नमस्कार दोस्तों 🙏 जैसा की आप सभी को पता है कि हमारे जीवन में GK का कितना अधिक महत्व है । इसलिए हम आप सभी के लिए GK Ke Sawal लेकर आए हैं जो की आपकी परीक्षाओं में आपको बहुत ही मददगार साबित होंगे । आज के इस लेख में हम आप सभी के लिए 50 महत्वपूर्ण GK Ke Sawal लेकर आए हैं जो कि अक्सर ही परीक्षाओं में पूछे जाते हैं , इसलिए आप सभी इन सवालों को ध्यान से पढ़े और याद रखें । ताकि आप से जब इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाय तो आप आसानी से जवाब दे सकें ।
GK Ke Sawal - 50 + Questions
कुछ महत्वपूर्ण सवालों की झलक
- ऐसा कौन सा देश है जिसके झंडे पर शेर बना हुआ है ?
- ज्यादा कॉफी पीने से कौन सी बीमारी का खतरा रहता है ?
- भारत में किसे फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है ?
- कौन से फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं ?
- निम्नलिखित में से कौन सा अशोक कालीन अभिलेख खरिष्ठी लिपि में है ?
- भारत में रेल का आरंभ कौन से सन में हुआ ?
- कौन सी मिश्र धातु में लेड और टीन होते हैं ?
- सीमेंस किसकी इकाई है ?
GK Ke Sawal In Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. वह कौन सा पक्षी है जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोयल,
(B) बत्तख,
(C) गौरैया,
(D) मोर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बत्तख
आपका अगला सवाल है ।
2. ऐसा कौन सा देश है जिसके झंडे पर शेर बना हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्री लंका,
(B) नेपाल,
(C) कोरिया,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) श्री लंका
आपका अगला सवाल है ।
3.कौन से फल से हमे तेल प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केला,
(B) अमरूद,
(C) नारियल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नारियल
आपका अगला सवाल है ।
4.दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) अमेरिका,
(C) कोरिया,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भारत
आपका अगला सवाल है। ।
5. ज्यादा कॉफी पीने से कौन सी बीमारी का खतरा रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शुगर,
(B) कैंसर,
(C) पथरी,
(D) कब्ज,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कैंसर
आपका अगला सवाल है ।
6.बैडमिंटल खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चार,
(B) तीन ,
(C) छः,
(D) दो,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) दो
आपका अगला सवाल है ।
7. भारत में सबसे ज्यादा चांदी किस राज्य में पाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) केरल,
(C) राजस्थान,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) राजस्थान
आपका अगला सवाल है ।
8. भारत में किसे फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पागल को,
(B) नाबालिक को,
(C) गर्भवती महिला को,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपरोक्त सभी
आपका अगला सवाल है ।
9.किस भारतीय राज्य की दो राजधानियां हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुजरात,
(B) जम्मू कश्मीर,
(C) केरल,
(D) पंजाब,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जम्मू कश्मीर
आपका अगला सवाल है ।
10."गांधी जी" किस जाति के थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्षत्रिय,
(B) तेली,
(C) वैश्य,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वैश्य
आपका अगला सवाल है ।
11.भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हाथी,
(B) घोड़ा,
(C) गाय,
(D) बिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हाथी
आपका अगला सवाल है ।
12.कौन से फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केला,
(B) अंगूर,
(C) पपीता,
(D) आम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पपीता
आपका अगला सवाल है ।
13.कौन से जीव के ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिच्छू,
(B) सांप,
(C) कछुआ,
(D) मछली,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बिच्छू
आपका अगला सवाल है ।
14.गरबा कौन से राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) गुजरात,
(C) गोवा,
(D) मध्यप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गुजरात
आपका अगला सवाल है ।
15. मनुष्य के एक कान में कितनी हड्डियां होती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दो हड्डियां,
(B) चार हड्डियां,
(C) तीन हड्डियां,
(D) एक भी नही,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) तीन हड्डियां
आपका अगला सवाल है
16.पृथ्वी की बहन कौन से ग्रह को कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मंगल ग्रह को,
(B) शुक्र ग्रह को,
(C) बुध ग्रह को,
(D) शनि ग्रह को,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुक्र ग्रह को
आपका अगला सवाल है ।
17.सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शनि,
(B) शुक्र,
(C) वृहस्पति,
(D) मंगल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुक्र
आपका अगला सवाल है ।
18. कौन से पक्षी की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उल्लू,
(B) शुतुरमुर्ग,
(C) बाज,
(D) तोता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुतुरमुर्ग
आपका अगला सवाल है ।
19.भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केला,
(B) अंगूर,
(C) संतरा,
(D) आम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) आम
आपका अगला सवाल है ।
20. हड़प्पा कालिन स्थलों में अभी तक कौन से धातु की प्राप्ति नहीं हुई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लोहा,
(B) चांदी,
(C) पीतल,
(D) सोना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) लोहा
आपका अगला सवाल है ।
21.निम्नलिखित में से कौन सा अशोक कालीन अभिलेख खरिष्ठी लिपि में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गिरनार,
(B) कालसी,
(C) शाहबाज गढ़ी,
(D) मेरठ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) शाहबाज गढ़ी
आपका अगला सवाल है ।
22.धनानंद को हराकर मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चन्द्रगुप्त,
(B) कुणाल,
(C) बिंदुसार,
(D) अशोक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चन्द्रगुप्त
आपका अगला सवाल है ।
23.भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिक्किम की,
(B) पंजाब की,
(C) मणिपुर की,
(D) अरूणांचल प्रदेश की,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिक्किम की
आपका अगला सवाल है ।
24.पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन परत पाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बहि मण्डल,
(B) समताप मण्डल,
(C) क्षोभ मण्डल,
(D) मध्य मण्डल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) समताप मण्डल
आपका अगला सवाल है ।
25.अरावली और विंध्याचल के बीच कौन सा पठार अवस्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मालवा,
(B) कर्नाटक,
(C) बाधेलखंड,
(D) छोटा नागपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मालवा
आपका अगला सवाल है ।
26.निम्न में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नही है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेतवा,
(B) चंबल,
(C) गोमती,
(D) भीमा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भीमा
आपका अगला सवाल है ।
27.निम्न में से कौन सा अधिकार 1978 से एक मौलिक अधिकार नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्वतंत्रता का अधिकार,
(B) संपत्ति का अधिकार,
(C) समानता का अधिकार,
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) संपत्ति का अधिकार
आपका अगला सवाल है ।
28. भारत में रेल का आरंभ कौन से सन में हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1953 में,
(B) 1965 में,
(C) 1853 में,
(D) 1753 में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1853 में
आपका अगला सवाल है ।
29.मूल संविधान में किसका उल्लेख नहीं था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मंत्रिपरिषद,
(B) प्रधान मंत्री,
(C) मंत्री मंडल,
(D) संसद,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मंत्री मंडल
आपका अगला सवाल है ।
30. मौलिक अधिकारों के एक भाग के रूप में भारतीय संविधान ........... के अधिकार की गारंटी देता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यात्रा,
(B) समानता,
(C) विवाह,
(D) तलाक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) समानता
आपका अगला सवाल है ।
31. कौन सी मिश्र धातु में लेड और टीन होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बेल मेटल,
(B) सोल्डर,
(C) जर्मन सिल्वर,
(D) गन मेटल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सोल्डर
आपका अगला सवाल है ।
32.सितारों के जगमगाहट का कारण क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वायुमंडलीय अपवर्तन,
(B) वायुमंडलीय प्रतिबिम्ब,
(C) प्रकाश का बिखराव,
(D) आंतरिक प्रतिबिंब,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वायुमंडलीय अपवर्तन
आपका अगला सवाल है ।
33.धोवन सोडा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सोडियम बाई कार्बोनेट,
(B) सोडियम सल्फेट,
(C) सोडियम कार्बोनेट,
(D) सोडियम डाई सल्फेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सोडियम कार्बोनेट
आपका अगला सवाल है ।
34.हमारे पाचनतंत्र के कौन से भाग में वसा का पाचन होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बड़ी आंत,
(B) छोटी आंत,
(C) अग्र्याशय,
(D) पेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) छोटी आंत
आपका अगला सवाल है ।
35. सीमेंस किसकी इकाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चुंबकीय प्रवाह,
(B) चुंबकीय प्रवाह घनत्व,
(C) विद्युत चालकत्त्व,
(D) धारिता,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विद्युत चालकत्त्व
आपका अगला सवाल है ।
36.' सदीर ' किस नृत्य शैली का प्राचीन नाम है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओड़िशी,
(B) भरतनाट्यम्,
(C) मोहिनीअट्टम,
(D) कत्थक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भरतनाट्यम्
आपका अगला सवाल है ।
37.जाकिर हुसैन निम्न में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तबला,
(B) संतूर,
(C) बांसुरी,
(D) सरोद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) तबला
आपका अगला सवाल है ।
38.1930 में प्रथम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहां हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) भारत,
(C) जापान,
(D) कनाडा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कनाडा
आपका अगला सवाल है ।
39.सेंटियागो कहां की राजधानी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्मेनिया की,
(B) चिली की,
(C) फिजी की,
(D) इथोपिया की,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चिली की
आपका अगला सवाल है ।
40.थॉमस कप कौन से खेल से जुड़ा हुआ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हॉकी,
(B) टेनिस,
(C) क्रिकेट,
(D) बैडमिंटल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) बैडमिंटल
आपका अगला सवाल है ।
41.वाणभट्ट ने हर्ष की तुलना भीष्म , द्रोण , कर्ण , अर्जुन जैसे पत्रों से की है । ये सभी मिथक किस युग से जुड़े हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) द्वापर,
(B) त्रेता,
(C) कलियुग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) द्वापर
आपका अगला सवाल है ।
42. किस वर्ष शिवाजी को छत्रपति का ताज पहनाया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1610,
(B) 1645,
(C) 1710,
(D) 1674,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1674
आपका अगला सवाल है ।
43. ' फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी ' का गठन कब हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1600,
(B) 1620,
(C) 1664,
(D) 1604,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1664
आपका अगला सवाल है ।
44.नमक सत्याग्रह किस सन् में प्रारंभ हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1920,
(B) 1930,
(C) 1940,
(D) 1910,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 1930
आपका अगला सवाल है ।
45.कौन से देश ने आयुर्वेद दवाइयों की खोज की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) जापान,
(C) अमेरिका,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भारत
आपका अगला सवाल है ।
46.कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कौन सा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) की बोर्ड,
(B) माउस,
(C) सी पी यू,
(D) इंटरनेट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सी पी यू
आपका अगला सवाल है ।
47.कौन सी कंपनी समुंद्र के कचरे से जूता बनाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एडिडास,
(B) पूमा,
(C) नाइक,
(D) रीबॉक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) एडिडास
आपका अगला सवाल है ।
48.नारियल पानी पीने से कौन सा रोग जड़ से खत्म हो जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कब्ज,
(B) पथरी,
(C) एसिडिटी,
(D) पेट दर्द,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एसिडिटी
आपका अगला सवाल है ।
49.कौन सा पक्षी अपने कान से देखता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कबूतर,
(B) हरियल,
(C) मोर,
(D) कौआ,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हरियल
आपका अगला सवाल है ।
50. कौन से फल से हमे तेल प्राप्त होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नारियल,
(B) केला,
(C) अंगूर,
(D) कटहल,
सही जवाब क्या है - इसका जवाब आप सभी कमेंट बॉक्स में दें। धन्यवाद !
FAQ:- हमे आशा है कि आप सभी को ये हमारा GK Ke Sawal से संबंधित सवाल जवाब जरूर पसंद आए होंगे । अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें । धन्यवाद !