदा की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंध्र प्रदेश,
(B) पंजाब,
(C) मणिपुर,
(D) अरूणांचल प्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) आंध्र प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
24.कौन सा जानवर तीन साल तक खड़ा रह सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गाय,
(B) घोड़ा,
(C) शेर,
(D) बंदर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) घोड़ा
आपका अगला सवाल है ।
25.कौन सा जानवर जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूअर,
(B) घोड़ा,
(C) जिराफ,
(D) भैंस,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सूअर
आपका अगला सवाल है ।
26.चांद पर जाने के लिए कितना समय लगेगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 5 दिन,
(B) 4 दिन,
(C) 6 दिन,
(D) 3 दिन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 3 दिन
आपका अगला सवाल है ।
27.उड़ने वाले सांप कौन से देश में पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत में,
(B) अफ्रीका में,
(C) चीन में,
(D) जापान में,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अफ्रीका में
आपका अगला सवाल है ।
28. भारत का छोटा ताजमहल किसे कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लाल किला को,
(B) कुतुबमीनार को,
(C) बीवी के मकबरे को,
(D) चारमीनार को,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बीवी के मकबरे को
आपका अगला सवाल है ।
29.स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? आपका ऑप्शन है ।
(A) के एम मुंशी,
(B) प्रधान मंत्री,
(C) जीवी मालवंकर,
(D) सरोजनी नायडू,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जीवी मालवंकर
आपका अगला सवाल है ।
30. किस देश को प्यासी भूमि का देश कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्रिटेन,
(B) ऑस्ट्रेलिया,
(C) नेपाल,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऑस्ट्रेलिया
आपका अगला सवाल है ।
31. सबसे ज्यादा इनकम टैक्स कौन से देश में लगता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) स्वीडन,
(C) पाकिस्तान,
(D) अमेरिका,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) स्वीडन
आपका अगला सवाल है ।
32.सबसे ज्यादा कार कौन से देश में हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) अमेरिका,
(C) भारत,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चीन
आपका अगला सवाल है ।
33.भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) NH 49,
(B) NH 53,
(C) NH 44,
(D) NH 27,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) NH 44
आपका अगला सवाल है ।
34.भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लॉर्ड डलहौजी,
(B) लॉर्ड माउंटबेटन,
(C) लॉर्ड कर्जन,
(D) लॉर्ड कार्नवालिस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लॉर्ड माउंटबेटन
आपका अगला सवाल है ।
35. दुनिया में सबसे ज्यादा युद्ध में भाग लेने वाला देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) जर्मनी,
(C) इंग्लैंड,
(D) रूस,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इंग्लैंड
आपका अगला सवाल है ।
36.भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंगूर,
(B) केला,
(C) सेब,
(D) आम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केला
आपका अगला सवाल है ।
37.हवाई जहाज का अविष्कार सर्वप्रथम कौन से देश में हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) जापान,
(C) कोरिया,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
38.मनुष्य में कितने प्रकार का खून पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दो प्रकार,
(B) तीन प्रकार,
(C) पांच प्रकार,
(D) चार प्रकार,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चार प्रकार
आपका अगला सवाल है ।
39.ऐसा कौन सा पदार्थ है जो पानी में भी जलता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सल्फर,
(B) सोडियम,
(C) फास्फोरस,
(D) यूरेनियम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सोडियम
आपका अगला सवाल है ।
40.दुनिया में सबसे ज्यादा महंगा खून कौन से जीव का होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मनुष्य का,
(B) बिच्छू का,
(C) सांप का,
(D) केकड़ा का,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) केकड़ा का
आपका अगला सवाल है ।
41.सर्वप्रथम गेंहू की फसल कौन से देश में उगाई गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तुर्की में,
(B) भारत में,
(C) फ्रांस में,
(D) जर्मनी में,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तुर्की में
आपका अगला सवाल है ।
42. सूरत शहर कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गोदावरी,
(B) यमुना,
(C) गंगा,
(D) ताप्ती,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ताप्ती
आपका अगला सवाल है ।
43. कौन सा देश शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) चीन,
(C) अमेरिका,
(D) कनाडा,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चीन
आपका अगला सवाल है ।
44.पाकिस्तान में सर्वाधिक कौन सी भाषा बोली जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हिंदी,
(B) उर्दू,
(C) फारसी,
(D) अंग्रेजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उर्दू
आपका अगला सवाल है ।
45.सबसे सस्ता सोना कौन से देश में मिलता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) सऊदी,
(C) अमेरिका,
(D) दुबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) दुबई
आपका अगला सवाल है ।
46.मध्यप्रदेश की राजधानी कहां पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उज्जैन,
(B) ग्वालियर,
(C) भोपाल,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भोपाल
आपका अगला सवाल है ।
47.विश्व का सबसे मेहनती जीव कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चींटी,
(B) मनुष्य,
(C) हाथी,
(D) घोड़ा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चींटी
आपका अगला सवाल है ।
48.संविधान दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2 नवंबर को,
(B) 12 नवंबर को,
(C) 26 नवंबर को,
(D) 29 नवंबर को,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 26 नवंबर को
आपका अगला सवाल है ।
49.हिंदी कैलेंडर का पहला महीना कौन सा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माघ,
(B) चैत्र,
(C) भद्रपक्ष,
(D) सावन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चैत्र
आपका अगला सवाल है ।
50. लाल अंगूर कौन से देश में पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) भारत,
(C) जापान,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जापान
FAQ- अगर आप सभी को ये हमारा Interesting GK Quiz In Hindi पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें , और ऐसे ही Interesting GK Quiz को पढ़ने के लिए हमारे इस पेज को सब्सक्राइब जरूर करें ।