🙏 नमस्कार दोस्तों ! जैसा की आप सभी को पता है Computer GK का हमारे जीवन में कितना अधिक महत्व है , आज के समय में Computer ज्ञान के बिना जीवन अधूरा सा है, इसलिए मैं आप सभी के लिए Top 100 Computer GK in Hindi में लेकर आया हूं जो की किसी भी Basic Exams के लिए अति आवश्यक होते हैं । आप Computer gk in hindi को अंत तक जरूर पढ़े और अपने Computer Knowledge को विकसित करें । धन्यवाद !
Interesting GK quiz in hindi 👈
![]() |
Computer gk in hindi |
Top 100 Computer GK in Hindi (कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर)
कुछ सवालों के झलक
- 1024 बाइट बराबर होता है ?
- कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है ?
- आई . सी. चिपो का निर्माण किया जाता है ?
- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है , उसे क्या कहा जाता है ?
- माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन का सम्बन्ध किस उधोग से है ?
- CRAY क्या है ?
- किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
- डीवीडी (DVD) क्या है ?
- इंटरनेट के पते में पद HTTP का सही विस्तृत रूप है ?
- सूचनाओं का अव्यवस्थित समूह क्या कहलाता है ?
इसे भी पढ़े👇
Interesting GK quiz in hindi 👈
Top 100 GK Questions in Hindi 👈
Rochak GK in Hindi 👈
GK और GS में अन्तर 👈
101 + GK Questions in Hindi 👈
Computer GK (कंप्यूटर GK)
आपका पहला सवाल है ।
1. CPU का पूर्ण रूप (फुल फॉर्म) क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनाइट,
(B) सेंट्रल प्रोब्लम यूनिट,
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनियन,
(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
आपका अगला सवाल है ।
2. निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चार्ल्स बैबेज,
(B) बेल्स पास्कर,
(C) जोसेफ जैकर्ड,
(D) हर्मन होलेरिथ,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चार्ल्स बैबेज
आपका अगला सवाल है ।
3.कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वेल्स पास्कर,
(B) वांन न्यूमैन,
(C) चार्ल्स बैबेज,
(D) हर्मन होलेरिथ,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वांन न्यूमैन
आपका अगला सवाल है ।
4.इंटीग्रेटेड सर्किट चिप ( I.C. ) पर किसकी परत होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिलिका,
(B) कॉपर,
(C) निकिल,
(D) आयरन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सीलिका
आपका अगला सवाल है। ।
5. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22 दिसंबर,
(B) 2 दिसंबर,
(C) 5 दिसंबर,
(D) 15 दिसंबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 2 दिसंबर
आपका अगला सवाल है ।
6.मेगाबाइट में क्या मापते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जनसंख्या घनत्व,
(B) भूकंप की तिब्रता,
(C) शक्ति व्यय की क्षमता,
(D) कंप्यूटर की स्मृति क्षमता,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कंप्यूटर की स्मृति क्षमता
आपका अगला सवाल है ।
7. 1024 बाइट बराबर होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1 MB,
(B) 1 TB,
(C) 1 KB,
(D) 1 GB,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1 KB
आपका अगला सवाल है ।
8. पी. सी. (P.C.) का अर्थ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निजी गणक,
(B) व्यावसायिक कंप्यूटर,
(C) निजी कंप्यूटर,
(D) व्यक्तिगत कंप्यूटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) व्यक्तिगत कंप्यूटर
आपका अगला सवाल है ।
9.सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माइक्रो कंप्यूटर,
(B) सुपर कंप्यूटर,
(C) मिनी कंप्यूटर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सुपर कंप्यूटर
आपका अगला सवाल है ।
10.कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गणना करने वाला,
(B) परिगणक,
(C) संगणक,
(D) हिसाब लगाने वाला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) संगणक
आपका अगला सवाल है ।
11. www के अविष्कारक तथा संस्थापक हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टिम बर्नर्स ली,
(B) ली. एन. फियोंग,
(C) बिल गेट्स,
(D) एन. रसेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) टिम बर्नर्स ली
आपका अगला सवाल है ।
12. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल,
(B) मार्कोनी,
(C) एलन एम. टूरिंग,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) एलन एम. टूरिंग
आपका अगला सवाल है ।
13. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है, जिसे आमतौर पर कंप्यूटर का ' ब्रेन ' कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) CPU,
(B) सेकेंडरी स्टोरेज,
(C) डाटा इनपुट,
(D) रैम चिप,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) CPU
आपका अगला सवाल है ।
14. अनुपम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एक शोध संस्थान,
(B) एक सुपर कंप्यूटर,
(C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र,
(D) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एक सुपर कंप्यूटर
आपका अगला सवाल है ।
15. पहला कंप्यूटर किसने बनाया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिल गेट्स,
(B) बिल क्लिंटन,
(C) चार्ल्स बैबेज,
(D) मार्कोनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चार्ल्स बैबेज
आपका अगला सवाल है
16.कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रिकॉर्ड,
(B) बिट,
(C) फाइल,
(D) बाइट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बिट
आपका अगला सवाल है ।
17.सबसे पहले कंप्यूटर का क्या नाम था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ATARIS,
(B) ENIAC,
(C) TANDY,
(D) NOVELLA,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ENIAC
आपका अगला सवाल है ।
18. आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1949,
(B) 1951,
(C) 1947,
(D) 1946,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1946
आपका अगला सवाल है ।
19.कंप्यूटर के क्षेत्र में महानक्रांति कब से हुई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1977,
(B) 2000,
(C) 1955,
(D) 1960,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1960
आपका अगला सवाल है ।
20. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सी डी-रोम,
(B) कोर मेमोरीज,
(C) फ्लॉपी डिस्क,
(D) बबल मेमोरीज,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सी डी-रोम
आपका अगला सवाल है ।
21. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंफोसिस,
(B) एचसीएल टेक,
(C) टी. सी. एस.,
(D) विप्रो,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) टी . सी. एस.
आपका अगला सवाल है ।
22. जब कोई कंप्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है , तो वह क्रमादेश कहां पर अटक जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रैम (RAM),
(B) रोम (ROM),
(C) हार्ड डिस्क,
(D) फ्लॉपी डिस्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रैम (RAM)
आपका अगला सवाल है ।
23.एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोसेसर,
(B) इनपुट डिवाइस,
(C) प्रोग्राम,
(D) प्रोटेक्टर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्रोसेसर
आपका अगला सवाल है ।
24. आई . सी. चिपो का निर्माण किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फाइबर से,
(B) सेमीकंडक्टर से,
(C) प्लास्टिक से,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सेमीकंडक्टर से
आपका अगला सवाल है ।
25.कंप्यूटर का अधिकांश प्रोसेसिंग किसमें होती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) CPU,
(B) मेमोरी,
(C) RAM,
(D) मदर बोर्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) CPU
आपका अगला सवाल है ।
26.सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई का पारस (Range) होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 32 बिट तक,
(B) 16 बिट तक,
(C) 128 बिट तक,
(D) 64 बिट तक,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) 64 बिट तक
आपका अगला सवाल है ।
27.कंप्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सीसे के,
(B) सिलिकॉन के,
(C) कॉपर के,
(D) क्रोमियम के,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिलिकॉन के
आपका अगला सवाल है ।
28. कंप्यूटर वायरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है , जो मुख्यतया नष्ट करते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हार्डवेयर को,
(B) आंकड़ों को,
(C) प्रोग्रामों को,
(D) उपकरणों को,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रोग्रामों को
आपका अगला सवाल है ।
29. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चिप,
(B) इंटेल,
(C) CPU,
(D) RAM,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) CPU
आपका अगला सवाल है ।
30. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्कैनर,
(B) मॉडेम,
(C) कनेक्टर,
(D) प्रिंटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मॉडेम
आपका अगला सवाल है ।
31. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दशमलव अंक पद्धति,
(B) द्विआधारी अंक पद्धति,
(C) अनुरुप गणना पद्धति,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) द्विआधारी अंक पद्धति
आपका अगला सवाल है ।
32.किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) COBOL,
(B) PASKAL,
(C) FORTRAN,
(D) BASIC,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) COBOL
आपका अगला सवाल है ।
33.कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हार्डवेयर,
(B) सॉफ्टवेयर,
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम,
(D) डाटा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) हार्डवेयर
आपका अगला सवाल है ।
34.माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है , उसे क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हार्डवेयर,
(B) माइक्रोचिप,
(C) सॉफ्टवेयर,
(D) सभी कथन सत्य हैं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) माइक्रोचिप
आपका अगला सवाल है ।
35. किसी आंकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जालक्रम मॉडल,
(B) संबंधात्मक मॉडल,
(C) श्रेणीबद्ध मॉडल,
(D) बहुआयामी मॉडल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) श्रेणीबद्ध मॉडल
आपका अगला सवाल है ।
36.निम्न में से कौन कंप्यूटर आंकणों की त्रुटियों को प्रदर्शित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिट,
(B) बग,
(C) चिप,
(D) बाइट,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बग
आपका अगला सवाल है ।
37.डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रिंटर,
(B) डिस्क,
(C) बस,
(D) टेप,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्रिंटर
आपका अगला सवाल है ।
38. कंप्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) CD-ROM,
(B) RAM,
(C) CPU,
(D) ROM,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ROM
आपका अगला सवाल है ।
39.इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेमोरी द्वारा,
(B) सी पी यू द्वारा,
(C) पेरिफरल्स द्वारा,
(D) इनपुट और आउटपुट द्वारा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सी पी यू द्वारा
आपका अगला सवाल है ।
40.निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोसेसर चिप,
(B) प्रिंटर,
(C) माउस,
(D) जावा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जावा
आपका अगला सवाल है ।
41.लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मॉडेम,
(B) इंटरफेस कार्ड,
(C) केबल,
(D) कंप्यूटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मॉडेम
आपका अगला सवाल है ।
42. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शुद्घ,
(B) मानव,
(C) जटिल,
(D) कृत्रिम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कृत्रिम
आपका अगला सवाल है ।
43. पद एम. बी. (M.B.) प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेगा बाइट्स के लिए,
(B) मैग्नेटिक बीट्स के लिए,
(C) मेगा बिट्स के लिए,
(D) उक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मेगा बाइट्स के लिए
आपका अगला सवाल है ।
44.माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन का सम्बन्ध किस उधोग से है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सॉफ्ट ड्रिंक,
(B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर,
(C) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी,
(D) मदर बोर्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
आपका अगला सवाल है ।
45.कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को,
(B) संख्या को,
(C) चिन्ह को,
(D) दी गई सूचनाओं को,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
आपका अगला सवाल है ।
46.कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इनपुट,
(B) एल्गोरिथम,
(C) आउटपुट,
(D) कैलकुलेशन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आउटपुट
आपका अगला सवाल है ।
47.कंप्यूटर में विंडो एक प्रकार का है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हार्डवेयर का,
(B) सॉफ्टवेयर का,
(C) दोनों का,
(D) किसी का नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सॉफ्टवेयर का
आपका अगला सवाल है ।
48.कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफॉर्मेशन में परिवर्तित किए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इनपुट,
(B) आउटपुट,
(C) डेटा,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) डेटा
आपका अगला सवाल है ।
49.निम्न में से कौन सा सिस्टम कम्पोनेंट कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सर्किट बोर्ड,
(B) C.P.U.,
(C) मेमोरी,
(D) नेटवर्क कार्ड,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) C.P.U.
आपका अगला सवाल है ।
50. कंप्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सॉफ्टवेयर,
(B) स्टोरेज़,
(C) आउटपुट,
(D) इनपुट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) आउटपुट
आपका पहला सवाल है ।
51. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लैपटॉप,
(B) सुपर कंप्यूटर,
(C) पर्सनल कंप्यूटर,
(D) नोटबुक,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सुपर कंप्यूटर
आपका अगला सवाल है ।
52. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन - सा कार्य नहीं करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अंडरस्टैंडिंग,
(B) इंप्यूटिंग,
(C) प्रोसेसिंग,
(D) कंट्रोलिंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अंडरस्टैंडिंग
आपका अगला सवाल है ।
53. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मॉनिटर,
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम,
(C) प्रिंटर,
(D) माउस,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
आपका अगला सवाल है ।
54.CRAY क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुपर कंप्यूटर,
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर,
(C) मिनी कंप्यूटर,
(D) माइक्रो कंप्यूटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सुपर कंप्यूटर
आपका अगला सवाल है। ।
55. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्यभट्ट,
(B) सिद्धार्थ,
(C) अशोक,
(D) बुद्ध,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सिद्धार्थ
आपका अगला सवाल है ।
56. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्राउजर,
(B) सर्च इंजन,
(C) लिंक,
(D) प्रिंटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) प्रिंटर
आपका अगला सवाल है ।
57. पहले से ऑन कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शट डाउन,
(B) कोल्ड बटिंग,
(C) वार्म बटिंग,
(D) लॉगिंग ऑफ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) वार्म बटिंग
आपका अगला सवाल है ।
58. निम्न में से कौन सा सिस्टम यूनिट का भाग है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मॉनिटर,
(B) फ्लॉपी डिस्क,
(C) CD-ROM,
(D) CPU,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) CPU
आपका अगला सवाल है ।
59.भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कंप्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहां लगाई गई ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) नई दिल्ली,
(C) चेन्नई,
(D) कोलकाता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
60.भारत में विकसित ' परम सुपर कंप्यूटर ' का विकास किस संस्था ने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) IIT दिल्ली,
(B) IIT कानपुर,
(C) C-DAC,
(D) BARC,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) C-DAC
आपका अगला सवाल है ।
61.कीबोर्ड में ' Function Key ' की संख्या कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 12,
(B) 16,
(C) 19,
(D) 14,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 12
आपका अगला सवाल है ।
62. कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) की बोर्ड,
(B) डिस्क,
(C) CPU,
(D) प्रिंटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) CPU
आपका अगला सवाल है ।
63. निम्नलिखित में से कौन - सा स्टोरेज मध्यम नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) की बोर्ड,
(B) DVD,
(C) फ्लैस ड्राइव,
(D) हार्ड डिस्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) की बोर्ड
आपका अगला सवाल है ।
64. कंप्यूटर के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फ्लॉपी डिस्क,
(B) कंप्यूटर प्रोग्राम,
(C) कंप्यूटर सर्किट,
(D) ह्यूमन ब्रेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कंप्यूटर प्रोग्राम
आपका अगला सवाल है ।
65. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्लॉटर,
(B) लेजर प्रिंटर,
(C) लाइन प्रिंटर,
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लाइन 🖨️ प्रिंटर
आपका अगला सवाल है
66.प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर उपयोग करते थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ट्रांजिस्टर,
(B) वैक्यूम ट्यूब,
(C) मैग्नेटिक कोर,
(D) सिलिकॉन चिप,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वैक्यूम ट्यूब
आपका अगला सवाल है ।
67. इनमें से कौन सा इनपुट डिवाइस नही है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मैग्नेटिक टेप,
(B) मॉनिटर,
(C) जाय स्टिक,
(D) मैग्नेटिक डिस्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मॉनिटर
आपका अगला सवाल है ।
68. सॉफ्टवेयर (Softwere) के लिए एक अन्य शब्द होगा ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आउटपुट,
(B) सिस्टम,
(C) इनपुट,
(D) प्रोग्राम,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) प्रोग्राम
आपका अगला सवाल है ।
69.DTP का पूरा रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Daily Text Printing,
(B) Desk Top Printing,
(C) Daily Text Publishing,
(D) Desk Top Publishing,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) Desk Top Publishing
आपका अगला सवाल है ।
70. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्राइमरी,
(B) वर्चुअल,
(C) सेकेंडरी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्राइमरी
आपका अगला सवाल है ।
71. भारत में सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण हुआ था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली में,
(B) चेन्नई में,
(C) पुणे में,
(D) बैंगलोर में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पुणे में
आपका अगला सवाल है ।
72. डॉस (DOS) का पूर्ण रूप क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम,
(B) डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम,
(C) ड्यूल ऑपरेटिंग सिस्टम,
(D) डायल अप ऑपरेटिंग सिस्टम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
आपका अगला सवाल है ।
73. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक , राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) WAN,
(B) MAN,
(C) LAN,
(D) VAN,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) WAN
आपका अगला सवाल है ।
74. निम्न में से कौन सा ई - मेल से संबंधित शब्द नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इनबॉक्स,
(B) पॉवर प्वाइंटर,
(C) रिसीवर,
(D) सेंडर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पॉवर प्वाइंट
आपका अगला सवाल है ।
75. जे. डी. बी. सी. (JDBC) इसका सूचक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जावा डाटा बेस कनेक्टिविटी,
(B) जावा डाटा बेस कंडक्टिविटी,
(C) जावा डेवलपर कनेक्टिविटी,
(D) जावा डेवलपिंग कनेक्टिविटी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) जावा डाटा बेस कनेक्टिविटी
आपका अगला सवाल है ।
76.डीवीडी (DVD) क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क,
(B) डायनेमिक वीडियो डिस्क,
(C) डायनेमिक वर्सेटाइल डिस्क,
(D) डिजिटल वीडियो डिस्क,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) डिजिटल वीडियो डिस्क
आपका अगला सवाल है ।
77.LAN किसका लघु रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लार्ज एरिया नेटवर्क,
(B) लोकल एरिया नेटवर्क,
(C) लार्ज एरिया नोड्स,
(D) लोकल एरिया नोड्स,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) लोकल एरिया नेटवर्क
आपका अगला सवाल है ।
78. कंप्यूटर मेमोरी में डाटा कैसे रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रजिस्टर्स,
(B) बिट्स,
(C) प्रोग्राम,
(D) बाइट्स,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रोग्राम
आपका अगला सवाल है ।
79. इनमें से कौन सर्च इंजन नही है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Google,
(B) Yahoo,
(C) Wolfram Alpha,
(D) Baidu,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) Wolfram Alpha
आपका अगला सवाल है ।
80. कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतया पूर्ण रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Key Block,
(B) Kilo Byte,
(C) Kernel Boot,
(D) Kit Bit,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) Kilo Byte
आपका अगला सवाल है ।
81. ई - मेल का विस्तृत रूप होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इलेक्ट्रिकल मेल,
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल,
(C) इलास्टिक मेल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
आपका अगला सवाल है ।
82.ब्लॉग (blog) शब्द का शब्दो का संयोजन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Web-Blog,
(B) Web-Log,
(C) Wave-Log,
(D) Bed-Lock,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) Web-Blog
आपका अगला सवाल है ।
83.विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1976,
(B) 1980,
(C) 1960,
(D) 1982,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1976
आपका अगला सवाल है ।
84.इंटरनेट के पते में पद HTTP का सही विस्तृत रूप है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) hybrid text transfer protocol,
(B) hyper text transfer protocol,
(C) higher transfer text protocol,
(D) higher text transfer protocol,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) hyper text transfer protocol
आपका अगला सवाल है ।
85. गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डिस्क यूनिट,
(B) मॉडेम,
(C) ALU,
(D) कन्ट्रोल यूनिट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ALU
आपका अगला सवाल है ।
86.एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इनपुट डिवाइस,
(B) प्रोसेसर,
(C) प्रोग्राम,
(D) प्रोटेक्टर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रोसेसर
आपका अगला सवाल है ।
87.इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कंप्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डाउनलोडिंग,
(B) इनपुटिंग,
(C) अपलोडिंग,
(D) गैदरिंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डाउनलोडिंग
आपका अगला सवाल है ।
88. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ALU, कन्ट्रोल यूनिट और रैम,
(B) कैस, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर,
(C) ALU, कन्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ALU, कन्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
आपका अगला सवाल है ।
89.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का,
(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का,
(C) एक ऑपरेटिंग सिस्टम का,
(D) एक इनपुट डिवाइस का,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का
आपका अगला सवाल है ।
90.इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेमोरी द्वारा,
(B) इनपुट और आउटपुट द्वारा,
(C) पेरिफेरल द्वारा,
(D) C.P.U. द्वारा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) C.P.U. द्वारा
आपका अगला सवाल है ।
91.Linux क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर,
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर,
(C) वर्ड प्रोसेसर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
आपका अगला सवाल है ।
92. Windows + R से क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओपन फोल्डर,
(B) फाइल रिनेम,
(C) शटडाउन,
(D) ओपन रन कमांड,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ओपन रन कमांड
आपका अगला सवाल है ।
93. माउस का अविष्कार किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डगलस एंजेलबर्ट,
(B) चार्ल्स बैबेज,
(C) हॉवर्ड गार्डनर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डगलस एंजेलबर्ट
आपका अगला सवाल है ।
94.कीबोर्ड का अविष्कार किसने किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) Dennis Riche,
(B) Christopher Latham Sholes ,
(C) Douglas Engelbart,
(D) Charles Babbage,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) Christopher Latham Sholes
आपका अगला सवाल है ।
95.निम्नलिखित में से सबसे लोकप्रिय (Popular) की बोर्ड है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) QWERTY Keyboard,
(B) Multimedia Keyboard,
(C) Mechanical Keyboard,
(D) USB Keyboard,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) QWERTY Keyboard
आपका अगला सवाल है ।
96.निम्न में से कंप्यूटर में काम करने के लिए सबसे जरूरी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रिंटर,
(B) कंपाईलर,
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
आपका अगला सवाल है ।
97.सूचनाओं का अव्यवस्थित समूह क्या कहलाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूचना,
(B) डाटा,
(C) प्रोसेसिंग,
(D) निर्देश,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) डाटा
आपका अगला सवाल है ।
98.चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर की गति किसमे मापी जाती थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) माइक्रो सेकंड में,
(B) मिली सेकंड में,
(C) पिको सेकंड में,
(D) नैनो सेकंड में,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) पीको सेकंड में
आपका अगला सवाल है ।
99. डिजिटल घड़ी के आकार में किस प्रकार का कंप्यूटर उपलब्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर,
(B) माइक्रो कंप्यूटर,
(C) मिनी कंप्यूटर,
(D) सुपर कंप्यूटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) माइक्रो कंप्यूटर
आपका अगला सवाल है ।
100. सर्वाधिक प्रयोग में लाई जाने वाली इनपुट डिवाइस क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मदरबोर्ड,
(B) सीपीयू,
(C) कीबोर्ड,
(D) सिस्टम यूनिट,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कीबोर्ड
101. डॉट माइट्रिक्स प्रिंटर द्वारा प्रिंटिंग किसके माध्यम से की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रेखाओं,
(B) बिंदुओं,
(C) अक्षरों,
(D) ये सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) बिंदुओं
102.ALU का कार्य है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गणितीय क्रियाओं व तुलना करना,
(B) चलचित्र को चलाना,
(C) गाने चलाना,
(D) लेटर को चलाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गणितीय क्रियाओं व तुलना करना
अगर आपको ये हमारा Computer GK से संबंधित सवाल जवाब पसंद आए हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर देखें ।
हम आपके के लिए अक्सर ही ऐसे Computer GK in Hindi लेकर आते रहेंगे । हम इस वेबसाइट पर Computer gk, Computer gk in hindi, Computer gk pdf, Rochak gk, General knowledge, Interesting gk etc लेकर आते रहते हैं । धन्यवाद !