GK Question in Hindi 2024 - Hindi GK question

नमस्कार दोस्तों ! आपका हमारे पेज Modest Gyan पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है । आज के इस लेख मे हम आप सभी के लिए GK Question in Hindi 2024 लेकर आये हैँ, जो कि बहुत महत्वपूर्ण हैँ । हमें आशा है कि ये GK Question in Hindi आप सभी को पसंद आएंगे जो कि आने वाली आगामी परीक्षाओ में आप सभी को सहायक साबित होंगे , ये GK in hindi Question आप सभी को हर तरीके के परीक्षाओं मे पूछे जा सकते हैँ जैसे की SSC,  Police,  UP Police, MP Police, Tet,  Ctet, All Goverment Exams जिनमें GK से सम्बंधित Questions पूछे जाते हों ।

GK Question in Hindi (सामान्य ज्ञान हिंदी)

GK Question in Hindi 2024 - Hindi GK question
GK Question in Hindi 2024 - Hindi GK question

कुछ सवालों की झलक

  • निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
  • महात्मा गांधी की अस्थियां कहां विसर्जित की गई थी ?
  • ऋग्वेद में वशिष्ठ को किसके पुरोहित के रूप में प्रस्तुत किया गया है ?
  • केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहां स्थित है ?
  • सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है ?
  • कौन से देश में पानी से भी सस्ता पेट्रोल मिलता है ?
  • किस जानवर का दूध काले रंग का होता है ?
  • विश्व में सबसे पहले किस देश ने राष्ट्रगान प्रारंभ किया था ?

Samany Gyan - GK Question Hindi (सामान्य ज्ञान)

आपका पहला सवाल है ।
1. ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर केवल एक बार ही फल लगता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आम,
(B) केला,
(C) अमरूद,
(D) संतरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केला 

आपका अगला सवाल है ।
2. भारत का कौन सा शहर पान के लिए बहुत प्रसिद्ध है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बनारस,
(B) मुंबई,
(C) आगरा,
(D) गोवा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) बनारस

आपका अगला सवाल है ।
3. ताजमहल किस शासक के द्वारा बनवाया गया था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) बाबर,
(B) शाहजहां,
(C) अकबर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शाहजहां 

आपका अगला सवाल है ।
4. कौन से देश में आधी रात को भी सूर्य चमकता रहता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नार्वे,
(B) चीन,
(C) अमेरिका,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नार्वे 

आपका अगला सवाल है। ।
5. कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) सांप,
(B) मेढ़क,
(C) कछुआ,
(D) मछली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मेढ़क

आपका अगला सवाल है ।
6. कौन से राजा ने अपनी मां के साथ शादी की थी ? आपका ऑप्शन है । *
(A) जहांगीर,
(B) शाहजहां,
(C) अकबर,
(D) ओडेपस,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ओडेपस 

आपका अगला सवाल है ।
7. मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राकेश शर्मा,
(B) सुभाष चंद्र बोस,
(C) अब्दुल कलाम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अब्दुल कलाम

आपका अगला सवाल है ।
8. कौन सी सब्जी में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पालक,
(B) आलू,
(C) गोभी,
(D) बैंगन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पालक

आपका अगला सवाल है ।
9. किस जानवर का सिंग सोने से भी अधिक महंगा होता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) बकरी,
(B) बैल,
(C) हिरण,
(D) गेंडा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) गेंडा

आपका अगला सवाल है ।
10. भारत का कौन सा राज्य गरीबी में सबसे आगे है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) केरल,
(B) गुजरात,
(C) बिहार,
(D) उत्तरप्रदेश,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बिहार

आपका अगला सवाल है ।
11. भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा की जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नेपाल,
(B) श्रीलंका,
(C) जापान,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नेपाल

आपका अगला सवाल है ।
12. शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा करता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंख,
(B) हड्डी,
(C) बाल,
(D) दिमाग,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) दिमाग

आपका अगला सवाल है ।
13. भारत में सबसे अधिक नारियल की खेती कहां होती है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) केरल,
(B) उड़ीसा 
(C) तमिलनाडु,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) केरल 

आपका अगला सवाल है ।
14. महाभारत के लेखक कौन हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) चाणक्य,
(B) वेदव्यास,
(C) वाल्मीकि,
(D) रामानंद,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वेदव्यास

आपका अगला सवाल है ।
15. भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लिट्टी चोखा,
(B) रोटी,
(C) खिचड़ी,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) खिचड़ी

आपका अगला सवाल है 
16. कौन से देश के लोग सबसे कम बीमार पड़ते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) भारत,
(C) चीन,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमेरिका

आपका अगला सवाल है ।
17. विश्व में सबसे पहले किस देश ने राष्ट्रगान प्रारंभ किया था ? आपका ऑप्शन है । *
(A) भारत,
(B) जापान,
(C) फ्रांस,
(D) कोरिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जापान

आपका अगला सवाल है ।
18. बासी मुंह पानी पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पथरी की,
(B) कैंसर की,
(C) किडनी की,
(D) बवासीर की,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) किडनी की

आपका अगला सवाल है ।
19. इनमें से कौन सा फल खाने से दिमाग तेज होता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) अंगूर,
(B) सेब,
(C) अनार,
(D) पपीता,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अनार

आपका अगला सवाल है ।
20. भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु कौन सा है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) शेर,
(B) गाय,
(C) हाथी,
(D) हिरण,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शेर 

आपका अगला सवाल है ।
21. किस जानवर का दूध काले रंग का होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शेरनी,
(B) हाथी,
(C) गेंडा,
(D) सूअर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गेंडा

आपका अगला सवाल है ।
22. कुत्ते किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) हरा,
(B) पीला,
(C) नीला,
(D) काला,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) काला

आपका अगला सवाल है ।
23. कौन से जानवर के दूध का पनीर सबसे महंगा होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गधी,
(B) भेंड,
(C) सुअर,
(D) बकरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गधी 

आपका अगला सवाल है ।
24. भारत के किस राज्य के लोग केले के पत्ते पर खाना खाते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) केरल,
(C) पंजाब,
(D) हरियाणा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केरल

आपका अगला सवाल है ।
25. भारत में सबसे अधिक कपड़ा फैक्ट्री किस शहर में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सूरत,
(B) पटना,
(C) आगरा,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सूरत 

आपका अगला सवाल है ।
26. कौन सा फल एक दिन में ही पक जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनार,
(B) केला,
(C) चीकू,
(D) आम,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चीकू

आपका अगला सवाल है ।
27. कौन से देश में पानी से भी सस्ता पेट्रोल मिलता है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) भारत,
(B) वेनेजुएला,
(C) सऊदी अरब,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) वेनेजुएला

आपका अगला सवाल है ।
28. विश्व में सबसे ज्यादा समाचार किस देश में पढ़े जाते हैं ? आपका ऑप्शन है । *
(A) अमेरिका,
(B) जापान,
(C) हांगकांग,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) हांगकांग

आपका अगला सवाल है ।
29. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) झारखंड,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) केरला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उत्तरप्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
30. किस बर्तन में गर्म दूध डालकर बिना नुकसानदायक होता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) स्टील,
(B) एल्युमिनियम,
(C) पीतल,
(D) जस्ता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) एल्युमिनियम

आपका अगला सवाल है ।
31. दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल किस देश में है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) भारत,
(B) चिली,
(C) अमेरिका,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चिली

आपका अगला सवाल है ।
32. सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) फ्रांस,
(C) भारत,
(D) नेपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमेरिका

आपका अगला सवाल है ।
33. काला हिरण किस राज्य का राजकीय पशु है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरूणांचल प्रदेश,
(B) मध्य प्रदेश,
(C) राजस्थान,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अरूणांचल प्रदेश

आपका अगला सवाल है ।
34. कौन सा पक्षी अपने बच्चों को दूध पिलाती है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) कबूतर,
(B) चमगादड़,
(C) हंस,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चमगादड़

आपका अगला सवाल है ।
35. कौन से देश में रात को स्नान करना अशुभ माना जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रूस,
(B) अमेरिका,
(C) जापान,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जापान

आपका अगला सवाल है ।
36. मानव शरीर के किस अंग में हड्डी नहीं पाई जाती है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नाक,
(B) जीभ,
(C) कान,
(D) गर्दन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) जीभ

आपका अगला सवाल है ।
37. नहाते समय पेशाब लगना किस रोग का लक्षण है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पेशाब की नली में इन्फेक्शन,
(B) पेट में इन्फेक्शन,
(C) सुगर,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पेशाब की नली में इन्फेक्शन

आपका अगला सवाल है ।
38. फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नेपाल,
(B) अमेरिका,
(C) भारत,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत

आपका अगला सवाल है ।
39. भारत का सबसे महंगा नगर कौन सा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली,
(B) वाराणसी,
(C) गोवा,
(D) मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मुंबई

आपका अगला सवाल है ।
40. ऐसा कौन सा पेड़ है, जिसपर केवल एक बार ही फल लगता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पपीता,
(B) केला,
(C) कटहल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) केला

आपका अगला सवाल है ।
41. केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहां स्थित है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) भोपाल,
(B) नागपुर,
(C) नई दिल्ली,
(D) हैदराबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) भोपाल

आपका अगला सवाल है ।
42. महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा किस आदर्श वाक्य के साथ आरंभ की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अभी अथवा कभी नहीं,
(B) करो या मरो,
(C) विजय अथवा मौत,
(D) अन्त तक लड़ो,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अन्त तक लड़ो 

आपका अगला सवाल है ।
43. जीएसटी के लिए संविधान संशोधन के परिणाम स्वरुप संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद डाला गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनुच्छेद 246A,
(B) अनुच्छेद 146B,
(C) अनुच्छेद 122B,
(D) अनुच्छेद 101B,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अनुच्छेद 246A

आपका अगला सवाल है ।
44. ऋग्वेद में वशिष्ठ को किसके पुरोहित के रूप में प्रस्तुत किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रुवुओं के,
(B) भारतों के,
(C) तुर्वसुओ के,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारतों के

आपका अगला सवाल है ।
45. 'नीलगिरी खापली' भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी निम्नलिखित फसलों में से किसकी एक, उच्च उपज वाली किस्म है ? आपका ऑप्शन है । *
(A) गेहूं,
(B) सरसों,
(C) चाय,
(D) चावल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) गेहूं

आपका अगला सवाल है ।
46. भारत की बैंकिंग प्रणाली के संदर्भ में एनईएफटी (NEFT) का पूर्ण रूप (Full Form) क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नेशनल इक्विटी फाइनेंस ट्रांजैक्शन,
(B) नेशनल इक्विटी फंड्स ट्रांजैक्शन,
(C) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर,
(D) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फाइनेंस ट्रांसफर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर

आपका अगला सवाल है ।
47. महात्मा गांधी की अस्थियां कहां विसर्जित की गई थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पोरबंदर,
(B) अहमदाबाद,
(C) प्रयागराज,
(D) दिल्ली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रयागराज 

आपका अगला सवाल है ।
48. मानवाधिकार परिषद निम्नलिखित में से किस वर्ष गठित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 1996,
(B) 2017,
(C) 2006,
(D) 2017,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 2006

आपका अगला सवाल है ।
49. भारत के महान्यायवादी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) उसे संसद के साधनों में बोलने का अधिकार है,
(B) उसे संसद में मत देने का अधिकार है,
(C) वह मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं है,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उसे संसद में मत देने का अधिकार है

आपका अगला सवाल है ।
50. म्यांमार में 'भारत का दूतावास' निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मांडले,
(B) तौंगायी,
(C) यांगून,
(D) थाटोन,
सही जवाब  है - ऑप्शन (C) यांगून

आपका पहला सवाल है ।
51. प्योंगयांग किस देश की राजधानी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मालदीव,
(B) मंगोलिया,
(C) नॉर्थ कोरिया,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नॉर्थ कोरिया

आपका अगला सवाल है ।
52. सन 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ? आपका ऑप्शन है । *
(A) सर विलियम मुइर,
(B) जोनाथन डंकन,
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन,
(D) मदन मोहन मालवीय,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) सर विलियम मुइर

आपका अगला सवाल है ।
53. फिरोजाबाद में 200 वर्षों से भी अधिक समय से किसका उत्पादन किया जा रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पीतल के ताले,
(B) कांच की चूड़ियां,
(C) चिकनकारी का काम,
(D) जरदोजी कढ़ाई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कांच की चूड़ियां

आपका अगला सवाल है ।
54. किस सिख गुरु ने सिख विवाह समारोह की शुरुआत 'आनंद कराज' के नाम से की थी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्री गुरु अमर दास,
(B) श्री गुरु रामदास,
(C) श्री गुरु गोविंद सिंह,
(D) श्री गुरु नानक देव,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) श्री गुरु अमर दास

आपका अगला सवाल है। ।
55. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?  आपका ऑप्शन है ।
(A) महानदी,
(B) गोदावरी,
(C) कृष्णा,
(D) कावेरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गोदावरी

आपका अगला सवाल है ।
56. उस ब्रिटिश गवर्नर जनरल का नाम बताइए जिन्होंने भारत में रेलवे का शुभारंभ किया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सर चार्ल्स मिडकैप,
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स,
(C) लॉर्ड ऑकलैंड,
(D) लॉर्ड डलहौजी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) लॉर्ड डलहौजी

यदि आपको ये हमारा GK Questions पसंद आया हो तो अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, हम आपके लिए ऐसे ही GK Questions in Hindi, GK Question Answer, Trending GK Questions in Hindi, Interesting GK Questions in Hindi, Intreresting GK Quiz in Hindi इत्यादि लेकर आते रहते हैं । धन्यवाद !


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.