नमस्कार दोस्तों ! आज मैं आप सभी के लिए Top Trending GK & Current Affairs लेकर आया हूं , जो कि आने वाली हाल ही की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं । हमें उम्मीद है कि आगे की आने वाली तमाम परीक्षाओं में ये प्रश्न फिर से पूछे जायेंगे । अतः आप सभी इन Top Trending GK & Current Affairs को ध्यानपूर्वक पढ़े और याद करने की कोशिश करें , ताकि आने वाली परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें । हमें पूर्ण विश्वास है कि ये Top Trending GK और Current Affairs आपको जरूर लाभ प्रदान करेंगे । धन्यवाद !
Top Trending GK - Trending GK & Current Affairs in Hindi
Top Trending GK - Trending GK & Current Affairs in Hindi
👇कुछ सवालों की झलक👇
- इंटेल इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी कौन बना है ?
- भारत के बाहर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा किस देश में स्थापित की गई है ?
- इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
- इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 के सातवें संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में हुआ, इसका उद्घाटन किसने किया ?
- ऑस्कर पुरस्कार 2024 के लिए भारत ने ऑफिशल एंट्री के रूप में किस फिल्म को नामित किया गया है ?
- पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त मनोहर सिंह गिल का निधन 15 अक्टूबर 2023 को हो गया, उन्हें कौन सा अवार्ड मिल चुका है ?
- हाल ही में 'संपन्न ज्यूरिख डायमंड लीग 2023' में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में कितनी दूरी तक भाला फेंकर रजत पदक जीता है ?
- किस राज्य का विश्वनाथ घाट गांव 2023 में भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया गया है ?
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश का सबसे ऊंचा झंडा (418 फीट) किस बॉर्डर पर फहराया ?
Current Affairs & Top Trending GK in Hindi
आपका पहला सवाल है ।
1. चुनाव आयोग का नया नेशनल आइकॉन किसे बनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सचिन तेंदुलकर,
(B) पंकज त्रिपाठी,
(C) अमिताभ बच्चन,
(D) राजकुमार राव,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) राजकुमार राव
आपका अगला सवाल है ।
2. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश का सबसे ऊंचा झंडा (418 फीट) किस बॉर्डर पर फहराया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अटारी-वाघा,
(B) नदाबेट,
(C) लोंगेवाला,
(D) मुनाबाओ,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अटारी-वाघा
आपका अगला सवाल है ।
3. किस देश के पूर्व प्रीमियम (प्रधानमंत्री) ली केकियांग का निधन 27 अक्टूबर 2023 को हो गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वियतनाम,
(B) चीन,
(C) ब्राजील,
(D) इंडोनेशिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) चीन
आपका अगला सवाल है ।
4. संयुक्त राज्य विश्व पर्यटन संगठन से (UNWTO) ने किस भारतीय गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) धोरडो,
(B) मांडवी,
(C) पोरबंदर,
(D) सापुतारा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) धोरडो
आपका अगला सवाल है। ।
5. किस राज्य का विश्वनाथ घाट गांव 2023 में भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) असम,
(C) हिमांचल,
(D) केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) असम
आपका अगला सवाल है ।
6. चौथे एशियाई पारा खेलों (2022-23 आयोजित) में किस देश ने सबसे अधिक पदक जीते हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) साउथ कोरिया,
(B) भारत,
(C) जापान,
(D) चीन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) चीन
आपका अगला सवाल है ।
7. 19वें एशियाई 2023 की पदक तालिका में भारत का कौन सा स्थान रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पहले,
(B) दूसरे,
(C) चौथे,
(D) तीसरे,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) चौथे
आपका अगला सवाल है ।
8. राष्ट्रपति ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसे दिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सलमान खान,
(B) रवि तेजा,
(C) अक्षय कुमार,
(D) अल्लू अर्जुन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) अल्लू अर्जुन
आपका अगला सवाल है ।
9. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगू एक्टर कौन है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) विजय देवरकोंडा,
(B) अल्लू अर्जुन,
(C) नागार्जुन,
(D) महेश बाबू,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अल्लू अर्जुन
आपका अगला सवाल है ।
10. जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के नए अस्थाई प्रतिनिधि / राजदूत कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नागराज नायडू,
(B) रुचिरा कंबोज,
(C) अरिंदम बागची,
(D) इंद्रमणि पांडे,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अरिंदम बागची
आपका अगला सवाल है ।
11. पहले भारतीय का नाम बताइए, जो बिम्सटेक के महासचिव बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंद्रमणि पांडे,
(B) एस जयशंकर,
(C) राकेश मोहापात्र,
(D) पारुल चौधरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इंद्रमणि पांडे
आपका अगला सवाल है ।
12. हाल ही में तुर्कीये की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट अरारत' को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिव्या तंवर,
(B) आशा सिंह,
(C) लक्ष्मी झा,
(D) प्रियंका जोशी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) लक्ष्मी झा
आपका अगला सवाल है ।
13. किस कंपनी को '15वीं नवरत्न कंपनी' का दर्जा दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) IRCON Limited,
(B) IRCTC,
(C) IRFC,
(D) राइट्स लिमिटेड,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) IRCON Limited
आपका अगला सवाल है ।
14. किस कंपनी को '16वीं नवरत्न कंपनी' का दर्जा दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) IRCON Limited,
(B) RITES Limited,
(C) IRFC,
(D) IRCTC,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) RITES Limited
आपका अगला सवाल है ।
15. 'वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2023' में भारत की कौन सी रैंक है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 56,
(B) 98,
(C) 111,
(D) 88,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) 111
आपका अगला सवाल है
16. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में कितने नए खेलों को शामिल करने का निर्णय लिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 09,
(B) 05,
(C) 03,
(D) 02,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 05
आपका अगला सवाल है ।
17. गोवा के कर्नेल काजू को GI टैग प्रदान किया गया है, इसे 16वीं शताब्दी में किसके द्वारा लाया गया था, जो अब बड़ा उद्योग बन गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) फ़्रेंच,
(B) पुर्तगाली,
(C) अंग्रेज,
(D) जर्मन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पुर्तगाली
आपका अगला सवाल है ।
18. हाल ही में 'संपन्न ज्यूरिख डायमंड लीग 2023' में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में कितनी दूरी तक भाला फेंकर रजत पदक जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 85.71 मीटर,
(B) 85.83 मीटर,
(C) 85.75 मीटर,
(D) 85.68 मीटर,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 85.71 मीटर
आपका अगला सवाल है ।
19. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल में शामिल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी का क्या नाम है, जिसे 2024 में होने वाले महिला T-20 विश्व कप के लिए चुना गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डैनियल मैकगाहे,
(B) लिआ थॉमस,
(C) लेशिया क्लैरेंडन,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डैनियल मैकगाहे
आपका अगला सवाल है ।
20. हाल ही में जारी 'वैश्विक नवाचार सूचकांक 2023' में भारत कौन से स्थान पर रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 40,
(B) 45,
(C) 35,
(D) 50,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 40
आपका अगला सवाल है ।
21. भारतीय मूल के किस वैज्ञानिक को जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में कार्य के लिए 'स्पिनोजा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमित त्यागी,
(B) नीना गुप्ता,
(C) जायिता गुप्ता,
(D) महेश अग्रवाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) जायिता गुप्ता
आपका अगला सवाल है ।
22. 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन गोवा में किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रधानमंत्री,
(B) राष्ट्रपति,
(C) गृहमंत्री,
(D) खेलमंत्री,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) प्रधानमंत्री
आपका अगला सवाल है ।
23. 37वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर क्या है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मोगा,
(B) शेरू,
(C) बारहसिंगा,
(D) कटहल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मोगा
आपका अगला सवाल है ।
24. WHO ने किस भारतीय को 'टीवी के लिए रणनीति और तकनीकी सलाह समूह (STG) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वसीम खान,
(B) सारंग देव,
(C) राहुल देव,
(D) विवेक राजन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सारंग देव
आपका अगला सवाल है ।
25. बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमोल मजूमदार,
(B) जतिन परांजपे,
(C) सुलक्षणा नाईक,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमोल मजूमदार
आपका अगला सवाल है ।
26. किस देश की अदालत ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चीन,
(B) पाकिस्तान,
(C) इजराइल,
(D) कतर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कतर
आपका अगला सवाल है ।
27. विश्व एथलेटिक्स ने 2023 के लिए 'एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए किसे नामित किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पी आर श्रीजेश,
(B) नीरज चोपड़ा,
(C) किशोर कुमार जीना,
(D) अरशद नदीम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) नीरज चोपड़ा
आपका अगला सवाल है ।
28. भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BHEL) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जया वर्मा सिन्हा,
(B) ललिता वर्मा,
(C) बानी वर्मा,
(D) रागनी प्रसाद देसाई,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बानी वर्मा
आपका अगला सवाल है ।
29. दिव्यांगजनों के लिए देश का पहला 'हाईटेक खेल प्रशिक्षण केंद्र' कहां स्थापित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बांदा, उत्तरप्रदेश,
(B) उदयपुर, राजस्थान,
(C) ग्वालियर, मध्यप्रदेश,
(D) समस्तीपुर, बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ग्वालियर, मध्यप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
30. भारत के पहले मानचित्र कला संग्रहालय कार्टोग्राफिक म्यूजियम का उद्घाटन किस शहर में किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वाराणसी, यूपी,
(B) मसूरी, उत्तराखंड,
(C) वारंगल,तेलंगाना,
(D) कोझीकोड,केरल,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मसूरी, उत्तराखंड
आपका अगला सवाल है ।
31. केंद्र सरकार ने किस एक्टर को 54 भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीव अवार्ड' देने की घोषणा की की ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टॉम क्रूज,
(B) माइकल डगलस,
(C) अल्लू अर्जुन,
(D) लियोनार्डो डिकैप्रियो,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) माइकल डगलस
आपका अगला सवाल है ।
32. ट्रांसजेंडरों के लिए समर्पित भारत की पहली ओपीडी दिल्ली के किस अस्पताल में खोली गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल,
(B) सफदरजंग अस्पताल,
(C) डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल,
(D) इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल
आपका अगला सवाल है ।
33. उड़ीसा का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रघुवर दास,
(B) मनोहर दास खट्टर,
(C) शिवराजसिंह चौहान,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रघुवर दास
आपका अगला सवाल है ।
34. त्रिपुरा का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अल्लूरी सीताराम राजू,
(B) इंद्रसेना रेड्डी नल्लू,
(C) मुकेश बाल योगी,
(D) शिवराजसिंह चौहान,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंद्रसेना रेड्डी नल्लू
आपका अगला सवाल है ।
35. पीएम मोदी ने किस राज्य में '511 प्रमोद महाजन ग्रामीन कौशल्या विकास केंद्रों' को लांच किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) पंजाब,
(C) महाराष्ट्र,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महाराष्ट्र
आपका अगला सवाल है ।
36. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त मनोहर सिंह गिल का निधन 15 अक्टूबर 2023 को हो गया, उन्हें कौन सा अवार्ड मिल चुका है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पद्म भूषण,
(B) पद्म विभूषण,
(C) दादा साहेब फाल्के,
(D) अर्जुन पुरस्कार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पद्म विभूषण
आपका अगला सवाल है ।
37. पीएम नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की ट्रेन का उद्घाटन किया, इस ट्रेन का क्या नाम है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नमो भारत,
(B) सुपर वंदे भारत,
(C) स्पीड रैपिड,
(D) नमो रेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नमो भारत
आपका अगला सवाल है ।
38. पीएम मोदी के देश के किस रेलवे स्टेशन से देश की पहली सेमी हाई स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा 'नमो भारत' (रैपिडएक्स) का उद्घाटन किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गुलधर रेलवे स्टेशन,
(B) बेलनगंज रेलवे स्टेशन,
(C) दुहाई डिपो स्टेशन,
(D) साहिबाबाद रेलवे स्टेशन,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) साहिबाबाद रेलवे स्टेशन
आपका अगला सवाल है ।
39. किस तमिल लेखक को सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बालकुमारन,
(B) शिवशंकरी,
(C) आदवन सुंदरम,
(D) चारु निवेदिता,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शिवशंकरी
आपका अगला सवाल है ।
40. मालदीव के नए राष्ट्रपति कौन चुने गए हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह,
(B) मोहम्मद शरीफ मुंडू,
(C) अब्दुल्ली यामीन,
(D) मोहम्मद मुइज्जू,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मोहम्मद मुइज्जू
आपका अगला सवाल है ।
41. शास्त्र (SASTR) रामानुजन पुरस्कार 2023 के लिए किसे चुना गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रुईक्सियांग झांग,
(B) केके शैलजा,
(C) नीना गुप्ता,
(D) युनकिंग टैंग,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) रुईक्सियांग झांग
आपका अगला सवाल है ।
42. किस राज्य सरकार ने सितंबर 2023 में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना लागू किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मणिपुर,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) राजस्थान,
(D) छत्तीसगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) छत्तीसगढ़
आपका अगला सवाल है ।
43. खादी व ग्रामोद्योग द्वारा मुंबई में आयोजित खादी महोत्सव 2023 का उद्घाटन किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नारायण राणे,
(B) अनुराग ठाकुर,
(C) उद्धव ठाकरे,
(D) एकनाथ सिंदे,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नारायण राणे
आपका अगला सवाल है ।
44. आईसीसी ने किस क्रिकेटर को वनडे विश्व कप 2023 का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ब्रायन लारा,
(B) सचिन तेंदुलकर,
(C) कपिल देव,
(D) महेंद्र सिंह धोनी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सचिन तेंदुलकर
आपका अगला सवाल है ।
45. ऑस्कर पुरस्कार 2024 के लिए भारत ने ऑफिशल एंट्री के रूप में किस फिल्म को नामित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2018: एवरीवन इस ए हीरो,
(B) द कश्मीर फाइल्स,
(C) गदर 2,
(D) जवान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) 2018: एवरीवन इस ए हीरो
आपका अगला सवाल है ।
46. अबू धाबी मास्टर बैडमिंटन 2023 महिला एकल खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अदिति सिन्हा,
(B) पी वी सिंधु,
(C) उन्नति हुड्डा,
(D) अंकिता रैना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उन्नति हुड्डा
आपका अगला सवाल है ।
47. पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए कौन सी पहल शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आशा इनिशिएटिव,
(B) होप इनिशिएटिव,
(C) संकल्प इनिशिएटिव,
(D) उम्मीद इनिशिएटिव,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) होप इनिशिएटिव
आपका अगला सवाल है ।
48. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रोहित शर्मा,
(B) स्टीव स्मिथ,
(C) विराट कोहली,
(D) डेविड वार्नर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विराट कोहली
आपका अगला सवाल है ।
49. हाल ही में किसे आपदा प्रबंधन में 'गोल्डन पीकॉक पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) SAIL,
(B) REC Limited,
(C) NTPC,
(D) BHEL,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) REC Limited
आपका अगला सवाल है ।
50. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अक्टूबर 2023 में वियतनाम के किस प्रांत में रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) न्हा ट्रांग,
(B) हनोई,
(C) बाक निन्ह,
(D) हो ची मिन्ह सिटी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) बाक निन्ह
आपका पहला सवाल है ।
51. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अक्टूबर 2023 में वियतनाम के किस प्रांत में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बाक निन्ह,
(B) हो ची मिन्ह सिटी,
(C) केनरा बैंक,
(D) हनोई,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हो ची मिन्ह सिटी
आपका अगला सवाल है ।
52. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात तूफान 'हामून' का नामकरण किस देश में किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ईरान,
(B) भारत,
(C) बांग्लादेश,
(D) सऊदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ईरान
आपका अगला सवाल है ।
53. अरब सागर में बना चक्रवात 'तेज' किस देश से टकराया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ओमान,
(B) यमन,
(C) सोमालिया,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) यमन
आपका अगला सवाल है ।
54. बिशन सिंह बेदी का निधन 23 अक्टूबर 2023 को हो गया, वह किस खेल के कप्तान रह चुके हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) क्रिकेट,
(B) हॉकी,
(C) फुटबाल,
(D) बॉस्केटबॉल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) क्रिकेट
आपका अगला सवाल है। ।
55. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह में वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए किस प्रोजेक्ट को लांच किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) प्रोजेक्ट नमो,
(B) प्रोजेक्ट उद्धव,
(C) प्रोजेक्ट भारत विजय,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) प्रोजेक्ट उद्धव
आपका अगला सवाल है ।
56. भारत के पहले सोलर रूफ साइकलिंग ट्रैक 'हेल्थवे' का उद्घाटन किस शहर में किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मुंबई,
(B) गुवाहाटी,
(C) वाराणसी,
(D) हैदराबाद,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) हैदराबाद
आपका अगला सवाल है ।
57. जिओमार्ट ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सचिन तेंदुलकर,
(B) रणवीर कपूर,
(C) महेंद्र सिंह धोनी,
(D) विराट कोहली,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) महेंद्र सिंह धोनी
आपका अगला सवाल है ।
58. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अदार पूनावाला,
(B) रतन टाटा,
(C) गौतम अडानी,
(D) मुकेश अंबानी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मुकेश अंबानी
आपका अगला सवाल है ।
59. भारत के किस पुरुष युगल जोड़ी ने BWF रैंकिंग 2023 में पहला स्थान हासिल किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बी साई प्रणीत और श्रीकांत किदांबी,
(B) सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी,
(C) चिराग शेट्टी और बी साई प्रणीत,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी
आपका अगला सवाल है ।
60. हाल ही में किस राज्य ने 'गंगेटिक डॉल्फिन' को राज्य का जलीय जीव घोषित किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) बिहार,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) राजस्थान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) उत्तरप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
61. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सबसे अधिक दिन बिताने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अल नेयादी,
(B) मुहम्मद राशिद,
(C) मोहम्मद अल मखतूम,
(D) मुहम्मद बिन जायद,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अल नेयादी
आपका अगला सवाल है ।
62. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के नए निदेशक कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) के. एन.व्यास,
(B) राहुल सचान,
(C) विवेक भसीन,
(D) अजीत कुमार मोहंती,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) विवेक भसीन
आपका अगला सवाल है ।
63. देश की प्रमुख समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) के. एन. शांथ कुमार,
(B) अवीक सरकार,
(C) महेंद्र मोहन गुप्ता,
(D) एन. रवि,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) के. एन. शांथ कुमार
आपका अगला सवाल है ।
64. किस राज्य ने माता किशोरियों बच्चों के बीच कौशल संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए 'मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना' शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मध्यप्रदेश,
(B) ओडिसा,
(C) राजस्थान,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) ओडिसा
आपका अगला सवाल है ।
65. भारत और किस देश के सेना के बीच जॉइंट ट्रेनिंग एक्सरसाइज 'हरिमाउ शक्ति 2023' आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यू एस,
(B) जापान,
(C) मलेशिया,
(D) सिंगापुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मलेशिया
आपका अगला सवाल है
66. भारत ने किस वर्ष तक अंतरिक्ष में अपना खुद का 'स्पेस स्टेशन' बनाने का लक्ष्य रखा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 2030,
(B) 2035,
(C) 2027,
(D) 2040,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 2035
आपका अगला सवाल है ।
67. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हासिम अमला,
(B) शुभमन गिल,
(C) एम एस धोनी,
(D) विराट कोहली,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शुभमन गिल
आपका अगला सवाल है ।
68. एनसीईआरटी की उच्च स्तरीय कमेटी ने 12वीं क्लास की सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों में 'इंडिया' की जगह किस नाम का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आर्यावर्त,
(B) जम्बूद्वीप,
(C) हिंदुस्तान,
(D) भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) भारत
आपका अगला सवाल है ।
69. राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी 'गांधी बुनकर मेला' किस शहर में आयोजित किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लखनऊ,
(B) नई दिल्ली,
(C) मुंबई,
(D) कोलकाता,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) कोलकाता
आपका अगला सवाल है ।
70. किस देश में स्थित 'किलाउआ ज्वालामुखी' में विस्फोट हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) इटली,
(C) मैक्सिको,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अमेरिका
आपका अगला सवाल है ।
71. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 के सातवें संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में हुआ, इसका उद्घाटन किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) गृहमंत्री,
(B) राष्ट्रपति,
(C) प्रधानमंत्री,
(D) NSA,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) प्रधानमंत्री
आपका अगला सवाल है ।
72. दुनिया में मोबाइल फोन निर्माता के तौर पर भारत का कौन सा स्थान है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दूसरा,
(B) पहला,
(C) चौथा,
(D) तीसरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दूसरा
आपका अगला सवाल है ।
73. इजराइल और फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी हेतु कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑपरेशन अजय,
(B) ऑपरेशन विजय,
(C) ऑपरेशन भारत,
(D) ऑपरेशन ईगल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑपरेशन अजय
आपका अगला सवाल है ।
74. इजराइल - हमास युद्ध के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के किस शहर में मानवीय सहायता भेजी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जेनिन,
(B) गाजा,
(C) यरूशलेम,
(D) रामल्ला,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) गाजा
आपका अगला सवाल है ।
75. इजराइल के आतंकी गुट हमास के हमले के बाद जवाब में इजराइल देश की सेवा में कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑपरेशन आयरन स्वार्ड,
(B) ऑपरेशन ब्लैक आउट,
(C) ऑपरेशन अल अहम,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑपरेशन आयरन स्वार्ड
आपका अगला सवाल है ।
76. हमास के खिलाफ युद्ध से जुड़े फैसले लेने के लिए इजराइल में किस तरह की सरकार का गठन किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वॉर गवर्नमेंट,
(B) कम्युनिस्ट गवर्नमेंट,
(C) यूनिटी गवर्नमेंट,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) यूनिटी गवर्नमेंट
आपका अगला सवाल है ।
77. युवाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने किस स्वायत्त संस्था का गठन किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मेरा युवा इंडिया,
(B) मेरा युवा भारत,
(C) हमारा प्यारा भारत,
(D) मेरा योग्य भारत,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मेरा युवा भारत
आपका अगला सवाल है ।
78. अमेरिका कंपनी कॉर्निंग इंक ने भारत के किस राज्य में अपनी गोरिल्ला ग्लास विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आंध्रप्रदेश,
(B) महाराष्ट्र,
(C) तेलंगाना,
(D) कर्नाटक,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) तेलंगाना
आपका अगला सवाल है ।
79. किस देश के टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इंग्लैंड,
(B) न्यूजीलैंड,
(C) नीदरलैंड,
(D) ऑस्ट्रेलिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नीदरलैंड
आपका अगला सवाल है ।
80. विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 14 अक्टूबर,
(B) 16 अक्टूबर,
(C) 15 अक्टूबर,
(D) 13 अक्टूबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 16 अक्टूबर
आपका अगला सवाल है ।
81. किस भारतीय ने FIDE अंडर-20 विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निहाल सरीन,
(B) रौनक साधवानी,
(C) अर्जुन एरिगैसी,
(D) गुकेश डी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) रौनक साधवानी
आपका अगला सवाल है ।
82.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अक्टूबर 2023 में कौन से तीन नए जिलों के गठन की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मालपुरा,सुजानगढ़ और कुचामन,
(B) जोधाबाईपुर,मोरवन और कुचामन,
(C) सुजानगढ़,मालपुरा और त्रिवेणी,
(D) मालपुरा,रायगढ़ और मोरवन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मालपुरा,सुजानगढ़ और कुचामन
आपका अगला सवाल है ।
83.अरूणांचल प्रदेश ने किन टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (STPF) के गठन को मंजूरी दी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नामदाफा टाइगर रिजर्व,
(B) कमलांग टाइगर रिजर्व,
(C) पक्के टाइगर रिजर्व,
(D) उपरोक्त सभी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नामदाफा टाइगर रिजर्व
आपका अगला सवाल है ।
84. किस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए '15 प्वाइंट विंटर एक्शन प्लान' की घोषणा की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) हरियाणा,
(B) दिल्ली,
(C) पंजाब,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
85. मिशन चंद्रयान-3 की गतिविधि पर आधारित वेब पोर्टल 'अपना चंद्रयान' किसने लांच किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) एस जयशंकर,
(B) नरेंद्र मोदी,
(C) धर्मेंद्र प्रधान,
(D) एस सोमनाथ,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) धर्मेंद्र प्रधान
आपका अगला सवाल है ।
86. विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) 22 अक्टूबर,
(B) 24 अक्टूबर,
(C) 25 अक्टूबर,
(D) 23 अक्टूबर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) 24 अक्टूबर
आपका अगला सवाल है ।
87. IRCTC के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) कौन बनें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) संजय कुमार जैन,
(B) आशीष कुमार जैन,
(C) विवेक रंजन वर्मा,
(D) राजेश अवस्थी,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) संजय कुमार जैन
आपका अगला सवाल है ।
88. 16वें कृषि विज्ञान कांग्रेस 2023 का आयोजन भारत के किस शहर में किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चंडीगढ़,
(B) वाराणसी,
(C) कोच्चि,
(D) पटना,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) कोच्चि
आपका अगला सवाल है ।
89. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस जिले में स्वतंत्रता सेनानी राजा राव रामबख्श सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कानपुर,
(B) उन्नाव,
(C) मुरादाबाद,
(D) वाराणसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उन्नाव
आपका अगला सवाल है ।
90. इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजीव अवस्थी,
(B) दीपक कुमार,
(C) अनिल सिन्हा,
(D) पंकज बोहरा,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) पंकज बोहरा
आपका अगला सवाल है ।
91. एस सच्चिदानंद का हाल में निधन हो गया , वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पत्रकारिता,
(B) राजनीति,
(C) विज्ञान,
(D) कृषि,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) पत्रकारिता
आपका अगला सवाल है ।
92. ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का आयोजन किस शहर में किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) चेन्नई,
(B) कोलकाता,
(C) दिल्ली,
(D) मुंबई,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) मुंबई
आपका अगला सवाल है ।
93. हाल ही में प्रद्योगिकी एवं भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन 2023 कहां आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नई दिल्ली,
(B) बंगलुरु,
(C) हैदराबाद,
(D) भोपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) नई दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
94. इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन कहां किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) नई दिल्ली,
(B) इंदौर,
(C) बंगलुरू,
(D) जयपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) इंदौर
आपका अगला सवाल है ।
95. UP के CM योगी आदित्यनाथ ने किस मिशन के तहत नई 51 बसों को हरी झंडी दिखाई, जिसकी ड्राइवर और कंडक्टर महिलाएं हैं ? आपका ऑप्शन है ।
(A) मिशन महिला सारथी,
(B) महिला कंडक्टर मिशन,
(C) मिशन महिला चालक,
(D) मिशन गरीब चालक,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) मिशन महिला सारथी
आपका अगला सवाल है ।
96. गुजरात के गांधीनगर में इफको के नैनो डीएपी (लिक्विड) संयंत्र का उद्घाटन किसने किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) राजनाथ सिंह,
(B) विवेक शर्मा,
(C) अमित शाह,
(D) नरेंद्र मोदी,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) अमित शाह
आपका अगला सवाल है ।
97. 19वें एशियाई खेलों के समापन समारोह के दौरान भारतीय ध्वज वाहक कौन थें ? आपका ऑप्शन है ।
(A) लवलिना बोरगोहेन,
(B) पीआर श्रीजेश,
(C) हरमन प्रीत सिंह,
(D) नीरज चोपड़ा,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पीआर श्रीजेश
आपका अगला सवाल है ।
98. T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम कौन बनी ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफगानिस्तान,
(B) भारत,
(C) नेपाल,
(D) ऑस्ट्रेलिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) नेपाल
आपका अगला सवाल है ।
99. 19वें एशियन गेम्स में नेपाल ने किस टीम को 273 रन से हराकर इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अफगानिस्तान,
(B) मंगोलिया,
(C) भारत,
(D) ऑस्ट्रेलिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) मंगोलिया
आपका अगला सवाल है ।
100. T20 इंटरनेशनल में किस खिलाड़ी ने सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाकर, भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड दिया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऋतुराज गायकवाड,
(B) शिवम् दुबे,
(C) दीपेंद्र सिंह ऐरी,
(D) कुशल मल्ला,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) दीपेंद्र सिंह ऐरी
101. T20 इंटरनेशनल में किस खिलाड़ी ने सबसे तेज सेंचुरी बनाकर, रिकॉर्ड अपने नाम किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऋतुराज गायकवाड,
(B) कुशल मल्ला,
(C) शिवम् दुबे,
(D) दीपेंद्र सिंह ऐरी,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) कुशल मल्ला
102. 19वें एशियन गेम्स में किन भारतीय खिलाड़ियों ने स्कैश मिश्रित युगल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू,
(B) हरिंदर पाल संधू और ऐश्वर्या मिश्र,
(C) शिवा नरवाल और दीपिका पल्लीकल,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू
103. जेएनयू से डॉक्टरेट की मानक उपाधि प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) जया वर्मा सिन्हा,
(B) नाकोजी अंकोजी,
(C) सामिया सुलुह हसन,
(D) द्रोपदी मुर्मू,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) सामिया सुलुह हसन
104. भारत के बाहर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा किस देश में स्थापित की गई है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) यूएस,
(B) रूस,
(C) फ्रांस,
(D) श्री लंका,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) यूएस
105. हाल ही में किसने 'आयुष्मान भवः अभियान' का शुभारंभ किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) द्रोपदी मुर्मू,
(B) जगदीप धनखड़,
(C) नरेंद्र मोदी,
(D) अमित शाह,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) द्रोपदी मुर्मू
105. बांध सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2023 कहां पर आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कोलकाता,
(B) नई दिल्ली,
(C) बंगलुरु,
(D) जयपुर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) जयपुर
106. प्रसिद्ध भारतीय अमेरिकीय गणितज्ञ एवं सांख्यिकीविद सी. आर.राव का निधन हुआ, उन्हें किस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था ? आपका ऑप्शन है ।
(A) वर्ष 2001,
(B) वर्ष 2005,
(C) वर्ष 2020,
(D) वर्ष 2004,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) वर्ष 2001
107. फुटबॉल प्रतियोगिता किंग्स कप 2023 का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) थाईलैंड,
(B) भारत,
(C) इराक,
(D) लेबनान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) इराक
108. किस देश नेपाली बार कर्नाटक सांस्कृतिक महोत्सव की मेजबानी की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बांग्लादेश,
(B) भूटान,
(C) श्रीलंका,
(D) जापान,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) श्रीलंका
109. 26वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन 2023 कहां आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) श्रीनगर,
(B) हैदराबाद,
(C) नई दिल्ली,
(D) इंदौर,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) इंदौर
110. एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 की पदक तालिका में भारत कौन से स्थान पर रहा है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) तीसरे,
(B) पांचवे,
(C) चौथे,
(D) पहले,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) पांचवे
आपका अगला सवाल है ।
111. कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर लीगल मेट्रोलॉजी (OIML) प्रमाण पत्र जारी करने वाला विश्व का 13वां देश बन गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑस्ट्रेलिया,
(B) भारत,
(C) चीन,
(D) स्वीडन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) भारत
आपका अगला सवाल है ।
112.ISSF राइफल/पिस्टल विश्वकप 2023 में किस भारतीय महिला निशानेबाज ने स्वर्ण पदक जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) इलानेविल वलारिवन,
(B) अंजुम मौदगिल,
(C) निश्चल,
(D) आयुषी पोद्दार,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) इलानेविल वलारिवन
आपका अगला सवाल है ।
113. हाल ही में किस राज्य सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अरूणांचल प्रदेश,
(B) झारखंड,
(C) असम,
(D) छत्तीसगढ़,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) अरूणांचल प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
114. राज्य में मवेशियों की नस्ल में सुधार और दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए किस राज्य सरकार ने 'नंदिनी कृषक समृद्धि योजना' शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) झारखंड,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) पंजाब,
(D) बिहार,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) उत्तरप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
115. विश्व का पहला पोर्टेबल आपदा अस्पताल किस देश में बनाया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अमेरिका,
(B) जापान,
(C) भारत,
(D) इंडोनेशिया,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) भारत
आपका अगला सवाल है ।
116. हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक को संयुक्त राज्य अमेरिका का सर्वोच्च वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) सुब्रा सुरेश,
(B) अशोक गाडगिल,
(C) उपरोक्त दोनों,
(D) इनमें से कोई नहीं,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) अशोक गाडगिल
आपका अगला सवाल है ।
117. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारत में साइबर अपराधियों पर व्यापक कार्यवाही करने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) ऑपरेशन चक्र 2,
(B) ऑपरेशन कैच 2,
(C) ऑपरेशन अनुभव,
(D) ऑपरेशन क्राइम,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) ऑपरेशन चक्र 2
आपका अगला सवाल है ।
118. किस भारतीय अभिनेत्री को फ्रांस द्वारा 'शेवेलियर डांस ल आर्डे डेस आर्ट्स एट डेस लिट्रेस' की उपाधि से सम्मानित किया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) आलिया भट्ट,
(B) प्रियंका चोपड़ा,
(C) ऋचा चड्ढा,
(D) श्रुति हसन,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) ऋचा चड्ढा
आपका अगला सवाल है ।
119. हाल ही में भारतीय सेवा की पहली वर्टिकल विंड टनल का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ? आपका ऑप्शन है ।
(A) पंजाब,
(B) हिमांचल प्रदेश,
(C) उत्तरप्रदेश,
(D) जम्मू कश्मीर,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) हिमांचल प्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
120. वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी कौन बना है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) रोहित शर्मा,
(B) बाबर आजम,
(C) एडेन मार्कराम,
(D) ग्लेन मैक्सवेल,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) ग्लेन मैक्सवेल
आपका अगला सवाल है ।
121. एशियाई खेलों में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शेफाली वर्मा,
(B) हरमनप्रीत कौर,
(C) ऋचा घोष,
(D) स्मृति मंधाना,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) शेफाली वर्मा
आपका अगला सवाल है ।
122. चौथा विश्व संस्कृति महोत्सव 2023 कहां आयोजित हुआ ? आपका ऑप्शन है ।
(A) टोक्यो,
(B) नई दिल्ली,
(C) रोम,
(D) वाशिंगटन डीसी,
सही जवाब है - ऑप्शन (D) वाशिंगटन डीसी
आपका अगला सवाल है ।
123. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) दिल्ली,
(B) बंगलुरु,
(C) हैदराबाद,
(D) भोपाल,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) दिल्ली
आपका अगला सवाल है ।
124. मलेशिया देश का नया राजा किसे चुना गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) अनवर इब्राहिम,
(B) सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर,
(C) अल-सुल्तान अब्दुला,
(D) अल-सुलतान इब्राहिम,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर
आपका अगला सवाल है ।
125. हाल ही में संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस 'सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2023' का खिताब किसने जीता है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) कार्लोस सेंज जूनियर,
(B) लैंडो नारेस,
(C) लुईस हैमिल्टन,
(D) मैक्स वर्सटाप्पेन,
सही जवाब है - ऑप्शन (A) कार्लोस सेंज जूनियर
आपका अगला सवाल है ।
126. किस राज्य में 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' शुरू किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) बिहार,
(B) उत्तरप्रदेश,
(C) मध्यप्रदेश,
(D) गुजरात,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) मध्यप्रदेश
आपका अगला सवाल है ।
127. हाल ही में 'उधमपुर रेलवे स्टेशन' का नाम बदलकर क्या रखा गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) शाहिद कैप्टन आनंद रेलवे स्टेशन,
(B) शाहिद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन,
(C) शाहिद कैप्टन विक्रम बन्ना रेलवे स्टेशन,
(D) शाहिद कैप्टन आनंद खांडेकर रेलवे स्टेशन,
सही जवाब है - ऑप्शन (B) शाहिद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन
आपका अगला सवाल है ।
128. इंटेल इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? आपका ऑप्शन है ।
(A) निवृति राय,
(B) एस. एन. सुब्रमण्यम,
(C) गोकुल सुब्रमण्यम,
(D) एम. एन. कुमार,
सही जवाब है - ऑप्शन (C) गोकुल सुब्रमण्यम
👇यह भी पढ़े👇
आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी के लिए TOP Trending GK & Current Affairs से संबंधित Questions लाए थें , हमे उम्मीद है कि आप सभी को ये GK Questions in Hindi में जरूर ही पसंद आए होंगे , ऐसे ही बेहतरीन और नए Gk Questions के लिए हमारे पेज पर बने रहें । धन्यवाद !