Interesting GK Quiz in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! जैसा कि आप सभी को पता है GK का हमारे जीवन में कितना महत्व है । इसलिए मैं आज आप सभी के लिए Interesting GK Quiz In Hindi में लेकर आया हूं, जो कि अक्सर ही करके One day Exams में पूछे जाते हैं । ये Interesting GK परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं , इसलिए इनको अंत तक जरूर पढ़ें और अपने विचार कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें । ताकि मैं आप सभी के हिसाब से GK से संबंधित प्रश्न उत्तर आपके समक्ष प्रस्तुत कर सकूं । धन्यवाद ।


Interesting GK Quiz in Hindi
Interesting GK Quiz in Hindi




Interesting GK Quiz in Hindi (Top 100 रोचक GK हिंदी)

(कुछ सवालों की झलक)

  • रानी की वाव किसने बनवाया था ?
  • मानव शरीर में पसलियों की संख्या कितनी होती है ?
  • जौनपुर के अटाला मस्जिद की नींव किसने डाली थी ?
  • " टॉम्ब एंड सैंड " नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
  • इनमें से किस पशु का तीन कक्षीय हृदय होता है ?
  • Computer की भाषा में File को क्या कहा जाता है ?
  • CPU का पूर्ण रूप क्या होता है ?
  • अबेकस का अविष्कार कौन से देश में किया गया था ?
  • कंप्यूटर की IC चिप बनी होती है ?
  • सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर है ? 
👇यह भी पढ़ें👇





Top 100 Interesting GK Quiz in Hindi 

आपका पहला सवाल है ।

1. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण , 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में किस शहर ने पहला स्थान हासिल किया है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) आगरा,

(B) इंदौर,

(C) भोपाल,

(D) श्रीनगर,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंदौर 


आपका अगला सवाल है ।

2. रानी की वाव किसने बनवाया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) उदयमति,

(B) भानुमति,

(C) शकुंतला,

(D) महिष्मति,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) उदयमति 


आपका अगला सवाल है ।

3.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने Chandryan - 3 मिशन को कब लांच किया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 20 जुलाई 2023,

(B) 14 जुलाई 2023,

(C) 12 जुलाई 2023,

(D) 23 जुलाई 2023,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 14 जुलाई 2023


आपका अगला सवाल है ।

4.A little Book of India:Celebrating 75 Years of Independence नामक पुस्तक किसने लिखी है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) रस्किन बॉन्ड,

(B) सुभाष गर्ग,

(C) किरण बेदी,

(D) जयंत घोषाल,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) रस्किन बॉन्ड


आपका अगला सवाल है। ।

5. बन्नी ग्रासलैंड रिजर्व कहां पर पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) राजस्थान,

(B) गुजरात,

(C) मध्यप्रदेश,

(D) हिमांचल प्रदेश,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) गुजरात 


आपका अगला सवाल है ।

6.पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का विजेता कौन बना है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) स्टेफानोस सितसिपास,

(B) रोजर फेडरर,

(C) अलक राज,

(D) नोवाक जोकोविच,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) नोवाक जोकोविच


आपका अगला सवाल है ।

7. सिंधु नदी की सहायक नदियों का उत्तर से दक्षिण की तरफ का क्रम चुनिए ? आपका ऑप्शन है ।

(A) रावी, झेलम, व्यास, चिनाव,

(B) व्यास,झेलम, चिनाव,रावी,

(C) झेलम, चिनाव, रावी,व्यास,

(D) व्यास, रावी, चिनाव,झेलम,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) झेलम, चिनाव, रावी,व्यास


आपका अगला सवाल है ।

8. हाल ही में फॉर्मूला ई - चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) भोपाल,

(B) भुवनेश्वर,

(C) पुणे,

(D) हैदराबाद,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) हैदराबाद


आपका अगला सवाल है ।

9.पुरुष हॉकी विश्व का खिताब 2023 का किस टीम ने जीता ? आपका ऑप्शन है ।

(A) कनाडा,

(B) जर्मनी,

(C) भारत,

(D) चीन,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) जर्मनी


आपका अगला सवाल है ।

10.विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर 2023 की लिस्ट में किस भारतीय महिला क्रिकेटर को शामिल किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) स्मृति मंधाना,

(B) तान्या भाटिया,

(C) हरमनप्रीत कौर,

(D) अरुंधति रेड्डी,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) हरमनप्रीत कौर


आपका अगला सवाल है ।

11.BBC इंडियन स्पोर्ट्स वूमन ऑफ द इयर 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) मीराबाई चानू,

(B) स्मृति मंधाना,

(C) हिमादास,

(D) एम सी मैरीकाम,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) मीराबाई चानू


आपका अगला सवाल है ।

12. ईरानी कप 2023 का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) विदर्भ,

(B) मध्यप्रदेश,

(C) शेषभारत,

(D) कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) शेषभारत


आपका अगला सवाल है ।

13. धन विधेयक के अतिरिक्त एक विधेयक जो विधानसभा ने प्रथम बार पारित कर दिया हो, विधानपरिषद में कितने माह तक पड़ा रह सकता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) तीन माह से अधिक तक नहीं,

(B) एक माह से अधिक तक नहीं,

(C) दो माह से अधिक तक नहीं,

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) तीन माह से अधिक तक नहीं


आपका अगला सवाल है ।

14. गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में मुख्य अतिथि किस देश के राष्ट्रपति अब्देल अल फतह अल सिसी थे ? आपका ऑप्शन है ।

(A) फिलिपींस,

(B) मिस्र,

(C) कतर,

(D) इजराइल,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) मिस्र 


आपका अगला सवाल है ।

15. निम्नलिखित में से कौन सा आयु समूह ' सर्व शिक्षा अभियान ' में भर्ती होने के लिए पात्र है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 4-12 वर्ष,

(B) 5-16 वर्ष,

(C) 6-14 वर्ष,

(D) 5-15 वर्ष,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 6-14 वर्ष


आपका अगला सवाल है 

16.मानव शरीर में पसलियों की संख्या कितनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 10,

(B) 24,

(C) 15,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 24


आपका अगला सवाल है ।

17.इंद्रधनुष में रंग होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) IBGYORA,

(B) VIBGYOR,

(C) MRVYLA,

(D) BGYVIMZ,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) VIBGYOR


आपका अगला सवाल है ।

18. राज्य वित्त आयोग है, एक ? आपका ऑप्शन है ।

(A) विधिक संस्था,

(B) असंविधिक संस्था,

(C) वैधानिक संस्था,

(D) संवैधानिक संस्था,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) संवैधानिक संस्था


आपका अगला सवाल है ।

19.MGNREGA का पूर्ण रूप क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) महारानी गंगूबाई राष्ट्रीय पुनर्निर्माण रोजगार गारंटी अधिनियम,

(B) महादेवी गुणाबाती राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम,

(C) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार सृजन अधिनियम,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार सृजन अधिनियम 


आपका अगला सवाल है ।

20. भारत में कोयला का सबसे अधिक उत्पादन किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) गोंडवाना क्रम की चट्टान में,

(B) धारवाड़ क्रम की चट्टान में,

(C) कुडप्पा क्रम की चट्टान में,

(D) विंध्य क्रम की चट्टान में,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) गोंडवाना क्रम की चट्टान में


आपका अगला सवाल है ।

21. राजघाट बांध किस नदी पर स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) घाघरा,

(B) गोमती,

(C) बेतवा,

(D) रामगंगा,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) बेतवा 


आपका अगला सवाल है ।

22. हाल ही में काहिरा में आयोजित 2023 ISSF शूटिंग विश्व कप में रुद्राक्ष पाटिल ने कौन सा पदक जीता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) स्वर्ण पदक,

(B) रजत पदक,

(C) कास्य पदक,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्वर्ण पदक 


आपका अगला सवाल है ।

23.भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ' संविधान के आधारभूत ढांचे ' के सिद्धांत को स्पष्ट किया है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) केशवानंद भारती वाद में,

(B) गोलख नाथ वाद में,

(C) शंकरी प्रसाद वाद में,

(D) सज्जन सिंह वाद में,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) केशवानंद भारती वाद में


आपका अगला सवाल है ।

24.जौनपुर के अटाला मस्जिद की नींव किसने डाली थी ? आपका ऑप्शन है ।

(A) इल्तुतमिश,

(B) फिरोजशाह तुगलक,

(C) इब्राहिमशाह,

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) फिरोजशाह तुगलक 


आपका अगला सवाल है ।

25.विक्रमशिला विश्विद्यालय किसके द्वारा स्थापित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) धर्मपाल,

(B) गोपाल,

(C) देवपाल,

(D) उदयिन,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) धर्मपाल 


आपका अगला सवाल है ।

26.इमामबाड़े का निर्माण किसने करवाया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) साआदत अली खान,

(B) शुजाउधौल,

(C) सफदरजंग,

(D) आसफ-उद-दौला,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) आसफ-उद-दौला 


आपका अगला सवाल है ।

27.रिपब्लिक पुस्तक के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) अरस्तू,

(B) प्लेटो,

(C) रूसो,

(D) लियो टालस्टाय,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्लेटो


आपका अगला सवाल है ।

28. निम्नलिखित में से किसने स्वर्ण मंदिर की नींव रखी थी ? आपका ऑप्शन है ।

(A) गुरु अर्जन साहिब,

(B) गुरु अमरदास साहिब,

(C) हजरत मियांमीर जी,

(D) गुरु रामदास साहिब,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) हजरत मियांमीर जी 


आपका अगला सवाल है ।

29. पद्मनाभ स्वामी मंदिर किस राज्य में है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) कर्नाटक,

(B) तमिलनाडु,

(C) केरल,

(D) आंध्रप्रदेश,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) केरल 


आपका अगला सवाल है ।

30. "भारत-भारती" की रचना किसने की ? आपका ऑप्शन है ।

(A) दयानंद स्वामी,

(B) मैथलीशरण गुप्त,

(C) मुंशी प्रेमचंद,

(D) जयशंकर प्रसाद,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) मैथलीशरण गुप्त


आपका अगला सवाल है ।

31. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर - दक्षिण तथा पूर्व - पश्चिम गलियारे मिलते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) लखनऊ में,

(B) झांसी में,

(C) वाराणसी में,

(D) कानपुर में,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) झांसी में


आपका अगला सवाल है ।

32." टॉम्ब एंड सैंड " नामक पुस्तक किसने लिखी है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) गीतांजलि श्री,

(B) प्रेमरावत,

(C) विनोदराय,

(D) मीनामेयर,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) गीतांजलि श्री


आपका अगला सवाल है ।

33.नाबार्ड (NABARD) का पूर्ण रूप क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट,

(B) नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स डेवलपमेंट,

(C) नेशनल बैंक फॉर एशियन रिसर्च डेवलपमेंट,

(D) नेशनल बैंक फिर एग्रीकल्चर रिलेटेड डेवलपमेंट,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट 


आपका अगला सवाल है ।

34. हाल ही में कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने वर्ड ऑफ द इयर 2022 किसे चुना है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) Permacrisis,

(B) Homer,

(C) Quarantine,

(D) Nomophobia,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) Homer


आपका अगला सवाल है ।

35. कन्नौज के लिए ' त्रिपक्षीय संघर्ष ' निम्नलिखित में से किन नेताओं द्वारा लड़ा गया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) पालरजवंश,चालुक्य,राष्ट्रकूट,

(B) गुर्जर - प्रतिहार, चालुक्य,पालराजवंश,

(C) गुर्जर-प्रतिहार,राष्ट्रकूट, पालराजवंश,

(D) गुर्जर - प्रतिहार, चोलराजवंश,पालराजवंश,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) गुर्जर-प्रतिहार,राष्ट्रकूट, पालराजवंश 


आपका अगला सवाल है ।

36.वित्तीय वर्ष 2022 - 2023 के दौरान कौन सा देश भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सिंगापुर,

(B) यूएई,

(C) मरिशस,

(D) अमेरिका,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) यूएई


आपका अगला सवाल है ।

37.निम्नलिखित में से कौन सा सतत् विकास लक्ष्य (SDG) भारत में 2030 तक सभी के लिए पानी की उपलब्धता और इसके स्थाई प्रबंधन को लक्षित करेगा ? आपका ऑप्शन है ।

(A) एस डी जी 6,

(B) एस डी जी 8,

(C) एस डी जी 9,

(D) एस डी जी 7,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) एस डी जी 6 


आपका अगला सवाल है ।

38. सर्वाधिक बाघ कौन से राज्य में पाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) केरल,

(B) राजस्थान,

(C) हिमांचल प्रदेश,

(D) मध्यप्रदेश,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) मध्यप्रदेश


आपका अगला सवाल है ।

39. अरुणा आसफ अली निम्नलिखित में से किस आंदोलन से संबंधित थीं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) असहयोग आंदोलन,

(B) भारत छोड़ो आंदोलन,

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन,

(D) व्यक्तिगत सत्याग्रह,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत छोड़ो आंदोलन


आपका अगला सवाल है ।

40. अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहां स्तिथ है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) दिल्ली,

(B) पटना,

(C) जयपुर,

(D) अजमेर,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) अजमेर


आपका अगला सवाल है ।

41.15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) एन के सिंह,

(B) शांताकुमार,

(C) सी. रंगराजन,

(D) वाई. वी. रेड्डी,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) एन के सिंह 


आपका अगला सवाल है ।

42. नींबू में डाईबैक रोग किस तत्व की कमी से होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) मैग्नीशियम,

(B) पोटेशियम,

(C) कैल्शियम,

(D) कॉपर,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) कॉपर 


आपका अगला सवाल है ।

43. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तक पौधे को सहारा देते हैं और भोजन संग्रहित करते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) पैरेंकाइमा,

(B) मेरिस्टेमेटिक,

(C) कोलेंकाइमा,

(D) स्केलेरेंकाइमा,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) पैरेंकाइमा


आपका अगला सवाल है ।

44.NIRF का पूर्ण रूप क्या है , जो भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान देने की एक पद्धति है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) नेशनल एंड इंटर नेशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क,

(B) नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क,

(C) नेशनल इन्वेंटरी ऑफ रिसर्च फंडिंग,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क


आपका अगला सवाल है ।

45.इनमें से किस पशु का तीन कक्षीय हृदय होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सालामैंडर,

(B) स्कलियोडॉन,

(C) कबूतर,

(D) मानव,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) सालामैंडर


आपका अगला सवाल है ।

46.ग्लोबल वार्मिंग में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस योगदान देती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) मिथेन,

(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन,

(C) कोरबोंडाई ऑक्साइड,

(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोरबोंडाई ऑक्साइड


आपका अगला सवाल है ।

47.उत्तरप्रदेश परिवार कल्याण कार्ड कुल कितने अंकों का है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 10,

(B) 12,

(C) 15,

(D) 16,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 12


आपका अगला सवाल है ।

48.जी - 7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की ? आपका ऑप्शन है ।

(A) न्यूयार्क,अमेरिका,

(B) बीजिंग,चीन,

(C) हिरोशिमा,जापान,

(D) लंदन,इंग्लैंड,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) हिरोशिमा ,जापान


आपका अगला सवाल है ।

49.वेल्थ ऑफ नेशन के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) जॉन मिल्टन,

(B) एडम स्मिथ,

(C) एडॉल्फ हिटलर,

(D) एम. फोस्टर,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) एडम स्मिथ


आपका अगला सवाल है ।

50. सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) हिमांचल प्रदेश,

(B) उत्तर प्रदेश,

(C) मुंबई,

(D) सौराष्ट्र,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) मुंबई


कंप्यूटर से संबंधित 50 प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi
Interesting GK Quiz in Hindi



आपका पहला सवाल है ।

51. माउस का क्या कार्य है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) ड्रैग,

(B) सिंगल क्लिक,

(C) डबल क्लिक,

(D) उपरोक्त सभी,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) उपरोक्त सभी


आपका अगला सवाल है ।

52. निम्नलिखित में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) Window 7,

(B) MS word,

(C) Photoshop,

(D) Exel,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) Window 7


आपका अगला सवाल है ।

53. Memory कितने प्रकार की होती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1,

(B) 2,

(C) 4,

(D) 3,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 2


आपका अगला सवाल है ।

54.Computer Program के लिए कौन सी भाषा का विकास सबसे पहले किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) Fortran,

(B) Cobol,

(C) Basic,

(D) Binary,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) Fortran


आपका अगला सवाल है। ।

55. Computer की भाषा में File को क्या कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) फाइल,

(B) डॉक्यूमेंट,

(C) आइकॉन,

(D) फ़ोल्डर,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) डॉक्यूमेंट


आपका अगला सवाल है ।

56. Computer में एक निब्बल कितने के बराबर होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 8 बाइट,

(B) 1 किलोबाइट,

(C) 1 बिट,

(D) 4 बिट्स,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) 4 बिट्स 


आपका अगला सवाल है ।

57. Computer मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) Nibble,

(B) KB,

(C) Bit,

(D) MB,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) Bit 


आपका अगला सवाल है ।

58. विश्व में सबसे ज्यादा कंप्यूटर कौन से देश में हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) जापान में,

(B) भारत में,

(C) चीन में,

(D) अमेरिका में,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) अमेरिका में


आपका अगला सवाल है ।

59.Windows सॉफ्टवेयर को किस कंपनी ने बनाया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) माइक्रोसॉफ्ट,

(B) आईबीएम,

(C) दोनों ने,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) आईबीएम


आपका अगला सवाल है ।

60.इंटरनेट की सुविधा भारत में कौन से वर्ष शुरू की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1993 में,

(B) 1991 में,

(C) 1995 में,

(D) 1990 में,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1995 में 


आपका अगला सवाल है ।

61.CCC का पूर्ण रूप क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) Course On Computer Concept,

(B) Computer Course Concept,

(C) Course Computer Concept,

(D) Computer Concept Course,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) Course On Computer Concept


आपका अगला सवाल है ।

62. CAD का फुल फॉर्म क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) Computer Advance design,

(B) Course of Advance design,

(C) Computer Added design,

(D) Non of These,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) Computer Added design


आपका अगला सवाल है ।

63. वर्तमान समय में Computer की कितनी पीढियां हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) पांच,

(B) छः,

(C) सात,

(D) आठ,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) पांच


आपका अगला सवाल है ।

64. Computer स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट (इकाई) क्या है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) मेगाबाइट,

(B) टेराबाइट,

(C) किलोबाइट,

(D) टेराबाइट,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) टेराबाइट 


आपका अगला सवाल है ।

65. एक बाइट किसके बराबर है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 8 बिट्स,

(B) 4 बाइट,

(C) 4 बिट्स,

(D) 1 निब्बल,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 4 बिट्स 


आपका अगला सवाल है 

66.CPU का पूर्ण रूप क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सेंट्रल प्रिंसिपल यूनिट,

(B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट,

(C) कन्ट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट,

(D) A और B दोनों,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


आपका अगला सवाल है ।

67. माउस में कितने बटन होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1 बटन,

(B) 3 बटन,

(C) 4 बटन,

(D) 2 बटन,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) 3 बटन


आपका अगला सवाल है ।

68. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का समय कब से कब तक था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1950-1961,

(B) 1951-1959,

(C) 1946-1959,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 1946-1959


आपका अगला सवाल है ।

69.भारत में कंप्यूटर का अविष्कार कब हुआ ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1951,

(B) 1946,

(C) 1950,

(D) 1952,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) 1952 


आपका अगला सवाल है ।

70. वर्तमान समय में कंप्यूटर की कितनी पीढियां विकसित हो चुकीं हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) पांच,

(B) छः,

(C) तीन,

(D) चार,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) पांच


आपका अगला सवाल है ।

71. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर किस पर आधारित थें ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सर्किट बोर्ड,

(B) इंटीग्रेटेड सर्किट,

(C) वैक्यूम ट्यूब,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) वैक्यूम ट्यूब 


आपका अगला सवाल है ।

72. सबसे पहले कंप्यूटर का क्या नाम था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) अबेकस,

(B) ENICAC,

(C) कैलकुलेटर,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) अबेकस 


आपका अगला सवाल है ।

73. भारत में बनाए गए पहले कंप्यूटर का क्या नाम था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सिद्धार्थ कंप्यूटर,

(B) फुकाकू कंप्यूटर,

(C) परम कंप्यूटर,

(D) बेसिक कंप्यूटर,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिद्धार्थ कंप्यूटर 


आपका अगला सवाल है ।

74. Computer का दिमाग किसे कहते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) मॉनिटर,

(B) CPU,

(C) CU,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) CPU


आपका अगला सवाल है ।

75.अबेकस का अविष्कार कौन से देश में किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।

(A) चीन में,

(B) भारत में,

(C) जापान में,

(D) अमेरिका में,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) चीन में


आपका अगला सवाल है ।

76.की-बोर्ड में कितने बटन होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 106,

(B) 101,

(C) 102,

(D) 104,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) 104 


आपका अगला सवाल है ।

77.इनमें से कौन सा डिवाइस हार्डवेयर है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) की-बोर्ड,

(B) माउस,

(C) मॉनिटर,

(D) इनमें से सभी,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) इनमें से सभी


आपका अगला सवाल है ।

78. सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1,

(B) 3,

(C) 2,

(D) 4,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 2 


आपका अगला सवाल है ।

79. CPU का भाग है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) प्रिंटर,

(B) मॉनिटर,

(C) ALU,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) ALU 


आपका अगला सवाल है ।

80. Computer में नया फोल्डर बनाने का शॉर्टकट बटन है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) F2,

(B) Ctrl+F2,

(C) Ctrl+Shift+N,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) Ctrl+Shift+N 


आपका अगला सवाल है ।

81. माइक्रो प्रोसेसर निम्न में से कौन से पीढ़ी के कंप्यूटर से संबंधित है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) प्रथम पीढ़ी,

(B) चतुर्थ पीढ़ी,

(C) तृतीय पीढ़ी,

(D) द्वितीय पीढ़ी,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) चतुर्थ पीढ़ी


आपका अगला सवाल है ।

82.कंप्यूटर की IC चिप बनी होती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सिलिकॉन की,

(B) जर्मेनियम की,

(C) जस्ते की,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) सिलिकॉन की


आपका अगला सवाल है ।

83.जंक ईमेल का अन्य नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) स्पैम,

(B) स्पूल,

(C) स्पूफ,

(D) स्क्रिप्ट स्पूल,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) स्पैम 


आपका अगला सवाल है ।

84.निम्न में से कौन माउस की तरह कार्य करता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) की-बोर्ड,

(B) ट्रैकबाल,

(C) स्कैनर,

(D) आइकॉन,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) ट्रैकबाल


आपका अगला सवाल है ।

85. Computer की बोर्ड में कितने एरो बटन होते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 3,

(B) 2,

(C) 4,

(D) 6,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) 4 


आपका अगला सवाल है ।

86.L.C.D का पूरा नाम क्या है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) liquid central display,

(B) liquid crystal display,

(C) lead crystal device,

(D) light central display,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) liquid crystal display


आपका अगला सवाल है ।

87.कौन सी मेमोरी में रखा डाटा बिजली (light) जाते ही समाप्त हो जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) RAM,

(B) डिस्क,

(C) फ्लॉपी,

(D) सी डी,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) RAM 


आपका अगला सवाल है ।

88. USB का पूरा रूप क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) Universal Security Block,

(B) Ultra Serial Block,

(C) United Service Block,

(D) Universal Serial Bus,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) Universal Serial Bus


आपका अगला सवाल है ।

89.सभी वर्ड डॉक्यूमेंट के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) WRD,

(B) DOC,

(C) TXT,

(D) FIL,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) DOC


आपका अगला सवाल है ।

90. .bas,.doc,.html किसके उदाहरण हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) डेटाबेस,

(B) डोमेन,

(C) प्रोटोकॉल,

(D) एक्सटेंशन्स,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) एक्सटेंशन्स


आपका अगला सवाल है ।

91.कोई नया दस्तावेज बनाने के लिए फाइल मैन्यू की किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) न्यू,

(B) क्लोज,

(C) ओपन,

(D) सेव,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) न्यू 


आपका अगला सवाल है ।

92. एक्सेल के किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाए जाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।

(A) पाई चार्ट,

(B) एक्सेल विजार्ड,

(C) ओपन चार्ट,

(D) चार्ट विजार्ड,

सही जवाब है - ऑप्शन (D) चार्ट विजार्ड


आपका अगला सवाल है ।

93. सॉफ्टवेयर कोड में एरर्स का पता लगाने की प्रक्रिया है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) डबगिंग,

(B) कंपाईलिंग,

(C) इंटरप्रिंटिंग,

(D) टेस्टिंग,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) डबगिंग 


आपका अगला सवाल है ।

94.Computer की भौतिक बनावट कहलाती है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) एप्लीकेशन,

(B) हार्डवेयर,

(C) सॉफ्टवेयर,

(D) फॉर्मवेयर,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) हार्डवेयर


आपका अगला सवाल है ।

95. 1024 बाइट किसके बराबर होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) 1 KB,

(B) 1MB,

(C) 1GB,

(D) 1TB,

सही जवाब है - ऑप्शन (A) 1KB


आपका अगला सवाल है ।

96.सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) थर्मल प्रिंटर,

(B) इंकजेट प्रिंटर,

(C) लेज़र प्रिंटर,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) लेज़र प्रिंटर


आपका अगला सवाल है ।

97.किसी कंप्यूटर में 'बग' (BUG) क्या होता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) सॉफ्टवेयर,

(B) एरर,

(C) अपडेट,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) एरर 


आपका अगला सवाल है ।

98.कंप्यूटर में विंडोज बटन दबाने से क्या खुलता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) My कंप्यूटर,

(B) टास्क बार,

(C) स्टार्ट मेनू,

(D) MS Paint,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) स्टार्ट मेनू 


आपका अगला सवाल है ।

99. कंप्यूटर को लॉक करने की शॉर्ट कट keys है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) F2,

(B) WIN+L,

(C) Ctrl+F2,

(D) इनमें से कोई नहीं,

सही जवाब है - ऑप्शन (B) WIN+L 


आपका अगला सवाल है ।

100. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहा जाता है ? आपका ऑप्शन है ।

(A) प्रिंटर,

(B) हार्ड डिस्क,

(C) सीपीयू,

(D) मॉनिटर,

सही जवाब है - ऑप्शन (C) सीपीयू 


Note:- हम आशा करते हैं कि यह Interesting GK Quiz in Hindi आपको बेहद ही पसंद आए होंगे , अगर आपको अन्य GK से संबंधित प्रश्न पढ़ने हो तो आप हमारे पेज पर बने रहें । हम आप के लिए GK Questions in Hindi, GK Quiz in Hindi, Top 100 GK Questions in Hindi, Rochak GK Questions, SSC GK in Hindi इत्यादि लेकर आते रहते हैं । धन्यवाद !🙏

Our YouTube channel 👈

Our Facebook Page 👈

Our Instagram Account 👈

Our Twitter Account 👈

Our Quora Page 👈

Our WhatsApp Messenger 👈

Our Telegram account 👈


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.